बांग्‍लादेश के 6 बल्‍लेबाज लौटे पवेलियन, पाकिस्‍तान ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़

Pakistan vs Bangladesh Live Updates पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच आज एशिया कप 2025 में करो-मरो जैसा है. जो टीम हारी, वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम को खिताबी मैच में भारत के खिलाफ उतरने का मौका मिलेगा. पाकिस्‍तान की टीम को सुपर-4 में भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी जबकि उन्‍होंने श्रीलंका को मात दी. वहीं, बांग्‍लादेश श्रीलंका से जीत दर्ज करने के बाद भारत से हार चुका है. यानी दोनों टीमों की स्थिति इस वक्‍त सुपर-4 के प्‍वाइंट्स टेबल में एक जैसी ही है. यही वजह है कि आज जीतने वाली टीम को डायरेक्‍ट फाइनल में एंट्री मिलेगी. श्रीलंका पहली ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. यहां आपको मैच का पल-पल का हाल जानने को मिलेगा. पाकिस्‍तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़, बांग्‍लादेश के छह बैटर आउट
पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. इस दौरान साइम अय्यूब ने कसी हुई गेंदबाजी से धमाल मचाया और लगातार दो विकेट झटके. पहले जकर अली को सैम की गेंद पर मोहम्मद नवाज ने कैच लिया, वहीं अगले ही ओवर में नुरुल हसन भी नवाज के हाथों आउट हो गए. दोनों विकेट लगभग समान परिस्थिति में आए—बल्लेबाज ने बाहर की तरफ जगह बनाई, सैम ने सही लाइन और लंबाई से गेंद डालकर उन्हें दबाव में ला दिया और नवाज ने कैच को सुरक्षित किया. इन गिरती हुई विकेटों के बाद बांग्‍लादेश का मध्यक्रम अब पूरी तरह संकट में है. टीम के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर बड़ा दबाव है. पाकिस्‍तान की गेंदबाजी संयमित, तेज और सटीक रही, जिससे बल्लेबाजों को समय पर सही निर्णय लेने का मौका नहीं मिला. इससे साफ है कि मैच पर अब पूरी तरह पाकिस्‍तान का नियंत्रण है और बांग्‍लादेश को वापसी के लिए किसी खास साझेदारी की जरूरत होगी. बांग्‍लादेश ने सस्‍ते में गंवाए 3 विकेट, पाकिस्‍तान के बॉलर्स हार मानने को नहीं तैयार
बांग्‍लादेश की टीम ने मात्र 5 ओवर में 29 रन पर 3 अहम विकेट गंवा दिए. शुरुआत में शाहीन अफरीदी ने वही किया जिसके लिए वह मशहूर हैं. उन्‍होंने पहले ही ओवर में परवेज हुसैन इमोन को शून्य पर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्‍होंने तौहीद हृदय को भी सस्ते में चलता किया. वहीं, इन-फॉर्म बल्लेबाज सैफ हसन से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन हरीस रऊफ ने उन्हें 18 रन पर निपटा दिया. सैफ ने 2 छक्के जरूर लगाए लेकिन गलती से शॉट खेल बैठे और साइम अयूब ने बेहतरीन कैच लपका. सिर्फ 29 रन तक पहुंचते-पहुंचते बांग्‍लादेश के टॉप-ऑर्डर का ढह जाना उनके लिए बड़ा झटका है. पाक गेंदबाजों का जोश देखते ही बन रहा है. अफरीदी और रऊफ की जोड़ी लगातार दबाव बना रही है और बांग्‍लादेश की बल्लेबाजी अब पूरी तरह संकट में है. इस शुरुआत ने मैच का रोमांच और बढ़ा दिया है.

पाकिस्‍तान ने 20 ओवरों में बनाए 135/8

पाकिस्‍तान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना पाई और बांग्‍लादेश को 136 रन का लक्ष्‍य दिया. पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज शुरुआत से ही दबाव में नजर आए और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. तस्‍कीन अहमद ने नई गेंद से शानदार आगाज किया, जबकि मेहदी हसन और रिषाद हुसैन ने बीच के ओवरों में विपक्षी बैटिंग लाइन-अप को पूरी तरह हिला दिया. हुसैन तो पाकिस्‍तान के लिए काल साबित हुए. शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ ने कुछ बड़े शॉट लगाकर रन गति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे भी लंबी पारी नहीं खेल पाए. नतीजा यह रहा कि पाकिस्‍तान की पूरी टीम 136 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. अब बांग्‍लादेश को यह साबित करना होगा कि उसकी बैटिंग यूनिट इस आसान से दिख रहे लक्ष्‍य का पीछा कर पाती है या नहीं.

पाकिस्‍तान की टीम के 100 रन पूरे
पाकिस्‍तान ने आखिरकार अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं, लेकिन हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. 17 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर 102/6 है. मोहम्‍मद हारिस (31 गेंद पर 22 रन) और मोहम्‍मद नवाज (10 गेंद पर 11 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले शाहीन अफरीदी (19 रन, 13 गेंद, 2 छक्‍के) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर कुछ तेजी जरूर दी, मगर टास्किन अहमद ने उन्‍हें जकर अली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्‍तान सलमान आगा (19 रन) भी मुस्‍तफिजुर रहमान का शिकार बने. लगातार विकेट गिरने से पाकिस्‍तान की पारी लड़खड़ा गई है और अब सबकुछ निचले क्रम पर टिका है. रिषाद हुसैन ने निकाला फखर जमां-हुसैन तलात का विकेट, स्‍कोर- 33/4
करो-मरो के इस मुकाबले में पाकिस्‍तान की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. रिषाद हुसैन ने अपने शानदार स्पैल से पूरे मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. पहले उन्‍होंने हुसैन तलात (3 रन) को सैफ हसन के हाथों कैच करवाया, फिर फखर जमां (13 रन) को तंजीम हसन साकिब के हाथों झिलवाकर पाकिस्‍तान की कमर तोड़ दी. देखते ही देखते टीम ने 33 रन के अंदर चार अहम विकेट गंवा दिए हैं. अब अगर पाकिस्‍तान को लड़ाई में बने रहना है तो निचले क्रम से कोई करिश्माई पारी खेलनी होगी, वरना मुकाबला हाथ से निकलना तय है.

करो-मरो के मैच में पाकिस्‍तान की हालत पतली, 5 रन पर गंवाए 2 विकेट
दुबई में बांग्‍लादेश के खिलाफ अहम मैच में पाकिस्‍तान ने मात्र 5 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए. पहले ही ओवर में टॉस्‍क‍िन अहमद ने इन-फॉर्म ओपनर साहिबजादा फरहान को आउट कर बड़ा झटका दिया. फरहान ने चौका जरूर लगाया, लेकिन जल्द ही र‍िशाद हुसैन के हाथों कैच थमा बैठे. इसके बाद सईम अय्यूब की खराब फॉर्म जारी रही. महेदी हसन ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. अय्यूब ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की, मगर गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और सीधा मिड-ऑन पर खड़े र‍िशाद के हाथों में चली गई. र‍िशाद हुसैन ने लगातार दूसरी बार पाकिस्‍तान को झटका देते हुए शानदार कैच लपका. मैच की शुरुआत से ही दबाव में दिख रही पाकिस्‍तानी टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा चुका है. करो-मरो की स्थिति में अब सारा भार मिडिल ऑर्डर पर आ गया है. पाकिस्तान का प्‍लेइंग-11: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलात, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

बांग्लादेश का प्‍लेइंग-11: सैफ हसन, परवेज हुसैन ईमन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली (कप्तान/विकेटकीपर), नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान. बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, दोनों टीमों में क्‍या हैं बदलाव?
बांग्‍लादेश की टीम के रेगुलर कप्‍तान लिटन दास चोट के चलते इस मुकाबले में भी नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टॉस के लिए जाकिर अली आई. अली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया.

जकर अली, बांग्लादेश के कप्तान: हम गेंदबाजी करना चाहेंगे, विकेट काफी सूखी लग रही है. हम जब भी पहले गेंदबाजी करते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इसलिए इसी रणनीति पर टिके हैं. बतौर गेंदबाजी यूनिट हमने बेहतरीन काम किया है, लेकिन इस मैच में हमें बल्लेबाजी में भी अच्छा करना होगा. हमारा लक्ष्य सिर्फ चैंपियनशिप जीतना है और यही मानसिकता के साथ खेलेंगे. हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं – सैफुद्दीन, नासुम और तमीम नहीं खेलेंगे. उनकी जगह शांतो, तस्किन और शेख महेदी टीम में शामिल हुए हैं.” सलमान आगा, पाकिस्तान कप्तान: हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, इसलिए ठीक है. पिच अच्छी दिख रही है और यहां स्कोरबोर्ड प्रेशर अहम रहेगा. हम 150+ स्कोर के बाद कई बार सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं. श्रीलंका को हराना हमेशा शानदार होता है. हमारी कोशिश यही रहेगी कि अच्छी क्रिकेट खेलें और अपनी योजनाओं को सही तरीके से अंजाम दें. हर फाइनल महत्वपूर्ण होता है. हम इस मैच पर फोकस कर रहे हैं और जीतना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं.

अबतक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 25 बार पाकिस्‍तान बनाम बांग्‍लादेश मैच खेला गया है. इस दौरान 20 बार पाकिस्‍तान और पांच बार बांग्‍लादेश ने जीत दर्ज की. श्रीलंका की टीम लीग स्‍टेज तक अजेय थी, लेकिन सुपर-4 में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश दोनों ने ही उनकी बोलती बंद कर दी।.यही वजह है कि वो एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की बल्‍लेबाजी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. भारत के खिलाफ पिछले मैच में सलमान आगा की टीम ने अच्‍छा लक्ष्‍य जरूर सेट किया लेकिन ऐसा तभी हो सका जब भारतीय टीम ने खूब कैच टपकाए.

Exit mobile version