UP News Update: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…

प्रतापगढ़: किंग के दौरान लुटेरे से मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश रवि पासी

प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात लुटेरे रवि पासी के बीच शुक्रवार देर रात नारायनपुर नहर के पास मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रवि पासी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बरेली में अवैध मदरसों पर हुई कार्रवाई

बरेली के थाना भुता क्षेत्र के फैजनगर गांव में संचालित एक अवैध मदरसे में चल रहे धर्म परिवर्तन के रैकेट का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि यह मदरसा बिना किसी सरकारी मान्यता के वर्षों से संचालित हो रहा था. यहां देशभर से मुस्लिम छात्र और उलमा आते थे और निकाह का लालच देकर कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि 21 बैंक खातों के जरिए देश-विदेश से फंडिंग हो रही थी. 26 अगस्त को पुलिस ने मदरसा संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में धार्मिक कट्टरता, फंडिंग नेटवर्क और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे कई पहलुओं पर जांच जारी है.

अलीगंज में जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा, पुलिस ने शुरू की जांच

अलीगंज कस्बे में निकाले गए जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ युवक फिलिस्तीन के समर्थन में झंडा लहराते नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस मीडिया सेल ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. बंधुआ कोतवाली प्रभारी धर्मवीर सिंह ने पुष्टि की कि वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है और विधिक कार्रवाई के लिए जांच जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि झंडा लहराने की मंशा क्या थी और कहीं यह कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं थी. फिलहाल स्थिति शांत है और प्रशासन सतर्कता के साथ मामले की तह तक पहुंचने में जुटा है.

अमेठी में बारावफात जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने से मचा बवाल, प्रशासन सतर्क

अमेठी के इन्हौना कस्बे में बारावफात के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश सामने आई है. जुलूस में कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि News18 नहीं करता, लेकिन इसे लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है और झंडा लहराने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.

सोनभद्र में जच्चा-बच्चा की मौत से हंगामा, परिजनों ने एंबुलेंस को बनाया बंधक

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बम में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद भारी हंगामा मच गया. शिव अस्पताल में महिला का ऑपरेशन के बाद प्रसव हुआ, एक बच्ची ने जन्म लिया. लेकिन डिलीवरी के बाद महिला की हालत बिगड़ गई. बेहतर इलाज के नाम पर उसे एंबुलेंस से बाहर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. इस खबर से गुस्साए परिजनों ने शव के साथ एंबुलेंस को घंटों बंधक बना लिया. चालक और वाहन को छोड़ा नहीं गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और घंटों की मशक्कत के बाद एंबुलेंस और चालक को मुक्त कराया. घटना ने स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनशीलता और प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कासगंज: ऑनलाइन चैटिंग ऐप बना लूट का जाल, पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

कासगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. ऑनलाइन चैटिंग ऐप के ज़रिए दोस्ती कर लूटपाट करने वाले गिरोह का एसओजी, सर्विलांस टीम और गंजडुंडवारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दो युवकों को ऐप के जरिए पहले दोस्ती कर एक सुनसान स्थान पर बुलाया. वहां कार में बैठाकर उन्हें केनाल रोड ले जाया गया, जहां से एक एप्पल मोबाइल, नकदी लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, लुटेरों ने पीड़ितों को धमकाया कि यदि उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो उनका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा, जिसे उन्होंने वारदात के समय ही बना लिया था.

आगरा में बारिश बनी आफत, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

आगरा में हुई भारी बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों का निकलना-जाना मुश्किल हो गया. यमुना किनारे स्ट्रैची पुल के नीचे कई फीट पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और जाम की स्थिति बन गई. नालों के बैक होने से जल निकासी बंद हो गई, जिसके बाद नगर निगम ने पंप लगाकर पानी निकालने की कोशिश शुरू की. जलभराव की वजह से लोगों को दफ्तर और जरूरी कामों पर जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के हालात अभी भी सामान्य नहीं हो सके हैं.

अमेठी में भाजपा का स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए जन जागरण अभियान शुरू
अमेठी में भाजपा ने स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 1 से 15 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और उद्योग व्यापार मंडल की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. दुकानों और घरों पर पहुंचकर लोगों से विदेशी वस्तुओं के बजाय देशी उत्पादों का इस्तेमाल करने की अपील की जाएगी. अभियान का उद्देश्य स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है. स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है.

उन्नाव में मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान, विपक्ष और सहयोगियों पर साधा निशाना
उन्नाव में पूर्व एमएलसी अजीत सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान कई बड़े बयान दिए. मंत्री जयवीर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि सरकार और राजभर के बीच सबकुछ अच्छा है, मीडिया अनावश्यक गैप पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाठीचार्ज का तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और एबीवीपी से जुड़े विवाद का पटाक्षेप हो चुका है. उन्होंने राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ गालियां देना और नकारात्मकता फैलाना है. समाज को गुमराह करने के कारण जनता ने कई प्रदेशों से उन्हें नकारा है और आगे भी नकारती रहेगी. सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा कि 2012-2017 के शासनकाल में प्रदेश में गुंडई, जमीन कब्जा, चौध वसूली और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर थे. योगी राज में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट है, जबकि उस समय “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” हुआ करता था.

कुशीनगर में CDS अनिल चौहान का दौरा
कुशीनगर पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर दर्शन किए. उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की 18 फीट लंबी शयन मुद्रा प्रतिमा का अवलोकन किया और प्रतिमा पर चीवर दान भी अर्पित किया. इसके बाद CDS चौहान कुशीनगर स्थित थाई मॉनेस्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की मूल अस्थियों के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ स्थानीय प्रशासनिक और सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री हादसा: चार की मौत

लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र के बेहटा में रविवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में मौत का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है. हादसे में घायल युवक नदीम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे पहले फैक्ट्री मालिक आलम, उसकी पत्नी मुन्नी और बेटा इरशाद की मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक, यह फैक्ट्री आलम के घर में अवैध रूप से चल रही थी. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीतापुर में दर्दनाक हादसा: बंदर ने ढाई माह के नवजात को पानी भरे ड्रम में डाला, मासूम की मौत

सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बंदर ने कमरे में सो रहे ढाई माह के नवजात को उठा लिया और छत पर रखे पानी से भरे ड्रम में डाल दिया. परिवारजन बच्चे को इधर-उधर तलाशते रहे, लेकिन काफी देर बाद जब ड्रम में देखा गया तो मासूम का शव मिला. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बंदरों का आतंक है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

बड़ौत पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, यज्ञशाला शिलान्यास समारोह में हुए शामिल

बागपत के बड़ौत में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. वह चौधरी केहर सिंह स्कूल में आयोजित यज्ञशाला शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और पूरे इलाके में सख्त पहरा देखने को मिला. राज्यपाल के आगमन से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल रहा. समारोह के दौरान राज्यपाल ने शिलान्यास कर विद्यालय परिवार और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया.

अयोध्या में भूटान के प्रधानमंत्री ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या पहुंचने पर भूटान के प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने राम जन्मभूमि परिसर में प्रभारी मंत्री संग दर्शन-पूजन किया और लगभग ढाई घंटे तक परिसर में समय व्यतीत किया. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. भूटान के प्रधानमंत्री ने रामलला के दर्शन के साथ ही राम दरबार का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने कुबेर टीला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अभिषेक कर पूजा-अर्चना की. उनके आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे.

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन: सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं

गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर ही कई शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि हर पीड़ित को न्याय मिलेगा. जनता दर्शन में पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री से अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याएं रखीं. मुख्यमंत्री ने सभी को धैर्यपूर्वक सुना और आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया.

बाराबंकी: चेयरमैन इरशाद अहमद कमर पर रैली निकालने का मुकदमा दर्ज
बाराबंकी में धारा 144 और BMS की धारा 163 लागू होने के बावजूद सपा नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली. शासन द्वारा जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर उनके प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए थे. हालांकि हाई कोर्ट ने चेयरमैन को राहत देते हुए शासन की कार्रवाई पर स्टे ऑर्डर दिया. इसी खुशी में उन्होंने कस्बे की मुख्य सड़कों पर समर्थकों संग रैली निकाली, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. कस्बा चौकी प्रभारी हरिप्रसाद उपाध्याय की तहरीर पर इरशाद अहमद कमर समेत सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. पूरा मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है.

लखनऊ: पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी बीएसपी, 7 सितंबर को बड़ी बैठक

लखनऊ में बसपा ने पंचायत चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंकने की तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पार्टी गांव-गांव में सदस्यता अभियान चला रही है. बसपा पंचायत चुनाव के जरिए 2027 विधानसभा चुनाव की जमीन मजबूत करना चाहती है. इसी सिलसिले में 7 सितंबर को पार्टी की बड़ी बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशियों के चयन और रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्माण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी योजना बनाई जाएगी. बैठक में खुद बसपा सुप्रीमो मायावती मौजूद रहेंगी.

बुलंदशहर: पहासू में धूमधाम से निकाला गया जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी का जुलूस
बुलंदशहर के कस्बा पहासू में जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. हाथों में हरे रंग के झंडे लेकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए. छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने मिलकर जश्न मनाया. लोगों ने बताया कि इस पर्व का मुख्य उद्देश्य भाईचारे और एकता का संदेश देना है. जुलूस का नेतृत्व मुफ़्ती फुरकान ने किया, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीओ शिकारपुर, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा.

कौशांबी: दबंग प्रधान सद्दाम हुसैन एनकाउंटर में गिरफ्तार
कौशांबी में दबंग प्रधान सद्दाम हुसैन पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि सद्दाम हुसैन ने कल सरेराह दलित व्यक्ति छोटेलाल की बेरहमी से पिटाई की थी. सराय अकिल थाना क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर के बाद आरोपी को घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में लिया गया. सद्दाम हुसैन किशनपुर अंबारी गांव का प्रधान है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

प्रयागराज दौरे पर आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. स्थानीय कार्यक्रम के तहत विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी करेंगे. दोपहर 2:40 बजे जिला पंचायत सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित गोष्ठी और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसमें वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा होगी. शाम 4 बजे सिविल लाइन में संभ्रांत नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा के बाद 5 बजे वे लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

हमीरपुर: पीईटी अभ्यर्थियों के लिए 50 अतिरिक्त बसें लगाई गईं
हमीरपुर के पीईटी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने 50 अतिरिक्त बसें लगाई हैं. यह बसें शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. 6 और 7 सितंबर को होने वाली परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित होगी. जिले के कई अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र 250 से 300 किलोमीटर दूर निर्धारित किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष बसें चलाई जा रही हैं. ये बसें आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और झांसी मार्ग पर चलेंगी, ताकि छात्रों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो.

रबी-उल-अव्वल जुलूस पर मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली की एडवाइजरी
मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने रबी-उल-अव्वल के जुलूस को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि जुलूस प्रशासन द्वारा तय किए गए रास्तों पर ही निकाला जाए और सड़कों पर मोटरसाइकिल स्टंट न हों. किसी भी तरह की हरकत इस्लामी तालीमात या सरकारी आदेशों के खिलाफ न की जाए. बैनर व झंडे घर से लपेटकर लाने और जुलूस में शामिल होने के बाद खोलने की अपील की गई. नारेबाजी में किसी धर्म या बिरादरी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. नमाज़-ए-जुमा मस्जिदों में वक्त पर अदा हो, जबकि ईदगाह में पहली नमाज़ 12:45 और दूसरी 2:40 बजे होगी.

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की चौथी पुण्यतिथि आज
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की चौथी पुण्यतिथि 7 सितंबर को अल्लापुर स्थित बाघंबरी गद्दी मठ में मनाई जाएगी. यहां समाधि पूजन, लघुरुद्राभिषेक और भंडारे का आयोजन होगा. चंद्र ग्रहण के सूतक काल के कारण भंडारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रखा जाएगा. कार्यक्रम महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी महंत बलवीर गिरी की देखरेख में होगा. 20 सितंबर 2021 को महंत नरेंद्र गिरि मृत पाए गए थे. इस मामले में आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version