UP Today Live: उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. इस ब्लॉग के जरिए आपको राज्य स्तर की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग जिलों में होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी जानने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज18 हिंदी के साथ…

Raebareli News: राहुल गांधी का काफिला रोकने पर कार्रवाई, हरचंदपुर थाने में बड़ा फेरबदल
सांसद राहुल गांधी के काफिले को हरचंदपुर में रोके जाने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हरचंदपुर थाना अध्यक्ष आदर्श सिंह को अपराध शाखा भेज दिया गया है. उनकी जगह बृजेश कुमार सिंह को नया थाना प्रभारी (SHO) नियुक्त किया गया है. यह कार्रवाई एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर की गई है.

Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी में BCCI के खिलाफ प्रदर्शन
लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ प्रदर्शन करना छात्रों को भारी पड़ गया. राष्ट्रीय छात्र पंचायत संगठन के सदस्यों पर पुतला दहन करने का आरोप लगा है, जिसके चलते पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. हसनगंज थाने में कुल 10 नामजद छात्रों सहित 4-5 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह एफआईआर लखनऊ यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज की शिकायत पर दर्ज की गई है.

Sambhal News: भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले सांसद जियाउर्रहमान बर्क
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार युद्ध जैसी स्थिति बना रही है- पानी रोक दिया गया, महिलाओं को वापस भेजा जा रहा है, पारिवारिक संबंधों को तोड़ा जा रहा है, और दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलकर संबंध क्यों स्थापित किए जा रहे हैं?

Meerut News: भारत-पाकिस्तान मैच का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, सड़क पर तोड़े टीवी

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर मेरठ में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने टीवी सेट तोड़कर पाकिस्तान के खिलाफ नाराज़गी जताई. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और भारत को उससे किसी भी प्रकार का खेल संबंध नहीं रखना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक उसके साथ किसी भी स्तर पर संबंध रखना राष्ट्र विरोधी कदम माना जाएगा. उनका कहना था कि भारत को ऐसे आतंकी देश के साथ मैदान साझा नहीं करना चाहिए, चाहे वह क्रिकेट ही क्यों न हो.

Deoria News: नदी में डूबने से 3 मासूमों की मौत
देवरिया जिले में जीवित पुत्रिका व्रत के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. व्रत के मौके पर नदी में स्नान करने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई. घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव और सोहसा गांव में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि रुद्रपुर क्षेत्र में एक और मासूम ने नदी में डूबकर दम तोड़ दिया. तीनों बच्चे अपने परिजनों के साथ नदी में नहाने गए थे, जहां यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Etah News: स्कूल से लौट रही सहायक अध्यापिका की मौत, शिक्षामित्र गंभीर घायल
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. स्कूल से लौट रही प्राथमिक विद्यालय कलानी की सहायक अध्यापिका खुशबू की ऑटो पलटने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्राथमिक विद्यालय भीकपुर की शिक्षामित्र सुमित्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Muzaffarnagar News: हाईवे पर चलती कार का पहिया निकला, हादसे में पति-पत्नी की मौत
मुजफ्फरनगर में दिल्ली से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रही एक परिवार की कार शनिवार को दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. एनएच-58 पर पुरकाजी थाना क्षेत्र के पास चलती कार का एक पहिया अचानक निकल गया, जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Chitrakoot News: 2047 तक विपक्ष की सत्ता में वापसी नहीं
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाले नेता मानसिक अवसाद के शिकार हैं और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने दावा किया कि विपक्ष के नेता लंबे समय से सत्ता से बाहर हैं, इसलिए वे हताशा और मानसिक तनाव में हैं. मौर्य ने कहा, ‘अब 2047 तक इनकी सत्ता में वापसी नहीं होने वाली. जनता के आशीर्वाद से भारत ‘विकसित राष्ट्र’ बनने तक डबल इंजन की सरकार ही चलती रहेगी.’

केशव मौर्य ने राहुल गांधी की यात्राओं को “फर्जी” करार देते हुए कहा कि जब चुनाव में हार सामने दिखाई देती है, तब ये लोग संविधान खतरे में बता देते हैं. अब जबकि सत्ता में आने की संभावना नहीं दिख रही, तो संवैधानिक संस्थाओं पर भी आरोप लगा रहे हैं. मौर्य ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे विदेशी शक्तियों के इशारे पर देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. भारत में नेपाल जैसे हालात कभी नहीं होंगे, क्योंकि भ्रष्टाचारी सत्ता से बाहर हो चुके हैं.

Gonda News: नवजातों की मौत पर विदेश राज्य मंत्री नाराज
गोंडा में नवजातों की मौत और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने निजी अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में दलाली और दलालों की सक्रियता का गंभीर आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुछ लोगों द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील को पत्र भेजकर मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई की बात कही. मंडलायुक्त ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट राज्य शासन को भेज दी है.

कुशीनगर: खेल-खेल में विवाद ने ली मासूम की जान, बच्चों की पिटाई से 7 वर्षीय की मौत
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार गांव में दर्दनाक घटना हुई. शनिवार शाम चौराहे पर खेलते समय बच्चों के बीच हुए विवाद में 7 वर्षीय राजन शर्मा की साथियों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. परिजनों के अनुसार, इलाज के लिए ले जाते वक्त मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे से गांव में मातम पसरा है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

गोंडा: जर्जर भवन गिरने से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन घायल
गोंडा शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयगंज मेवातियान मोहल्ले में जर्जर भवन ढहने से बड़ा हादसा हो गया. भवन को तोड़ने का काम चल रहा था, तभी अचानक चार मजदूर मलबे में दब गए. रेस्क्यू टीम ने सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसे में एक अज्ञात मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन घायल मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है. प्रशासन मृतक की शिनाख्त में जुटा है. यह घटना रिहायशी इलाके में जर्जर भवनों की खतरनाक स्थिति और लापरवाही को उजागर करती है.

देवरिया: S.S मॉल और EG मार्ट में अवैध धर्मांतरण व यौन शोषण का मामला, मालिक फरार
देवरिया जिले में बड़ा मामला सामने आया है. सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित S.S मॉल और EG मार्ट में अवैध धर्मांतरण और यौन शोषण का केस दर्ज हुआ है. दोनों मॉल में ताले लटके मिले और जानकारी के अनुसार उनके मालिक फरार हो गए हैं. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इस प्रकरण ने शहर में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस की जांच पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह और विरोध
एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर माहौल बेहद गर्म है. एक ओर इस मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, तो दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. कानपुर में खासकर युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ का आयोजन किया. शहर के कई स्थानों पर लोग टीवी स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारी में जुटे हैं. उत्साह से भरे क्रिकेट फैंस भारत की जीत के प्रति पूरी तरह आत्मविश्वास जताते नजर आए.

बांदा: केन नदी में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, महालक्ष्मी त्योहार पर हुआ हादसा
बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में केन नदी पर बड़ा हादसा हुआ. महालक्ष्मी त्योहार पर मां के साथ नदी नहाने गया 11 वर्षीय बच्चा गहराई में चला गया और डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला. गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है. इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया और त्योहार का माहौल गमगीन हो गया.

शाहजहांपुर में दोना-पत्तल कारखाने में भीषण आग, आसपास के घर खाली कराए गए

शाहजहांपुर के तिलहर कस्बा क्षेत्र में रिहायशी इलाके में चल रहे दोना-पत्तल कारखाने में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. कारखाने में आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था, जिससे आग तेजी से फैल गई. खतरे को देखते हुए आसपास के घरों को खाली कराया गया. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कमर्शियल आग पर काबू पाया. इस घटना ने रिहायशी इलाकों में चल रहे खतरनाक कारखानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हरदोई डिपो के बस ड्राइवर की संविदा समाप्त, लापरवाह लिपिक पर भी गिरी गाज
हरदोई डिपो में तैनात संविदा बस चालक वीरेश की बड़ी लापरवाही सामने आई. ड्यूटी के दौरान नशे में बस चलाने पर यात्रियों ने विरोध किया, लेकिन चालक ने अभद्रता कर दी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई हुई और चालक की संविदा समाप्त कर दी गई. उसकी सिक्योरिटी रकम भी जब्त की गई. वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार पांडेय पर भी गाज गिरी है. उन पर निलंबन की कार्रवाई शुरू हो गई है. यह सख्त कदम यात्री सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है.

चित्रकूट पहुंचेगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रजापति सम्मेलन में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे. वह हेलीकॉप्टर से चित्रकूट हवाई अड्डे पहुंचेंगे. दौरे के दौरान सबसे पहले डाक बंगले में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद डॉ. रत्नप्पा कुमार जी की 116वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रजापति सम्मेलन में शिरकत करेंगे. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है.

महराजगंज: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, सड़क किनारे फेंका शव
महराजगंज जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. निचलौल थाना क्षेत्र के दमकी सड़क किनारे से नागेश्वर नामक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसकी पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या की और शव सड़क किनारे फेंक दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. नागेश्वर, नेहा और जितेंद्र तीनों ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने कई टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया है. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

बलिया: तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर धू-धू कर जला, ड्राइवर-खलासी बाल-बाल बचे

बलिया रेलवे स्टेशन के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते पूरा वाहन धू-धू कर जलने लगा. अचानक आग की लपटें उठने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि ट्रक चालक और खलासी समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. बताया जा रहा है कि ट्रक बक्सर से गिट्टी लेकर छपरा जा रहा था. रेलवे स्टेशन के सामने हुई इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए और देर रात तक घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी रही.

आगरा: ट्रैक्टर की चपेट में आया साइकिल सवार, मौके पर मौत, चालक फरार

आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग लाल गढ़ी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. साइकिल सवार व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मोड़ते समय साइकिल सवार को रौंद दिया. पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस हादसे से क्षेत्र में मातम और दहशत का माहौल है.

आज़मगढ़: बसपा नेता अब्दुल मन्नान का हाईवे पर स्टंट, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे बसपा नेता अब्दुल मन्नान पर स्टंटबाजी का खुमार चढ़ा नजर आया. नेशनल हाइवे पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ लग्जरी वाहनों की सनरूफ और बाइकों पर खतरनाक स्टंट किए. हैरानी की बात यह रही कि खुद अब्दुल मन्नान ने स्टंट का रील बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट भी कर दिया. कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने के नाम पर बसपा नेता ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चाओं में है और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

पीलीभीत में 15 दिन चला विशेष चेकिंग अभियान, 113 वाहन चालान से वसूला गया ₹2.64 लाख जुर्माना
पीलीभीत जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एसपी अभिषेक यादव के आदेश पर 15 दिन तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 113 वाहनों का चालान किया गया. अभियान में कुल 2 लाख 64 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस का कहना है कि यह अभियान सड़क हादसों पर रोकथाम और लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से चलाया गया था. नियमित जांच के साथ-साथ ऐसे विशेष अभियान आगे भी चलाए जाएंगे ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.

चंदौली: ऑटो की छत से निकला गांजा, पुलिस ने पकड़ी तस्करी की अनोखी तरकीब

चंदौली जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी का अनोखा तरीका पकड़ा है. मुगलसराय थाना क्षेत्र के गंजे प्रसाद चौराहे पर चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने एक ऑटो को रोका तो उसकी छत से गांजा निकलने लगा. तलाशी में पुलिस को करीब 30 किलो गांजा मिला. इस मामले में पुलिस ने कुशीनगर जिले के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे. चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से जहां नशा तस्करों के नेटवर्क का खुलासा हुआ है, वहीं क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

पंचायत और एमएलसी चुनावों में बीजेपी के साथ जुटेगा आरएसएस
लखनऊ के निराला नगर स्थित संघ कार्यालय में आज से आरएसएस की तीन दिवसीय समूह समन्वय बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में भाजपा और संघ के प्रतिनिधियों के अलावा आरएसएस से जुड़े करीब 32 आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. बैठक का मुख्य एजेंडा अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव, 2027 विधानसभा चुनाव और विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करना है. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों को बुलाया गया है. यह बैठक राजनीतिक समीकरणों को साधने के लिहाज से अहम मानी जा रही है.

कुशीनगर: संस्कृत पाठशाला में छात्र की संदिग्ध मौत का खुलासा, पूर्व प्रधानाचार्य व पुत्र हिरासत में
कुशीनगर जिले में संस्कृत विद्या प्रबोधनी पाठशाला के छात्रावास में 7वीं के छात्र कृष्णा दूबे का शव लोहे की सीढ़ी से फंदे पर लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, छात्र की मौत गला दबाने से हुई थी. मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पांडेय और उनके पुत्र को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हाटा नगरपालिका वार्ड दो में हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

कुशीनगर में युवकों की गुंडई, बीच सड़क युवक की बेरहमी से पिटाई
कुशीनगर जिले के सेवरही क्षेत्र में मनबढ़ युवकों ने बीच सड़क पर एक युवक को लात-घूसों और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटा. यह घटना तमकुही रोड पुरानी बाजार चौराहा पर हुई और राहगीरों के सामने ही गुंडई का नजारा देखने को मिला. पिटाई से बचने के लिए युवक किसी तरह भाग निकला और अपनी जान बचाई. पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. पीड़ित युवक अफताब आलम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहराइच में 7 वर्षीय नर तेंदुए की संदिग्ध मौत, वन विभाग जांच में जुटा
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतरनिया घाट वन्यजीव क्षेत्र में 7 वर्षीय नर तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. तेंदुए का शव ककरहा रेंज के नौबना बीट में बरामद हुआ है. उसके गले और पेट पर गंभीर घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे मौत को संदिग्ध माना जा रहा है. जानकारी मिलते ही वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. तेंदुए की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. घटना से क्षेत्र में दहशत और वन्यजीव सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version