गाजियाबाद में लगातार बारिश, 3 सितंबर को सभी स्कूल रहेंगे बंद

UP News Live: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता-पुत्र और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक कार सहित फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्कॉर्पियो की तलाश में जुट गई है. थाना पिलखुआ के नेशनल हाईवे 9 की घटना है. यहां पढ़ें यूपी के खबरों का पल-पल का अपडेट…

कासगंज: बारिश के पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद, धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत
कासगंज के इस्माइलपुर गांव में खेत से बरसात का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग रक्षपाल को धक्का लगने से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

महोबा: किसानों ने डीएपी खाद की किल्लत और फसल नुकसान को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
महोबा जिला कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने डीएपी खाद की किल्लत और वितरण में हो रही परेशानियों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. बेहतर बारिश के कारण समूचे रकबे में बेहतर बुवाई की संभावना प्रबल हो रही है, लेकिन किसानों ने डीएपी खाद की उपलब्धता की सूची और समय पर वितरण सुनिश्चित करने की मांग की. साथ ही, अतिवृष्टि के चलते 100 प्रतिशत फसल नष्ट होने पर फसल बीमा, क्षतिपूर्ति और तत्काल धनराशि उपलब्ध कराने की भी जोरदार अपील की गई.

Ghaziabad School Holiday: कल बंद रहेंगे गाजियाबाद के स्कूल
यूपी के गाजियाबाद में जारी लगातार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि आगामी 3 सितंबर को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. इस वजह से शहर के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे ताकि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना, जलभराव से परेशानी
गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. तापमान में noticeable गिरावट आई है, जिससे ठंडक का एहसास हो रहा है. हालांकि, जगह-जगह जलभराव की समस्या भी बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सुल्तानपुर.बारिश में सांप का कहर, एक की मौत

यूपी के सुल्तानपुर में बारिश के मौसम में सांप का कहर लगातार जारी है. राम पियारे शाहू, जो ग्राम मलाक पट्टी, थाना चांदा के निवासी थे, सांप के काटने से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन डाक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस दुखद घटना से परिजन बेहद टूट गए हैं और रो-रोकर बुरा हाल है.

Mathura News: रेप और हत्या करने वाले दोषी को मिली फांसी की सजा
मथुरा में नाबालिक से बलात्कार और हत्या के आरोप में सुनाई गई फांसी की सजा. ADJ एच जे एस ब्रजेश कुमार द्वितीय ने सुनाई सजा. आरोपी पर 4 लाख 10 हजार रुपए लगाया गया जुर्माना. तरौली थाना छाता निवासी महेश ने घटना को दिया था अंजाम. थाना वृंदावन में 26 नवंबर 2020 को घटना की हुई थी मामले में रिपोर्ट दर्ज. 22 जनवरी 2021 को पुलिस ने मामले में आरोप पत्र किया था दाखिल. 27 अगस्त 21 को न्यायालय ने आरोपी पर चार्ज बना मामले की कि सुनवाई. मामले में 10 गवाहों की न्यायालय में हुई गवाही. सख्त पैरवी , गवाहों की गवाही पर आरोपी को सुनाई गई सजा.

लड़की ने पिस्टल से खुद को मारी गोली
प्रयागराज जिले में युवती ने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली. गंभीर हालात में इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती. घरेलू कलह से तंग आकर किया आत्महत्या की कोशिश. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. पुलिस कमिश्नरेट के सिटी जोन के करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर का मामला.

Varanasi News: वाराणसी में कुत्तों का आतंक
वाराणसी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिला अस्पताल में पीड़ितों की संख्या बढ़ी. रोजाना 70 से 80 रेबीज के मरीज पहुंच रहे जिला अस्पताल. वाराणसी में आवारा कुत्तों से लोगों में दहशत. नगम निगम कुत्तों के धर-पकड़ के चला रहा अभियान.

करोड़ों रुपये का गबन करने वाला ठेकेदार गिरफ्तार
7 करोड़ रुपए के सरकारी धन के गबन में आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार. 2012-13 के दौरान जिला गाजीपुर में सरकारी निर्माण कार्यों के दौरान हुआ था गबन. भदौरा ब्लाक में सात स्थलों के सौंदर्यीकरण में गबन का है मामला. यूपी राजकीय निर्माण निगम वाराणसी यूनिट को दी थी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी. कार्यदाई संस्था के अफसर, कर्मचारी, ठेकेदारों ने काम को समय पर पूरा नहीं किया. काम को मानक के अनुरूप भी नहीं किया, जिसके चलते सरकार को करीब 7 करोड़ रुपए के शासकीय धन का नुकसान हुआ. संयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी ने 2017 में गाजीपुर जिले में दर्ज कराया था मामला.

Meerut News: मेरठ में दबंगों की करतूत का वीडियो वायरल
मेरठ जिले में दबंगों की करतूत का वीडियो वायरल. व्यापारिक रंजिश में लोगों को घर से खींचकर सड़क पर पिटा. भीड़ द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. लाठी डंडे हथियार और कांच की बोतलों से हमला. पीड़ित अस्पताल में भर्ती. थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. थाना मवाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण की घटना.

Meerut News: मेरठ टोल प्लाजा तोड़फोड़ मामले में 180 पर FIR
मेरठ जिले में भूनी टोल प्लाजा तोड़फोड़ मामले में बड़ा एक्शन. 180 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज. टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ बदसलूकी के बाद लोगों ने तोड़फोड़ की. Cctv फुटेज के जरिए तोड़फोड़ करने वाले लोगों की शिनाख्त कर रही पुलिस. आरोपियों की तलाश जारी. थाना सरूरपुर में मुकदमा दर्ज

Lucknow News: लखनऊ में पीट-पीटकर हत्या
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में युवक की पीट पीट कर हत्या. एएस टिंबर के कारखाने में हुई वारदात.
एएस टिंबर में काम करने वाले अमित और विकेश कुमार के बीच हुई थी कहासुनी. विकेश कुमार ने अमित से मांगे थे पैसे. इंकार करने पर विकेश ने लकड़ी के पटरे से पीट-पीट कर अमित की हत्या की. मृतक अमित की पत्नी मनोरमा ने दी तहरीर. हत्या का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल.

Varanasi News: वाराणसी में नाबालिग का अपहरण कर धर्मपरिवर्तन
वाराणसी में नाबालिग को अगवा कर धर्म परिवर्तन का मामला. महिला समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार. पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद मामले में दर्ज हुआ मुकदमा. मुकदमे के बाद पुलिस ने महिला समेत दो को किया गिरफ्तार. तीन महीने पहले नाबालिग को अगवा किए जाने का आरोप. नाबालिग कि शादी करवाने और धर्म परिवर्तन करवाए जाने का आरोप. वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र का मामला.

Barabanki News: बाराबंकी में लाठीचार्ज एक्शन पर सीएम योगी ने सीओ को हटाने का दिया आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में छात्रों की समस्या का लिया संज्ञान. छात्रों पर हुई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी, सीओ को हटाने के आदेश. मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विश्वविद्यालय बाराबंकी की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश, शाम तक मांगी गई रिपोर्ट. लाठीचार्ज की घटना की आईजी अयोध्या रेंज करेंगे जांच, मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश.

Baghpat News: बागपत में प्रेमी प्रेमिका ने की खुदकुशी
बागपत जिले के लड़के और लड़की ने एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर किया सुसाइड. जनता एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने की आत्महत्या. लड़के और लड़की के प्रेमी युगल होने की कही जा रही बात. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजे. अहेड़ा स्कूल में पढ़ने आयी थी सुबह ग्रेजुएशन की छात्रा. दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर किया सुसाइड.

Shamli Encounter News: शामली में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़
शामली पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़. गैंगस्टर इनाम धुरी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार. 25 हजार रुपए का इनामी है पकड़ा गया शातिर बदमाश. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली. मुकीम काला गैंग के नाम से व्यापारियों व आम जनमानस से वसूलता था रंगदारी. बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार जिन्दा कारतूस बरामद. गैंगस्टर इनाम धुरी के विरुद्ध तीन दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज. कैराना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर इनाम धुरी को किया गिरफ्तार.

Unnao Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा
उन्नाव में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे 252 पर हुआ हादसा. खड़े कंटेनर में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर. कंटेनर के पास बैठे परिचालक की मौत व साथी गम्भीर रूप से हुआ घायल. बिहार से प्लाई लोड कर हरियाणा जा रहा था कंटेनर. डीजल खत्म होने के बाद एक्सप्रेसवे पर किनारे खड़ा था कंटेनर. घायल युवक गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर किया गया रेफर. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गोरिया कला गांव के पास की घटना.

Unnao Dog Attack: उन्नाव में पिता ने कुत्ता का फाड़ दिया जबड़ा
उन्नाव में बेटे को कुत्ते ने काटा तो पिता ने कुत्ते का जबड़ा फाड़कर मार डाला. पहले कुत्ते को जमकर पीटा फिर जबड़ा फाड़ कर मार डाला. कुत्ते का जबड़ा चीरते और दर्द से कराहते वीडियो हो रहा वायरल. 8 साल के बच्चे को कुत्ते ने दौड़ा कर काटा था. गुस्साए पिता ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. वीडियो वायरल होने के बाद स्वयंसेवी संस्था ने दर्ज कराया मुकदमा. दही थाना क्षेत्र के वसीरतगंज गांव का मामला.

UP Weather News: यूपी के 22 जिलों में येलो अलर्ट
मानसूनी बारिश का असर आज पश्चिमी तराई और दक्षिणी यूपी तक दिखाई देगा. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट. दक्षिणी और पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी. कल से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत.

Indigo Airline News: इंडिगो एयरलाइन की बड़ी लापरवाही
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. नाइजीरिया जा रहे यात्री अभिषेक कुमार का जरूरी सामान विमान तक नहीं पहुंचा. 2 बैग लखनऊ में ही छूटे, कई दिन बाद भी यात्री तक नहीं पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर शिकायत के बाद भी अब तक नहीं मिला समाधान. सोशल मीडिया पर मदद की गुहार, पत्नी सानिया ने किया पोस्ट. एयरलाइन की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर सवाल उठे.

Banda News: बांदा में लड़की के अपहरण का प्रयास
बांदा जिले में छात्रा को बेहोश करके अपहरण करने की कोशिश की घटना सामने आई है. तीन युवकों ने नशीला पदार्थ सूंघाकर छात्रा को बेहेोश कर दिया और फिर उसे टैंपो में बैठाकर ले जाने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. अपहरणकर्ताओं से 15 वर्षीय छात्रा को स्थानीय लोगों ने छुड़वाया. मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया. परिजनों की तहरीर पर तीनों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज. बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र का मामला.

Hapur News: हापुड़ में लिंटर गिरने से तीन मवेशियों की मौत
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में बारिश संबंधित घटनाएं खूब घटित हो रही हैं. इसी कड़ी में हापुड़ जिले के बछलोता गांव में बड़ा हादसा हो गया, जहां घर का लेंटर गिर गया, जिसमें अंदर बांधे गए तीन मवेशी दब गए और उनकी मौत हो गई.

Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक में संभल की रिपोर्ट होगी पेश
योगी कैबिनेट की मीटिंग आज है. सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में संभल की रिपोर्ट रखी जाएगी. साथ ही कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी. संभल मामले की न्यायिक आयोग की रिपोर्ट भी कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी. कैबिनेट बैठक में नई निर्यात नीति, आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी. कैबिनेट बैठक में पैतृक सम्पत्ति का बंटवारे के लिए रजिस्ट्री अब पांच हजार के शुल्क पर किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर लगेगी मुहर.

Sonbhadra Encounter: सोनभद्र में बदमाश का एनकाउंटर
सोनभद्र जिले में पिपरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 25 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. आरोपी द्वारा 6 वर्ष की बालिका का अपहरण किया गया था. आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया. आरोप को रोकने की कोशिश की गयी तो उसने अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पिपरी थाना क्षेत्र का मामला.

Hapur News: नशे में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. नशे की हालत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है. थाना देहात के मोहल्ला हरजसपुरा का मामला.

Hamirpur News: हमीरपुर में गिरे दो कच्चे मकान
हमीरपुर जिले में झमाझम बारिश से गिरे दो कच्चे मकान. बारिश के वजह से दोनों रिहायशी मकान भरभराकर गिरे. गनीमत यह रही की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. बांकी गांव के महेश यादव का कच्चा घर गिरा. कैथी गांव के आत्माराम का चक्की कारखाना गिरने से काफी नुकसान हुआ. जिले में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी. सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र का मामला.

Medical College Reservation News: राज्य सरकार की अपील पर होगी सुनवाई
चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों के आरक्षण संबंधी शासनादेश रद्द करने का मामला. हाईकोर्ट सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने कल डबल बेंच में दाखिल की थी विशेष अपील. राज्य सरकार की विशेष अपील पर डबल बेंच में आज होगी सुनवाई.

Ghaziabad News: इंदिरापुर में हुआ लिफ्ट हादसा
गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित टिविन टावर सोसाइटी में लिफ्ट से जुड़ा एक बड़ा हादसा सामने आया है. लिफ्ट के अचानक खराब हो जाने से स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना सुबह लगभग 7:25 बजे सोसाइटी के CCTV कैमरे में कैद हो गई. घायल युवक का उपचार कराया गया है.

Barabanki News: बाराबंकी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
LLB छात्रों व ABVP कार्यकर्ताओ पर लाठी चार्ज के मामले मे आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ता जिलाधिकारी आवास पहुंचे. पुतला फूंककर नाराजगी जताई है. DM आवास के गेट पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं एहतियात के तौर पर DM आवास पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है. वहीं साथी कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ते देख एबीवीपी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. अभय शुक्ला, अभिषेक बाजपेई और वंशिका की तबियत खराब होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. सीएमओ डॉ. अवधेश यादव के जिला अस्पताल पहुंचने पर व्यवस्थाओं से कार्यकर्त्ता नाराज दिखे. ऑक्सीजन की समस्या के चलते कार्यकर्ता भड़के.

Pratapgarh Encounter News: प्रतापगढ़ में एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो लूटेरे के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया. बदमाशों के पास से लूट का मोबाइल फोन, दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया गया है. दोनों बदमाशों ने करीब दिन पहले ही मिस्त्री से मोबाइल और नगदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं जब मिस्त्री ने लूट का विरोध किया तो गोली चला दी. यह मुठभेड़ लालगंज कोतवाली के बेलहा रोड पर हुई है.

Lucknow Patakha Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में FIR
राजधानी लखनऊ के गुडंबा के बेहटा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका मामले में पुलिस ने मृतक आलम, उसके भतीजे शेरू, शोएब, ग्रामीण टीनू और उसके भाई अली अहमद के एफआईआर दर्ज कर ली है. निलंबित चौकी इंचार्ज बेहटा संतोष पटेल ने एफआईआर दर्ज कराई है. गैर इरादतन हत्या, अवैध रूप से पटाखे बनाने और भंडारण करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले के आरोपियों की तलाश में गुडंबा पुलिस जुटी हुई है. बेहटा, सेमरा गांव में पटाखे के तीन कारखाने पर पुलिस ने छापेमारी भी की है. बता दें कि बीते रविवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए थे. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version