Vivo ने लॉन्‍च क‍िया Y300 Pro+ फोन, फास्‍ट चार्ज‍िंग और बड़ी बैटरी जैसी हैं खूब‍ियां - Vivo Y300 Pro Plus launched with massive batteries and fast charging - Hindi news, tech news

नई द‍िल्‍ली. Vivo ने चीन में दो नए स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300t लॉन्च किए हैं. Vivo Y300 Pro+ में 7,300mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग है, जबकि Vivo Y300t में 44W चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी है. दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप, Android 15-आधारित Origin OS 5 और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर दिए गए हैं.

कीमत की अगर बात करें तो Vivo Y300 Pro+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत CNY 1,799 (जो लगभग 21,200 रुपये ) होगी. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत CNY 1,999 (जो लगभग 23,500 रुपये) होगी. जबक‍ि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए, कीमत CNY 2,199 (जो लगभग 25,900 रुपये) होगी. 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत चीन में CNY 2,499 (जो लगभग 29,400 रुपये) होगी. बता दें क‍ि हैंडसेट तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे- सिंपल ब्लैक, माइक्रो पाउडर और स्टार सिल्वर कलर.

Vivo Y300t की कीमत
8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,199 होगी (जो कि लगभग 14,100 रुपये है).
8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,299 होगी, जो कि लगभग 15,300 रुपये है.
12GB रैम और 256GB स्टोरेज, जिसकी कीमत चीन में CNY 1,499 होगी (लगभग 17,600 रुपये).
12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,699 होगी (जो कि लगभग 20,000 रुपये है).
यह हैंडसेट तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा- ओशन ब्लू, ब्लैक कॉफी और रॉक वाइट शेड्स. फ‍िलहाल, यह डिवाइस केवल चीन में वीवो के आधिकारिक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Vivo Y300 Pro+: फीचर्स
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
इस डिवाइस में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन है.
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल्स मिलते हैं.
यह 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.
यह हैंडसेट Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
इसमें 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज है.
हैंडसेट Android 15-आधारित Origin OS 5 पर चलता है.

कैमरा और इमेजिंग
50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है.
2MP डेप्थ सेंसर बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए है.
32MP फ्रंट कैमरा हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है.
लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए Aura Light फीचर है.
AI इमेजिंग टूल्स और Live Photos सपोर्ट भी है.

बैटरी और चार्जिंग
इसमें 7,300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
7.5W रिवर्स चार्जिंग से अन्य डिवाइस को भी पावर दे सकते हैं.

कनेक्टिविटी और सुरक्षा
5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, GPS, GLONASS, Beidou
चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट है.
तेजी से अनलॉकिंग के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है.

Vivo Y300t: फीचर्स
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस:
– 6.72-इंच का LCD डिस्प्ले, Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ
– 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स की पीक ब्राइटनेस
– MediaTek Dimensity 7300 SoC द्वारा संचालित
– 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज
– Android 15 आधारित Origin OS 5 पर चलता है

कैमरा और इमेजिंग:
– 50MP का प्राइमरी सेंसर, EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ
– 2MP का डेप्थ सेंसर, बेहतर पोर्ट्रेट मोड फोटो के लिए
– 8MP का फ्रंट कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए

बैटरी और फास्ट चार्जिंग:
– 6,500mAh की बैटरी, 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ
– रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

कनेक्टिविटी और सुरक्षा:
– 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type-C
– साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर

Source link