पहले दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज 162 पर ढेर, भारत का स्कोर- 121/2

India vs West Indies 1st Test Day 1 Highlights: भारत ने दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 121 रन बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी थी. भारत अब वेस्टइंडीज से पहली पारी में 41 रन पीछे हैं. स्टंप्स के समय लोकेश राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (सात) के के रूप में दो विकेट गंवाए हैं. वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स और रोस्टन चेज ने एक-एक सफलता हासिल की. राहुल ने ठोकी फिफ्टी
बारिश के बाद मैच जल्द ही दोबारा शुरू हो गया. इस बीच भारत ने दो विकेट गंवा दिए. पहले यशस्वी जायसवाल और फिर साई सुदर्शन भी आउट हो गए. लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा. कमर दर्द की परेशानी के बीच 101 गेंद में उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की.

बारिश के वजह से रोकना पड़ा मैच
अहमदाबाद में तेज बारिश के चलते मैच बीच रोक दिया गया है. भारत का स्कोर 23/0 है. केएल राहुल 18 और यशस्वी जायसवाल 4 नाबाद हैं. पूर्वानुमान बताता है कि बारिश ज्यादा लंबी नहीं चलेगी. मैच जल्द शुरू हो सकता है. भारत के लिए केएल-यशस्वी ने संभाला मोर्चा
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. इंग्लैंड में इस ओपनिंय पेयर ने दमदार प्रदर्शन किया था. घरेलू सरजमीं पर उसी प्रदर्शन को दोहराने की जिम्मेदारी इस जोड़ी पर होगी. भारत का स्कोर: 23/0

वेस्टइंडीज की पहली पारी सिमटी
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम 200 रन भी नहीं बन पाई. 14 ओवर में 40 रन देकर सिराज ने 4 विकेट झटके जबकि बुमराह ने इतने ही ओवर की गेंदबाजी के बाद 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने 2 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटका. बुमराह ने काटा बवाल
मोहम्मद सिराज ने लंच के पहले जो काम शुरू किया था उसे आगे जारी रखते हुए एक और विकेट चटकाया. वेस्टइंडीज को लंच के ठीक बाद कप्तान रोस्टन चेज के रूप में बड़ा झटका लगा. 24 रन बनाकर विकेट के पीछे वो ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे. वाशिंगटन सुंदर ने खैरी पियरे का विकेट लेकर विंडीज के लिए पनप रही साझेदारी को खत्म किया. जस्टिन ग्रीव्स के साथ मिलकर आउट होने से पहले उन्होंने 39 रन जोड़े. जसप्रीत बुमराह ने 32 रन बनाकर एक छोर पर विकेट संभाले खड़े जस्टिन ग्रीव्स को क्लीन बोल्ड कर वापसी का रास्ता दिखा दिया. पहले ग्रीव्स फिर जोहान लेने की गिल्लियां बिखेर कर बुमराह ने विंडीज टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टीम बड़ी मुश्किल से 150 रन का स्कोर पार कर पाई है.

A quick wicket going into the second session as @mdsirajofficial picks up his fourth wicket of the innings.
The West Indies Skipper departs with 105/6 on the board.

लंच तक वेस्टइंडीज की आधी का सफाया
अहमदाबाद टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम लंच तक मुश्किल से अपने विकेट बचाकर पास लौटने में कामयाब हो पाई. मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया. जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटके और लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव को एक सफलता मिली. 26 रन पर शाई होप को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया. 90 रन के स्कोर पर मेहमान टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे.

सिराज उगल रहे आग
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर जहां गेंदबाजी को खत्म किया था, वेस्टइंडीज के खिलाफ वहीं से शुरुआत की है. एक के बाद एक तीन विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर डाल दिया. तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग के बाद एलिक एथनाजे को आउट कर भारत को पहले सेशन के खेल में जिसकी उम्मीद थी वैसी शुरुआत दिलाई. वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की टीम को चौथे ओवर में ही जोरदार झटका दिया. तेजनारायण चंद्रपॉल को बिना खाता खोले उन्होंने वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. 3.5 ओवर में वो 11 बॉल खेलने के बाद ध्रुव जुरेल की शानदार कैच पर आउट हुए. दूसरे ओपनर जॉन कैंपबेल को 8 रन पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया. फील्ड अंपायर ने फैसला भारत के हक में नहीं दिया था लेकिन शुभमन गिल के रिव्यू पर थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया. मोहम्मद सिराज ने आक्रामक अंदाज में खेल रहे ब्रैंडन किंग की गिल्लियां बिखेर कर उनको भी वापस भेज दिया. 3 चौके लगाकर 13 रन की पारी खेलकर वो आउट हुए.

Two opening bowlers vs the two opening batters.
Watch Siraj and Bumrah pick a wicket apiece in the 1st Test.

भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

West Indies win the toss and elect to bat first in the 1st Test against #TeamIndia

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:
रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स।

1st TEST.India XI: Y Jaiswal, KL Rahul, S Sudharsan, S Gill (c), D Jurel (wk), R Jadeja, W Sundar, N K Reddy, K Yadav, J Bumrah, M Siraj. https://t.co/MNXdZceTab #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank

एशिया कप में धमाकेदार खेल दिखाकर ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद भारत नए मिशन के लिए तैयार है. रवींद्र जडेजा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर लंबे समय बाद वापसी करने वाले करुण नायर को मौका नहीं दिया है. उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल पर सबकी नजर रहेगी. ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से पहली बार वो प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर टीम में होंगे.

It’s the start of the international home season 2025-26 🗓️#TeamIndia take on West Indies in the 1st Test at the iconic Narendra Modi Stadium 🏟️

भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स
अब तक टेस्ट में दोनों टीमों के बीच 100 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 23 मैच जीता है जबकि 30 मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. 47 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

भारत की संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी

वेस्टइंडीज की टीम: जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलेक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वॉरिकन, जेडियाह ब्लेड्स, केवलोन एंडरसन, टेविन इमलाच

Exit mobile version