ताजमिन ने 5 मैचों में ठोकी चौथी सेंचुरी, फिर मैदान पर ही निकाल लिया धनुष-बाण

NZW vs SAW: ताजमिन ब्रिट्स ने 5 मैचों में ठोकी चौथी सेंचुरी, फिर मैदान पर ही निकाल लिया धनुष-बाण Last Updated: October 06, 2025, 23:56 IST Tazmin Brits century ताजमिन ब्रिट्स के शतक और नोंकुलुलेको मलाबा की चार विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने महिला वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, लुस ने नाबाद 83 रन बनाए. ताज़मिन ब्रिट्स ने शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई. नई दिल्‍ली. महिला वर्ल्‍ड कप में साउथ अफ्रीका की सलामी बल्‍लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स ने 89 गेंदों पर 101 रन की धांसू पारी खेली. जिसके दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने न्‍यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज की. ताज़मिन ब्रिट्स का पिछले पांच मैचों में चौथा शतक है. इतनी प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने वर्ल्‍ड कप की सभी टीमों के कान खड़े कर दिए हैं. शतक लगाने के बाद ताज़मिन ब्रिट्स ने बाण निकालने के बाद उसे धनुश पर चढ़ाकर तीर चलाने का एक्‍शन किया, जो काफी ज्‍यादा वायरल भी हो रहा है.

बाएं हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको मलाबा ने चार विकेट लिये जिससे न्यूजीलैंड की पारी 47. 5 ओवर में महज 231 रन पर सिमट गयी. टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 69 रन पर ऑलआउट होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 232 रनों का लक्ष्य 40.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. मलाबा ने 10 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट चटकाने के अलावा एक रन आउट भी किया. उनके शानदार प्रयास से एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम 48 ओवर के अंदर ही ऑल आउट हो गयी.

The moment Tazmin Brits made it 4️⃣ hundreds in her last 5️⃣ ODIs 🤩

मलाबा ने सोफी डिवाइन (98 गेंदों पर 85 रन, नौ चौके) और ब्रुक हालिडे (45) को पवेलियन की राह दिखा कर यह सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड की टीम 240 रन से नीचे सीमित रहे. ब्रिट्स ने इसके बाद आत्मविश्वास के साथ धाराप्रवाह बल्लेबाजी करते हुए मात्र 89 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 101 रन बनाए. यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है. उन्हें अनुभवी सुने लुस का शानदार साथ मिला. लुस ने 114 गेंद की संयमित पारी में नौ चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद  83 रन बनाये. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन की बड़ी साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 55 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली.

इस जीत से दक्षिण अफ्रीका का मनोबल बढ़ेगा. टीम अगले मैच में नौ अक्टूबर को विशाखापत्तनम में मेजबान भारत का सामना से पहले अपना नेट रन रेट सुधारने में भी सफल रही. इस मैच से पहले टीम -3.773 के सबसे खराब नेट रन रेट के साथ तालिका में सबसे नीचे थी लेकिन अब -1.424 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. साल 2000 का विश्व कप चैंपियन न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी हार है. टीम को अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से हारया था. न्यूजीलैंड अब अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसका अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में बांग्लादेश से होगा.

ब्रिट्स को 99 रन के स्कोर पर हालिडे ने अपनी ही गेंद पर कैच टपकाकर जीवन दान दिया. उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए एक रन दौड़कर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का दबदबा बनाये रखा. उन्होंने ली ताहुहु और जेस केर की नयी गेंद की जोड़ी पर लगातार चौके लगाते हुए मैच पर नियंत्रण बनाना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने अमेलिया केर की गेंदबाज़ी पर ऑफ साइड में शानदार शॉट्स खेलते हुए महज दो ओवरों में 19 रन बटोर लिए.

लूस ने इस दौरान सहायक की भूमिका शानदार तरीके से निभाई. उन्होंने चतुराई से स्ट्राइक रोटेट की और अमेलिया केर की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर अपनी बेहतरीन टाइमिंग का परिचय दिया. ब्रिट्स और लुस ने संयमित आक्रामकता से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया. इससे पहले अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय खेल रही डिवाइन ने डिवाइन ने एक छोर से विकेटों के पतन के बीच 65 गेंदों में अपना 17वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए, ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ देंगी लेकिन मलाबा की अंदर आती गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गयी.

मलाबा ने चारों विकेट अपने दूसरे स्पैल मे लिये. उनका दूसरा स्पैल 39वें ओवर में शुरू हुआ और उन्होंने अपने आखिरी पांच ओवर में 18 रन पर चार विकेट लिए. मलाबा ने इससे पहले खतरनाक हालिडे को आउट कर डिवाइन के साथ उनकी 86 रन की साझेदारी को तोड़ा. हालिडे ने 37 गेंद की पारी में छह चौके लगाये. टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. अपना 350 वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही दिग्गज सूजी बेट्स पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गईं.

जॉर्जिया प्लिमर (31 रन, 68 गेंद) और अमेलिया केर (17 रन) रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखी. डिवाइन के क्रीज पर आने के बाद टीम की रन गति में कुछ सुधार हुआ और न्यूजीलैंड ने 25 ओवर में दो विकेट पर 101 रन बना लिये. प्लिमर की धीमी पारी का अंत क्लो ट्रयोन (43 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हुआ. इसके बाद क्रीज पर आयी हालिडे ने आक्रामक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान किया. उन्होंने शानदार ड्राइव और बैकफुट पंच से चौके लगाकर रन गति को तेज किया. मलाबा ने हालांकि एक ही ओवर में उन्हे और मैडी ग्रीन (चार) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी. मलाबा ने इसके बाद इजाबेल गेज (10) को रन आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका स्कोर चार विकेट पर 187 रन से सात विकेट पर 212 रन हो गया. टीम इसके बाद लगातार विकेट गवांते रही और 231 रन पर आउट हो गयी.
About the Author Sandeep Gupta पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें First Published : October 06, 2025, 23:31 IST homecricket ताजमिन ने 5 मैचों में ठोकी चौथी सेंचुरी, फिर मैदान पर ही निकाल लिया धनुष-बाण