IPL 2025 RCB vs PBKS Qualifier 1: छक्के से कप्तान ने आरसीबी को पहुंचाया फाइनल में, पंजाब किंग्स की बत्ती कर...

Last Updated: May 29, 2025, 23:22 IST IPL 2025 Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट ग…और पढ़ें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टक्कर. RCB vs PBKS Qualifier 1: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (PBKS vs RCB) की टीमें मुल्लांपुर में क्वालीफायर 1 में आमने सामने हुई. रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. मैच को पूरी तरह से एकतरफा करते हुए महज 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर आरसीबी ने जीत का लक्ष्य कप्तान रजत पाटीदार के विजयी छक्के से हासिल किया.  इस जीत के साथ ही टीम ने 2016 के बाद एक बार फिर फाइनल में जगह पक्की की.

जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी वो क्वालीफायर 2 में मुंबई बनाम गुजरात के बीच होने वाले मैच में जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. आरसीबी ने इससे पहले लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली (54) और फिल सॉल्ट (30) की पारी की मदद से शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने 228 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की प्लेइंग XI- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: कप्तान की विजयी छक्का रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरू ने पंजाब किंग्स को रौंदते हुए आईपीएल के फाइनल में जगह पक्की कर ली. कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के लिए विजयी छक्का लगाया. पंजाब की टीम आरसीबी की घातक गेंदबाजी के आगे क्वालिफायर 1 में सिर्फ 101 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल किया.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: मुशीर को पहला आईपीएल विकेट आईपीएल डेब्यू ऐसे मुश्किल दिन और मुश्किल मुकाबले में मिला जिसे मुशीर खान कभी नहीं भूल पाएंगे. क्वालिफायर में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भले ही रन नहीं बना पाए लेकिन मयंक अग्रवाल को आउट कर पहला विकेट जरूर हासिल किया. बल्ले के किनारे को छूकर बॉल गई  और श्रेयस अय्यर ने उनको लपका. अंपायर ने इसे नकार दिया  था लेकिन रिव्यू में फैसला कप्तान के हक में गया.
आरसीबी बनाम पंजाब क्वालिफायर 1 Live Score: आरसीबी फाइनल के करीब, पावरप्ले में कूटे 61 रन पंजाब किंग्स की टीम के पास बचाव करने के लिए बड़ा स्कोर नहीं है और गेंदबाजी भी अच्छी नहीं हुई. पावरप्ले के 6 ओवर में भले ही एक विकेट विराट कोहली का हासिल किया है लेकिन 61 रन लुटा दिए हैं. फिल सॉल्ट और मयंक अग्रवाल इस वक्त मैदान पर टीम को जीत फाइनल की ओर ले जा रहे हैं.
आरसीबी बनाम पंजाब क्वालिफायर 1 Live Score: विराट कोहली 12 बनाकर आउट विराट कोहली मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह सिर्फ 12 रन बनाकर ही आउट हो गए. उन्हें काइल जेमीसन ने जोस इंग्लिश के हाथों आउट करवाया.
आरसीबी बनाम पंजाब क्वालिफायर 1 Live Score: विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम 102 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उचर चुकी है. विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट आरसीबी के लिए बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. विराट अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.
आरसीबी बनाम पंजाब क्वालिफायर 1 Live Score:सस्ते में ढेर पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आज आईपीएल के बड़े मुकाबले में एकदम रॉयल प्रदर्शन करके दिखाया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब की टीम को महज 101 रन के स्कोर पर समेट दिया. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर मैच में बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
आरसीबी बनाम पंजाब क्वालिफायर 1 Live Score: 9वां विकेट गिरा पंजाब किंग्स की टीम का हालत आरसीबी के गेंदबाजों ने खराब कर दी है. 100 रन से पहले टीम के 9 विकेट गिर चुके हैं. रोमारियो शेफर्ड ने टीम की आखिरी उम्मीद हरप्रीत बरार को चलता कर दिया.
आरसीबी बनाम पंजाब क्वालिफायर 1 Live Score: सुयश ने स्टोनिस को किया क्लीन बोर्ड सुयश शर्मा ने बड़े मैच में आरसीबी के लिए बड़ा ही खतरनाक प्रदर्शन करके दिखाया है. एक के बाद एक तीन बड़े शिकार कर पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. राह का रोड़ा बने मार्कस स्टोइनिस को उन्होंने 26 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: पंजाब का सातवां विकेट गिरा टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने क्या गजब का खेल दिखाया है. 61 रन के स्कोर पर 7 पंजाब के बल्लेबाज आउट होकर लौट चुके हैं. सुयश शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारे गए मुशीर खान को चलता कर दिया.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: शशांक भी आउट, पंजाब को छठा झटका आरसीबी का हर गेंदबाज आज इस मुकाबले में पूरी तरह से चार्ज नजर आ रहा है. तेज गेंदबाजों के कहर के बाद आए सुयश शर्मा ने फिरकी का जादू दिखाया. टूर्नामेंट में चमके स्टार शशांक सिंह को गुगली पर क्लीन बोर्ड कर वापसी का टिकट थमा दिया. 60 रन के स्कोर पर टीम का छठा विकेट गिरा.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: पंजाब की आधी टीम का सफाया पंजाब किंग्स की हालत आरसीबी के गेंदबाजों ने खराब कर दी है. 50 रन बनाते बनाते आधी टीम वापसी की ट्रेन पकड़ चुकी है. यश दयाल ने नेहाल वाढेरा को क्लीन बोल्ड कर टीम को 5वां झटका दिया. ये मैच लो स्कोरिंग होने की तरफ जा रहा है. यहां से टीम का बड़ा स्कोर खड़ा करना बेहद मुश्किल  है.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: श्रेयस अय्यर लौटे पवेलियन पंजाब किग्स को लगातार झटके पे झटके लग रहे हैं. प्रियांश, प्रभसिरन के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अपना विकेट गंवा दिया है. वह 2 रन बनाकर आउट हुए.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: पंजाब किंग्स को लगे 2 झटके इन फॉर्म बल्लेबाजी प्रियांश आर्या इस मैच में कमाल नहीं कर सके. वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए.  यश दयाल की गेंद पर वह क्रुणाल पंड्या को कैच दे बैठे. प्रभसिमरन सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 18 पर आउट कर दिया.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन  विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: रजत पाटीदार ने जीता टॉस RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी की पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करती नजर आएगी.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: दोनों टीमों का खिताब जीतने का सपना RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें आज तक आईपीएल में कोई खिताब नहीं जीत सकी है. आरसीबी 3 बार फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आज का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पूरा जोर लगाना चाहेगी.
RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: कैसा है मुल्लांपुर में मौसम का मिजाज? RCB vs PBKS Qualifier 1 Live: एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मुल्लांपुर में बारिश की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और 40 डिग्री उच्चतम तापमान हो सकता है. इसके अलावा मैच के दौरान हवा की गति 20 किमी/घंटा तक पहुंचने की उम्मीद है.

Location : New Delhi, New Delhi, Delhi home छक्के से कप्तान ने आरसीबी को पहुंचाया फाइनल में, पंजाब किंग्स की बत्ती गुल