बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद तो उनकी लव लाइफ चर्चा का विषय बन गई। फैंस अब ये जानने के इच्छुक हैं कि एक्ट्रेस अब किसे डेट कर रही हैं। वहीं काफी लंबे समय से अनन्या का नाम हॉलीवुड मॉडल वॉकल ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से अनन्या पांडे का नाम मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसी अफवाह है कि आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही हैं। हालांकि अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके सोशल मीडिया गेम से इस बात के कई संकेत मिलते हैं। पिछले दिनों अनन्या के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते वॉकर ने प्यारा सा कमेंट लिखा था। अब एक और बड़ा हिंट उन्होंने ड्राप किया है।
रायसा ने क्या किया कमेंट
यह भी पढ़ें: Kesari 2 Teaser: पर्दे पर दिखेगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा केसरी 2 का टीजर
वॉकर ने पोस्ट की कई सारी तस्वीरें
वॉकर ने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट किया था, जिसमें बाघों के साथ प्रकृति की कुछ प्यारी तस्वीरें और एक एक्वेरियम का शॉट था। पूल में डुबकी लगाते हुए उनकी एक तस्वीर और रोशनी के सामने एक और कैंडिड शॉट भी था।
अनन्या की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या आने वाले समय में अक्षय कुमार के साथ केसरी- चैप्टर 2 में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म से उनका लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके अलावा उनके पास किल फेम लक्ष्य लालवानी के साथ चांद मेरा दिल है जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। विवेक सोनी इसके निर्माता हैं। उनके पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या इससे पहले CTRL और खो गए हम कहां में नजर आई थीं। इसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप