Israel Iran War News LIVE: ईरान ने इजरायल की तरफ दागीं 100 मिसाइलें, तेल अवीव में जोरदार धमाका, लोगों को बं...
Live now Last Updated: June 14, 2025, 10:14 IST Israel Iran War News LIVE Update: इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ जारी है. ईरान-इजरायल तनाव से मिडिल ईस्ट टेंशन में है. अब ईरान ने भी 100 बैलेस्टिक मिसाइलें दागकर इजरायल में खलबली मचा दी है. ईरान और इजरायल में अब युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. Israel-Iran War News LIVE Update: इजरायल-ईरान अब युद्ध लड़ रहे हैं. मिडिल ईस्ट में एक बार फिर आसमान से मिसाइलों की बरसात होने लगी है. इजरायल और ईरान के बीच तनाव अब जंग में बदल चुका है. इजरायल और ईरान एक दूसरे को खत्म करने पर तुल गए हैं. इजरायल ने 13 जुन की सुबह ईरान पर सैन्य हमला कर दिया. इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों और न्यूक्लियर ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इजरायल ने 200 फाइटर जेट्स से 300 हवाई हमले किए. इसके बाद ईरान में खलबली मच गई. तेहरान धुआं-धुआं हो गया. ईरान के 100 से अधिक लोग हमले में मारे गए हैं. ईरान ने अपना एयरस्पेस को बंद कर दिया है. ईरान सरकार ने देशभर में इमरजेंसी लागू कर दी है. इसके बाद ईरान ने भी पलटवार किया. ईरान ने 13 जून की रात को 100 बैलेस्टिक मिसाइलें दांगी, जिससे तेल अवीव में हाहाकार मच गया. इससे पहले इजरायल ने ईरान के आर्मी चीफ, आईआरजीसी चीफ और टॉप न्यूक्लियर वैज्ञानिकों को मार गिराया. चलिए जानते हैं इजरायल-ईरान युद्ध से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट्स.
Israel Iran War News LIVE: ट्रंप ने कबूला- हां मुझे पता था इजरायल अटैक करेगा Israel Iran War News LIVE: ईरान पर इजरायल हमला करेगा, यह अमेरिका को पहले से पता था. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे स्वीकार किया है. उनका मानना है कि तेहरान के साथ परमाणु समझौता संभव है. ट्रंप ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने इजरायल के हवाई हमलों की आशंका जताई थी और उन्हें रोकने के लिए प्रयास किए थे. ट्रंप ने रॉयटर्स से कहा कि हमें सब कुछ पता था, और मैंने ईरान को अपमान और मौत से बचाने की कोशिश की. “मैंने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की क्योंकि मुझे एक डील पर काम करते हुए देखना अच्छा लगता… वे अभी भी एक डील पर काम कर सकते हैं, हालांकि, बहुत देर नहीं हुई है.
Israel Iran War News LIVE: ईरान ने इजरायल पर फिर दागीं मिसाइलें Israel Iran War News LIVE: इजरायल का खतरा अभी टला नहीं है. ईरान अब भी उसके लिए काल बना हुआ है. करीब 100 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने एक बार फिर हमला बोला है. ईरान ने घोषणा की है कि उसने इजरायल पर एक बार फिर मिसाइलों की बौछार की है. पहले अटैक में इजरायल में 1 की मौत और 65 से अधिक घायल हुए हैं.
Israel Iran War News LIVE: अमेरिका की मदद से ईरान का हमला रोक पाया इजरायल Israel Iran War News LIVE: अमेरिकी सेना ईरान की ओर से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई में दागी गई मिसाइल को रोकने में मदद कर रही है. अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका मिसाइल रोकने में सहायता करने और क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए इजराइल के करीब अपनी प्रणालियों को ले जा रहा है.
Israel Iran War News LIVE: इजरायल ने पार की लक्ष्मण रेखा, अमेरिका भी दोषी: ईरान Israel Iran War News: इजरायल-ईरान युद्ध का असर अब ईरान और अमेरिका के बीच कूटनीति पर पड़ा है. ईरान का कहना है कि हाल के घटनाक्रमों ने अमेरिका के साथ कूटनीति जारी रखने की संभावना को समाप्त कर दिया है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हाल के घटनाक्रमों ने अमेरिका के साथ कूटनीति जारी रखने की संभावना को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया है. ईरान का कहना है कि इजरायल ने अमेरिका के दम पर ही हमला किया है. इजरायली हमले के लिए ईरान ने वाशिंगटन को दोषी ठहराया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघेई ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल ने लक्ष्मण रेखा पार कर दी है. अब उसे अंजाम भुगतना होगा.
इजराइल-ईरान युद्ध न्यूज: ईरान के खामनेई बोले- अब कोई दया नहीं दिखाएंगे Israel-Iran News LIVE: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने भी जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज हमें दुष्ट, घृणित, आतंकवादी जायोनी (यहूदी) पहचान का कड़ा जवाब देना चाहिए. अल्लाह की इच्छा से हम ताकत से जवाब देंगे, और उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे. इस तरह से ईरान ने साफ कर दिया है कि इजरायल के खिलाफ युद्ध में उसका देश झुकेगा नहीं.
Israel Iran War News LIVE: बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी जनता से क्या अपील की? Israel Iran War News LIVE: तेल अवीव पर ईरानी अटैक के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी जनता को संबोधित किया. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की लड़ाई ईरानी जनता से नहीं, ईरानी शासन के खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘हम इतिहास के सबसे बड़े सैन्य अभियानों में से एक ऑपरेशन राइजिंग लायन के बीच में हैं. लगभग 50 वर्षों से इस्लामिक शासन ने आपको दबाया, आपकी आवाज को कुचला. और मेरे देश, इजरायल को नष्ट करने की धमकी दी है. हमारी लड़ाई आपसे, ईरान की जनता से नहीं है, बल्कि उस शासन के साथ है जो आपको बंधक बनाए हुए है और अपने परमाणु महत्वाकांक्षाओं और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों से विश्व के लिए खतरा पैदा कर रहा है.
Israel Iran War Latest News: ईरान ने इजरायल की तरफ दागीं 100 मिसाइलें, तेल अवीव में जोरदार धमाका Israel Iran Tension: इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) मिलिट्री रेडियो के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर लगभग 100 मिसाइलें दागी हैं. जिसके बाद इजरायल ने देश के नागरिकों को तुरंत बंकरों में जाने के निर्देश दिए हैं. ईरान की तरफ से हमले को देखते हुए पूरे इजरायल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. आईडीएफ ने कहा कि ईरान की तरफ से इजरायल के हर हिस्से को निशाना बनाने की कोशिश जा रही है.
Israel Iran War Updates: अली खामेनेई के निवास के पास इजरायल का हमला ईरान पर इजरायल का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा. तेहरान पर एक बार फिर बमबारी करते हुए इजरायली सेना ने ताबड़तोड़ हमले किए. ईरान के राष्ट्रपति के कार्यालय और देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता अली खामेनेई के आवास पर भी हमले की खबर है. इजरायल ने कहा है कि वह ईरान के परमाणु हथियारों को हासिल करने के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगा.
Israel Attack Iran News: तेहरान में इजरायल का ताज़ा हमला, एयरफोर्स की भारी बमबारी जारी तेहरान एक बार फिर धमाकों से दहल उठा है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इजरायली एयरफोर्स इस वक्त दक्षिण-पूर्वी तेहरान पर ज़बरदस्त और लगातार एयरस्ट्राइक्स कर रही है. ईरान के अलग-अलग हिस्सों में एयरफोर्स की भारी बमबारी जारी है. इजरायल ने कहा कि है वह किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा. इसी के मद्देनजर उसने ईरानी न्यूक्लियर साइट्स को भी अपने फाइटर जेट से निशाना बनाकर उसे भारी नुकसान पहुंचाया.
Israel Iran War News: इजरायल-ईरान जंग को लेकर अगले 4 घंटे में UNSC करेगी बैठक चीन और रूस ने ईरान को UNSC प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि अगले 4 घंटे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) बैठक करेगी. इजरायल ने ईरान में हमले कर उसके 20 से ज्यादा जनरलों को मार गिराया. इजराइली हमले के लक्ष्यों में कई स्थान शामिल थे, जिनमें नतांज में ईरान की मुख्य परमाणु संवर्धन सुविधा भी शामिल थी, जहां से काला धुआं उठता देखा जा सकता था. बाद में सुबह, इजरायल ने कहा कि उसने पश्चिमी ईरान में दर्जनों रडार प्रतिष्ठानों और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लॉन्चरों को भी नष्ट कर दिया है.
Israel Attack Iran Latest News: ईरान के नतान्ज न्यूक्लियर साइट को इजरायल ने कर दिया तहस-नहस ईरान के यूरेनियम संवर्धन के लिए नतान्ज फैसिलिटी पर शुक्रवार की सुबह इस्लामिक गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर इजरायली हवाई हमले किए गए, जिसमें इजरायली रक्षा अधिकारियों ने नुकसान का आकलन किया. सेना के अनुसार, इजरायली वायु सेना के हमलों ने साइट के भूमिगत हिस्से को नष्ट कर दिया, जिसमें “एक मल्टीलेवल संवर्धन हॉल था जिसमें सेंट्रीफ्यूज, बिजली के कमरे और अन्य सहायक बुनियादी ढांचे थे.”
Israel Iran War Update: रूस ने ईरान पर इजराइली हमले को ‘अकारण’ बताया Israel Iran War Latest News: रूस ने शुक्रवार को ईरान पर इजरायल के ‘अकारण’ हवाई हमलों की कड़ी निंदा की और क्षेत्र में तनाव के ‘खतरनाक ढंग से बढ़ने’ पर बड़ी चिंता व्यक्त की. रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम पश्चिम एशिया में तनाव के ख़तरनाक ढंग से बढ़ने पर बड़ी चिंता व्यक्त करते हैं. हम 13 जून की रात को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए इज़रायल द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं.” उसने कहा है कि एक संप्रभु संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश, उसके नागरिकों, शांतिपूर्ण शहरों और परमाणु ऊर्जा अवसंरचना सुविधाओं के खिलाफ ‘अकारण सैन्य हमले’ स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य हैं.
Israel Iran Latest News: ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता से हाथ खींचा Israel Iran Tension: ईरान ने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता से हाथ खींच लिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी. यह खबर ऐसे समय में आई है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि वह परमाणु वार्ता को आगे बढ़ाए, नहीं तो नतीजे बहुत बुरे होंगे. हालांकि, ईरान ने अब अपना फैसला अमेरिका को सुना दिया है. और साफ कर दिया है कि वह किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा.
Israel Iran War Update: ईरान पर इजरायली हमले को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया ‘शानदार’ ईरान पर इजरायली हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इजरायली हमले को शानदार बताया और कहा कि अभी और बहुत कुछ होना बाकी है. इजरायल के हमले में 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर मारे गए हैं. इजरायली सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है.
Israel Iran War Latest News: ईरानी राष्ट्रपति पेज़ेश्कियन की चेतावनी – ‘चुप नहीं बैठेंगे, दुश्मन को पछतावा होगा’ ईरान के राष्ट्रपति पेज़ेश्कियन ने इजरायली हमले को लेकर एक तीखा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि “बिलकुल भी चुप नहीं बैठेंगे” और इस “बेवकूफी भरे कदम” का जवाब ऐसा होगा कि “दुश्मन को पछताना पड़ेगा”. इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर इस्लामिक देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले में ईरानी सेना के कई कमांडर मारे गए हैं.
Israel Attack Iran News: ईरान में मोसाद के 100 एजेंट एक्टिव, इजरायल की खुफिया एजेंसी का बड़ा दावा Israel Iran War Update: इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसके 100 एजेंट ईरान में एक्टिव हैं और अलर्ट मोड पर हैं. मोसाद ने बताया कि उसके एक इशारे पर ईरान में उनके एजेंट तहलका मचा सकते हैं. इजरायली हमले में ईरान के 20 से ज्यादा जनरल की मौत हो गई है.
Israel Iran War Live Updates: इजरायल ने हमलों से पहले ड्रोन और अन्य हथियार तस्करी करके ईरान भेजे थे Israel-Iran Latest News: इजरायल के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि देश की खुफिया एजेंसी मोसाद ने शुक्रवार के हमलों से पहले तस्करी के जरिये ड्रोन और अन्य हथियार ईरान भेजे थे, जिनका इस्तेमाल वहां आंतरिक सुरक्षा को निशाना बनाने के लिए किया गया. सुरक्षा से जुड़े दो अधिकारियों ने अपने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर इस बेहद खुफिया मिशन के बारे में बात की. उनके दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं है. इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई. अधिकारियों ने कहा कि ईरान के अंदर विस्फोटक ड्रोन दागने के लिए एक बेस बनाया गया था और शुक्रवार को तेहरान के पास एक ईरानी बेस पर मिसाइल लांचर्स को निशाना बनाने के लिए ड्रोन सक्रिय किये गये. उन्होंने कहा कि इजरायल ने मध्य ईरान में सटीक हथियार भी तस्करी के जरिये पहुंचाए थे और उन्हें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों के पास तैनात किया था. अधिकारियों ने बताया कि इजरायल ने वाहनों पर स्ट्राइक सिस्टम भी तैनात किए और ईरान की सुरक्षा को निशाना बनाने के लिए हमले शुरू होते ही दोनों को सक्रिय कर दिया था.
Israel Iran War LIVE News : ईरान प हुआ हमला तो इजरायल पर क्यों भड़के केरल के सीएम Israel-Iran Tension News: इजरायल-ईरान युद्ध पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भड़क उठे हैं. पिनराई विजय ने शुक्रवार को ईरान में इजरायल के हवाई हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इजरायल को लंबे समय से एक उपद्रवी देश के रूप में जाना जाता है. यह सच है और सभी को पता है। उन्हें लगता है कि अमेरिका के समर्थन से वे कुछ भी कर सकते हैं. सीएम ने कहा, ‘हमने जो सुना है, वह वाकई घिनौना है. ईरान पर हमला स्वीकार नहीं किया जा सकता. यह विश्व शांति के लिए खतरा है और सभी को इस मनमानी कार्रवाई का विरोध करना चाहिए.
Iran News: इजरायली हमले के बाद ईरान क्यों दौड़ा संयुक्त राष्ट्र परिषद के द्वार Israel-Iran News: इजरायल के हमले के बाद ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दौड़ लगाई है. ईरान ने परमाणु स्थलों पर इजरायली हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की मांग की. वहीं, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने ईरान पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की है. इस बीच ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने पुष्टि की है कि हाल ही में इजरायली हवाई हमले में नतांज परमाणु सुविधा को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कहा कि साइट के बाहर रेडियोधर्मी संदूषण के कोई संकेत नहीं हैं.
Israel Iran Jung Latest News: इजरायल-ईरान युद्ध का कच्चे तेल पर असर? Israel-Iran War Latest News: इजरायल-ईरान युद्ध का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी दिखा है. ईरान के परमाणु संयंत्रों और मिसाइल फैक्ट्रियों पर इजरायल के हमले के बाद मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 6 डॉलर से अधिक बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल के पांच महीने के उच्चतम स्तर को पार कर गई. कार्रवाई के बाद इजरायल ने ईरान से जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते इमरजेंसी घोषित कर दी है.
Location : Delhi, Delhi, Delhi homeworld ईरान ने इजरायल की तरफ दागीं 100 मिसाइलें, तेल अवीव में जोरदार धमाका