MP News Live 20 September: मंत्री को बताया अनपढ़, आरक्षक भर्ती में MP के युवाओं के साथ अन्याय,कांग्रेस का ब...

Last Updated: September 20, 2025, 20:10 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE:“वोट छोड़ गद्दी छोड़” कार्यक्रम में कांग्रेस ने जिले के मंत्री गौतम टेटवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें “अनपढ़” बताया. आरोप लगाया गया कि मंत्री सदन में 100 लाख को ‘एक लाख अरब’ बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस ने आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता हटाने को भी MP के युवाओं के साथ अन्याय बताया. September 20, 2025 19:26 IST प्रेमी ने बच्चों के सामने प्रेमिका की कुल्हाड़ी से की हत्या, अवैध संबंध तोड़ने पर आया था गुस्सा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में 33 वर्षीय महिला की उसके प्रेमी मांगीलाल अलावे ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. 15 वर्षों से दोनों के बीच अवैध संबंध थे, लेकिन महिला ने बातचीत और रिश्ता तोड़ दिया था. इसी गुस्से में आरोपी ने जंगल में लकड़ी बीन रही महिला की उसके बच्चों के सामने हत्या कर दी.
September 20, 2025 18:59 IST “भाजपा ज्वाइन करो, बड़ा पद दिलाऊंगा!” विधायक पटैरिया का आशा कार्यकर्ताओं को खुला ऑफर सागर जिले की देवरी सीट से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने आशा कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने का खुला ऑफर दे डाला. मानदेय की शिकायत लेकर पहुंची आशा वर्कर्स को उन्होंने कहा – “आशा का काम छोड़ो, भाजपा ज्वाइन करो, बड़ा पद दिलाऊंगा.” यह बयान नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दिया गया.
September 20, 2025 17:54 IST मां की पिटाई देख बर्दाश्त नहीं हुआ बेटे से, फावड़े से कर दी पिता की हत्या, सीधी जिले की दिल दहला देने वाली वारदात! मध्य प्रदेश के सीधी जिले में घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया जब एक बेटे ने अपनी मां से झगड़ा कर रहे पिता की फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सब्जी पौधे लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. आरोपी गोरेलाल अगरिया को भुईमाड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया गया है.
September 20, 2025 17:35 IST इंदौर में बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर की सड़क पर पिटाई, जनता ने लिया हादसों का बदला इंदौर में लगातार हो रहे सड़क हादसों से नाराज़ जनता का गुस्सा आज बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर पर फूट पड़ा. उज्जैन जा रही बस को रोककर लोगों ने ड्राइवर को नीचे उतारा और जमकर पिटाई कर दी. यह बस विधायक गोलू शुक्ला की बताई जा रही है. पुलिस मौके पर मौजूद रही और ड्राइवर को बचाया.
September 20, 2025 16:27 IST टीकमगढ़ और ललितपुर में एक ही जैसी दर्दनाक घटनाएं टीकमगढ़ के गायत्री होटल में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ललितपुर (उत्तर प्रदेश) के लक्ष्मी नारायण राठौर थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मृतक के बेटे को ललितपुर पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया गया था. मामले के पीछे की वजह अभी जांच में है.
September 20, 2025 16:09 IST ‘हर कार्यकर्ता को करना होगा मेहनत’ आत्मनिर्भर भारत मिशन को लेकर भाजपा की बड़ी कार्यशाला भाजपा प्रदेश कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व सांसद सीपी जोशी ने किया. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि यह अभियान आगामी तीन महीने तक चलेगा. बैठक में सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने और संगठन के माध्यम से बेहतर क्रियान्वयन को लेकर रणनीति बनाई गई.
September 20, 2025 15:47 IST इंदौर ट्रक हादसे में घायल संस्कृति वर्मा एयरलिफ्ट, मुंबई में विशेष इलाज 15 सितंबर को ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय संस्कृति वर्मा को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयरलिफ्ट कर मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया. भंडारी अस्पताल से एयरलिफ्ट किए गए संस्कृति का विशेषज्ञ सर्जरी के लिए मुंबई में इलाज किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद संस्कृति की चिकित्सा प्रगति पर लगातार नजर रखी और समुचित उपचार के निर्देश दिए. डॉक्टरों के अनुसार संस्कृति की हालत नाज़ुक है और मुंबई में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जाएगा.
September 20, 2025 15:24 IST बैतूल: छात्रावास में अधीक्षक पर छात्रों के पिटाई और भूखा रखने के आरोप भैंसदेही ब्लॉक के खोमई सीनियर आदिवासी छात्रावास में छात्रों ने अधीक्षक पर चप्पल से मारने, गालीगलौज करने और भूखा रखने के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छात्रावास पहुंचकर छात्रों के बयान दर्ज किए. छात्रों के परिजनों ने अधीक्षक को तुरंत हटाने की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि जांच में यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह छात्रावास, जो बैतूल से लगभग 90 किलोमीटर दूर और महाराष्ट्र की सीमा के पास स्थित है, शिक्षा और सुरक्षा के लिहाज से अब जांच की निगाह में है.
September 20, 2025 14:30 IST जबलपुर में सराफा कारोबारी का अपहरण, 7 घंटे बंधक बनाया, वारदात में युवती भी सराफा कारोबारी को बंधक बनाकर मारपीट और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने जेवर बेचने के बहाने व्यापारी अंकित सोनी को अपने साथ ले जाकर बरेला नहर के पास पिस्टल अड़ाकर अपहरण कर लिया. 7 घंटे तक बंधक बनाकर आरोपियों ने उसके जरिए घर पर फोन लगवाकर 100 ग्राम सोना और 10 लाख रुपए नगद की मांग की. देर रात पुलिस ने परिजनों की सूचना पर अंकित को नहर के पास से बरामद किया. विक्टोरिया अस्पताल में उसका इलाज जारी है. सीसीटीवी में एक आरोपी की तस्वीर मिली, जबकि वारदात में एक युवती और एक अन्य युवक भी शामिल थे.
September 20, 2025 14:10 IST इंदौर के डांसिंग कॉप पर नए आरोप, युवती ने किए दो और वीडियो पोस्ट चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर आरोपों का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक युवती ने दो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. पहले वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि रंजीत ने एक अन्य महिला से पैसे मांगे, साथ ही एक ऑडियो क्लिप भी अपलोड की. दूसरे वीडियो में युवती ने दावा किया कि रंजीत पिछले 10 सालों से महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा है. मामले में पहले से ही विभागीय जांच चल रही है.
September 20, 2025 14:09 IST उज्जैन: मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, व्यापारियों ने किया चक्का जाम नई सड़क स्थित अरिहंत टेलीकॉम में देर रात चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल चुरा लिए. हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर सेंटर कोतवाली थाना और दूसरी ओर खाराकुआं थाना स्थित है. इसके बावजूद चोरी की वारदात हो गई. व्यापारियों का कहना है कि वे पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज करा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. आक्रोशित व्यापारियों ने आज नई सड़क पर चक्का जाम कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.
September 20, 2025 13:27 IST छतरपुर में पारिवारिक कलह से दर्दनाक घटना, पिता-पुत्र की मौत जिले के देरी गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और दूसरा बेटा गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों का इलाज जारी है. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही ओरछा रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है.
September 20, 2025 13:21 IST इंदौर में नकली पुलिस गिरफ्तार, फर्जी कार्ड और वर्दी बरामद संयोगितागंज थाना क्षेत्र के गीता भवन इलाके में फर्जी पुलिस बनकर घूम रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की पहचान विवेक चौहान के रूप में हुई है. उसके पास से नकली पुलिस कार्ड, वर्दी और एक बैंक का कार्ड भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ और भी गंभीर खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
September 20, 2025 13:18 IST इंदौर: सोशल मीडिया पर सलमान लाला का हीरो बनाने वालों पर कार्रवाई पुलिस से भागते समय तालाब में डूबकर मरे कुख्यात गुंडे सलमान लाला को सोशल मीडिया पर हीरो बनाने वालों पर अब सख्ती हुई है. क्राइम ब्रांच ने पहली बार एक साथ 61 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. ये सभी वही अकाउंट्स हैं, जिन्होंने सलमान लाला के समर्थन में पोस्ट और स्टोरी लगाकर उसे महिमामंडित किया था. क्राइम ब्रांच ने पहले ही 61 सोशल मीडिया आईडी को चिन्हित कर लिया था. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को बढ़ावा देने वालों पर इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
September 20, 2025 13:15 IST 43 करोड़ के धान घोटाले में अब होगी आरोपियों से वसूली जबलपुर में में 43 करोड़ रुपए के धान घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है. जिला प्रशासन ने आरोपियों से रिकवरी के आदेश दिए हैं. 16 रईस मिलर्स और 12 अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर अधिक उपार्जन और परिवहन दिखाकर घोटाला किया था. कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तहसीलदारों को रिकवरी प्रमाण पत्र (RRC) जारी करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने 10 जुलाई को ही क्राइम ब्रांच को FIR दर्ज करने के लिए पत्र भेजा था. अब आरोपियों से करोड़ों की वसूली की जाएगी.
September 20, 2025 13:07 IST सिंध नदी में डूबा नेवी का जवान किशन चतुर्वेदी नेवी का जवान किशन चतुर्वेदी सिंध नदी में डूब गया. किशन उचाड़ ग्राम की महिला सरपंच रेनू चतुर्वेदी का इकलौता बेटा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशन नदी में रेत माफिया द्वारा निकाली गई रेत से बने गड्ढे में फंस गया और डूब गया. किशन की तलाश में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लापता जवान की नदी में तलाश जारी है. यह घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के उचाड़ ग्राम की है.
September 20, 2025 12:36 IST रांझी परशुराम बस्ती में क्षेत्र के बदमाश अज्जू कोल और उसके साथियों ने मचाया आतंक रांझी परशुराम बस्ती में रात के समय क्षेत्र के बदमाश अज्जू कोल ने अपने भाई और साथियों के साथ आतंक मचाया. उन्होंने रचना कोल और अन्य महिलाओं के साथ घर में घुसकर मारपीट की. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वालों ने अज्जू कोल को घेराबंदी कर पकड़ लिया. महिलाओं ने बदमाश की जमकर धुनाई की, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को अज्जू कोल को सुपुर्द किया गया और रांझी पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
September 20, 2025 11:45 IST सरकार का पुतला जलाना कांग्रेस पदाधिकारियों को पड़ा भारी सरकार का पुतला जलाना कांग्रेस पदाधिकारियों को भारी पड़ा. कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया द्वारा पेट्रोल डालकर सड़क पर पुतला जलाने के मामले में मुरार पुलिस ने योगेश सहित 9 कांग्रेसियों पर केस दर्ज किया है. यह घटना राजनीतिक विरोध के दौरान हुई, जिसके चलते कानून का उल्लंघन माना गया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
September 20, 2025 11:22 IST सीएम मोहन यादव और नरेंद्र सिंह तोमर की मुलाकात सीएम मोहन यादव और नरेंद्र सिंह तोमर की हालिया मुलाकात ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है. इस बैठक में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के सियासी समीकरण पर चर्चा हुई. कुछ समय पहले सिंधिया ने तोमर के इलाके में शक्ति प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यह मुलाकात बीजेपी खेमे में चर्चाओं का विषय बन गई है. तोमर और सीएम मोहन यादव के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत चली. इस राजनीतिक घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों को जन्म दिया है और सभी की निगाहें अब इस मुलाकात के परिणामों पर टिकी हुई हैं.

September 20, 2025 10:59 IST डिंडौरी में 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ धर्म परिवर्तन का मामला डिंडौरी में 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया है कि उसने ब्रेनवॉश करके बच्ची का धर्म परिवर्तन कराया. हिंदू संगठन और समाज के लोगों के साथ पहुंचकर परिजनों ने कोतवाली थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : September 20, 2025, 07:10 IST