UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.
बदायूं: बाढ़ प्रभावित जटा गांव पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, देर रात बांटी राहत सामग्री
बदायूं जिले में लगातार बढ़ रहे बाढ़ के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने देर रात दातागंज क्षेत्र के जटा गांव का दौरा किया. यह गांव गंगा और रामगंगा नदियों के उफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मंत्री ने रात में ही गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके हालचाल लिए. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. बाढ़ खंड के एक्सईएन उमेश कुमार को सामुदायिक शौचालय की अव्यवस्था देखकर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी.
मुस्लिम समुदाय ने उमा भारती का खुलकर विरोध किया
शाहजहांपुर में आयोजित मुस्लिम चौपाल में स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयान का खुलकर विरोध किया. उन्होंने शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को “गैर-न्यायसंगत” बताया और कहा कि यह अशफाक उल्ला खान और राम प्रसाद बिस्मिल की सरज़मीं है, जिसे मजहब के नाम पर बांटना ठीक नहीं.
कौशांबी: 61 किलो गांजा बरामद, 16 लाख की कीमत, तस्कर गिरफ्तार
कौशांबी जिले की मंझनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 61 किलो 495 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में गांजा तस्कर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. मंझनपुर पुलिस टीम की सतर्कता और कार्रवाई की सराहना की जा रही है.
उन्नाव: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डंपर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कानपुर-लखनऊ हाईवे पर खड़ा एक डंपर अचानक आग की लपटों में घिर गया. घटना नवाबगंज कस्बा स्थित चर्च स्कूल के सामने सर्विस लेन की है, जहां खड़ा डंपर देखते ही देखते आग का गोला बन गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया.
मऊ: प्रार्थना के नाम पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पादरी हिरासत में
मऊ जिले में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी रहजनीया मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोगों को ईसा मसीह की प्रार्थना के बहाने इकट्ठा कर कथित रूप से उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था. सूचना के अनुसार, करीब डेढ़ सौ लोगों की भीड़ एकत्रित थी, जिन्हें बाइबल, ईसा मसीह की तस्वीरें और प्रार्थना पुस्तिकाएं वितरित की जा रही थीं. इस दौरान धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष और संयोजक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक पादरी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. पुलिस ने मौके से बाइबल, ईसा मसीह की तस्वीरें और प्रार्थना की प्रतियां बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के किया जा रहा था, और स्थानीय लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पादरी से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. मामला संवेदनशील होने के चलते इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे.
प्रतापगढ़: मंदिर में चेन स्नेचिंग करने वाली 6 महिलाएं गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र स्थित भक्ति धाम मनगढ़ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली महिला गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ी गई छह महिलाओं का गैंग सुल्तानपुर जिले के लंभुआ इलाके से मनगढ़ पहुंचा था.
अयोध्या: सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का विवाद, युवक के घर पर हमला, गांव में तनाव
अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के देवई गांव में सोशल मीडिया पर डाली गई एक धमकी भरी पोस्ट ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. आरोप है कि इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक से जुड़े मामले को लेकर बगल के गांव के कई दर्जन युवकों ने एकजुट होकर उसके घर पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया. उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के दौरान हमलावरों ने अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हुए गांव में दहशत फैलाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि दूसरे गांव के युवक ने पोस्ट डिलीट करने की मांग की थी, जिसे न मानने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर मौके से भाग निकले, लेकिन कई मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल रौनाही थाने में पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी जा रही है. एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.
लखनऊ: KGMU के डॉक्टरों ने दिखाई मिसाल, 3 साल के मासूम की जान बचाई
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डॉक्टरों ने मानवता और चिकित्सा का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए एक 3 साल के मासूम की जान बचाई. जन्माष्टमी के दिन खेलते समय मासूम छत से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में लोहे की नुकीली रॉड आर-पार हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां 15 लाख रुपये का एस्टीमेट बताकर अग्रिम राशि मांगी गई. आर्थिक तंगी के कारण परिजन बच्चे को लेकर तुरंत KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने बिना समय गंवाए घायल बच्चे का इलाज शुरू किया. करीब 4 घंटे चली जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने मासूम की जान बचा ली. फिलहाल बच्चा ICU में डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है.
जौनपुर: दोस्तों के बीच विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, वायरल हुआ लाइव वीडियो
जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में दोस्तों के बीच हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पैसे के लेनदेन को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते फायरिंग में तब्दील हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलती नजर आ रही हैं. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बागपत: 11 महीने के मासूम की दम घुटने से दर्दनाक मौत, भारी कंबल से दबने का आरोप
बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 महीने के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सोते समय गलती से बच्चे के ऊपर भारी कंबल रख दिया गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर घटना की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है. मासूम की अचानक मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
मुजफ्फरनगर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार, 6 कारें बरामद
मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6 चोरी की कारें, 2 तमंचे, 3 ईसीएम और वाहन खोलने के उपकरण बरामद किए हैं. गिरोह के सदस्य दिल्ली से वाहन चोरी कर लाते थे और फिर उन्हें बेचने की योजना बनाते थे. पुलिस पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरोह की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.
संभल: बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन का लगाया आरोप
संभल में कब्रिस्तान और दुकानों पर चली बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने इसे गैरकानूनी करार देते हुए अधिकारियों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. बर्क ने कहा कि बिना नोटिस और कानूनी प्रक्रिया के इस तरह की कार्रवाई न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि संविधान के खिलाफ भी है. उन्होंने प्रशासन से जवाब तलब करने की मांग की और कहा कि यह कार्रवाई सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश भी हो सकती है. मामला गरमाता जा रहा है.
जालौन: थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी का गाली गलौज वाला ऑडियो वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप
जालौन के नदीगांव थाने में तैनात प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी का पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा में बात करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल ऑडियो में तिवारी अपने ही दरोगा को मां-बहन की गालियां देते सुने जा सकते हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग भी इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं. फिलहाल विभागीय कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है.
कानपुर में फरार हत्या आरोपी शेखर मौर्य उर्फ अभिषेक की हत्या, चार गिरफ्तार
शाहजहांपुर के शेखर मौर्य उर्फ अभिषेक, जिस पर हत्या का 50 हजार का इनाम था, फरारी के दौरान कानपुर में अपनी बहन के करीबी कुलदीप दुबे के घर छिपा था. कुलदीप ने अभिषेक की फरारी और मुकदमे की पैरवी के लिए 10 लाख रुपए मांगे थे. महिला मित्र से संबंधों के विवाद में कुलदीप ने अभिषेक की हत्या कर दी. अभिषेक के भांजे अभय, युवराज और अजीत भी हत्या और शव ठिकाने लगाने में शामिल थे. शव पनकी नहर में फेंका गया था. पत्नी शालू ने सोशल मीडिया पर शव की पहचान की और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. एसटीएफ ने कुलदीप, अजीत, अभय और युवराज को गिरफ्तार किया है. कुलदीप ने शालू से फर्जी आईडी से संपर्क कर 10 लाख रुपए भी ठगे.
प्रयागराज में गंगानगर जोन के मऊआइमा क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रयागराज के गंगानगर जोन के मऊआइमा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय अमन कुमार सोनी की गला रेतकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने नहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस ने एक हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
सीतापुर: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन की मौत, गांव में मचा कोहराम
सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनिल, सिट्टू और रंगीलाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों सफाई के लिए टैंक में उतरे थे, जहां जहरीली गैस के कारण उनका दम घुट गया. हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि सेफ्टी उपकरणों की कमी के चलते यह हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
सोनभद्र: पुश्तैनी घर में रह रही बहन के मकान में भाई-भाभी ने की तोड़फोड़, खुले आसमान के नीचे आया परिवार
सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. वर्षों से पुश्तैनी घर में रह रही बहन के मकान में उसके भाई और भाभी ने जबरन घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी. घटना कोतवाली के बगल में घटित हुई, जहां आरोपी घंटों दरवाजे, खिड़कियां और छत की सीटें तोड़ते रहे. सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम के सामने भी आरोपियों ने तोड़फोड़ जारी रखी. पीड़िता का परिवार दहशत में है और खुले छत के नीचे रहने को विवश हो गया है. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है.
बहराइच: गारमेंट्स और फुटवियर के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गारमेंट्स और फुटवियर के गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते गोदाम में रखा सारा माल धू-धू कर जलने लगा. सूचना पर पहुँची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.
लखनऊ: 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी से करता था सप्लाई
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. वाराणसी से मादक पदार्थों का तस्कर किशन यादव गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से करीब 45 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई. जांच में सामने आया है कि किशन यादव रामाज्ञा चौबे से हेरोइन खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाता था और उन्हें आसपास के इलाकों में बेचता था. गिरफ्तारी के बाद टीम ने पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है. मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.
लखनऊ: अलीगंज सीएचसी अधीक्षक को जान का खतरा, स्टाफ नर्स के पति और बेटे पर FIR दर्ज
लखनऊ के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने स्टाफ नर्स के पति और बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराई है. अधीक्षक ने आरोप लगाया कि उन्हें जान का खतरा है और दोनों आरोपी सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए CMO ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग में इस प्रकरण को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.
अयोध्या: राम जन्मभूमि में धूमधाम से मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, रात 12 बजे होगा विशेष आयोजन
अयोध्या की राम जन्मभूमि परिसर में आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह से मनाया जाएगा. शाम 7 बजे आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे. जिसमें भजन. बधाई गान और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय विशेष आरती होगी. रामलला का दरबार फूलों से सजाया जा रहा है. जन्म के बाद प्रसाद स्वरूप धनिया की पंजीरी तैयार की गई है. जो अगले दिन राम भक्तों में वितरित की जाएगी. आयोजन में विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
बहराइच: जन्माष्टमी पर कानूनगो पूरा पुलिस चौकी का बदला नाम, अब कहलाएगी ‘श्री सिद्धनाथ महादेव पुलिस चौकी’
बहराइच में जन्माष्टमी के अवसर पर कानूनगो पूरा पुलिस चौकी का नाम बदल दिया गया है. अब इसे ‘श्री सिद्धनाथ महादेव पुलिस चौकी’ के नाम से जाना जाएगा. चौकी के जीर्णोद्धार के बाद आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने इसका आधिकारिक ऐलान किया. यह पुलिस चौकी कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आती है. नामकरण के पीछे धार्मिक आस्था और क्षेत्रीय मान्यता को प्रमुख कारण बताया गया है.
पीलीभीत: गजरौला मार्ग पर खाई में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता
पीलीभीत के गजरौला मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक खाई में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौसरा का निवासी बताया जा रहा है. जो दो दिन से घर से लापता था. राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कौशांबी में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूट
कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव के पास सुबह एक सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारकर पांच लाख रुपये के गहने लूट लिए. घटना उस समय हुई जब व्यापारी घर से अपनी दुकान जा रहा था. बदमाशों ने व्यापारी के कंधे में गोली मारी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाया. बदमाश लूट के बाद फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
बदायूं: दारोगा की मां का हत्यारोपी जिला अस्पताल से फरार, पुलिस को चकमा देकर भागा हिस्ट्रीशीटर
बदायूं जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां दारोगा की मां की हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र जिला अस्पताल से फरार हो गया. हथकड़ी खोलकर पुलिस को चकमा देकर भागे धीरेंद्र पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इस्लामनगर थाना पुलिस ने दो दिन पहले मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया था. तमंचा, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ था. घायल होने पर उसे CHC से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 अगस्त को हापुड़ में तैनात दरोगा की मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. आरोपी की तलाश जारी है.
गाज़ियाबाद: मोदीनगर में दो भाइयों पर जानलेवा हमला
थाना मोदीनगर क्षेत्र के निवाड़ी रोड पर दबंगों ने दो भाइयों पर बेरहमी से हमला कर दिया. मारपीट इतनी गंभीर थी कि दोनों भाई मौके पर ही बेहोश हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों की बर्बरता साफ नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ितों का वंश नामक युवक से पुराना विवाद था. पुलिस ने वंश, अर्जुन चौधरी, श्याम धामा, निक्की गुर्जर, जतिन और प्रीत सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
प्रयागराज में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के गंगानगर जोन में मऊआइमा थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बदमाश शिवम पासी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में शिवम पासी के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है. शिवम पासी सर्राफा व्यापारी से लूट में वांछित था, उस पर दो मुकदमे दर्ज हैं.
संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई को मिला उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक
संभल के SP कृष्ण कुमार विश्नोई को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें सौ करोड़ से अधिक के फर्जी बीमा घोटाले का खुलासा करने पर मिला है. SP की टीम ने अब तक 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 27 ट्रैक्टर बरामद किए हैं. इस गैंग का नेटवर्क दस से अधिक राज्यों में फैला हुआ है. घोटाले की जांच अभी भी जारी है. विश्नोई की इस कार्यशैली की सराहना पूरे पुलिस महकमे में की जा रही है.
आगरा पुलिस में डिजिटल क्रांति, CEMS के जरिए लगेगी अब ड्यूटी
आगरा में पुलिस कमिश्नरेट ने कमिश्नरेट एम्प्लॉय मैनेजमेंट सिस्टम (CEMS) तैयार किया है. इस डिजिटल पोर्टल के जरिए अब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. CEMS पर पुलिसकर्मियों का पूरा डेटा फीड किया जा रहा है, जिसमें उनके मुख्य कार्य और तैनात क्षेत्र भी दर्ज किए गए हैं. भविष्य में सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की पोस्टिंग भी इसी डेटा को ध्यान में रखकर की जाएगी. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने निर्देश दिए हैं कि जिनका डेटा CEMS में दर्ज नहीं होगा, उन्हें कोई चार्ज नहीं दिया जाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।