MP Live News Today: देवास में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा, 24 सितंबर को निकलेगी ट्रैक्टर रैली
MP Live News Today 21 September 2025: मध्यप्रदेश कांग्रेस में 21 सितंबर 2025 से संभागवार जिला अध्यक्षों की बैठक शुरू हुई. आज भोपाल और होशंगाबाद (नर्मदापुरम) संभाग के जिला अध्यक्षों को बुलाया गया. बैठक की अध्यक्षता एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी कर रहे हैं. इसमें सह-प्रभारी संजय दत्त, संगठन प्रभारी संजय कामले, राजगढ़ जिला अध्यक्ष प्रियवृत सिंह, भोपाल जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अनोखीलाल पटेल सहित भोपाल संभाग के अन्य जिला अध्यक्ष मौजूद हैं. बैठक में संगठन सृजन अभियान, जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा हो रही है. ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान और बीएलए गठन की प्रगति की भी समीक्षा की जा रही है. September 21, 2025 21:32 IST ओंकारेश्वर में सीढ़ियों से गिरकर युवक की मौत खंडवा के ओंकारेश्वर में सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के दिन बिना रेलिंग की सीढ़ियों से गिरने से युवक की मौत हो गई. युवक 100 फीट नीचे गिरा. मौके पर एंबुलेंस घंटे भर तक नहीं पहुंची. बता दें कि प्रसादम योजना के अधूरे प्रोजेक्ट्स मुसीबत बन गए हैं. 2023 की बाढ़ में टूटी रेलिंग आज तक नहीं सुधरी. स्थानीय लोग और संघर्ष समिति कई बार दशा सुधारने की मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. श्रद्धालुओं ने प्रसादम योजना के अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की.
September 21, 2025 21:28 IST पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर चोरी मामले का खुलासा भोपाल में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से चोरी की दो रिवॉल्वर और दो आईफोन बरामद किए. दोनों आरोपी नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अतीक खान और अफजल खान हैं. दोनों पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर ताला तोड़कर घुसे थे. घटना के वक्त परिवार बुधनी गया था. आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी और अन्य अपराध दर्ज हैं.
September 21, 2025 19:29 IST गांजे की डिलीवरी देने आया था तस्कर, अरेस्ट भोपाल में नशे के खिलाफ थाना तलैया पुलिस का अभियान चल रहा है. इसके तहत पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक किलो 825 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. वह गांजे की डिलीवरी देने भोपाल आया था.
September 21, 2025 19:09 IST भिंड के व्यापारियों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद GST की नई दरें लागू होने से पहले चंबल के भिंड में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. न्यूज 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नई दरों के लागू होने के बाद त्योहारों सीजन में रौनक आ जाएगी. कल से नवरात्रि और दीपावली के त्योहार को लेकर लोग खरीदारी करना शुरू करेंगे. भिंड शहर के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर सराहना की.
September 21, 2025 18:38 IST घर में निकला 9 फीट लंबा अजगर मंडला जिले के नैनपुर इलाके के भालीवाड़ा गांव के एक घर में 9 फीट लंबा अजगर निकला. अजगर निकलने से आसपास में हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों ने सर्पमित्र पीयूष खरे को सूचना दी. सर्पमित्र ने अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
September 21, 2025 18:31 IST प्रधानमंत्री का यह निर्णय दूरगामी परिणाम देने वाला: मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार से जीएसटी घटने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर समय देश की जनता को कुछ न कुछ सौगात देते हैं. बहुत बड़ी मात्रा में जीएसटी कम हो रही है. मध्यम वर्ग के लोगों को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है. प्रधानमंत्री का यह निर्णय दूरगामी परिणाम देने वाला है. जीएसटी की दरें कम होने से देश के नागरिकों को और ज्यादा फायदा होने वाला है. पीएम ने नागरिक देवो भव: का नारा दिया है. इस देश का नागरिक भगवान के समान है. प्रधानमंत्री के इस निर्णय के लिए उन्हें बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा टंगड़ी अड़ाना और राजनीति करना आता है. जीएसटी दरें कम होने पर भी कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं, वह कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. नेहरू परिवार ने इस देश की जनता को केवल चूसा है.
September 21, 2025 18:11 IST जबलपुर में लव जिहाद जबलपुर में खमरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर लव जिहाद का मुद्दा उठा है. हिंदू संगठनों ने राशिद मंसूरी नामक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. राशिद ने हिंदू बनकर अधारताल निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर युवती का भरोसा जीता और लाखों रुपये ऐंठ लिए. युवती को जैसे ही उसके मुस्लिम होने की जानकारी मिली, तो उसने रिश्ता तोड़कर वापस रुपये वापस मांगे. पैसे लौटाने की बजाय राशिद युवती को धमकाने लगा. जिसके बाद पीड़ित युवती ने हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारियों के जरिए पुलिस को सूचना दी. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के सामने ही सेना की महिला पदाधिकारियों ने राशिद और उसके साथी की पिटाई कर दी. पुलिस ने राशिद को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
September 21, 2025 17:53 IST धार में पुल पार करते समय बह गए पिता-पुत्र धार के ग्राम फुलकीपाड़ा में पहाड़ी नदी का पुल पार करते समय बाइक सवार पिता-पुत्र बह गए. पुल पर पानी होने के चलते गड्ढे में बाइक असंतुलित हो गई और दोनों नदी में बह गए. पिता ने तैरकर जान बचाई. उन्होंने अपने 7 साल के बेटे को बचाने की भी कोशिश की लेकिन वह तेज बहाव में बह गया. तलाश जारी है.
September 21, 2025 17:11 IST देवास में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा और ट्रैक्टर रैली देवास में कांग्रेस किसानों की समस्याओं को लेकर न्याय यात्रा और विशाल ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है. 24 सितंबर को इसका आयोजन होगा. किसान न्याय यात्रा और विशाल ट्रैक्टर रैली भोपाल चौराहे से शहर के मुख्य मार्ग होते हुए मल्हार स्मृति मंदिर पर पहुंचेगी, जहां सभा होगी. जिला कांग्रेस कमेटी ने 12 बिंदुओं को लेकर प्रेसवार्ता की. खराब सोयाबीन को लेकर मुआवजा, लैंड पुलिंग योजना, आदिवासी जमीन अधिग्रहण, नकली खाद, कृषि यंत्रों पर जीएसटी हटाने जैसे मुद्दे उठाए. रैली में प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त, किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे.
September 21, 2025 16:55 IST केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन दौरे पर थे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन दौरे पर थे. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने की कोशिश की. वे काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया.
September 21, 2025 16:20 IST MPPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई फांसी भोपाल में MPPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम डॉली निमोदा (20) है. वह कटारा हिल्स हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती थी. डॉली मूलतः सीहोर की रहने वाली थी. वह अपनी बड़ी बहन प्रियंका निमोदा और चचेरे भाई रोहित के साथ रहती थी. मृतका को मिर्गी की बीमारी थी. उसकी दवाइयां चल रही थीं. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए शव को AIIMS भेजा. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कटारा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की.
September 21, 2025 16:04 IST कालिया देव में पितृ मोक्ष अमावस्या पर आयोजित हुआ मेला सीहोर जिले के इछावर स्थित प्रसिद्ध कालिया देव में आज पितृमोक्ष अमावस्या के अवसर पर सीप नदी के किनारे पारंपरिक मेले का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नदी में आस्था की डुबकी लगाई. आदिवासी पड़ियार और गुनियाओं द्वारा रातभर तांत्रिक साधना और अनुष्ठान किए गए. स्नान करने और मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही आना शुरू हो गया था. दरअसल यहां स्नान का विशेष महत्व है, ऐसे में यहां क्षेत्र सहित दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. प्रशासन द्वारा इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए खास इंतजाम किए गए.
September 21, 2025 14:33 IST बाइक को बचाने में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 40 लोग सवार थे सागर में पितृपक्ष मोक्ष अमावस्या पर बरमान स्नान करने जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 40 लोग सवार थे. दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रॉली पलट गई. पुलिस की गाड़ियों और 108 की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. रहली थाना के खमरिया बाईपास की यह घटना है.
September 21, 2025 14:02 IST गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत बैतूल में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक के परिजन मजदूरी के लिए चिखलार गांव के नजदीक आए थे. खेलते हुए बच्चे जंगल मे बने गड्ढे के पास चले गए. पैर फिसलने से 10 साल का सागर गड्ढे में जा गिरा. इससे पहले कि मदद मिलती, सागर की डूबने से मौत हो गई. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
September 21, 2025 13:21 IST दतिया में खुलेआम जुआ, पुलिस बनी मूकदर्शक! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप धीरपुरा थाना क्षेत्र के लेतरा गांव में खुलेआम चल रहे जुए के फड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें कई जुआरी नोटों की गड्डियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. गांव में रोज लाखों का जुआ चलता है, फिर भी पुलिस अधिकारियों की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है.
September 21, 2025 12:32 IST पितृ मोक्ष अमावस्या पर नर्मदा नदी में स्नान करने वालो ने लगाया लम्बा जाम आज पितृ मोक्ष अमावस्या पर नर्मदा नदी में स्नान और हवन ..पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने सीहोर जिले के आष्टा की सीमा से लगे जाम ने बहुत बुरी स्थिति उत्पन्न कर दी है … आष्टा की सीमा से शुरू हुए वाहन की कतार कन्नौद -खातेगांव तक लगी हुई है. दरअसल यहां के नर्मदा घाटों पर नहाने और अर्ग लेने प्रदेशभर के कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है …ऐसे में आज सुबह से बनी काम की विकट स्थिति ने श्रद्धालुओं की बुरी हालत जरूर कर दी है, फिलहाल दोनो और की लाइनों में वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं.
September 21, 2025 12:25 IST गरबा में ‘गैर हिंदू’ की एंट्री पर विवाद, हिंदू धर्म सेना ने आयोजन को दी सख्त चेतावनी जबलपुर के कटंगा क्षेत्र में एक सामुदायिक भवन में बिना अनुमति गरबा प्रैक्टिस का आयोजन चल रहा था. इस आयोजन में गैर-हिंदू प्रशिक्षक की मौजूदगी को लेकर हिंदू धर्म सेना ने कड़ा विरोध जताया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि गरबा एक पारंपरिक हिंदू नृत्य है और इसके आयोजन में धार्मिक मर्यादाओं का पालन होना चाहिए. बिना अनुमति आयोजन और गैर-हिंदू प्रशिक्षक की भागीदारी को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद हिंदू धर्म सेना ने हस्तक्षेप कर प्रैक्टिस को रुकवा दिया. स्थानीय लोगों के बीच इस घटना ने चर्चा का विषय बन गया. आयोजकों का कहना है कि वे अनुमति लेने की प्रक्रिया में थे, लेकिन विरोध के कारण प्रैक्टिस रोकनी पड़ी. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
September 21, 2025 12:19 IST “आज राजा हमारे बीच नहीं…” भाई विपिन ने जन्मदिन पर मांगा इंसाफ राजा रघुवंशी के जन्मदिन पर उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने एक भावुक संदेश के साथ उनकी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने लोगों से राजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने और उसे न्याय दिलाने में सहयोग करने की अपील की. पोस्ट वायरल हो गया और लोगों की आंखें नम हो गईं.
September 21, 2025 12:01 IST पेड़ से टकराई यात्री बस, एक दर्जन घायल पन्ना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पन्ना-सतना नेशनल हाईवे-39 पर पांडेय बस सर्विस की एक तेज रफ्तार यात्री बस (क्रमांक-MP-35, P-0246) जो गुन्नौर से पन्ना आ रही थी काष्टागार के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
September 21, 2025 11:47 IST जबलपुर हाईकोर्ट की रायसेन कलेक्टर को कड़ी फटकार, जारी किया 25 हजार का वारंट Jabalpur News: जबलपुर के कटंगा क्षेत्र में एक सामुदायिक भवन में बिना अनुमति गरबा प्रैक्टिस का आयोजन चल रहा था. इस आयोजन में गैर-हिंदू प्रशिक्षक की मौजूदगी को लेकर हिंदू धर्म सेना ने कड़ा विरोध जताया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि गरबा एक पारंपरिक हिंदू नृत्य है और इसके आयोजन में धार्मिक मर्यादाओं का पालन होना चाहिए. बिना अनुमति आयोजन और गैर-हिंदू प्रशिक्षक की भागीदारी को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद हिंदू धर्म सेना ने हस्तक्षेप कर प्रैक्टिस को रुकवा दिया. स्थानीय लोगों के बीच इस घटना ने चर्चा का विषय बन गया. आयोजकों का कहना है कि वे अनुमति लेने की प्रक्रिया में थे, लेकिन विरोध के कारण प्रैक्टिस रोकनी पड़ी. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.