Himachal Pradesh Flood News: धर्मशाला के खनियारा में फ्लैश फ्लड में अब तक 4 मजदूरों की मौत, जंगल से एक युवक...
Live now Last Updated: June 27, 2025, 00:04 IST Himachal Pradesh Flood News LIVE:: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर देखने को मिला है. अब दोबारा प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और कांगड़ा में फ्लैश फ्लड आया है. शिमला/धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में 24 जून को पूरे राज्य में मॉनसून की एंट्री हो गई. हालांकि, इसके एक दिन बाद ही 25 जून को हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में मॉनसून का तांडव देखने को मिला. कुल्लू और कांगड़ा जिले में खासा नुकसान हुआ है. बुधवार को दो जिलों में पांच जिलों में बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड आया और फिर इंसान, गाड़ियां, पुल और घर बह गए. 24 घंटे की बारिश में 2 लोगों की मौत और 9 लोग लापता हैं. अहम बात है कि हिमाचल प्रदेश में 28 और 29 जून को फिर से ऐसी ही बारिश के आसार हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. धर्मशाला में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुल्लू जिले के सैंज से पिता पुत्री और अन्य महिला बह गई. वहीं, धर्मशाला के खनियारा में मगूणी खड्ड में हाईड्रो प्रोजेक्ट के 15- 20 मजदूर बहने की सूचना थी, लेकिन अब प्रशासन ने कहा कि कुल 8 लोग ही बहे थे. डीसी कांगड़ा हेमराज बेरवा ने कहा कि अब तक 2 शव बरामद कर लिए गए हैं. गौरतलब है कि अभी तो प्रदेश में मॉनसून की एंट्री ही हुई है और बारिश से खासा नुकसान हुआ है.
पांच जगह फटे बादल, लकड़ियां बह कर आईं
कुल्लू के सैंज, बंजार, तीर्थन, मनाली के सोलांगनाला और मणिकर्ण घाटी में पहाड़ों पर बादल फटने से कुल्लू जिले में नदी नाले ऊफान पर आ गए. सैंज में जीवा नाले में बाढ़ आ गई और यहां पर हाईड्रो प्रोजेक्ट के रहने के लिए बनाए गए शेड बह गए. वहीं, एक मकान सैलाब की चपेट में आ गया, जिसमें पिता पुत्री और उनकी रिश्तेदार बह गए, जिनका कुछ पता नहीं चला है. इस दौरान छोटा भाई, पिता बाल बाल बच गए.
Dharamshala Flood News: मजदूरों को खोजने का अभियान जारी धर्मशाला के खनियारा की मानूनी खड्ड में आई बाढ़ में बह चुके मजदूरों को खोजने का अभियान लगातार जारी है, मगर बीते कल से लगातार जारी प्रशासन के प्रयास भी रंग ला रहे हैं, प्रशासन अब तक 5 मजदूरों के शव बरामद करने में सफल रहा है जबकि अभी भी 3 लापता बताए जा रहे हैं, फिलहाल क्या है इस बाढ़ की ग्राउंड रियल्टी इसको लेकर हमारे संवाददाता बिचित्र शर्मा ने ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर जायजा लिया है
Dharamshala Flood News: अब तक 5 की मौत, 4 मजदूर लापता धर्मशाला के खनियारा की मानूनी खड्ड में आई बाढ़ में बह चुके मजदूरों को खोजने का अभियान लगातार जारी है. मगर बीते कल से लगातार जारी प्रशासन के प्रयास भी रंग ला रहे हैं. प्रशासन अब तक 5 मजदूरों के शव बरामद करने में सफल रहा है जबकि अभी भी 3 लापता बताए जा रहे हैं. फिलहाल क्या है इस बाढ़ की ग्राउंड रियल्टी इसको लेकर हमारे संवाददाता बिचित्र शर्मा ने ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर जायजा लिया है.
Dharamshala Flood News: धर्मशाला में फ्लैश फ्लड में मारे गए लोगों की पहचान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फ्लैश फ्लड में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है.
1. चैन सिंह पुत्र श्री मुल्ख राज, निवासी गांव कुमाड़ी, डाकघर व तहसील भल्ला, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर — आयु 20 वर्ष
2. आदित्य ठाकुर पुत्र श्री शिव कुमार, निवासी गांव राख, डाकघर राख, तहसील व जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश
3. प्रदीप वर्मा पुत्र श्री रामकांत वर्मा, निवासी सोहनपुर, देवरिया, उत्तर प्रदेश — आयु लगभग 35 वर्ष
4. चंदन पुत्र श्री प्रदीप, निवासी सोहनपुर, उत्तर प्रदेश
सुरक्षित रूप से बरामद:
लवेली पुत्र श्री सुरमा राम, निवासी गांव पूना, डाकघर सुनारा, तहसील धरवाला, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश
Dharamshala Flood News: धर्मशाला में रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश डाल रही खलल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को आसमान से कहर बरपा. हालांकि, आज माैसम खुलने से कुछ राहत मिली है. अब खनियारा में हाईड्रो प्रोजेक्ट के पास आई बाढ़ में लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया गया है. कांगड़ा की एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने बताया कि पिछले कल दो डेड बॉडी रिकवर की थी. सुबह 6 बजे से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है और गुरुवार को रेस्क्यू अभियान के दौरान दो शव ओर मिले है. हालांकि बीच-बीच में बारिश खलल डालती हुई नजर आई है , लेकिन उसके बाबजूद भी NDRF,SDRF और पुलिस की टीम सर्च अभियान में जुटी हुई है.
Himachal Flood Alert News: ऊना में खड्ड के किनारे से प्रवासियों को हटाएगा प्रशासन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मॉनसून सीजन में किसी भी प्रकार के बाढ़ के खतरे से बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए नदी-नालों के किनारे अस्थाई ठिकाने बनकर रह रहे प्रवासियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला की प्रमुख नदी सोमभद्रा सहित अन्य प्रमुख खड्डों के किनारे बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक और अन्य लोग झुग्गी झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं. एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि स्वां नदी, इसकी सहायक नदियों तथा खड्डों के किनारों पर न तो कोई अस्थायी ढांचा बनाया जाए और न ही वहां पहले से मौजूद ढांचों को बने रहने दिया जाए. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर एक समन्वित रणनीति अपनाई जाए.
Dharamshala Flood News: जंगल की तरफ भागे युवक को रेस्क्यू किया हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खनियारा में खड्ड में बाढ़ के बाद जंगल की तरफ भागे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है. चंबा का युवक सारी रात जंगल में ही रहा और फिर सुबह नीचे की तरफ आ रहे थे. इस दौरान रेस्क्यू टीम को वो मिल गया. फिलहाल, लगातार खनियारा में सर्च ऑपरेशन चल रहा है और यहां पर चार मजदूरों के शव मिल चुके हैं और चार की तलाश जारी है.
Himachal Kullu Flood News LIVE: हिमाचल में फ्लैश फ्लड से अब तक चार लोगों की मौत, 7 लोग लापता हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-धर्मशाला में बादल फटने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोग लापता हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. बादल फटने से दो नेशनल हाईवे और दो पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने खासकर पर्यटकों से आह्वान किया है कि वह नदी-नालों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि बरसात में नदियों में जलस्तर काफी बढ़ जाता है.
Dharamshala Flood News: खनियार खड्ड में आई बाढ़ में बहे चार लोगों के शव बरामद, चार की तलाश जारी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा में फ्लैश फ्लड में बहे 8 मजदूरों में से कुल चाल के शव बरामद हो चुके हैं. बधवार के बाद गुरुवार को दो शव और मिल गए हैं. एक मौली से तो दूसरा प्रोजेक्ट के नजदीक से बरामद हुआ है. उधर, जंगल में भागे युवक चंबा निवासी लवली को भी रेस्क्यू कर लिया गया है.
Himachal Kullu Flood News LIVE Updates: कुल्लू के सैंज में लापता तीन लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ कुल्लू की सैंज घाटी के के रैला विहाली गांव से लापता पिता पुत्री और रिश्तेदार की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है.
Himachal Flood News LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल में आपदा पर जताया दुख कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है. राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिमाचल प्रदेश के कई ज़िलों में भारी बारिश से हुए जान-माल के नुक़सान की ख़बर बेहद दुखद है. कई लोग अब भी लापता हैं. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के सकुशल लौटने की आशा करता हूं.प्रशासन और राहत दल पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में हर संभव मदद करें. हमें मिलकर इस आपदा का सामना करना है.
Himachal Kullu Sainj Flood News: फ्लड से 50-60 लाख का नुकसान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को फ्लड से 50-60 लाख का नुकसान हुआ है. हालांकि, यह शुरुआती आंकलन है. डीसी कुल्लू तारुल रविश ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी सैलानी सेफ हैं और 27-28 को फिर से बारिश का अलर्ट रहेगा.
Himachal Kullu Sainj Flood News: सैंज में लापता तीन लोगों का कुछ नहीं चला पता हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज में फ्लैश फ्लड में बहे एक ही परिवार के तीन लोगों का कुछ पता नहीं चला है.एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और लापता लोगों की तलाश कर रही है. यहां पर पानी की परियोजना को नुकसान पहुंचा है. साथ ही पांच घर, भेड बकरियां और गायें बह गई हैं.
Himachal Pradesh Flood News LIVE: किन्नौर में पोवारी शोंगटोंग बैराज के पास सड़क में दरारें हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भी सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. किन्नौर पुलिस ने बताया कि सतलुज नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण NH-05, पोवारी शोंगटोंग बैराज के पास सड़क में दरारें आ गई हैं. इसके कारण यातायात को शिलती रोड से भेजा जा रहा है और ऐसे में जिन लोगों को गांव बारंग, गांव तांगलिंग, गांव पूर्बनी और गांव रलली जाना है, वे कृपया शिलती रोड वाया करछम का प्रयोग करें.
Himachal Weather Alerts: हिमाचल प्रदेश में फिर से कहर बरपाएगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल के कई स्थानों पर गुरुवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग का कहना है कि 27, 28,1 और 2 जुलाई के लिए भी येलो अलर्ट जारी हुआ है. हालांकि, 29 और 30 जून के लिए फिर से भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट रहेगा औऱ फिर से मौसम कहर ढा सकता है. मौसम विभाग ने पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में आज बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है. उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान पालमपुर में 76.6, कुल्लू के बंजार में 75.4, बैराज 55.0, धर्मशाला 40.1, शिमला के नारकंडा 39.0, शिलारू 33.6, चंबा 32.0, ऊना 30.6, सराहन 28.4, बैजनाथ में 28.0, अंब 26.0 और शिमला के रामपुर में 25.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
Himachal Pradesh Flood News: हमीरपुर में मॉनसून सीजन को लेकर उपायुक्त अमरजीत सिंह की अपील: सतर्क रहें, जोखिम न उठाएं हिमाचल के हमीरपुर जिले के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों से मॉनसून सीजन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मॉनसून के आगमन के साथ आने वाले दिनों में जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे विशेष सावधानी बरतें और नदी-नालों के पास न जाएं. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें और भारी बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं. खराब मौसम में पेड़ों के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से उचित दूरी बनाए रखें. विशेष रूप से ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोग नदी के पास जाने से बचें. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के टोल फ्री नंबर पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले नुकसान की रिपोर्ट तुरंत भेजें. अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे विभागीय संपत्तियों को हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्रता से प्रेषित करें.
Himachal Pradesh Kullu Flood News: तीर्थन घाटी के होर्नगाड़ में बादल फटने के कारण सड़क मार्ग दोनों तरफ़ से अवरुद्ध हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते बुधवार को तीर्थन घाटी के होर्नगाड़ में बादल फटने के कारण सड़क मार्ग दोनों तरफ़ से अवरुद्ध हुआ है. जिससे घाटी के लोगों व पर्यटकों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि आज प्रातः घटना स्थल पर पहुँचकर नुक़सान का जायज़ा लिया गया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द ही सड़क वहाल करने के निर्देश दिए गए हैं.
Kullu Flood News LIVE: दोपहर बाद तक बहाल हो पाएगा बंजार-बठाहड़ सड़क मार्ग: शौरी बुधवार दोपहर हुई भारी बारिश ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज, गड़सा और होरनगाड़ में भारी तबाही मचाई है. इसके अतिरिक्त, जीभी के पास कोटलानाला में बादल फटने के कारण मुख्य सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी बुधवार शाम से ही प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं. गुरुवार सुबह उन्होंने बाढ़ प्रभावित होरनगाड़ गांव का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया. होरनगाड़ नाले में बाढ़ के चलते बंजार-बठाहड़ मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है और पूरे गांव की पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई है. इस आपदा में ग्रामीणों की कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है. विधायक शौरी ने मौके पर जाकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के भी निर्देश दिए गए हैं. विधायक शौरी ने जानकारी दी है कि बंजार-बठाहड़ सड़क मार्ग को दोपहर बाद तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
Himachal Pradesh Flood News LIVE Updates: मंडी के धर्मपुर में ब्यास नदी से मिला शव हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर के सिद्धपुर में जालपा मंदिर के पास ब्यास नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है. यदि कोई व्यक्ति इस शव की पहचान करता है या इसके संबंध में कोई भी जानकारी रखता है, तो कृपया तुरंत पुलिस थाना धर्मपुर से इन नंबर्स पर 78078-88214, 93172-21017 संपर्क कर सकता है. माना जा रहा है कि बीते रोज ब्यास नदी में फ्लड आने से यह शख्स बहा होगा.
Himachal Flood News LIVE Updates: कुल्लू में तबाही वाली जगह पर पहुंची टीम, दुकानों से लेकर गाड़ियां तक बह गईं, चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती बंजार उपमंडल में बादल फटने के बाद News18 की टीम कुल्लू के उस मुख्य स्थान पर पहुंची, जहां बाढ़ से सबसे अधिक तबाही हुई है. यह स्थान पावर प्रोजेक्ट के पास है, जहां पानी पुल के ऊपर तक आ गया था. बाढ़ की तेज धार में कई लोगों की दुकानें, गाड़ियां और सामान बह गए. स्थानीय लोगों ने अपनी आपबीती News18 के साथ साझा की और उस खौफनाक मंजर को याद कर आज भी कांप उठते हैं. इस क्षेत्र में CISF की एक चेक पोस्ट भी थी, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. यहां उनकी नियमित तैनाती रहती थी. इसके साथ ही एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाला रास्ता भी टूट गया है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कामों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब लोग पहाड़ के ऊपर से लंबा चक्कर काटकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. आसपास के गांवों के लोगों से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी आंखों से वह तबाही देखी, जब पानी सब कुछ बहाकर ले गया. उनका कहना है कि ऐसा भयानक दृश्य उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था.
Himachal Pradesh Flood News LIVE: कुल्लू के बंजार उपमंडल में बादल फटने से तबाही, सैंज घाटी में लापता तीन लोगों की तलाश शुरू कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है. सैंज घाटी के रैला-बिहाली क्षेत्र में आई अचानक बाढ़ में तीन लोग लापता हो गए हैं. इनकी तलाश के लिए पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाएंगी. तेज बारिश और बाढ़ के कारण सैंज, तीर्थन और गड़सा घाटियों में कई सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जगह-जगह मलबा और सड़क धंसने की घटनाओं से जनजीवन प्रभावित है. बंजार उपमंडल में कई मार्ग बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Location : Himachal Pradesh