MP News Live Update: PM मोदी से मुलाकात पर बोले CM मोहन यादव- प्रधानमंत्री को मेट्रो उद्घाटन के लिए किया आम...
MP News Live Update: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य कर दिया है. यह आदेश 1 अगस्त से प्रभावी होगा. इसका उल्लंघन करने पर संबंधित कर्मियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आदेश का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और पुलिस कर्मियों के लिए अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करना है.
इधर, मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को डिनर के लिए आमंत्रित किया. यह दावत मध्यप्रदेश भवन में आयोजित की गई, जिसमें राज्य से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान, वीरेंद्र कुमार, गणेश सिंह, सुधीर गुप्ता, रोडमल नागर, माया नारोलिया, एल मुरुगन, फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. मछली परिवार के करीबी मुकेश ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस भोपाल में मछली परिवार के करीबी बताए जा रहे मुकेश ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है. क्राइम ब्रांच ने मुकेश को पूछताछ के लिए बुलाया है. पूछताछ के लिए न आने पर उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. मछली ब्रदर्स के सभी पैसे और मछलियों के ठेके मुकेश देखता है. मुकेश ठाकुर का नाम जन सेवा और सामाजिक क्षेत्र से भी जुड़ा है. भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कौन से डैम पर किसके नाम से ठेके हैं, उनकी वसूली का काम भी मुकेश ठाकुर करता था. क्राइम ब्रांच शरीक मछली के घर से मिली हार्ड ड्राइव और फोन कॉल की CDR से यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रग्स स्मगलिंग और पूल पार्टी में कौन-कौन लोग आते-जाते थे.
मरीज और सहयोगी के साथ मारपीट, डॉक्टर के कर्मचारियों पर आरोप टीकमगढ़ में एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए मरीज और उसके सहयोगी के साथ मारपीट हुई है. डॉक्टर के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप है. पीड़ित अश्विनी रावत अपने एक साथी के साथ डॉ योगेश यादव के निवास पर इलाज के लिए गया था, जहां उनके साथ कर्मचारियों ने मारपीट की. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भोपाल में अतिक्रमण दस्ते की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई भोपाल में त्योहार से पहले निगम की अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू हो गई है. अतिक्रमण दस्ते की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की. राजधानी के कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया. सभी रेड जोन एरिया से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 10 ट्रक सामान जब्त किया गया.
खंडवा मेडिकल कॉलेज की मेस में छापेमारी, मिला गंदगी का अम्बार खंडवा मेडिकल कॉलेज की मेस में छापेमारी की गई. FSSAI दिल्ली में शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने एक्शन लिया. मेस में गंदगी का अम्बार लगा था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वैध लाइसेंस भी नहीं मिला. गंदगी में खाद्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा था. भोजन बना रहे कर्मचारियों के पास मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं पाए गए. खाद्य सामग्री इधर-उधर पड़ी हुई थी और स्टोर रूम में बहुत सारे चींटे घूम रहे थे. आटे को बोरियों से ढककर रखा था. बर्तन साफ करने का स्थान भी बहुत गंदा था. हल्दी और मिर्च पाउडर लूज अवस्था में पाए गए. खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने के कारण उनके सैंपल लिए गए. मेस संचालक को सुधार के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है.
सागर के करैजा गुजर गांव में हैजा फैला सागर के करैजा गुजर गांव में हैजा फैला. दूषित पानी पीने से 21 लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो गए. दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकियों का घरों में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. सीएमएचओ ने गांव का दौरा किया और स्थिति जानी. गांव में अन्य घरों की सैंपलिंग कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि बोरबेल और नल से दूषित पानी की सप्लाई हो रही थी. पीएचई विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर हैडपंपों को सील किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाला. स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अफसर मामले की निगरानी कर रहे हैं.
ग्वालियर के प्राइमरी स्कूल की गिरी छत, बाल-बाल बचे बच्चे ग्वालियर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर स्कूल की छत भर-भराकर गिरी. क्लासरूम की छत गिरते ही भारी भरकम पटिया और लेंटर जमीन पर आए. हादसे के वक्त स्कूली छात्र प्रार्थना करने के चलते बाहर थे, लिहाजा वे बाल-बाल बच गए. बच्चों के क्लासरूम में होने पर जानमाल का नुकसान हो सकता था.
‘5 किलो सोने के सिक्के बेचने हैं’, किराना व्यापारी से 10 लाख की ठगी धार क्षेत्र के कुक्षी में पांच किलो सोने के सिक्के बेचने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है. मजदूर बनकर बदमाशों ने बड़ी ठगी को अंजाम दिया. ठगों ने अलीराजपुर के एक किराना व्यापारी को झांसे में लिया. उन्होंने व्यापारी से कहा कि मजदूरी के दौरान उन्हें खुदाई में पांच किलो सोने के सिक्के मिले, जिन्हें बेचना है. व्यापारी लालच में आ गया. जिसके बाद असली सोने के सिक्के दिखाकर उसे नकली थमा दिए गए. कुक्षी थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
पिकनिक मनाने गए नाबालिग लड़के से सामूहिक कुकर्म, पुलिस ने दर्ज की FIR ग्वालियर में वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए एक नाबालिग लड़के के साथ सामूहिक कुकर्म की घटना सामने आई है. पीड़ित से उसके मोहल्ले के ही तीन युवकों ने वॉटरफॉल पर सामूहिक कुकर्म किया. आरोपियों ने घटना के दौरान नाबालिग का वीडियो भी बनाया. पीड़ित ने परिवार के साथ थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने सैकड़ों BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने अमरवाड़ा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने छात्रा से मारपीट मामले में की कार्रवाई की मांग सीधी में हॉस्टल वार्डन द्वारा छात्रा से मारपीट मामले में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस मामले में गंभीरता से जांच कर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास अमिलिया में खराब भोजन की शिकायत करने पर 12वीं की छात्रा अंजू प्रजापति के साथ वार्डन उर्मिला पटेल ने जमकर मारपीट की थी. पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई थी.
महिला ने अपने तीन बच्चों को खिलाया और फिर खुद भी खाया जहर, पति से लंबे समय से विवाद क्षिप्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मांगलिया में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. यहां एक महिला ने कहासुनी के बाद मिठाई में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने तीन बच्चों को खिला दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया. समय रहते आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद चारों को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया. जहर खाने वालों की पहचान अन्नू पति जबर सिंह और उसके तीन बेटों आकाश, राज और पवन के रूप में हुई है. सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला और उसके पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.
CM मोहन यादव ने PM नरेंद्र मोदी को दी प्रदेश की योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज कहा कि गुरुवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने पीएम को प्रदेश की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही प्रधानमंत्री को मेट्रो उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है. भोपाल में मेट्रो की शुरुआत अक्टूबर में होने वाली है. वहीं कांग्रेस के आरोप और प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश में खाद की कहीं भी कोई किल्लत नहीं है.
सीधी में छात्रावास अधीक्षिका की पिटाई से छात्रा बेहोश, घटिया खाने की शिकायत बनी वजह जिले के अमिलिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है. यहां अधीक्षिका उर्मिला पटेल द्वारा छात्रा की पिटाई के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद पूरे छात्रावास में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, छात्रावास में लंबे समय से खराब और गुणवत्ताहीन भोजन को लेकर छात्राएं परेशान थीं. कुछ दिन पहले एक निरीक्षण टीम छात्रावास की जांच के लिए पहुंची थी. उस दौरान जब अधिकारियों ने छात्राओं से सवाल पूछे तो उन्होंने खुले तौर पर अधीक्षिका के सामने ही घटिया भोजन की शिकायत की. माना जा रहा है कि तभी से अधीक्षिका छात्राओं से नाराज थीं.
नागौद-उचेहरा मार्ग पर ट्रक और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, बसहा पुलिया के पास हुआ हादसा, चालक की हालत गंभीर जिले के नागौद-उचेहरा मार्ग पर स्थित अंतर्वेदिया बसहा पुलिया के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज़ रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर पोड़ी चौकी पुलिस तुरंत पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे चालक को गेट तोड़कर बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर दोनों भारी वाहन आमने-सामने से आ रहे थे और एक संकरी पुलिया के पास टकरा गए. ट्रेलर के केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया था. हादसे की सूचना मिलते ही पोड़ी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने तुरंत कटिंग उपकरणों की मदद से ट्रेलर का गेट तोड़ा और चालक को बाहर निकाला.
बसहा पुलिया के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट, ट्रेलर में फंसे चालक को पुलिस ने समय रहते बाहर निकाला, हालत गंभीर जिले के नागौद-उचेहरा मार्ग पर स्थित अंतर्वेदिया बसहा पुलिया के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें बुरी तरह फंस गया. सूचना मिलते ही पोड़ी चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन ट्रेलर के अंदर फंसे चालक को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था. तभी पोड़ी पुलिस चौकी से पहुंचे जवानों ने बिना वक्त गंवाए ट्रेलर का गेट तोड़ा और चालक को बाहर निकाला.
ग्वालियर के बिरलानगर स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, प्लेटफॉर्म बदलने की जल्दबाज़ी में महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत रेलवे प्लेटफॉर्म बदलने की जल्दबाज़ी कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा ग्वालियर के बिरलानगर स्टेशन पर हुआ, जहां एक महिला की मालगाड़ी के नीचे से पार निकलने की कोशिश के दौरान मौत हो गई. घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है. मृतका की पहचान केशकली जाटव के रूप में हुई है, जो भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र की रहने वाली थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला प्लेटफॉर्म बदलने के लिए सीधे खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजरने लगी. तभी अचानक मालगाड़ी चल पड़ी और वह उसकी चपेट में आ गई. मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
शहडोल में दिल दहला देने वाली घटना: कमरे में चिमनी जलाकर सोया युवक, आग लगने से जिंदा जल गया मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पपौंध थाना क्षेत्र के जमुनी गांव में एक युवक की उस समय मौत हो गई जब वह घर के कमरे में चिमनी जलाकर सोया हुआ था. आधी रात को कमरे में अचानक आग लग गई, और 27 वर्षीय युवक जिंदा जल गया. घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. गांववालों ने बताया कि आधी रात को अचानक उस घर से धुंआ उठता देखा गया. धुआं और जलने की तेज़ गंध महसूस होते ही लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. जब दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीणों ने मजबूरन दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का मंजर देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया.
ग्वालियर में जीवाजी राव सिंधिया की तस्वीर पर जमी धूल, नेता प्रतिपक्ष ने खुद साफ की तस्वीर, फिर गरमाई सियासत ग्वालियर नगर निगम कार्यालय में लगे महापुरुषों की तस्वीरों पर जमी धूल ने राजनीति का ऐसा गुबार खड़ा कर दिया, जिसकी गूंज अब सियासी गलियारों में सुनाई देने लगी है. मामला तब तूल पकड़ गया जब नेता प्रतिपक्ष ने जीवाजी राव सिंधिया की तस्वीर को खुद अपने हाथों से साफ किया.
इंदौर में आज से लागू हुआ ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम, पहले ही दिन दिखा इसका असर इंदौर में आज से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़, लोगों के जुगाड़ भी फेल हुए. देखिए रियलिटी चेक में क्या-क्या मजेदार नज़ारे दिखे. रेलवे स्टेशन के बाहर भारत पेट्रोलियम पंप पर सुबह से ही भीड़ लग गई. कई लोगों ने बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा ना पेट्रोल मिला, ना बात बनी. कुछ लोगों ने तो इस बात की भी धौंस जमाने की कोशिश की कि…चाचा विधायक हैं हमारे, लेकिन सरकार के आगे किसी की दाल नहीं गलती ये इंदौर की जनता ने साबित कर दिखाया.
“कांग्रेस का युवा चेहरा निकला ड्रग्स पेडलर?” बीजेपी ने उछाले गंभीर सवाल
भोपाल ड्रग्स केस में आरोपी अंशुल सिंह उर्फ़ भूरी की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि भूरी पार्टी का “युवा चेहरा” है और कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं. बीजेपी ने पूछा– क्या कांग्रेस मंच अपराधियों को पहचान और संरक्षण दे रहा है?