इकलौती टेनिस स्टार, जिसके चार रिश्तेदार भारत-पाक क्रिकेट टीम के कप्तान रहे

दुनिया की अकेली टेनिस स्टार, जिसके चार रिश्तेदार भारत-पाक क्रिकेट टीम के कप्तान रहे Last Updated: August 16, 2025, 13:09 IST भारतीय महिला टेनिस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाली सानिया मिर्जा के चार रिश्तेदार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. उनके नाम पर यह एक अनोखा रिकॉर्ड है. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के नाम एक दुर्लभ और अनोखा रिकॉर्ड है. Relationship between tennis and cricket: सानिया मिर्जा ने बतौर खिलाड़ी भारतीय महिला टेनिस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी. टेनिस खिलाड़ी के तौर पर सानिया मिर्जा की उपलब्धियां बहुत प्रभावशाली रही हैं. वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इन सब से अलग सानिया मिर्जा के नाम एक दुर्लभ और अनोखा रिकॉर्ड है. वह एक ऐसी टेनिस स्टार हैं जिनके परिवार से चार लोग भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के कप्तान रहे हैं. यह उनके जीवन का एक ऐसा पहलू है जिसके आस-पास खेल जगत में शायद ही कोई फटकता हो. 

सानिया मिर्जा के जीवन की यह कहानी उनकी निजी और पेशेवर दुनिया के बीच एक अद्भुत सेतु का काम करती है. यह सिर्फ एक खिलाड़ी की कहानी नहीं है, बल्कि एक ऐसे परिवार की दास्तान है जो दो देशों के सबसे लोकप्रिय खेलों में सर्वोच्च स्तर पर जुड़ा रहा. सानिया का परिवार क्रिकेट से गहराई से जुड़ा है और उनके पिता इमरान मिर्जा भी क्लब क्रिकेट खेलते थे. उनका रिश्ता पूर्व पति और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आसिफ इकबाल, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और गुलाम अहमद से है.

ये भी पढ़ें- आखिर कैसे पंजाब का एक किसान बना ट्रेन का मालिक, रेलवे की गलती से खुली किस्मत, जानिए पूरी कहानी

सानिया के पूर्व पति शोएब मलिक
सबसे पहले बात सानिया के सबसे करीबी रिश्ते यानी पूर्व पति शोएब मलिक की. शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी अप्रैल 2010 में हुई थी. यह शादी काफी चर्चा में रही थी, क्योंकि यह दो पड़ोसी देशों के खिलाड़ियों के बीच का रिश्ता था. शादी के 14 साल बाद, जनवरी 2024 में दोनों का तलाक हो गया. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है. तलाक के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली. वहीं, सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ दुबई में रहती हैं और एक सिंगल मदर के तौर पर उसकी परवरिश कर रही हैं. शोएब मलिक ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट और 2019 में वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. वह अभी भी क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं. शोएब विभिन्न लीगों में टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखे हुए हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसी प्रतियोगिताओं में खेलते हैं.

शोएब और सानिया की शादी अप्रैल 2010 में हुई थी.

ये भी पढ़ें- आखिर स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ही क्यों देश को संबोधित करते हैं प्रधानमंत्री?, क्या कहता है इतिहास

शोएब की कप्तानी में जीता टी20 विश्व कप
हालांकि, उन्होंने हाल ही में यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए अब नहीं खेलना चाहते हैं. शोएब मलिक ने तीन टेस्ट, 41 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की है. कुल मिलाकर शोएब मलिक का करियर लंबा और प्रभावशाली रहा है. उन्होंने एक भरोसेमंद बल्लेबाज और उपयोगी गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई. वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जो तीनों प्रारूपों में टीम को संतुलन प्रदान करते थे. वनडे मैचों में उन्होंने 7,534 रन बनाए जिसमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं. वह दुनिया के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 100 टी20I मैच खेले. उन्होंने 124 T20I मैचों में 2,435 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 35 मैचों में 1,898 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2007 टी20 विश्व कप का फाइनल खेला और 2009 में टी20 विश्व कप जीता.

ये भी पढ़ें- क्या वाकई जवाहरलाल नेहरू ने वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री बनने से रोका था? जानें सच्चाई

अजरूद्दीन सानिया मिर्जा की बहन के ससुर हैं.

बहन अनम के ससुर अजहर
पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन सानिया मिर्जा की बहन के ससुर हैं. अजरूद्दीन के बेटे मोहम्मद असद ने सानिया की बहन अनम मिर्जा से शादी की है. अजरूद्दीन का जन्म 8 फरवरी, 1963 को हैदराबाद में हुआ था. वह अपनी बेहतरीन और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर के पहले तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए थे. वह भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू और आखिरी दोनों टेस्ट मैचों में शतक बनाया. अजरूद्दीन ने भारत के लिए 47 टेस्ट और 174 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की. उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से कुल 6215 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल थे. 334 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए, जिसमें 7 शतक शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- ज्वालामुखी की राख में पकी वो शराब जिससे बना ‘मार्गरीटा’, जानिए इसका इतिहास

सानिया के पिता के चाचा थे गुलाम अहमद.

गुलाम अहमद थे पिता के चाचा
गुलाम अहमद की सास और सानिया मिर्जा के पिता की मां दोनों बहनें थीं. इस तरह गुलाम अहमद रिश्ते में सानिया के पिता के चाचा थे. उन्होंने 1955-1959 के बीच भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी. गुलाम अहमद का जन्म 4 जुलाई, 1922 को हैदराबाद में हुआ था. वह एक ऑफ-स्पिन गेंदबाज थे और उन्होंने 1948 से 1958 के बीच भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट मैच खेले. वह तीन टेस्ट मैचों में भारत के कप्तान भी रहे. गुलाम अहमद का निधन 28 अक्टूबर 1998 को 76 वर्ष की आयु में हुआ. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आसिफ इकबाल उनके भतीजे हैं.

ये भी पढ़ें- Explainer: क्रिकेट बोर्ड को RTI से मुक्ति, खेल विधेयक में क्यों बचा लिया गया BCCI को?

सानिया मिर्जा के चाचा हैं आसिफ इकबाल.

टेनिस खिलाड़ी के चाचा आसिफ इकबाल
आसिफ इकबाल रिश्ते में सानिया मिर्जा के चचेरे चाचा लगते हैं. आसिफ इकबाल 1961 में पाकिस्तान जाने के बाद वहां की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले और छह टेस्ट मैचों में कप्तानी की. आसिफ इकबाल का सानिया का यह रिश्ता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गुलाम अहमद के माध्यम से है. इस तरह आसिफ इकबाल और सानिया मिर्जा का आपस में चाचा-भतीजी का रिश्ता है. आसिफ इकबाल का जन्म भारत के हैदराबाद शहर में हुआ. देश की आजादी के बाद भी वह भारत में रहे और घरेलू क्रिकेट में खेले. 1961 में भारत दौरे पर आयी पाकिस्‍तानी टीम के खिलाफ आसिफ इकबाल ने साउथ जोन की ओर से खेलते हुए छह विकेट भी लिए. रणजी ट्रॉफी में वह मीडियम पेसर की हैसियत से खेले. बाद में उन्होंने पाकिस्‍तान की ओर से क्रिकेट खेलने का फैसला किया और कप्‍तान भी बने.आसिफ इकबाल ने पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान की हैसियत से 1979-80 में भारत का दौरा भी किया था.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan Partition: बंटवारे के समय किस चीज के लिए भिड़ गए भारत-पाकिस्तान, फिर टॉस से हुआ फैसला

बतौर खिलाड़ी सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. जिनमें तीन महिला डबल्स और तीन मिक्स डबल्स खिताब हैं. उन्होंने महिला डबल्स में 2015 विंबलडन, 2015 यूएस ओपन और 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया. मिक्स डबल्स में वह अपने जोड़ीदारों के साथ 2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 फ्रेंच ओपन और 2014 यूएस ओपन जीतने में सफल रहीं. सानिया डबल्स रैंकिंग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनीं. यह किसी भी भारतीय महिला के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने अपने करियर में 43 डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब और एक सिंगल्स खिताब जीता. वह डब्ल्यूटीए सिंगल्स रैंकिंग में शीर्ष 30 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं. उन्होंने एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी कई पदक जीते हैं, जिसमें 2014 एशियाई खेलों में मिक्स डबल्स का स्वर्ण पदक भी शामिल है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : New Delhi, Delhi First Published : August 16, 2025, 13:04 IST homeknowledge इकलौती टेनिस स्टार, जिसके चार रिश्तेदार भारत-पाक क्रिकेट टीम के कप्तान रहे

Exit mobile version