आरसीबी बनाम पीबीकेएस, आईपीएल 2025 फाइनल हाईलाइट्स: पूरा हुआ विराट कोहली का सपना, आरसीबी ने पहली बार ज

Live now Last Updated: June 04, 2025, 01:32 IST RCB Vs PBKS, IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने इतिहास रच दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब…और पढ़ें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर जीता आईपीएल 2025 का खिताब RCB vs PBKS, IPL 2025 Final : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 7 विकेट पर 184 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. 6 रन से मैच जीतकर विराट कोहली की टीम ने उनका सपना पूरा किया.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI

प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड.

जोरदार रंगा रंग कार्यक्रम के साथ हुआ आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने दर्शकों में देशभक्ति गीत से जोश भर दिया. उनके साथ मंच पर बेटे सिद्धार्थ महादेवन भी मौजूद थे. सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी गीत पर तो पूरा स्टेडियम झूम उठा.

Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO

— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025

आरसीबी ने पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जो गुरुवार, 29 मई को खेला गया था. वहीं, पीबीकेएस ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जो रविवार, 1 जून को खेला गया था.

📍 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

📸 The 2⃣ captains gear up for Final Face-off ❤️
𝗔𝗥𝗘. 𝗬𝗢𝗨. 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬? ⏳ #TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/WG0cS0iTVv
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025

संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियंश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

RCB vs PBKS, IPL 2025 फाइनल नया चैंपियन मिलना तय

आईपीएल आज रात अपना 7वां चैंपियन चुनेगा (अगर बारिश ने खलल नहीं डाला). अब तक, प्रतियोगिता के इतिहास में छह टीमों ने ट्रॉफी जीती है, जिनमें राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स शामिल हैं. पीबीकेएस और आरसीबी में से कौन सी टीम 7वीं चैंपियन बनेगी? इसका पता जल्द ही चल जाएगा.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: जीत के बाद रो पड़े विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल जीतने के बाद पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भावुक हो गए. आखिरी बॉल डाले जाने से पहले ही उनकी आंखों से आंसू निकल गए थे.

आरसीबी ने रजत पाटीदार को इस सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया था. पहले ही सीजन में इस खिलाड़ी ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.
आरसीबी ने जीता आईपीएल, विराट का सपना हुआ पूरा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने इतिहास रच दिया. विराट कोहली के 18 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. 6 रन से मिली जीत के बाद यह धुरंधर रोता नजर आया.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: आरसीबी जीत के करीब पंजाब किंग्स की टीम के लिए अब यहां से मैच जीतना हद से ज्यादा मुश्किल हो चुका है. यश दयाल ने अजमतुल्लाह उमरजई का विकेट लेकर आरसीबी और ट्रॉफी के बीच की दूरी और कम कर दी है. अब 12 बॉल पर पंजाब को जीत के लिए 41 रन की जरूरत है.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: भुवी ने किए दो शिकार, मैच आरसीबी की झोली में पंजाब किंग्स के लिए अब मैच हाथ से फिसलता जा रहा है और आरसीबी मुकाबला को मुट्ठी में करती जा रही है . सेट बल्लेबाज नेहाल वढेरा को भुवनेश्वर कुमार ने क्रुणाल पंड्या के हाथों 15 रन पर कैच करवाया. इसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को यश दयाल के हाथों कैच करवा मुकाबला लगभग आरसीबी की झोली में डाल दी.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: आरसीबी ने कसा शिकंजा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का यह मुकाबला अब बेहद रोमांचक हो चला है. पंजाब किंग्स की टीम पर आरसीबी ने शिकंजा कसा हुआ है. 15 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन है. यहां से टीम को 30 बॉल पर 72 रन की जरूरत है. नेहाल वडेरा और शशांक सिंह क्रीज पर मौजूद हैं.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर के बाद इंग्लिश भी आउट, बाउंड्री पर लिविंगस्‍टन ने लपका कैच पंजाब किंग्‍स के लिए 191 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान तेजी से रन बना रहे जोश इंग्लिश भी 23 गेंदों पर 39 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गए है. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वो बाउंड्री पर लियाम लिविंगस्‍टन के हाथों लपके गए. एक वक्‍त को ऐसा लगा कि लिविंगस्‍टन का पैर बाउंड्री को छू गया है, लेकिन ऐसा नहीं था.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: कप्‍तान श्रेयस अय्यर का नहीं चला खिताबी मैच में बल्‍ला, महज एक रन बनाकर आउट पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर फाइनल में सस्‍ते में आउट हो गए. रोमारियो शेफर्ड की जो ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट-लेंथ गेंद को खेलने की कोशिश में वो विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों लपके गए। अंपायर ने पहले इसे नकार दिया.जितेश ने रिव्यू की मांग की थी. श्रेयस को अपनी गलती का अहसास था. यह गेंद सीम से हल्की-सी हटी थी, जिसने श्रेयस को चकमा दिया. मात्र 2 गेंदों में 1 रन बनाकर श्रेयस का आउट होना PBKS के लिए बड़ा झटका है.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: क्रुणाल ने दिलाई सफलता क्रुणाल पंड्या को जिस काम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने लगाया था वो काम हो गया. प्रभसिमरन सिंह ने गलत शॉट लगाया और 26 रन के स्कोर पर वो भुवनेश्वर कुमार को अपना कैच दे बैठे.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: पंजाबी बना रहे ताबड़तोड़ रन पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाज मुश्किल में नजर आ रहे हैं. पिछले मैच के हीरो सुयश शर्मा को आते ही जोश इंगलिस ने जो छक्के मारे हैं. टीम का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन है.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: आरसीबी को पहली सफलता आरसीबी को आखिरकार पहला विकेट जोश हेडलवुड ने ही दिलाया. प्रभसिमरन का विकेट लेने से चूके इस गेंदबाज ने प्रियांश आर्या को बाउंड्री पर फिल साल्ट के हाथों 24 रन पर कैच करवाया. यह कैच लेने के बाद साल्ट बाउंड्री के बाहर चले गए थे लेकिन गेंद हवा में उछाल दिया था. सीमा रेखा के भीतर आने के बाद दोबारा से कैच लपका और पंजाब को लगा पहला झटका.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: रोमारियो ने टपकाया कैच आरसीबी के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन का विकेट लेने का शानदार मौका बनाया था लेकिन इसे बाउंड्री पर रोमारियो शेफर्ड ने गंवा दिया. 9 रन के स्कोर पर ये कैच टपकाने का नुकसान कितना होगा यह देखना पड़ेगा लेकिन विराट कोहली इससे काफी ज्यादा नाराज नजर आए.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: पंजाब की तेज शुरुआत पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन एक बार फिर से ताबड़तोड़ शुरुआत की है. भुवनेश्वर कुमार की पहली बॉल पर ही प्रियांश ने चौके से शुरुआत की जबकि प्रभसिमरन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए ओवर में 13 रन बना डाले.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: RCB ने पंजाब को दिया 191 का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 190 रन बनाए. अगर पंजाब को खिताब जीतना है तो उन्हें 191 रन बनाने होंगे. फैंस की निगाहें अब श्रेयस अय्यर, नेहल बढेरा जैसे खिलाड़ियों पर टिकी है. पंजाब किंग्स जल्द बल्लेबाजी करने उतरेगी.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: लिविंग्स्टन- जितेश लौटे पवेलियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लियाम लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा आउट हो गए. लिविंग्स्टन 15 गेंदों में 25 तो वहीं, जितेश 10 गेंदों में 24 बनाकर बोल्ड हो गए. उनका विकेट विजय कुमार वैश्क ने लिया.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: विराट कोहली 43 बनाकर आउट पंजाब किंग्स को जिसका इंतजार था वो हो गया. विराट कोहली 35 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. वह अजमतउल्लाह ओमरजई की गेंद पर कैच आउट हो गए. अजमतउल्लाह ओमरजई ने दौड़ते हुए उनका कैच लपका. आरसीबी की टीम का 200 बनाना मुश्किल हो रहा है.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: आरसीबी के कप्तान आउट पंजाब किंग्स को बड़ी सफलता मिली है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार 26 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने काइले जैमिसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया था और उन्होंने विकेट के सामने रजत को फंसाया. LBW होकर कप्तान साहब वापस लौट गए.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: कप्तान पाटीदार पर नजरें आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार से आज टीम का उम्मीद होगी कि वो बड़े मैच में बड़ी पारी खेले. प्लेऑफ में यह खिलाड़ी शतक जमाने का कमाल कर चुका है लेकिन वो आईपीएल सीजन कोई और था. इस वक्त विराट कोहली दूसरे छोर पर आने वाले बल्लेबाजों का साथ दे रहे हैं. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 69 रन है.
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 फाइनल लाइव स्कोर: मयंक अग्रवाल आउट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम को पंजाब किंग्स ने दूसरा झटका दिया है. मयंक अग्रवाल 18 बॉल पर 24 रन की पारी खेलने के बाद बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवाया. युजवेंद्र चहल ने आते ही उनका विकेट टीम की झोली में डाला.
RCB Vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score:मयंक अग्रवाल साबित हो सकते हैं खतरा पहला विकेट गिरने के बाद आरसीबी की टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किए गए मयंक अग्रवाल को उतारा गया. आईपीएल में तूफानी शतक जमा चुके इस बैटर के खिलाफ पंजाब को सावधान रहना होगा. 4 ओवर में टीम का स्कोर 39 रन है और 1 विकेट गिरा है. विराट कोहली ने अब तक अपने हाथ नहीं खोले हैं.
RCB Vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: पंजाब को बड़ी सफलता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स को बहुत बड़ी सफलता मिली. दूसरा ओवर करने आए फिल साल्ट बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. काइले जैमिसन की बॉल पर हवा में लगाए शॉट को कप्तान श्रेयस अय्यर ने पीछे दौड़ लगाकर 16 रन पर इस बैटर को वापसी का टिकट थमा दिया.
Location : New Delhi, Delhi home पूरा हुआ विराट कोहली का सपना, आरसीबी ने पहली बार जीता आईपीएल का खिताब