‘मजाक नहीं कर रहा’, तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप? ‘सीक्रेट प्लान’ पर अमेरिका में हंगामा

Last Updated:

Donald Trump News: क्या डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्‍ट्रपति बनने के लिए किसी ‘सीक्रेट प्लान’ पर काम कर रहे हैं? उनके हालिया बयानों से अमेरिका की राजनीति में हड़कंप मच गया है.

'मजाक नहीं कर रहा', तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप? सीक्रेट प्लान पर हंगामा

डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार US का राष्ट्रपति बनने का इशारा दिया.
  • अमेरिकी संविधान दो बार से ज्यादा चुनाव जीतने की अनुमति नहीं देता.
  • ट्रंप ने ‘सीक्रेट प्लान’ पर काम करने के संकेत दिए.

वाशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान से अमेरिका की राजनीति में हड़कंप मच गया है. उन्होंने एक बार फिर, तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का इशारा दिया है. NBC न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘मैं मजाक नहीं कर रहा.’ अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन, जो 1951 में लागू हुआ था, किसी भी राष्ट्रपति को दो बार से ज्यादा चुनाव जीतने की अनुमति नहीं देता. लेकिन ट्रंप का कहना है कि ‘ऐसे तरीके हैं जिससे इसे किया जा सकता है.’

NBC की पत्रकार क्रिस्टन वेल्कर ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या उनके उपराष्ट्रपति (VP) जेडी वांस चुनाव जीतकर बाद में पद छोड़ सकते हैं ताकि ट्रंप फिर राष्ट्रपति बन सकें, तो उन्होंने जवाब दिया – ‘यह एक तरीका है, लेकिन और भी रास्ते हैं.’ जब उनसे दूसरा तरीका पूछा गया, तो उन्होंने सिर्फ कहा – ‘नहीं’.

पहले भी कर चुके हैं इशारा

जनवरी में हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट में ट्रंप ने मजाक में पूछा था – ‘क्या मैं फिर से चुनाव लड़ सकता हूं?’ रिपब्लिकन इवेंट्स में भी उन्होंने कई बार तीसरे कार्यकाल की इच्छा जाहिर की. इस बार उनकी बातें सबसे स्पष्ट संकेत मानी जा रही हैं कि वे किसी ‘सीक्रेट प्लान’ पर काम कर रहे हैं.

क्या यह संभव है?

संविधान के तहत, दो बार निर्वाचित राष्ट्रपति दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकता. लेकिन क्या ट्रंप कानूनी दांव-पेचों के सहारे इस नियम को चुनौती देंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.

homeworld

‘मजाक नहीं कर रहा’, तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप? सीक्रेट प्लान पर हंगामा

Source link

Exit mobile version