UP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और आपराधिक घटनाओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आपको यहां पर उत्तर प्रदेश की उन तमाम खबरों के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनका जन सरोकार है. यहां हर छोटी सी छोटी घटना की भी जानकारी दी जाती है. तो आप हमारे इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहें…

लखनऊ की सॉस फैक्ट्री में केमिकल रिएक्शन से दो कर्मचारी बेहोश

लखनऊ की सॉस फैक्ट्री में केमिकल रिएक्शन से दो कर्मचारी बेहोश. उन्नाव निवासी बबलू (35) और किशन (32) को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. दोनों कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सॉस फैक्ट्री के टैंक की पुताई के दौरान सॉस में मिलाने वाले केमिकल के रिएक्शन से बेहोश हुए दोनों. मुल्लाही खेड़ा में अंकुर सदाना की फैक्ट्री में हादसा.

सिद्धार्थनगर में सिरफिरे आशिक का तांडव, प्रेमिका के परिवार को चाकू से गोदा

सिरफिरे आशिक ने मचाया खौफनाक तांडव, परिवार पर किया चाकू से हमला. पिता की मौके पर दर्दनाक मौत, मां-बेटी खून से लथपथ, हालत नाजुक. प्रेमिका से मिलने से रोका तो पहले लौटा फिर गाड़ी लेकर किया हमला. वारदात के बाद प्रेमिका को कार में लेकर फरार. सिरफिरे आशिक की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी. घटना मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव की.

अयोध्या में देवी दुर्गा के बाद तोड़ी गई मां काली की मूर्ति, आक्रोश

अयोध्या कोतवाली के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के आशापुर स्थित देवी मंदिर की अराजक तत्वों ने तोड़ी प्रतिमा. स्थानीय लोगों में आक्रोश. कुछ दिन पहले भी मां दुर्गा के मंदिर की तोड़ी गई थी मूर्ति. आज काली जी की मूर्ति तोड़ी गई. पुलिस मौके पर मौजूद, जांच में जुटी. मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, दर्शन नगर के आशापुर क्षेत्र में कई ईसाई मिशनरी सक्रिय.

चित्रकूट में महिला ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर

चित्रकूट में घरेलू कलह के चलते महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाने के बाद आत्महत्या कर ली. महिला ने भी जहर खाया. इलाज के लिए ले जाते वक्त महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे का सतना के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवा डूडेला गांव की घटना.

करोड़ों की स्कॉलरशिप के गबन का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

सरकारी स्कॉलरशिप में गबन के आरोपी चंद्रमणि सिंह को ईओडब्ल्यू मेरठ सेक्टर ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. 2012-13 में नोएडा जिले में 11.33 करोड़ रुपए का गबन हुआ था. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से जारी स्कॉलरशिप/फीस रिफंड में घोटाले का मामला. 2014 में नोएडा के सूरजपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. बाद में मामले की विवेचना ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई. विवेचना के दौरान दो लोक सेवक को समेत 32 प्राइवेट लोगों को गबन में दोषी पाया गया. एक लोक सेवक की मृत्यु हो चुकी है. चंद्रमणि सिंह 10 फरार प्राइवेट आरोपियों में से एक है.

राम मंदिर में दर्शन करने अयोध्या पहुंचे RBI गवर्नर

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा आज अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. राम मंदिर परिसर में चंपत राय ने आरबीआई गवर्नर का स्वागत किया.

बरेली में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

बरेली में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं. करीब 5 दशक से तीनों महिलाएं बरेली में छुपकर रह रही थीं. गिरफ्तार की गईं मुनरावी, सायरा बानो और तसलीमा सगी बहनें हैं. तीनों बरेली में शादी कर चुकी हैं. पहले बड़ी बहन मुनारा बरेली आई थी. कुछ साल बाद मुनारा अपनी दो बहनों सायरा बानो और तसलीमा को लाई. फर्जी पासपोर्ट, आधार, बोर्डिंग पास और विजिटिंग कार्ड बरामद. तीनों महिलाएं बांग्लादेश के जेससोर जिला की रहने वाली हैं.
करीब 1 साल तक चली खुफिया जांच के बाद महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रेम नगर इलाके का मामला.

पीलीभीत में भिड़े फॉर्च्यूनर और टेंपो, 4 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पीलीभीत में फॉर्च्यूनर और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. घटना थाना जहानाबाद के सरदार नगर की है. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों का समुचित उपचार कराने को कहा है.

पूजा पाल के आरोपों पर शिवपाल का पलटवार

सपा नेता शिवपाल यादव का बयान सामने आया है. पूजा पाल की चिट्ठी पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग हत्या की राजनीति नहीं करते. इतने दिन से पूजा पाल चुपचाप बैठी थीं. अब हत्या का डर सता रहा है. वो अब कभी एमएलए नहीं बन पाएंगी. शिवपाल ने दावा किया कि सपा की सरकार आई तो अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. सपा से निकाली गईं पूजा पाल ने कल (शुक्रवार) को अपनी हत्या का अंदेशा जताया था. उन्होंने एक चिट्ठी में दावा किया कि अगर उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे.

महोबा : रोडवेज बस के अंदर महिला ने लगाया फांसी का फंदा

महोबा में रोडवेज बस के अंदर एक महिला ने फांसी का फंदा लगा लिया. 60 वर्षीय महिला श्रद्धालु चित्रकूट से घर लौट रही थी. बस में अचानक आत्महत्या के प्रयास से यात्रियों में हड़कंप. जेठानी को अचेत देखते ही देवरानी ने की चीख-पुकार. चालक और परिचालक ने तुरंत डॉक्टर बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया. महिला को गंभीर हालत में महोबा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. महिला ने यह कदम क्यों उठाया, कारण अभी अज्ञात. यह अजीबोगरीब मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सोनभद्र में सड़कों पर गड्ढों का कहर, छात्रा गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र जिले में बरसात के बाद सड़कों की स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है. जगह-जगह बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे लगातार हो रहे हैं. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कीर्ति पाली हॉस्पिटल के पास ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गया, जिससे राजकीय विंध्य कन्या कॉलेज की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका पैर टूट गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि बारिश में गड्ढे दिखते नहीं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने प्रशासन से तुरंत सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

बुलंदशहर: बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत, 5 घायल

बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढाँकर में बच्चों के खेल से शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और चाकू चले, जिसमें 18 वर्षीय दिलशान की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया और 19 के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा का नया रिकॉर्ड
लखनऊ एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा ने नया मुकाम हासिल किया है. 18 अगस्त को कुल 17 हजार यात्रियों ने हवाई सफर किया, जिनमें से 7047 ने डिजी यात्रा को चुना. यह कुल यात्रियों का 41% हिस्सा है. डिजी यात्रा से एयरपोर्ट पर प्रवेश और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस हो जाती है. इस सुविधा में यात्रियों को टिकट या आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती, केवल फेस रिकग्निशन तकनीक से एंट्री मिलती है. फिलहाल यह सुविधा केवल घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध है, लेकिन यात्रियों का बढ़ता रुझान इसे भविष्य में और विस्तार दिला सकता है.

मऊ में भीषण सड़क हादसा: कुलपति और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत

मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कुसमा गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ. कविकुलगुरु कालिदास विश्वविद्यालय रामटेक, नागपुर (महाराष्ट्र) के कुलपति हरिराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे वाराणसी से अपने घर कुशीनगर लौट रहे थे कि अचानक उनकी तेज़ रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस हादसे से परिवार और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यूपी में 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 59 जिलों में बिजली गिरने की आशंका
लखनऊ. मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश और 59 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 25 अगस्त तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होती रहेगी, जबकि 24 और 25 अगस्त को बारिश और तेज हो सकती है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, लखनऊ और फतेहपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस समेत बुंदेलखंड के कई जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापा, 26 दुकानों का निरीक्षण
शहर में उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में उर्वरक निरीक्षकों ने कई बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की. कुल 26 दुकानों का निरीक्षण किया गया और उर्वरक के नमूने एकत्रित किए गए. इस कार्रवाई के दौरान 8 दुकानों पर उप कृषि निदेशक और 7 स्थानों पर जिला कृषि अधिकारी ने स्वयं छापेमारी की. अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्धारित मानकों का पालन करने और गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने की हिदायत दी. छापेमारी के दौरान रजिस्टर, स्टॉक और बिक्री रसीदों की भी जांच की गई.

गाजियाबाद: NH-91 पर बड़ा हादसा, ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत

गाजियाबाद के थाना वेब सिटी क्षेत्र लालकुंआ NH-91 पर सड़क पार कर रही 27 वर्षीय महिला की ट्रक से दर्दनाक मौत हो गई. महिला ड्यूटी पर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

अयोध्या: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या
अयोध्या के महर्षि राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र सागर पटेल (बैच-24) ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीब 3 बजे छात्र के रूम पार्टनर ने जब दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो स्थिति की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने आनन-फानन में दरवाजा खुलवाकर सागर को फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सागर पटेल जौनपुर निवासी थे और बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इलाज चल रहा था. घटना की जानकारी पाकर कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई. प्राचार्य सर्वजीत वर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि यह मेडिकल कॉलेज परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. फिलहाल शव को मर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. छात्र के पिता मौके पर पहुंच रहे हैं.

उमर अंसारी की जेल बदली, गाजीपुर से कासगंज शिफ्ट

लखनऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जेल से कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह तबादला प्रशासनिक कारणों से किया गया है. उमर अंसारी धोखाधड़ी के मामले में गाजीपुर जेल में बंद था. हाल ही में उसने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसे तीन दिन पहले ही खारिज कर दिया गया था. जेल बदलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है. उमर अंसारी से जुड़े मामलों पर शासन की विशेष नजर बनी हुई है.

मुरादाबाद: नाबालिगों से दुष्कर्म करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों में अविनाश यादव और विजय के पैरों में गोली लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. SSP सतपाल अंतिल ने बताया कि ये वही आरोपी हैं जिनके खिलाफ नाबालिग युवतियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था. मुठभेड़ में दो तमंचे, बाइक और कारतूस बरामद हुए. आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए नाबालिगों को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रदेशों से लाने की बात स्वीकार की.

हापुड़: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है.

वाराणसी: वंदे भारत ट्रेन में छत से टपका पानी, वीडियो वायरल
वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 224345) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. ट्रेन के कोच C18 की छत से पानी टपकने का वीडियो यात्री अमित ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में यात्री पानी टपकने के बीच खाना खाते और अपना सामान बचाते नजर आ रहे हैं. यात्रियों ने कर्मचारियों से समस्या ठीक करने की अपील भी की, लेकिन पानी गिरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस घटना ने वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आगरा: सिलेंडर लीक से घर में भीषण आग, 14 लोग झुलसे

प्रतिकात्मक तस्वीर

आगरा के थाना बाह क्षेत्र के ग्राम पुरा गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में भीषण आग लग गई. अचानक लगी आग से घर में हड़कंप मच गया और एक ही परिवार के करीब 14 लोग झुलस गए. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

बदायूं: शव वाहन बना सवारी ढोने का साधन, वीडियो वायरल
बदायूं से बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के शव वाहन चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शव वाहन में सवारियां ढोता नजर आ रहा है. वीडियो सिविल लाइंस क्षेत्र के मंडी गेट के पास का बताया जा रहा है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वाहन से यात्री उतरते हुए नजर आ रहे हैं. यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी शव वाहन चालक अरविंद यादव पर ऐसा आरोप लग चुका है. वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

शाहजहांपुर: तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज
शाहजहांपुर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की. इस मामले में BJP महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर थाना सदर बाजार पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version