डैमेज कंट्रोल में जुटी JDU, आज पटना में ईद मिलन समारोह के जरिये देगी बड़ा संदेश

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में साफ तौर पर खुद को सीएम उम्मदीवार बता दिया है. दरअसल पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा. तेजस्वी आपको बसाने का काम करेगा. आपको रोजगार देने का काम करेगा.

वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश जी हमारे अभिवावक हैं. आज उनको देखकर चिंता होती है. भाजपा ने उनको हाईजैक कर लिया है. मोदी जी भी 11 सालों से पीएम हैं. अभी चुनाव में कूद-कूद के लोग आएंगे. मोदी जी आपने गरीबी में, पलायन में नंबर 1 बना दिया. सब गुजरात को दे दिया. शराबबंदी कानून पर शोषण हो रहा है.

मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला हुआ है. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां में एक विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक सैप जवान को गंभीर चोटें आई है. घटना देर रात की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को एक विवाद की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस जैसे ही मामले को सुलझाने पहुंची, उसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. वहीं इस घटना ने एक बार फिर से बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़ा किया है.

बता दें, बोचहां थाना को सूचना मिली कि मझौली रामदास गांव में झगड़ा हो रहा है. थानाध्यक्ष ने गश्ती दल को इसकी जानकारी दी. गश्ती दल जब विवाद सुलझाने के लिए गांव पहुंची तो अचानक ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस कर्मियों पर पत्थर बरसाने लगे. इसी दौरान एक महिला ने छत से पत्थर फेंका, जिससे सैप जवान अरविन्द कुमार के माथे में गंभीर चोटें आईं और सिर फट गया.

आनंद अमृत राज/पटना. वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेडीयू के अंदर उत्पन्न भ्रम को दूर करने के लिए पार्टी की ओर से पटना में मुस्लिम समाज को महत्वपूर्ण संदेश देने की तैयारी चल रही है. जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की नाराज़गी की खबरों के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी जेडीयू ने अपने एमएलसी ख़ालिद अनवर की ओर से मंगलवार को एक ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जेडीयू के सभी मुस्लिम नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है और कई मुस्लिम संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया.

इस आयोजन के माध्यम से मुस्लिम समाज को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि नीतीश कुमार उनके सच्चे हितैषी हैं. कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा ताजमहल का पोस्टर लगाया गया, जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगाई गयी, ताकि अल्पसंख्यकों को मोहब्बत का संदेश दिया जा सके. आयोजक जेडीयू एमएलसी ख़ालिद अनवर का कहना है कि नीतीश कुमार जैसा सेक्युलर नेता इस देश में कोई दूसरा नहीं है और उनके होते हुए मुस्लिम समाज का कोई अहित नहीं हो सकता, जिस तरह पिछले 19 सालों से बिहार में हिंदू-मुस्लिम अमन-चैन से रह रहे हैं, आगे भी रहेंगे.

नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा, निधन से शोक की लहर

सतीश कुमार/अररिया. अररिया के फारबिसगंज प्रखंड के बघवा गांव निवासी जिले के एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा ने 104 वर्ष की आयु में पटना के आईजीएमएस में अंतिम सांस ली. स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे. उनको चार दिन पूर्व फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया था और जब वहां भी स्थिति बिगड़ी तो उन्हें पटना स्थित आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर रात 10:45 में उनका निधन हो गया. इस संबंध में स्वतंत्रता सेनानी के परिजन संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने डीएम को भी इसकी सूचना दी है.

परिजनों की माने तो डीएम अनिल कुमार समेत कई अधिकारी फारबिसगंज प्रखंड के बघवा गांव जाकर अंतिम दर्शन करेंगे. पटना से फारबिसगंज के बघवा गांव के लिए स्वतंत्रता सेनानी के पार्थिव शरीर को विदा किया गया है. बता दे की स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा दो दो बार भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों सम्मानित भी हो चुके थे. इधर जिले के एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ शर्मा के निधन पर जिले में शोक की लहर नजर आ रही है. इसके साथ ही लगभग दो वर्ष पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें किशनगंज जो बुलवाकर  उनका आशीर्वाद भी लिया था. अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के बघवा गाँव निवासी भृगुनाथ शर्मा के निधन से परिवार समेत जिलेभर में शोक की लहर है.

पूर्णिया में हथियार लहराने के वीडियो वायरल

कुमार प्रवीण/पूर्णिया. पूर्णिया के मीरगंज थाना के बरहकोना गांव में एक युवक द्वारा हथियार लहराते और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद मीरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाबत पीड़ित राहुल कुमार ने कहा कि कल उसके बेटे का दोस्त रोशन कुमार यादव उसके घर पर आया और उसके ऊपर दो फायरिंग की, जिसमें वह बाल बाल बच गया. इसके बाद जब भीड़ जमा हो गई तो उसने फिर दो हवाई फायरिंग की. लेकिन, लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

उन्होंने कहा कि रौशन यादव ने इससे पहले 2:00 बजे रात उसके घर पर जाकर उसके बेटा को अपने साथ ले जाना चाहा था. लेकिन, उन लोगों ने बेटा को जाने से मना कर दिया. इसी खुनस में उसने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया. वहीं घटना के बाबत मीरगंज थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह ने बताया कि राहुल कुमार द्वारा फायरिंग करने और जानलेवा हमला करने का एक आवेदन दिया गया है. इसके बाद आरोपी रोशन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ है.

गया में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

एलेन लिली/गया. बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गया. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. हालांकि गाड़ी चला रहे ड्राइवर की जान बच गई. परिवार बिहार शरीफ से श्राद्धकर्म करके गया लौट रहा था. गया जिले के वजीरगंज के दखिनगांव के पास यह सड़क हादसा हुआ है. मृतक परिवार खिजरसराय के शाहबाजपुर के रहने वाला था. मृतकों की पहचान शशिकांत शर्मा और उनकी पत्नी रिंकी देवी, सुमित आनंद और बालकृष्ण के रूप में हुई है. वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव में बीती देर रात की घटना है.

हाजीपुर में भी सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

प्रफुल कुमार/वैशाली. हाजीपुर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हैं. हादसा महिसोर थाना के जंदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर पनसलवा चौक के पास हुआ है. यहां स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक में दो महिला और दो युवती हैं. घायल तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मृतक शादी समारोह से लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ है.

CHO परीक्षा का मास्टरमाइंड

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानि सीएचओ (CHO) भर्ती ऑनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाला मास्टरमाइंड रवि भूषण और उसके साथ ही शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईओयू (EOU) ने नेपाल तक उनका पीछा किया और चार महीने बाद उन्हें दबोच लिया. पटना में दोनों वकील से मिलने गए थे. अब ईओयू दोनों से एक साथ पूछताछ कर रही है. अब तक 38 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

राज्य स्वास्थ्य समिति ने 4500 पदों पर बहाली निकाली थी. लेकिन, न्यूज़ 18 पर खबर दिखाए जाने के बाद बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने परीक्षा रद्द कर दी थी. यह परीक्षा अब तक आयोजित नहीं हुई है. यह परीक्षा 1 और 2 दिसंबर 2024 को होनी थी. बता दें, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रविवार (1 दिसंबर) को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानि सीएचओ (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. इस परीक्षा से पहले ऑनलाइन सेंट्रो पर गड़बड़ी के कई साक्ष्य के मिले थे. इसी वजह से 4500 पदों पर CHO की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था.