Nothing के सब-ब्रांड CMF ने जारी किया नए फोन का टीजर, हो सकता है CMF Phone 2
Nothing का सब-ब्रांड CMF जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 लॉन्च कर सकता है जो Flipkart पर उपलब्ध होगा। ये फोन CMF Phone 1 का सक्सेसर होगा जिसमें 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर 50MP डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई थी। CMF Phone 2 में नए डिजाइन और बेहतर स्पेसिफिकेशन्स की उम्मीद की जा रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing का सब-ब्रांड CMF भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। UK-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक टीजर पोस्ट किया, जिसमें अपकमिंग डिवाइस के रियर कैमरा मॉड्यूल की झलक मिली। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह CMF Phone 2 हो सकता है, जो पिछले साल लॉन्च हुए CMF Phone 1 का सक्सेसर होगा। यह स्मार्टफोन Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जल्द लॉन्च हो सकता है CMF Phone 2
In search of the perfect shot.
Coming soon. pic.twitter.com/tEbBVUB6UX
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) April 3, 2025
पोस्ट में स्मार्टफोन के नाम या लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन CMF Phone 2 बीते कुछ हफ्तों से रूमर्स में बना हुआ है और इसे जल्द ही पेश किए जाने की उम्मीद है। पहले सामने आई लीक्स के मुताबिक, ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। पिछले हफ्ते, CMF ने Pokémon पोस्टर के जरिए अपने नए प्रोडक्ट्स को टीज किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन को ‘Bulbasaur’ कोडनेम दिया गया है।
इसके अलावा, Flipkart पर इस अपकमिंग CMF स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। इस पेज पर फोन के कैमरा मॉड्यूल की झलक दी गई है और टैगलाइन लिखा है – ‘In Search of the Perfect Shot’। इससे ये कंफर्म हो गया है कि CMF Phone 2 Flipkart के जरिए ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
CMF Phone 1 की कीमत और अपकमिंग फोन की संभावित प्राइसिंग
Nothing की CMF ब्रांड का पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। ये प्राइस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए थी। उम्मीद है कि CMF Phone 2 भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है।
CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, ये IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस बनाता है।यह भी पढ़ें: Best 5G Phones: 15 हजार रुपये के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप