भोपाल में BJP नेता के परिवार पर ड्रग्स तस्करी का आरोप, दो गिरफ्तार

राजधानी भोपाल से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शरीफ मछली के भाई शाहवर मछली और भतीजा याशीन अहमद को एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई शाही दरबार क्षेत्र में की।
पुलिस के अनुसार, याशीन अहमद के पास से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स और एक अवैध पिस्टल बरामद की गई है। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त दो कारें और एक स्कूटर भी ज़ब्त की गई हैं। आरोपी लंबे समय से ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त थे और राजधानी समेत अन्य जिलों में सप्लाई करते थे।
भोपाल पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई और आगे की पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। मामले में बीजेपी नेता शरीफ मछली की भूमिका की भी जांच की जा रही है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस कार्रवाई के बाद बीजेपी और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर तीखे सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी का राजनीतिक रसूख आड़े नहीं आएगा।

Share this story

Tags

Exit mobile version