IND vs ENG LIVE DAY 2: ओली पोप का शतक, बुमराह ने झटके 3 विकेट, दूसरे दिन हुई कांटे की टक्कर

IND vs ENG Live Day 2 LIVE: : भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 359/3 के स्कोर से आगे खेलते हुए 471 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से पहले दिन यशस्वी जायसवाल (101) और शुभमन गिल (147) ने शतक बनाए. दूसरे दिन शनिवार को ऋषभ पंत (134) भी इन शतकवीरों के क्लब में शामिल हो गए. इसके बाद ओली पोप ने इंग्लैंड के लिए शतकीय पारी खेली. कुल मिलाकर मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. अब वह भारत के स्कोर से 262 रन पीछे है और उसके 7 विकेट बाकी हैं. आखिरी ओवर में ड्रामा
मैच का आखिरी ओवर नाटकीय साबित हुआ.जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 9 गेंदें फेंकी. इनमें से तीन नो बॉल थीं. बुमराह की ऐसी ही एक गेंद पर हैरी ब्रूक हवा में खेल बैठे. मोहम्मद सिराज ने इसे कैच भी कर लिया लेकिन यह बॉल नो थी. इस तरह भारत को चौथा विकेट मिलते-मिलते रह गया. इस ओवर की समाप्ति के साथ ही दिन का खेल भी खत्म हो गया. स्टंप्स के समय ओली पोप 100 और हैरी ब्रूक 0 पर नाबाद थे.

An enthralling Day 3 awaits! 🥶

बुमराह ने जो रूट को उखाड़ा
ओली पोप के शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर जो रूट आउट हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने रूट को स्लिप एरिया में करुण नायर के हाथों कैच कराया. रूट 58 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए.

ओली पोप का शतक
ओली पोप ने अपनी शानदार पारी को शतक में तब्दील कर लिया है. उन्होंने 125 गेंद में 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया. यह उनका नौवां टेस्ट शतक है.

इंग्लैंड के 200 रन पूरे
इंग्लैंड ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. उसने 45 ओवर में 2 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं. ओली पोप शतक के बेहद करीब हैं. जो रूट उनका अच्छा साथ दे रहे हैं.

डीआरएस ने जो रूट को बचाया
जो रूट डीआरएस की बदौलत अपना विकेट बचाने में कामयाब रहे हैं. अंपायर ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर रूट को एलबीडब्ल्यू करार दिया था. रूट ने तुरंत डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. इस कारण टीवी अंपायर ने रूट को आउट दिए जाने का फैसला पलट दिया.

बुमराह ने डकेट को आउट किया
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे विकेट का भारत का इंतजार खत्म कर दिया है. उन्होंने टीब्रेक के बाद बेन डकेट को बोल्ड कर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. बेन डकेट ने बुमराह की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद इनसाइड एज लेकर स्टंप्स से जा टकराई. बेन डकेट ने आउट होने से पहले 62 रन बनाए.

बेन डकेट की फिफ्टी, इंग्लैंड 100 रन पार
दो जीवनदान की बदौलत बेन डकेट ने फिफ्टी पूरी कर ली है. डकेट ने जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. यह उनका 14वां अर्धशतक है. बेन डकेट के चौका लगाने से ठीक एक गेंद पहले इंग्लैंड ने अपने 100 रन भी पूरे किए. इंग्लैंड ने 22 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बना लिए हैं.

बेन डकेट ने 68वीं गेंद में फिफ्टी पूरी की.

पोप को अंपायर्स कॉल ने बचाया
इंग्लिश टीम को एक बार फिर किस्मत का साथ मिला जब ओली पोप अंपायर्स कॉल की वजह से आउट होने से बच गए. मोहम्मद सिराज की गेंद उनके पैड से टकराई तो एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. अंपायर ने आउट नहीं दिया. भारत ने डीआरएस लिया. टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपरी हिस्से को हिट कर रही थी. चूंकि अंपायर ने ओली पोप को आउट नहीं दिया था इसलिए तीसरे अंपायर ने भी उनका फैसला नहीं बदला. अगर अंपायर ने उन्हें आउट दिया होता तो ओली पोप पैवेलियन की राह पकड़ चुके होते.

जडेजा ने डकेट को दिया जीवनदान
बेहतरीन बॉलिंग कर रहे जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी कामयाबी लगभग दिला ही दी थी लेकिन रवींद्र जडेजा ने उनका साथ नहीं दिया. बेन डकेट ने बुमराह की गेंद पर पॉइंट पर शॉट खेला. गेंद जडेजा की दायीं ओर गई. जडेजा ने डाइव लगाकर गेंद लपकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. जडेजा ने दर्जनों बार इससे मुश्किल कैच लपके हैं. उनका कैच छोड़ना क्रिकेट फैंस को चौंका गया.

जडेजा के कैच छोड़ने से पहले भी बेन डकेट को एक जीवनदान मिला. तब यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच कैच गली एरिया में छोड़ा. यह एक मुश्किल कैच था. जायसवाल ने अपनी दायीं ओर डाइव लगाई. गेंद उनके हाथों को छूती हुई बाउंड्री रोप पार कर गई.

भारत ने डीआरएस गंवाया
भारत ने विकेट मिलने के एक ओवर बाद ही एक डीआरएस भी गंवा दिया है. भारत ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेन डकेट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. अंपायर ने आउट नहीं दिया. इस पर कप्तान शुभमन गिल ने डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले मे दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. इस कारण भारत को विकेट नहीं मिला और एक डीआरएस भी चला गया.

जसप्रीत बुमराह इंग्लिश ओपनर बेन डकेट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील करते हुए.

बुमराह ने पहले ओवर में दिया झटका
बारिश के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ, जसप्रीत बुमराह ने अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने भारत को पहले ही ओवर में कामयाबी दिला दी है. बुमराह ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को स्लिप में करुण नायर के हाथों कैच कराया. क्राउली 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए.

बारिश के कारण रुका खेल 
भारतीय टीम फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम लौट गई है. इससे पहले कि इंग्लैंड के ओपनर बैटिंग के लिए उतरते, बारिश शुरू हो गई. इस कारण कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा है.

IND vs ENG LIVE: भारत की पहली पारी 471 पर सिमटी
ऋषभ पंत के शानदार शतक, शुभमन गिल ने करियर के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर और यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड में अपने पहले ही मुकाबले में शतकीय पारी के बूते भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए.

IND vs ENG DAY 2: लंच सेशन तक का खेल पूरा
ऋषभ पंत ने 178 गेंद में 134 रन बनाए,. लेकिन भारत ने चार विकेट जल्दी गंवा दिये और इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक स्कोर सात विकेट पर 454 रन हो गया.

ऋषभ पंत की शानदार पारी का अंत

LIVE: ऋषभ पंत 134 रन बनाकर आउट
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सातवां टेस्ट शतक जड़कर अपनी पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 209 रन जोड़े. गिल 147 रन बनाकर आउट हुए जबकि करूण नायर खाता भी नहीं खोल पाए. शार्दुल ठाकुर भी एक ही रन बना सके.

IND vs ENG LIVE: 147 रन बनाकर आउट हुए गिल
शुभमन गिल कप्तानी पारी खेलने के बाद आउट हो गए. तेजी से रन बनाने के चक्कर में एक हवाई फायर उल्टा पड़ गया. हबीब बशीर की गेंद पर टंग ने डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग पर आराम से कैच लपका. 227 गेंद में 147 रन की पारी का अंत.

गिल की कप्तानी पारी का अंत हुआ

IND vs ENG: ऋषभ पंत की भी सेंचुरी पूरी
भारतीय उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर का सातवां शतक पूरा किया. ये इंग्लैंड के खिलाफ उनका चौथा शतक है. मैच के दूसरे दिन 100वें ओवर की पहली बॉल पर शोएब बशीर के खिलाफ छक्का मारते हुए 146 गेंद में सेंचुरी बनाई. आईपीएल में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे खब्बू बल्लेबाज का किस तरह रंग में आना भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है.

ऋषभ पंत की शतकीय पारी

IND vs ENG: दूसरे दिन का खेल शुरू
शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मिलकर दूसरे दिन का मोर्चा संभाल लिया है. भारत चाहेगा कि शुभमन गिल अपना दोहरा शतक पूरा करे जबकि पंत से शतकीय पारी की उम्मीद होगी. इंग्लैंड इस जोड़ी को तोड़कर जल्द से जल्द दिन का पहला विकेट लेना चाहेगा.

किसने बनाए कितने रन?
नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) के साथ उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन), केएल राहुल (42) तो डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दो जबकि ब्रायडन कार्स ने एक विकेट झटका.

नाबाद सेंचुरी जड़ चुके शुभमन गिल

मैंने अपनी शतकीय पारी एन्जॉय की: यशस्वी
जायसवाल ने मैच के बाद कहा, ‘पहला दिन बहुत बढ़िया रहा. सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्रीज पर जाकर बल्लेबाजी करना शानदार रहा. मैंने पारी का आनंद लिया। मैंने बहुत अच्छी तरह से तैयारी की थी.’

शतक का जश्न मनाते यशस्वी जायसवाल

साउथी ने किया बेन स्टोक्स का बचाव
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार टिम साउथी ने हेडिंग्ले की सूखी विकेट पर पहले गेंदबाजी करने के कप्तान बेन स्टोक्स के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि शुरुआती सत्र में पिच गेंदबाजों के अनुकूल होगी, लेकिन भारत के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके उन्हें निराश कर दिया.

यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी

वॉन ने की थी तीखी आलोचना
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के फैसले की पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखी आलोचना की. साउथी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कल विकेट का रंग और उसमें थोड़ी नमी को देखते हुए अगर थोड़ी मदद मिलती तो शायद आज सुबह इसका प्रभाव देखने को मिलता. यह फैसला इसी पर आधारित था.’

IND vs ENG, 1ST TEST

उल्टा पड़ा था इंग्लैंड का दांव
पांच मैच की श्रृंखला के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का इंग्लैंड का फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) और यशस्वी जायसवाल (101) ने सुखी पिच पर शतक लगाए, जिससे भारत ने शुक्रवार को पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बना लिए.