Bihar Chunav Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह से मिलने होटल मौर्या पहुंचे बिहार बीजेपी के नेता, बनेगी चुना...
Bihar Chunav Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति तेज कर दी है. मंगलवार को अलग-अलग मोर्चों पर कई बड़ी हलचलें देखने को मिलीं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपनी बहुचर्चित ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. उन्होंने पटना जिले के मसौढ़ी में रैली कर अभियान की शुरुआत की और फिर जहानाबाद, फतुहा, इस्लामपुर और हिलसा में जनसभाओं को संबोधित किया.
इधर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ किया कि एनडीए का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन में आते समय उन्हें यह पहले से ही पता था. चिराग ने यह भी कहा कि पार्टी के कुछ लोग उन्हें सीएम फेस बनाना चाहते हैं, लेकिन गठबंधन की राजनीति में फैसला सामूहिक होता है.
कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. इस 39 सदस्यीय समिति में राज्य इकाई अध्यक्ष राजेश कुमार राम, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई बड़े नेता शामिल किए गए हैं. इस समिति के जरिए कांग्रेस बिहार चुनाव की रणनीति तय करेगी. September 17, 2025 22:11 IST अमित शाह से मिलने बिहार बीजेपी के नेता पहुंचे होटल मौर्या, ये हैं मौजूद
अमित शाह से मिलने बीजेपी के कई नेता पटना के होटल मौर्या पहुंचे हैं. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा , नित्यानंद राय, विनोद तावड़े , मंगल पांडे, भिखू भाई दलसाणिया सहित कई नेता पहुंचे हैं. इस दौरान अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
September 17, 2025 21:44 IST गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे पटना, होटल मौर्या में करेंगे विश्राम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना पहुंचे हैं. कुछ ही देर में वह पटना एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना होंगे. अमित शाह होटल मौर्या पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
September 17, 2025 19:57 IST कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कही यह बात कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल बहुत बड़ा है. पीएम मोदी महिलाओं, गरीबों और माताओं के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य पखवारा शुरू करने पर उन्होंने पीएम को बधाई दी है.
September 17, 2025 18:17 IST मोकामा पहुंचते ही घोड़े पर सवार हुए तेजस्वी यादव
मोकामा पहुंचते ही घोड़े पर सवार हुए तेजस्वी यादव. कार्यक्रम स्थल से पहले ही गाड़ी से उतर कर घोड़े पर सवार हुए.
September 17, 2025 16:43 IST आज पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, होटल मौर्या में करेंगे रात्रि विश्राम
गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 8.45 में पटना पहुंचेंगे . यहां वह होटल मौर्या में रात्रि विश्राम करेंगे. पटना आने के बाद अमित शाह बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे. इसके बाद कल सुबह 11.30 बजे रोहतास बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. 2 .30 बजे तक वह रोहतास से बेगूसराय पहुंचेंगे. शाम 5 : 30 तक पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहीं से दिल्ली रवाना होंगे.
September 17, 2025 15:52 IST बिहार में बीजेपी के रथ में तोड़-फोड़, आरजेडी पर लगाया आरोप
बिहार के बाढ़ में बीजेपी के रथ में तोड़ फोड़ हुई है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि आरजेडी वालों ने रथ में तोड़- फोड किया और पोस्टर फाड़ दिए हैं.
September 17, 2025 15:00 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत, गाड़ी पर चढ़कर किया अभिवादन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत रविवार को बख्तियारपुर पहुंचे. यहां लोगों का उत्साह देखकर तेजस्वी यादव ने अपनी गाड़ी के ऊपर चढ़कर भीड़ का अभिवादन किया. यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जुटे और तेजस्वी यादव का समर्थन किया. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए बदलाव की अपील की. तेजस्वी यादव की इस यात्रा को विपक्षी गठबंधन की एक बड़ी राजनीतिक मुहिम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनता से सीधा जुड़ना और राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाना है.
September 17, 2025 14:06 IST पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को भेजा नोटिस, पीएम मोदी की मां पर बने AI वीडियो पर लगाई रोक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां से जुड़े AI वीडियो पर दायर जनहित याचिका (PIL) पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. भारत सरकार के वकील रत्नेश कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उक्त वीडियो को रोकने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कांग्रेस को इस वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग पर भी तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। साथ ही पार्टी को दो हफ्ते के भीतर इस पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.
September 17, 2025 13:27 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव का दावा- बिहार की जनता नाराज, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन कहा कि जनता सरकार से नाराज है. यादव ने कहा, “आज यात्रा का दूसरा दिन है. जहां भी हम जा रहे हैं, वहां हजारों लोग सड़कों पर उतरकर हमारा समर्थन कर रहे हैं. बिहार की जनता मौजूदा सरकार से बेहद खफा है.”. तेजस्वी ने आगे आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली बढ़ गई है. उन्होंने कहा, “ब्लॉक कार्यालय और थानों में घूसखोरी और दबंगई बढ़ गई है. अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग अपने घर में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं.”
#WATCH Patna: On the Bihar Adhikar Yatra, RJD leader Tejashwi Yadav, says, “Today is the second day of the yatra… Wherever we are going, thousands of people are coming out on the streets to support this march. The entire public of Bihar is furious with the current government.… pic.twitter.com/XmqA6L4Tdc — ANI (@ANI) September 17, 2025
September 17, 2025 12:53 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पटना हाईकोर्ट के आदेश पर JDU नेता नीरज कुमार का बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता पर बने आर्टिफिशियल वीडियो को हटाना सही कदम है, उन्होंने कहा, “यह उन लोगों के लिए आइना है जो कहते हैं कि संविधान संकट में है. अगर संविधान और न्यायपालिका मौजूद हैं, तो किसी की मां या पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कानून के तहत अपराध है.”
#WATCH | Patna, Bihar: JD(U) leader Neeraj Kumar says, “The Patna High Court ordered the removal of an artificial video of the late mother of the Prime Minister, from social media. This is a mirror for those who say that the Constitution is in crisis. If there is a Constitution… pic.twitter.com/Lw5x6JghJ4 — ANI (@ANI) September 17, 2025
September 17, 2025 12:49 IST Bihar Chunav: क्या इस बार दिखेगा तेजस्वी का जादू नीतीश के गढ़ में तेजस्वी की दस्तक, क्या बदल जाएगी नालंदा की चुनावी तस्वीर? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
September 17, 2025 11:47 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पटना हाईकोर्ट का सख्त निर्देश: पीएम मोदी की मां पर बने AI वीडियो को हटाएं सोशल मीडिया से बिहार चुनाव लाइव: पटना हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर बनाए गए कांग्रेस के कथित AI वीडियो को लेकर अहम आदेश दिया है. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी. बी. बजंतरी की पीठ में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ऐसे वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए. अदालत ने साफ किया कि फर्जी या भ्रामक सामग्री समाज में गलत संदेश फैलाती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब सोशल मीडिया कंपनियों को कार्रवाई कर यह वीडियो हटाना होगा.
September 17, 2025 11:35 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: वैशाली की सीट पर कौन मारेगा बाजी? बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. वैशाली में क्या है माहौल. आईए देखते है यहां के लोगों से बातचीत के आधार पर खास रिपोर्ट
September 17, 2025 10:54 IST Bihar assembly Election: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का तेजस्वी पर हमला, बोले- यह लड़ाई दो विचारधाराओं की बिहार चुनाव लाइव: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था पर सख्त कार्रवाई कर रही है—अपराधियों पर एनकाउंटर से लेकर संपत्ति जब्ती तक की प्रक्रिया जारी है. तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को उन्होंने “नौटंकी” करार दिया. साथ ही कहा कि यह लड़ाई दो गठबंधनों की नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं की है—एक ओर भ्रष्टाचार और कुशासन, तो दूसरी ओर विकास और सुशासन.
September 17, 2025 10:38 IST Bihar Chunav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 7:30 बजे विशेष विमान से पटना आएंगे. उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था राजकीय अतिथिशाला में की गई है. कल वे डिहरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
अमित शाह
September 17, 2025 10:13 IST Bihar Chunav: पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा फायदा, खाते में सीधी रकम भेजेगी सरकार बिहार में चुनावी तोहफों की झड़ी लग गई है. मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के लिए बड़ी घोषणा की है. पंजीकृत श्रमिकों के खातों में सीधे 802 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि जमा की जाएगी.
बिहार में चुनावी तोहफों की बारिश.. CM ने श्रमिकों के लिए की बड़ी घोषणा.. पंजीकृत श्रमिकों के खातों में जमा होगी राशि.. 802 करोड़ 46 लाख राशि सीधे होगी जमा pic.twitter.com/UYnoNWXh3k — News18 Bihar (@News18Bihar) September 17, 2025
September 17, 2025 09:59 IST Bihar Assembly Election: सीएम पर की दावेदारी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान Bihar Chunav Live: चिराग पासवान ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि एनडीए का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब वे गठबंधन में शामिल हुए थे, तब उन्हें पहले से ही पता था कि सीएम नीतीश ही होंगे. इसके बावजूद उन्होंने गठबंधन में आने का फैसला किया.
मैं रेस में नहीं… उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के लोग चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बनें. लेकिन चिराग ने साफ कहा कि सिर्फ एक पार्टी की चाहत से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, इसके लिए पूरे गठबंधन की सहमति जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2025 में वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन 2030 और 2035 के लिए उन्होंने खुद को लक्ष्य तय किया है.
September 17, 2025 09:34 IST Bihar Chunav Live: कांग्रेस की अहम बैठक पटना में बिहार चुनाव लाइव: कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक 24 सितंबर को पटना में होगी. इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत देशभर के बड़े नेता शामिल होंगे. सालों बाद पटना में होने वाली इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जाएगी.
September 17, 2025 09:08 IST Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव की यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना और जहानाबाद जिलों के अलावा नालंदा में भी लगातार रैलियों के साथ ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है और तेजस्वी ने आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें हराने का संकल्प लिया है. शुरूआत राज्य की राजधानी से लगभग 30 किलोमीटर दूर जहानाबाद से होने वाली थी, लेकिन यादव ने पटना शहर के बाहरी इलाके मसौढ़ी में एक रैली के बाद वहां जाने का फैसला किया. तेजस्वी ने कुल पांच रैलियों को संबोधित किया.