बिल गेट्स ने दी चेतावनी, इन 3 सेक्‍टर्स को छोड़कर अधिकांश नौकरियां खा जाएगा AI - Bill Gates warns that AI will take away most jobs except these 3 sectors - Hindi news, tech news

Last Updated:

बिल गेट्स ने वही बात दोहराई है जो टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र के कई एक्‍सपर्ट कह चुके हैं. ब‍िल गेट्स ने किन तीन सेक्‍टर्स की बात की है, जो AI से प्रभाव‍ित नहीं होंगे.

बिल गेट्स ने दी चेतावनी, इन 3 सेक्‍टर्स को छोड़कर अधिकांश नौकरियां खा जाएगा AI

बि‍ल गेट्स ने एआई को लेकर कही ये बात

हाइलाइट्स

  • बिल गेट्स ने AI से अधिकांश नौकरियों के खतरे की चेतावनी दी.
  • हेल्थकेयर, एजुकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स सुरक्षित रहेंगे.
  • AI से मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर सर्विस और डेटा एंट्री प्रभावित होंगे.

नई द‍िल्‍ली. माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स ने हाल ही में भविष्यवाणी की थी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्तमान में कई नौकरियों को अपने कब्जे में ले सकता है. दुनिया भर में AI का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन उनका मानना ​​है कि अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां मानवीय विशेषज्ञता जरूरी बनी रहेगी.

गेट्स ने कहा कि जब से OpenAI ने 2022 में ChatGPT लॉन्च किया है, तब से AI ने हमारी थ‍िंंक‍िंग प्रोसेस और काम करने के तरीकों को काफी हद तक बदल दिया है. आज, Gemini, Grok और DeepSeek जैसे AI चैटबॉट आम टूल बन रहे हैं, जिससे पेशेवरों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संभावित नौकरी छूटने की चिंता बढ़ रही है.

इन तीन सेक्‍टर्स की नौकर‍ियां रहेंगी सुरक्ष‍ित
बिल गेट्स ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने वाले समय में अधिकांश नौकरियों को खत्म कर सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सेक्टर्स ऐसे हैं जो AI के प्रभाव से सुरक्षित रहेंगे. गेट्स के अनुसार, AI के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टर्स में मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर सर्विस और डेटा एंट्री शामिल हैं. इन क्षेत्रों में AI की वजह से नौकरियों की संख्या में भारी कमी आ सकती है.

लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि तीन सेक्टर्स ऐसे हैं जो AI के प्रभाव से बचे रहेंगे. ये सेक्टर्स हैं:

1. हेल्थकेयर: डॉक्टर और नर्स जैसी नौकरियां AI से प्रभावित नहीं होंगी क्योंकि इनमें मानवीय संवेदनाओं और अनुभव की जरूरत होती है.

2. एजुकेशन: शिक्षकों की भूमिका भी AI से सुरक्षित रहेगी क्योंकि शिक्षा में व्यक्तिगत ध्यान और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है.

3. क्रिएटिव आर्ट्स: कलाकार, लेखक और संगीतकार जैसी क्रिएटिव नौकरियां भी AI से प्रभावित नहीं होंगी क्योंकि इनमें कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता की जरूरत होती है.

बिल गेट्स ने यह भी कहा कि हमें AI के साथ तालमेल बिठाने और इसके साथ काम करने के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि हमें अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना चाहिए ताकि हम भविष्य में भी रोजगार पा सकें.

hometech

बिल गेट्स ने दी चेतावनी, इन 3 सेक्‍टर्स को छोड़कर अधिकांश नौकरियां खा जाएगा AI

Source link