Uttarkashi CloudBurst: उत्तरकाशी की तबाही, अब भी फंसे हैं सैकड़ों लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Last Updated: August 07, 2025, 05:33 IST Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी के धराली गांव में आई तबाही का मंजर बहुत भयावह है. कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. Uttarkashi Dharali Cloudburst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई तबाही को 24 घंटे से ऊपर हो गए हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीएम धामी धराली गांव में ही कैंप किए हुए हैं. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आईटीबीपी, सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस के जवान लगे हुए हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के कई हेलिकॉप्टर लगे हुए हैं. तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कई वीडियो में लोगों को मलबों से बचते हुए भाग रहे लोगों को देखा जा सकता है. रेस्क्यू में आई तेजी उत्तराखंड में राहत और बचाव का काम तेजी से हो रहा है. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि गंगोत्री धाम में फंसे 400 लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा. रेस्क्यू में तेजी आई है. मौसम सही रहा तो रेस्क्यू ऑपरेशन 48 घंटे में पूरा हो जाएगा. लोगों की जान बचाना और पुनर्निर्माण प्राथमिकता है. दो हेलीकॉप्टर खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे हैं. दो हेलीकॉप्टर स्टैंड बाई में रखे गए हैं. सेना के भी हेलीकॉप्टर मदद के लिए पहुंचने वाले हैं.
जोशीमठ के पास टूटा पहाड़ जोशीमठ के पास जोगीवारा में पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है. इससे हाइवे बाधित हो गया है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का आधा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जोशीमठ में संचार सेवाएं ठप हो गई हैं.
पड़ोस के इलाकों में दहशत उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद प्रदेश भर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उत्तरकाशी से लगते चकराता के त्यूणी क्षेत्र में लोग सहमे हुए हैं. त्यूणी उत्तरकाशी से लगता बेहद करीबी क्षेत्र है. 2019 में त्यूणी से लगा बंगाण के आराकोट क्षेत्र में भीषण आपदा आई थी. चकराता का साहिया क्षेत्र भी खतरे की जद में हैं. यहां का बाजार, सरकारी अस्पताल और मंडी स्थल के साथ ही आसपास के मकान अमलावा नदी किनारे बसे हुए हैं.
मौसम खुलते ही धराली में रेस्क्यू तेज चमोली में जोशीमठ के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है. इससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. धराली आपदा को देखते हुए RTO ने 35 गाड़ियां रिजर्व कर ली हैं. ऋषिकेश और रूड़की से भी अधिकारी उत्तरकाशी भेजे गए हैं. 11 प्रवर्तन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. रिजर्व की गई गाड़ियां रेस्क्यू में लगाई जाएंगी. उधर, मौसम खुलते ही धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया. भटवाड़ी के अलग-अलग पैच में फंसी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को हेलीकाफ्टर के जरिए हर्षिल भेजा गया है. हर्षिल और गंगोत्री में फंसे चारधाम यात्रियों को भी एक-एक करके भटवाड़ी लाया जा रहा है. आईजी SDRF अरुण मोहन जोशी ने धराली में कैंप कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए सभी टीमों से कोऑर्डिनेट कर रहे हैं. उत्तरकाशी में बाढ़ के बाद गंगोत्री हाइवे पर हालात ठीक नहीं है. डबरानी के आसपास पूरी सड़क गायब है. हाइवे खुलने में कितना समय लगेगा, प्रशासन बताने की स्थिति में नहीं लग रहा.
जोशीमठ में भूस्खलन, टूटी सुरक्षा दीवार जोशीमठ नगर क्षेत्र में कुछ जगहों पर भूस्खलन हुआ है. नरसिंह मंदिर वार्ड में सुरक्षा दीवार टूटने से दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
आर्मी के 11 घायल जवानों को बचाया गया सेना का राहत-बचाव अभियान.
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावितों के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक आर्मी के 11 घायल जवानों को आईटीबीपी मातली में पहुंचाया गया है.
उत्तराखंड के सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की उत्तरकाशी में आई भीषण तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सांसदों से मुलाकात की. सांसद अनिल बलूनी ने मुलाकात की तस्वीर भी एक्स पर शेयर किया है.
स्वास्थ्य सचिव अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट, आईएएस अभिषेक रुहेला स्मार्ट कंट्रोल पहुँचे. धराली हर्षिल में आयी आपदा का राहत एवं बचाव कार्य की ले रहे जानकारी. अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव. दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल में लिया जायजा. धराली आपदा के मद्देनजर दून में बेड रिजर्व.
कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में लगातार हो रही है बारिश कुमाऊं मंडल के छह जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके कारण बुधवार को कुमाऊं नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर,पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधम सिंह नगर की 70 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. जिसमें नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे समेत डिस्ट्रिक्ट हाईवे और विलेज रोडें शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ नदी-नाले भी उफान पर हैं. हल्द्वानी की गौला, कोसी, दाबका, रामगंगा, कैलाश समेत, बागेश्वर की सरयू, पिथौरागढ़ में काली और गोरी नदी भी उफान पर है. प्रशासन लगातार हालातों पर निगाह बनाए हुए है.
उत्तरकाशी आपदा में 6 लोगों की मौत उत्तरकाशी में आपदा आने के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 2 लोगों की लाश मिली है. इसके साथ ही आपदा में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके रेस्क्यू के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लापता लोगों ने सेना के 7-8 जवान हैं. 300 लोग रेस्क्यू के काम में लगे हुए हैं. 150 से ज्यादा लोगों को अबतक बचाया गया है.
उत्तरकाशी हादसे पर इंडिया गठबंधन ने दो मिनट का रखा मौन उत्तराखंड में हादसे पर INDIA गठबंधन ने दी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गयी और 160 से अधिक लोगों को बचा लिया गया।
उत्तरकाशी में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जनपद उत्तरकाशी में एनडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन 20 घंटे में सिर्फ गंगनानी तक पहुँच पाया. लेकिन गंगनानी के पास बादल फटने से पुल बहने के कारण हालात काफी खराब और आगे बढ़ना संभव नही है. एनडीआरएफ दो टुकड़ी गंगनानी से आगे न बढ़ पाई है. वहीं सड़क धंसने से हालात बेहद खराब है.
आर्मी जीओसी पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन देखने धराली रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी खबर. आर्मी जीओसी-इन-सी, सेंट्रल कमांड का दौरा. लेo जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता हैं जीओसी-इन-सी. मौसम अनुकूल होने पर आयेंगे धराली रेस्क्यू ऑपरेशन में.
धराली में अब तक 160 लोग बचाए गए धराली में अबतक 160 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 4 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 50 लोग लापता हो गए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में मौजूद हैं. 2 दिन उत्तरकाशी में ही कैंप करेंगे सीएम धामी. रोड खोलने के लिए भारी मशीनों का इंतजार किया जा रहा है. सड़क, पुल टूटने से धराली से संपर्क कटा हुआ है. ऑपरेशन चलाने के लिए मौसम ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है.
राज्यपाल को रिपोर्ट देने पहुंचे अफसर राज्यपाल को रिपोर्ट देने पहुंचे अफसर. आपदा और गृह सचिव रिपोर्ट देने पहुंचे. उत्तरकाशी आपदा को लेकर देंगे रिपोर्ट. नैनीताल के खैरना डोलकोट में बारिश के बाद नाले में पानी बढ़ गया है. सिमलखा बेतालघाट जाने वाली सड़क में पानी बढ़ने से यातायात बाधित हुए हैं. इसी इलाके में 2021 में भी आपदा ने तबाही मचाई है जिससे आसपास और निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है.
Uttarkashi Cloudburst News: ऋषिकेश एम्स में तैयारी पूरी उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के घायलों के ईलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. ट्रॉमा सेंटर सहित घायलों के लिए वार्ड रिजर्व कर दिए गए हैं. मौसम खुलते ही हेलीकॉप्टर की मदद से घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया जा सकता है. एम्स डारेक्टर प्रो मीनू सिंह ने बताया कि ऋषिकेश एम्स घायलों के ईलाज के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य सरकार की गाइड लाइन अनुसार एम्स में तैयारी कर ली गई है.
Uttarkashi Cloud Burst Live: 24 घंटे अलर्ट पर रहेंगे अधिकारी उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जल स्तर व आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. धराली उत्तरकाशी में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बंद रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
उत्तरकाशी में अब कैसे हैं हालात जनपद उत्तरकाशी में आसमानी आफत के बाद हालात बेहद काफी खराब है. बाढ़ के बाद कई जगह से हाइवे जमीदोंज हो गया है. जगह-जगह लोग यात्री फंसे हुए हैं.
Uttarkashi Cloudburst News: रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर आई सामने उत्तरकाशी के धराली गांव में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें जवान मलबों के बीच लोगों की तलाश कर रहे हैं. मलबे और बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और उत्तराखंड पुलिस की टीम लगी हुई है.
Uttarkashi Cloud Burst Live: उत्तरकाशी आपदा में फंसे लोगों के लिए पूजा-अर्चना धराली आपदा में फंसे लोगों की सलामती के लिए अब पूजा पाठ भी शुरू हो गया है. आपदा में अकाल मृत्यु को प्राप्त लोगोँ की आत्मा की शांति के लिए आज टपकेश्वर महादेव और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में विशेष प्रार्थना की गई.
First Published : August 06, 2025, 05:36 IST homeuttarakhand उत्तरकाशी की तबाही, अब भी फंसे हैं सैकड़ों लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी