HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: hpbose.org पर आएगा हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशी...

Live now Last Updated: May 17, 2025, 10:01 IST HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड आज, 17 मई 2025 को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी में है. हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर और ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक किया जा…और पढ़ें HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं नई दिल्ली (HPBOSE 12th Result 2025 LIVE). हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 12वीं क्लास की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in और HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी.

इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 2300 केंद्र बनाए गए थे. 93 हजार 494 परीक्षार्थियों ने इन केंद्रों पर परीक्षा दी थी. पांगी और लाहौल को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में 4 मार्च से परीक्षा शुरू हुई थी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने के तुरंत बाद मार्कशीट को डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया जाएगा. पिछले साल यानी 2024 में पास प्रतिशत 73.76 फीसदी रहा था. वहीं, साल 2023 में रिजल्ट 79.74 फीसदी रहा था.
HP Board 12th Result LIVE: पिछले साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा था? हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट LIVE: साल 2024 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 12वीं का परिणाम 73.76% रहा था. कुल 85,777 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. उनमें से 63,092 छात्र पास घोषित किए गए थे.
HPBOSE 12th Marking Scheme LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं मार्किंग स्कीम HPBOSE 12th Marking Scheme LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने से पहले नीचे उसकी मार्किंग स्कीम समझ सकते हैं-
हर विषय में कम से कम 33% अंक (D ग्रेड) हासिल करना अनिवार्य है. उदाहरण: अगर कोई विषय 100 अंकों का है तो पास होने के लिए कम से कम 33 अंक होने चाहिए. अगर विषय में थ्योरी (70 अंक) और प्रैक्टिकल (30 अंक) हैं तो दोनों में अलग-अलग 33% अंक (थ्योरी में 23/70 और प्रैक्टिकल में 10/30) चाहिए.
कुल अंक (Aggregate): सभी विषयों के कुल अंकों में भी कम से कम 33% आवश्यक है.
digilocker.gov.in LIVE: डिजिलॉकर पर हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें? digilocker.gov.in LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते है. जानिए कैसे-
इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल फोन पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करनी होगी या आप डायरेक्ट वेबसाइट पर digilocker.gov.in पर भी जा सकते हैं. यहां अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लें. लॉगिन करने के बाद, होमपेज पर एजुकेशन सेक्शन पर क्लिक करें. यहां आपको हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट का एक्टिव लिंक शो जाएगा. इस पर क्लिक करें. यहां रोल नंबर और मांगी गई आदि डिटेल्स को लिखकर सबमिट करें. ऐसा करते ही आपका रिजल्ट शो हो जाएगा.
HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जल्द HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 12 बजे के करीब 12वीं रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अस्थायी मेरिट लिस्ट भी रिलीज की जाएगी. अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट डीजिलॉकर पर भी अपलोड किए जाएंगे. इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2300 केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों में बोर्ड के नियमित और एसओएस के करीब 93 हजार 494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
HPBOSE 12th Grading System LIVE: हिमाचल प्रदेश 12वीं ग्रेडिंग सिस्टम HPBOSE 12th Grading System LIVE: हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले उसका ग्रेडिंग सिस्टम समझना जरूरी है. यह 9-पॉइंट स्केल पर आधारित है:
A1: 91-100 अंक (उत्कृष्ट प्रदर्शन).
A2: 81-90 अंक (बहुत अच्छा प्रदर्शन).
B1: 71-80 अंक (अच्छा प्रदर्शन).
B2: 61-70 अंक (ऊपर औसत प्रदर्शन).
C1: 51-60 अंक (औसत प्रदर्शन).
C2: 41-50 अंक (नीचे औसत प्रदर्शन).
D: 33-40 अंक (न्यूनतम पासिंग ग्रेड).
E1: 21-32 अंक (पुन: परीक्षा/कंपार्टमेंट परीक्षा की आवश्यकता).
E2: 0-20 अंक (असफल).
HPBOSE 12th Topper List LIVE: पिछले 5 सालों की हिमाचल प्रदेश 12वीं टॉपर लिस्ट हिमाचल प्रदेश 12वीं टॉपर लिस्ट LIVE: पिछले 5 सालों में हिमाचल प्रदेश 12वीं में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप-
2024:
विज्ञान स्ट्रीम: कमाक्षी शर्मा और छाया चौहान (संयुक्त रूप से प्रथम, 98.8%).
वाणिज्य स्ट्रीम: सावन कुमार.
2023:
विज्ञान स्ट्रीम: ओजस्विनी उपमन्यु (प्रथम, 98.6%).
वाणिज्य स्ट्रीम: तर्निका शर्मा (प्रथम, 97.4%).
कला स्ट्रीम: तनुजा (प्रथम, 97.4%).
2022:
समग्र टॉपर: वाणी गौतम (99.4%).
2021:
डेटा उपलब्ध नहीं है (कोविड-19 के कारण टॉपर्स की सूची स्पष्ट रूप से प्रकाशित नहीं हुई).
2020:
विज्ञान स्ट्रीम: प्रकाश कुमार (99.4%).
वाणिज्य स्ट्रीम: मेघा गुप्ता (97.6%).
कला स्ट्रीम: श्रुति कश्यप (98.2%).
HPBOSE 12th Pass Percentage LIVE: पिछले 5 सालों में हिमाचल प्रदेश 12वीं पास परसेंटेज कितना रहा? HPBOSE 12th Pass Percentage LIVE: पिछले 5 सालों में हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत नीचे चेक कर सकते हैं-
2024: 73.76% पास प्रतिशत.
2023: 79.74% पास प्रतिशत.
2022: 93.91% पास प्रतिशत.
2021: 92.77% पास प्रतिशत.
2020: 74% पास प्रतिशत.
Himachal Pradesh Board 12th Marksheet LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं मार्कशीट में क्या डिटेल्स मिलेंगी? हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट मार्कशीट LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं मार्कशीट hpbose.org या digilocker.gov.in से डाउनलोड करने के बाद उसमें नीचे लिखी डिटेल्स चेक कर लें-

स्टूडेंट का नाम

रोल नंबर

पिता का नाम

स्कूल का नाम

विषय और कोड

हर विषय में हासिल अंक

कुल अंक

प्रतिश त

डिवीजन/ग्रेड

पास/फेल स्थिति

परीक्षा वर्ष और सत्र

Himachal Pradesh HPBOSE Board Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुआ? Himachal Pradesh HPBOSE Board Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020-2024 के बीच इन तारीखों में जारी हुआ-
2024: 29 अप्रैल 2024
2023: 20 मई 2023
2022: 18 जून 2022
2021: 14 जुलाई 2021
2020: 18 जून 2020.
HBSE 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिए भी रहें तैयार HBSE 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 17 मई 2025 को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.
HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए चाहिए रोल नंबर हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसके बिना अपना स्कोरकार्ड चेक नहीं कर सकते हैं.
hpbose.org LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब और कहां जारी होगा? hpbose.org LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 आज, 17 मई 2025 को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. इसके ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक किया जा सकेगा.
digilocker.gov.in LIVE: डिजिलॉकर पर हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे देखें? digilocker.gov.in LIVE: डिजिलॉकर पर आप नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए 12वीं रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं-
डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप खोलें: अपने ब्राउज़र में digilocker.gov.in पर जाएं या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
लॉगिन करें: अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर या यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें. अगर अकाउंट नहीं है तो “Sign Up” करके नया अकाउंट बनाएं.
एजुकेशन सेक्शन चुनें: होमपेज पर “Education” या “Documents” सेक्शन में जाएं.
HPBOSE रिजल्ट लिंक ढूंढें: “Himachal Pradesh Board of School Education” या “HPBOSE Class 12 Result 2025” ऑप्शन पर क्लिक करें.
रोल नंबर और साल दर्ज करें: अपना 12वीं का रोल नंबर और परीक्षा वर्ष (2025) डालें.
सबमिट करें: “Get Document” या “Submit” बटन पर क्लिक करें.
रिजल्ट देखें: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. इसे डिजिलॉकर में सेव करें या डाउनलोड करें.
प्रिंट या शेयर करें: जरूरत हो तो रिजल्ट का प्रिंटआउट लें या डिजिटल कॉपी शेयर करें.
Himachal Pradesh Board 12th Result 2025 LIVE: hpbose.org पर हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें? Himachal Pradesh Board 12th Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 नीचे लिखे स्टेप्स से चेक कर सकते हैं-
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: अपने ब्राउज़र में hpbose.org खोलें.
रिजल्ट सेक्शन ढूंढें: होमपेज पर “Result” या “Examination Results” टैब पर क्लिक करें.
12वीं रिजल्ट लिंक चुनें: “HPBOSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर डालें: नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
सबमिट करें: रोल नंबर डालने के बाद “Submit” या “Search” बटन पर क्लिक करें.
रिजल्ट देखें: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें मार्क्स और अन्य डिटेल्स होंगी.
डाउनलोड/प्रिंट करें: फ्यूचर रेफरेंस के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें या प्रिंटआउट लें.
HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: 18 दिनों की देरी से आ रहे हैं नतीजे HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे इस साल 18 दिनों की देरी के साथ घोषित हो रहे हैं. साल 2024 में हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था.
Location : Himachal Pradesh homecareer hpbose.org पर आएगा हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट