कपल ने भैंसों के बीच मिट्टी से खेली होली, वीडियो देख यूजर्स बोल- भैया बदला ले रहे हो का

A post shared by Sunny Dhiman Sirsma (@manvi_vivaan_dhiman)

भैंसों के बीच होली

इंस्टाग्राम पर मानवी विवान धीमन नाम के हैंडल ने यह मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आपको एक युवक और एक युवती दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत पहले तो एक युवती से होती है जो अपनी बालकनी में होली खेलती दिखती है. उसके बाद कैमरा नीचे की तरफ शिफ्ट होता है. जहां बड़ा सा आंगन दिख रहा है. इस आंगन में बहुत सारी भैंसे भी बंधी हैं और गाय भी बैठी हैं. इन के बीच एक युवती युवक पर बाल्टी से पानी फेंकती दिखती है. इसके बाद वो युवक उसे धक्का देकर गिराता है और उसके बाद पैर पकड़ कर घसीटता है. उसके बाद उस पर मिट्टी ही मिट्टी उछाल देता है.

‘किस बात का बदला ले रहे हो’

इस मजेदार वीडियो को 4 लाख 61 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बहुत सारे यूजर्स ने लाफिंग इमोजी शेयर कर वीडियो पर कमेंट किया है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, यह किस बात का बदला लिया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, इस जगह की भैंसें खतरे में है, जिसके जवाब में लिखा है कि, भैंसे खौफ में हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये होली नहीं है दंगल है दंगल.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर



Source link

Exit mobile version