कोलकाता के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, 8 लोगों की मौत, 30 से अधिक उड़ानें रद्द

Kolkata Weather LIVE: कोलकाता के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, 8 लोगों की मौत, 30 से अधिक उड़ानें रद्द Last Updated: September 23, 2025, 23:17 IST Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में कल देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार को विभिन्न इलाकों में सड़कों और घरों के बाहर भारी जलभराव हो गया, जिससे कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है.

Kolkata Heavy Rain Update: कोलकाता में मूसलाधार बारिश से हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई, जिसके कारण कम से कम 30 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य में काफी देरी हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. लगातार बारिश के कारण पूरे शहर में पानी भर गया, जिससे हजारों यात्री फंस गए और परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. अधिकारियों ने लगातार बारिश और सीमित दृश्यता को प्रमुख सुरक्षा चिंता बताया.

कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, “अब तक कम से कम 30 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 31 अन्य में देरी हुई हैं.” हवाई यात्रा में और अधिक व्यवधान आने की आशंका है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिसका कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बन रहे निम्न दबाव का क्षेत्र है.

कोलकाता में रात भर हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात, सार्वजनिक परिवहन और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और बाढ़ प्रबंधन एवं बचाव कार्यों में सहायता के लिए आपातकालीन दलों को तैनात किया गया है.

कोलकाता के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात
कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में रातभर भारी बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया. पानी कई घरों और आवासीय परिसरों में घुस गया, सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जलभराव की वजह से रेल, सड़क, और मेट्रो ट्रैफिक बाधित हो गया. कोलकाता नगर निगम (KMC) के अनुसार, गरिया कमदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

बारिश में अब तक 8 लोगों की मौत
कोलकाता में सोमवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार को विभिन्न इलाकों में सड़कों और घरों के बाहर भारी जलभराव हो गया, अब तक की बारिश में कम 8 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता पुलिस के अनुसार, मृतकों में से एक की पहचान 60 वर्षीय जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिनकी मंगलवार सुबह लगभग 5.15 बजे हुसैन शाह रोड पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. मरने वालों में बेनियापुकुर के फिरोज अली खान (50), नेताजी नगर के प्राणतोष कुंडू (62) और एकबलपुर की मुमताज बीबी (70) शामिल हैं. दो और लोगों के करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है.

40 साल बाद ऐसी बारिश
कोलकाता में बारिश ने सारी हदें पार कर दी हैं. चालीस साल बाद ऐसी बारिश हुई है. कोलकाता के अलीपुर में पिछले चार दशकों में सितंबर के एक दिन में इतनी भारी बारिश नहीं देखी गई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस बार 24 घंटे में 251.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सितंबर में चौंकाने वाला है. इससे पहले ऐसी भारी बारिश सितंबर 1978 में 28 सितंबर को 370 मिलीमीटर और 26 सितंबर 1986 को 260 मिलीमीटर दर्ज की गई थी. इस बार की बारिश ने शहर में जलभराव और यातायात व्यवधान पैदा कर दुर्गा पूजा के उत्सव को प्रभावित किया है.

हावड़ा और सियालदह यार्ड में भरा पानी
लगातार बारिश की वजह से हावड़ा और सियलदह स्टेशन का यार्ड में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन यार्ड के पास पानी के पंप की व्यवस्था की गई है. भारी बारिश के कारण ट्रैक पर जलभराव होने से पूर्वी रेलवे के हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों से आने-जाने वाली ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. सर्कुलर रेलवे लाइन में भी चितपुर यार्ड में जलभराव के कारण ट्रेन संचालन निलंबित कर दिया गया है.

कोलकाता में बारिश से बिगड़े हालात

भारी बारिश से कोलकाता ठप्प
कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए. रात भर हुई भारी बारिश के कारण ब्लू लाइन ( दक्षिणेश्वर -शहीद खुदीराम ) के मध्य भाग में , विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच, भारी जलभराव की सूचना मिली, जिसके कारण इस खंड पर सेवाएं तत्काल स्थगित कर दी गईं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने मेट्रो रेलवे कोलकाता के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच परिचालन रोकने का निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा के हित में लिया गया है, क्योंकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

कितनी बारिश हुई
कोलकाता  नगर निगम ने बताया कि गरिया कमदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जोधपुर पार्क में 285 मिलीमीटर. कालीघाट में 280 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, टॉपसिया में 275 मिलीमीटर, बालीगंज में 264 मिलीमीटर, जबकि उत्तर कोलकाता के थांटानिया में 195 मिलीमीटर बारिश हुई.

About the Author Deep Raj Deepak दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : Kolkata, West Bengal First Published : September 23, 2025, 10:13 IST homenation कोलकाता के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, 8 की मौत, 30 से अधिक उड़ानें रद्द