संभल में गणेश चतुर्थी जुलूस के वाहन पर पथराव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

UP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजनीतिक, शिक्षा और आपराधिक घटनाओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आपको न्यूज 18 हिंदी पर उत्तर प्रदेश की उन तमाम खबरों के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनका जन सरोकार है. यहां हर छोटी सी छोटी घटना की भी जानकारी दी जाती है. तो आप हमारे इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहें…

गणेश चतुर्थी जुलूस के वाहन पर पथराव
यूपी में संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली स्थित मोहल्ला मुल्लाना में गणेश चतुर्थी के जुलूस के दौरान बवाल हो गया. जुलूस में शामिल बुलेरो पिकअप वाहन पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में वाहन का शीशा टूट गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: बीमार होकर स्कूल न जाने पर छात्र को टीचर ने पीटा, परिजनों ने की शिकायत

उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित रेम्स इंटर कॉलेज में एक छात्र के साथ शिक्षक की बेरहमी सामने आई है. कक्षा 6 में पढ़ने वाला अमन नाम का छात्र बीमार होने के कारण कुछ दिनों तक स्कूल नहीं जा सका. बताया गया कि 26 अगस्त को जब अमन स्कूल पहुंचा तो टीचर ने कोर्स पूरा न होने के चलते उसे जमकर पीटा. अमन की मां ने आरोप लगाया है कि बेटे के बीमार होने की जानकारी देने के बावजूद शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित परिवार ने अजगैन कोतवाली में तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुख्यमंत्री योगी ने होमगार्ड भर्ती जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्डों के खाली पदों पर नए जवान भर्ती करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने को कहा है। उन्होंने आपदा मित्रों को होमगार्ड स्वयंसेवक बनाने के लिए भी तेज़ी से काम करने को कहा है। नई भर्ती पारदर्शी और समय पर हो, इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड की मदद से नया बोर्ड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भर्ती के नियमों में बदलाव पर भी जोर दिया है, जैसे अधिकतम उम्र 30 साल करना और लिखित परीक्षा अनिवार्य करना। साथ ही, आपदा प्रबंधन का अनुभव रखने वालों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। योगी ने कहा कि होमगार्डों का कानून व्यवस्था और आपदा प्रबंधन में योगदान काबिले तारीफ है।

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का बयान, संभल की जामा मस्जिद की रिपोर्ट को मुसलमान नहीं मानते स्वीकार

बरेली से मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने संभल नगर पालिका क्षेत्र में हिंदू आबादी में कमी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संभल जामा मस्जिद की जांच रिपोर्ट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उनका कहना है कि जामा मस्जिद संभल में कल भी थी, आज भी है और कयामत तक बनी रहेगी. मौलाना रिजवी ने कहा कि संभल का मुस्लिम समुदाय इस रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करता. उन्होंने यह भी कहा कि संभल एक छोटा शहर है, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों ने बेहतर शिक्षा, कारोबार और तरक्की के लिए संभल छोड़ना चुना है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी मुस्लिम धर्मगुरु हैं और उनके बयान ने इस मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है.

रामपुर में संभल रिपोर्ट पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना का बयान

रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने संभल दंगों और रिपोर्ट को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि संभल से हिंदुओं के पलायन के पीछे के कारणों को समझना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद से ही संभल क्षेत्र से हिंदू समुदाय का पलायन होता रहा है. आकाश सक्सेना ने आगे कहा कि अभी और जांच की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सके कि कौन सी ऐसी ताकतें हैं, जिनकी वजह से वहां के हिंदुओं को संभल छोड़ना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि दंगों से प्रभावित जनपदों जैसे संभल, मुजफ्फरनगर और रामपुर में स्थिति गंभीर होती है और इनके कारण स्थानीय सामाजिक ताने-बाने पर गहरा असर पड़ता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि संभल मामले में भी कई ऐसे कारण सामने आएंगे, जो समझाएंगे कि आखिर क्यों वहां के हिंदू समुदाय को अपने घर-बार छोड़ना पड़ा.

पाकिस्तान जेल से छूटकर उन्नाव लौटा सूरज, परिवार ने गले लगाकर किया स्वागत
उन्नाव के सुल्तानखेड़ा निवासी सूरज पाल करीब चार साल पहले लापता हो गया था. मानसिक रूप से बीमार सूरज पाकिस्तान पहुंच गया था, जहां उसे हिरासत में ले लिया गया. लंबे इंतजार के बाद 29 मई को अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान से रिहा कर उसे BSF को सौंपा गया. सूरज पाल समेत चार भारतीयों को पाकिस्तान जेल से छोड़ा गया. शनिवार को जब सूरज अपने गांव पहुंचा तो परिवारजन भावुक हो गए. नम आंखों से बेटे को गले लगाकर परिजनों ने उसका स्वागत किया. पूरे गांव में सूरज की वापसी से खुशी का माहौल है.

आज़ादी के समय से दंगों की आग में झुलसता संभल
संभल का इतिहास दंगों की आग से गहराई से जुड़ा रहा है. वर्ष 1947 में आज़ादी के समय सबसे पहला बड़ा दंगा सामने आया. उस दौरान संभल शहर के हिलाली सराय में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगदीश शरण को पकड़कर निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भयंकर दंगा भड़क उठा, जिसमें कई हिंदुओं की जान चली गई. यह घटना संभल में शुरू हुए लंबे दंगों के सिलसिले की शुरुआत साबित हुई, जिसने आने वाले दशकों तक शहर के सामाजिक ताने-बाने और साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित किया.

बुलंदशहर में रजवाहे की पटरी पर मिला साधु का शव, पुलिस जांच में जुटी
बुलंदशहर जिले के थाना आहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर में रजवाहे की पटरी किनारे 60 वर्षीय साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने भी मौके का दौरा किया और जांच के निर्देश दिए. अचानक मिले शव से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

गाजियाबाद: गौर ग्रीन सिटी मार्केट में खुले नाले से बढ़ा खतरा, निवासियों में रोष

गाजियाबाद वार्ड-99 स्थित गौर ग्रीन सिटी मार्केट में नगर निगम की लापरवाही से लोग परेशान हैं. नाले की सफाई के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया है और कई दिनों से ढका नहीं गया. स्थानीय निवासियों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने पर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. खुले नाले से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है. निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का तुरंत समाधान नहीं हुआ, तो वे विरोध और सड़क जाम जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे.

प्रयागराज में अवैध निर्माण पर चला पीडीए का बुलडोजर, 20 बीघे की प्लाटिंग ध्वस्त
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी रखा है. जोन संख्या दो रावतपुर में संदीप यादव की कंपनी कुटुंब इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रावतपुर प्राइमरी स्कूल के पास 20 बीघे जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया. बिना लेआउट स्वीकृति कराए यह प्लाटिंग की गई थी. कार्रवाई पीडीए के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने की, जिसमें एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौजूद रही. पीडीए जल्द ही अवैध प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए एयरपोर्ट थाने में तहरीर देगा.

वाराणसी: लंका थाने में पुलिसकर्मियों की मारपीट, तीन सिपाही सस्पेंड
वाराणसी में पुलिसकर्मियों की आपसी मारपीट का मामला सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. लंका थाने में तैनात तीन सिपाहियों को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया. पीड़ित सिपाही संतोष ने आरोप लगाया था कि दो हेड कांस्टेबल ने शराब के नशे में उसकी पिटाई की. संतोष का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया. उच्चाधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए दो हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया. पूरा मामला लंका थाने का है, जिस पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

अमेठी में ड्रोन संचालकों पर सख्ती, पुलिस बना रही डिजिटल रिकॉर्ड
अमेठी पुलिस अब ड्रोन संचालकों की हर डिटेल ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज कर रही है. एड्रेस, परमिशन और लोकेशन की पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है ताकि ड्रोन का दुरुपयोग न हो. अफवाह फैलाने वालों और बिना अनुमति उड़ान भरने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. ड्रोन सत्यापन प्रक्रिया से सुरक्षा और निगरानी और भी मजबूत होगी. ✅

मुरादाबाद पुलिस ने 30 लाख के मोबाइल बरामद, 146 लोगों को लौटाई खुशियां

मुरादाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 146 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए. इन मोबाइलों की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है. ये सभी मोबाइल वर्ष 2023 से 2025 के बीच गुम हुए थे. बरामदगी के बाद पुलिस ने मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे. इस कामयाबी में एसओजी और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तकनीकी मदद से मोबाइल्स का लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है.

सोनभद्र में फर्जी प्रमाणपत्र से बने सिपाही बेनकाब, केस दर्ज

सोनभद्र में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे यूपी पुलिस में नौकरी पाने वाले चार युवक पकड़े गए हैं. सभी युवक मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं. लेकिन चारों ने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर भर्ती प्रक्रिया में अनुचित लाभ लिया था. मामला सामने आने पर घोरावल कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब प्रमाणपत्र जारी करने की पूरी प्रक्रिया और इसमें शामिल लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है. इस खुलासे से भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

प्रयागराज में 15 हजार का इनामी बसन्त लाल यादव गिरफ्तार

प्रयागराज की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त बसन्त लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 33 वर्षीय बसन्त लाल यादव शाहा उर्फ पीपलगांव का रहने वाला है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रिपल आईटी चौराहा के पास से दबोचा. आरोपी पर एयरपोर्ट थाने में आईपीसी की धारा 379, 411, 413, 414, 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

अखिलेश यादव का बिहार दौरा बदला, अब 29 अगस्त से करेंगे शुरुआत

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बिहार दौरा अब एक दिन आगे बढ़ गया है. पहले वे 28 अगस्त को बिहार जाने वाले थे, लेकिन अब उनकी यात्रा 29 अगस्त से शुरू होगी. अखिलेश यादव 29 और 30 अगस्त तक बिहार में रहेंगे और 30 अगस्त की रात को लखनऊ वापस लौटेंगे. इस दौरान वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रोड शो करेंगे. रोड शो 30 अगस्त को आरा से सिवान तक निकाला जाएगा, जिसमें विपक्षी दलों की एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिलेगा.

फतेहपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भड़के, अस्पताल कर्मचारी को कराया गिरफ्तार
फतेहपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जिला अस्पताल के दौरे पर अचानक भड़क गए. दरअसल, घर गिरने से घायल मरीज ने मंत्री से शिकायत की कि उसका एक्सरे तक नहीं हुआ. इस पर मंत्री ने जब जांच की तो कर्मचारी प्रमोद कुमार झूठ बोलता पकड़ा गया. प्रमोद खुद को CMS का पीए बताकर मंत्री के सामने खड़ा था. गुस्साए मंत्री ने तुरंत उसे गिरफ्तार कराने के निर्देश दिए और सीएमओ को भी सख्त कार्रवाई करने को कहा. मंत्री ने साफ कहा कि इलाज में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सोनभद्र में ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने चोरी, सीसीटीवी में कैद
सोनभद्र जिले के रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के नई बाजार में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. रात करीब 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने बाला जी ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपये के जेवरात और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. दुकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है.

सुल्तानपुर में आबकारी व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लीटर कच्ची शराब बरामद
सुल्तानपुर में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की. टीम ने मौके पर लगभग 700 किलोग्राम लहान भी नष्ट कर दिया. इसके साथ ही अवैध कारोबार की आशंका को देखते हुए ईंट भट्टों और कबाड़ की दुकानों की गहन चेकिंग की गई. कार्रवाई के दौरान चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

गाजियाबाद वेव सिटी में पत्नी ने पति पर डाली खौलती चाय, FIR दर्ज

गाजियाबाद की वेव सिटी में घरेलू विवाद के बीच पत्नी ने पति पर खौलती चाय उड़ेल दी. इस घटना में पति गंभीर रूप से झुलस गया और उसके चेहरे व हाथ पर छाले पड़ गए. झगड़े के बाद पत्नी घर से 1.44 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है. अब पुलिस फरार पत्नी की तलाश में जुटी है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

लखीमपुर खीरी में आतंक का पर्याय बना बाघ कैद
लखीमपुर खीरी में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बने बाघ को वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया. यह बाघ लगातार राहगीरों पर हमले की कोशिश कर रहा था और क्षेत्र के करीब 25 गांवों में दहशत का माहौल था. गोला वन रेंज की कुकरा रोड जंगल में बार-बार इसकी मौजूदगी देखी जा रही थी. ग्रामीणों की शिकायतों और बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग ने विशेष टीम लगाकर इसे पकड़ने की योजना बनाई और सफलता हासिल की. बाघ की गिरफ्तारी से इलाके में राहत की सांस ली गई है.

हिस्ट्रीशीटर का भाई जियाउद्दीन गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तार
कानपुर के चमनगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सबलू के भाई जियाउद्दीन उर्फ गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया है. सबलू की गिरफ्तारी के बाद से जियाउद्दीन फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी. पुलिस ने पकड़ने के बाद इलाके में दबंगई का असर खत्म करने के लिए आरोपी को करीब 2 किलोमीटर पैदल चलवाया. इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत और पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है. माना जा रहा है कि पुलिस अब हिस्ट्रीशीटर गैंग पर और कड़ी कार्रवाई कर सकती है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।