बांग्‍लादेश ने बनाई मैच पर पकड़, श्रीलंका को जल्‍द निकालने होंगे विकेट

श्रीलंका बनाम बांग्‍लादेश लाइव क्रिकेट स्‍कोर : एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक मजबूत प्रदर्शन किया है और इस मैच में जीत के साथ ही न केवल अंकतालिका में बढ़त बल्कि राइवलरी का नया अध्याय भी जुड़ने वाला है. बांग्‍लादेश और श्रीलंका दोनों टीमों ने ग्रुप स्‍टेज पर दो-दो मैच जीते. ग्रुप स्‍टेज पर श्रीलंका से हारने के कारण उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ था. वहीं, श्रीलंका की मध्यक्रम की कमजोरी अभी भी चिंता का विषय है जो हांगकांग और अफगानिस्तान के खिलाफ परखी जा चुकी है.

Towhid Hridoy की तूफानी बल्लेबाजी और Saif Hassan का आउट
एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के Towhid Hridoy ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर तक टीम का स्कोर 130/3 तक पहुँचाया. Kamindu Mendis के ओवर में Hridoy ने आक्रामक अंदाज दिखाया. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया, लेकिन दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर लंबा छक्का लगाया. चौथी गेंद पर उन्होंने फिर चौका लगाकर टीम को तेजी से आगे बढ़ाया. Hridoy ने 27 गेंदों में 44 रन बनाकर अपनी पारी को दमदार बनाया. वहीं श्रीलंका की पारी में Saif Hassan 61 रन (45 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) बनाकर आउट हुए. Wanindu Hasaranga की गेंद पर उन्होंने सॉगर स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद से टॉप-एज लगाकर शॉर्ट थर्ड मैन के हाथों में चली गई. यह विकेट श्रीलंका के लिए बड़ा झटका साबित हुआ और टीम अब दबाव में आ गई. बांग्लादेश की बल्लेबाजी ने मैच में गति ला दी और टीम को 15 ओवर तक मजबूत स्थिति में रखा, जबकि श्रीलंका को अब तेजी से विकेट हासिल करने की जरूरत है.

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 15 16 3 BAN 130-3 Towhid Hridoy 44*(27), Shamim Hossain 0*(0) Kamindu Mendis 1-0-16-0

सैफ हसन की तूफानी फिफ्टी से मजबूत स्थिति में बांग्‍लादेश
श्रीलंका की पारी में Saif Hassan 61 रन (45 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) बनाकर आउट हुए. वनिन्‍दू हसरंगा की गेंद पर उन्होंने सॉगर स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद से टॉप-एज लगाकर शॉर्ट थर्ड मैन के हाथों में चली गई. यह विकेट श्रीलंका के लिए बड़ा झटका साबित हुआ और टीम अब दबाव में आ गई. बांग्लादेश की बल्लेबाजी ने मैच में गति ला दी और टीम को 15 ओवर तक मजबूत स्थिति में रखा, जबकि श्रीलंका को अब तेजी से विकेट हासिल करने की जरूरत है.

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 20 10 0 SL 168-7 दासुन शनाका 64*(37), डुनिथ वेल्लालेगे 0*(0) टास्किन अहमद 4-0-37-1

दासुन शनाका ने आखिरी ओवर में जड़ा धमाकेदार प्रदर्शन, श्रीलंका का स्कोर 168/7
एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने आखिरी ओवर में दासुन शनाका की आक्रामक बल्लेबाजी से 168 रन का स्कोर खड़ा किया. टास्किन अहमद की गेंदों का सामना करते हुए शनाका ने चौका और छक्का जमाकर टीम को मजबूत अंत दिया. ओवर की पहली गेंद पर वह डॉट बॉल पर चूक गए, लेकिन दूसरी गेंद पर शानदार चौका जमाया. तीसरी और चौथी गेंद में भी कोई रन नहीं बना, लेकिन पाँचवीं गेंद पर उन्होंने गौरा शॉट मारकर चौका लगाया. अंतिम गेंद पर शनाका ने धीमी बाउंसर को गहरी जगह पर छक्का जड़कर श्रीलंका की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया. शनाका ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए और टीम को 168/7 तक पहुँचाया. उनके इस प्रदर्शन से बांग्लादेश को 20 ओवर में 169 रन का लक्ष्य मिला. इस पारी में उनकी ताकतवर स्ट्रोकप्ले और संयमित खेल ने टीम को अंतिम ओवर तक विकेट गंवाने के बावजूद सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. श्रीलंका के लिए यह पारी विशेष रही, क्योंकि उन्होंने दबाव में भी आक्रामक खेल दिखाते हुए बांग्लादेश के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

19वें ओवर में श्रीलंका ने गंवाए दो विकेट, बांग्लादेश ने बनाई पकड़

एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में 19वें ओवर में श्रीलंका को दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाने पड़े. कमिंडु मेंडिस महज 1 रन (2 गेंद) बनाकर लिट्टन दास के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने एक बड़े शॉट की कोशिश की, लेकिन बल्ले का टॉप एज हवा में गया और विकेटकीपर ने इसे पकड़कर टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद वानिंदु हसरंगा 2 रन (2 गेंद) बनाकर तंजिद हसन के हाथों लॉन्ग-ऑफ पर कैच हो गए. हसरंगा ने दूसरी रन लेने की कोशिश की, लेकिन फील्डर ने शानदार थ्रो कर उन्हें रन आउट कर दिया. इस ओवर में श्रीलंका ने दो विकेट गंवाए और स्कोर 158/7 हो गया। कप्तान दासुन शनाका 54 रन (31 गेंद) बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 19 5 3 SL 158-7 दासुन शनाका 54*(31), वानिंदु हसरंगा 2*(2) मुस्ताफिजुर रहमान 4-0-20-3

19वें ओवर में चरिथ असलांका रन आउट, श्रीलंका को तीसरा झटका
श्रीलंका को 19वें ओवर में बड़ा झटका लगा. चरिथ असलांका 21 रन (12 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) बनाकर रन आउट हुए. मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर असलांका ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद डीप मिड-विकेट की ओर गई. फील्डर ने पहली कोशिश में कैच नहीं पकड़ा, लेकिन तुरंत गेंद फेंककर असलांका को रन आउट कर दिया. असलांका दूसरी रन लेने की कोशिश में डाइव किए, लेकिन वह क्रीज तक नहीं पहुँच पाए.

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 18 18 4 SL 153-4 दासुन शनाका 54*(30), चरिथ असलांका 20*(11) शोरीफुल इस्लाम 4-0-50-0

दासुन शनाका ने जड़ा अर्धशतक, श्रीलंका के 150 रन पूरे
श्रीलंका की पारी को कप्तान दासुन शनाका ने दमदार अंदाज में आगे बढ़ाया. 18वें ओवर में शोरीफुल इस्लाम को उन्होंने लगातार दो गगनचुंबी छक्के लगाकर सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए थम्स अप भी दिया. ओवर से कुल 18 रन आए और श्रीलंका ने अपना स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया. शनाका 54 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं जबकि उनके साथ चरिथ असलांका भी तेजी से रन जुटा रहे हैं. अभी भी 2 ओवर बाकी हैं और श्रीलंका बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है.

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 15 17 4 SL 115-4 दासुन शनाका 35*(21), चरिथ असलांका 2*(2) नसुम अहमद 4-0-36-0

नसुम अहमद के ओवर में शानाका की तूफानी बैटिंग, ठोके 17 रन
कप्‍तान दासुन शानाका ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए बांग्लादेश के गेंदबाज नसुम अहमद के एक ही ओवर में 17 रन बटोरे. ओवर की पहली गेंद पर चरिथ असलांका ने एक रन लिया. इसके बाद शानाका ने कमाल दिखाया. दूसरी गेंद पर शानदार स्वीप शॉट से चौका, फिर तीसरी और छठी गेंद पर दो जोरदार छक्के जड़ दिए. चौथी और पांचवीं गेंद पर रन नहीं आया, लेकिन शानाका ने दबाव को मौका नहीं बनने दिया. इस ओवर की बदौलत श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर में 115/4 हो गया. शानाका 21 गेंदों पर 35 रन बनाकर धमाकेदार पारी खेल रहे हैं, जबकि असलांका 2 रन पर नॉट आउट हैं. नसुम अहमद के 4 ओवर में 36 रन खर्च हो चुके हैं.

10 ओवर के बाद का स्कोरकार्ड

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 10 7 3 SL 72-3 दासुन शनाका 6*(4), कुशल परेरा 5*(5) महेदी हसन 3-0-20-2

कमिल मिशारा आउअ, महेदी हसन ने फिर किया कमाल
श्रीलंका को तीसरा झटका कमिल मिशारा के रूप में लगा. महेदी हसन की गेंद पर मिशारा महज 5 रन (11 गेंद) बनाकर बोल्ड हो गए. उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर जा लगी और गिल्लियां बिखर गईं. यह महेदी हसन का दूसरा विकेट रहा और उन्होंने एक बार फिर बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. मिशारा की धीमी पारी श्रीलंका की लय तोड़ गई और टीम दबाव में आ गई.

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 9 5 2 SL 65-2 कमिल मिशारा 5*(10), कुशल परेरा 4*(4) टास्किन अहमद 2-0-13-1

कुसल मेंडिस 34 रन बनाकर आउट
एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका को बड़ा झटका लगा जब कुसल मेंडिस (34 रन, 25 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) आउट हो गए. महेदी हसन की गेंद पर मेंडिस ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर सीधा सैफ हसन के हाथों में चली गई. यह सैफ का दूसरा कैच और बांग्लादेश का दूसरा विकेट था. मेंडिस आक्रामक शुरुआत कर चुके थे और श्रीलंका को तेज रन गति से आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन उनके आउट होते ही टीम पर दबाव बढ़ गया और बांग्लादेश ने मुकाबले में वापसी कर ली.

ओवर रन बने विकेट कुल स्कोर बल्लेबाज़ (नॉट आउट) गेंदबाज़ आंकड़े 7 3 1 SL 56-1 कुसल मेंडिस 33*(23), कमिल मिशारा 1*(4) मुस्ताफिजुर रहमान 1-0-3-0

श्रीलंका तेजी से बना रही रन, गंवाया निसांका का विकेट
एशिया कप सुपर-4 के अहम मुकाबले में श्रीलंका ने तेज शुरुआत की, लेकिन टास्किन अहमद ने पावरप्ले में ही टीम को बड़ी सफलता दिला दी. पथुम निस्सांका आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 22 रन (15 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) बनाकर सैफ हसन के हाथों कैच आउट हो गए. इस विकेट के साथ बांग्लादेश ने दबाव बनाने की कोशिश की, हालांकि श्रीलंका ने 7 ओवर में 56/1 रन बना लिए. कुसल मेंडिस 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम को आगे बढ़ा रहे हैं.

श्रीलंका का प्‍लेइंग-11 (श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं)
पथुम निस्सांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुशल पेरेरा, चारिथ असलांका (कैप्टन), दासुन शनाका, कमिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालेगे, दुश्मंथा चमेरा, नुवान थुषारा

बांग्लादेश का प्‍लेइंग-11 (बांग्‍लादेश की टीम में दो बदलाव)
सैफ हसन, तांज़िद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कैप्टन), तौहीद हृदॉय, शमिम हुसैन, जैकर अली, माहेदी हसन, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, शोर्फुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर बांग्‍लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया
एशिया कप के पहले सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. दोनों टीमों के कप्तानों ने मैच से पहले अपने विचार साझा किए.

लिटन दास (बांग्लादेश): हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पहले चरण में मैंने देखा कि ज्यादातर मैच दूसरी बार में बैटिंग करने वाली टीम ने जीतें. पिच के बारे में भी थोड़ा अनिश्चितता है. हम इस मैच को खेलने के लिए उत्साहित हैं. टीम में दो बदलाव हुए हैं. सोहान और रिषाद इस मैच में नहीं खेलेंगे.”

चारिथ असलांका (श्रीलंका): हम भी वही करते. पिच थोड़ी इस्तेमाल हो चुकी है. 2021 के बाद कई युवा खिलाड़ी टीम में आए हैं और अब परिपक्व हो रहे हैं. हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं.

इतिहास पर नजर डालें तो 2024 के बाद से दोनों टीमों ने आठ बार आमने-सामने खेला है और चार-चार जीत दर्ज की है. इसलिए आज का मुकाबला अंक और सम्मान दोनों के लिए अहम है. अब यहां से आगे फाइनल में जगह बनाने की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह टकराव सुपर-4 में शुरुआती बढ़त तय कर सकता है और फैंस के लिए रोमांचक रहेगा.

Exit mobile version