UP News Live: यूपी में बिना मान्यता स्कूलों पर फिर सख्ती, 15 अगस्त तक अनिवार्य जांच रिपोर्ट के निर्देश

UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…

उत्तर प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. सभी जिलों को 15 अगस्त तक जांच रिपोर्ट भेजना अनिवार्य किया गया है. पहले भी 15 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन अधिकांश जिलों ने निर्देशों का पालन नहीं किया. 21 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों ने रिपोर्ट नहीं भेजी, जिससे शासन में नाराज़गी है. अब यदि किसी जिले में बिना मान्यता स्कूल पाया गया तो बीएसए और बीईओ पर सीधी विभागीय कार्रवाई होगी.

संभल में गंगा का रौद्र रूप, नरौरा बैराज पर रिकॉर्ड स्तर पर पानी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गंगा नदी ने इस बार रिकार्ड जलस्तर दर्ज किया है. नरौरा बैराज पर गंगा का अब तक का सबसे अधिक 1,72,168 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया, जबकि जलस्तर 178.37 सेमी दर्ज किया गया. राजघाट क्षेत्र में गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, हालांकि नरौरा बैराज पर स्थिति अभी खतरे के नीचे बनी हुई है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

बरेली में पुलिसकर्मियों ने निभाई इंसानियत, नाबालिग बच्ची को रक्तदान कर बचाई जान
बरेली में दो सिपाहियों ने संवेदनशीलता और इंसानियत की मिसाल पेश की. जब एक नाबालिग बच्ची को खून की सख्त जरूरत थी और अस्पताल की ब्लड बैंक में उसके ब्लड ग्रुप का खून नहीं मिला, तब सिपाही अमित कुमार और कपिल कुमार ने तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचकर रक्तदान किया और बच्ची की जान बचा ली. उनका यह मानवीय कार्य समाज के लिए प्रेरणा बना है.

उच्च शिक्षा में बड़ा प्रशासनिक सुधार, 10 मंडलों में खुलेंगे क्षेत्रीय कार्यालय
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा प्रणाली को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश के 10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी है. इससे न केवल विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का बेहतर प्रबंधन होगा, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान भी संभव हो सकेगा.

बरेली में पुलिसकर्मियों ने दिखाया इंसानियत का चेहरा, नाबालिग बच्ची की बचाई जान
बरेली में तैनात दो सिपाहियों ने उस वक्त मानवता की मिसाल पेश की, जब एक नाबालिग बच्ची को खून की सख्त जरूरत थी और अस्पताल में ब्लड उपलब्ध नहीं था. सिपाही अमित कुमार और कपिल कुमार ने बिना देर किए मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बच्ची को खून देकर उसकी जान बचा ली. दोनों पुलिसकर्मियों के इस जज़्बे को परिवार और समाज ने सराहा है.

रामनगरी हुई जलमग्न, श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान

अयोध्या में महज आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की कलाई खोलकर रख दी. रामपथ और भक्ति पथ से लेकर सब्जी मंडी रोड तक, हर तरफ भयंकर जलभराव की तस्वीरें सामने आईं. घुटनों तक भरे गंदे पानी से श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ रहा है, वहीं स्थानीय लोग घरों में पानी घुसने की शिकायत कर रहे हैं. सब्जी मंडी के पास हालात बेहद खराब हैं, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

बुलंदशहर: शिकारपुर लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार

बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र में 4 अगस्त को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. लूट में शामिल सभी 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लूटी गई पूरी रकम 9 लाख 10 हजार रुपये, तीन मोटरसाइकिल, अवैध असलाह और कारतूस बरामद किए. पीड़ित एक फाइनैंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता था. शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ा. मामले की जांच जारी है.

सुल्तानपुर: ट्रांसपोर्टनगर में 13.27 करोड़ से बनेगा वीआईपी गेस्ट हाउस

सुल्तानपुर के ट्रांसपोर्टनगर में 13.27 करोड़ रुपये की लागत से वीआईपी गेस्ट हाउस का निर्माण होगा. इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूर्ण होने की उम्मीद है. जिलाधिकारी कुमार हर्ष और सीडीओ अंकुर कौशिक की निगरानी में भूमि पूजन संपन्न हुआ. समारोह में भाजपा विधायक विनोद सिंह सहित कई विधायक उपस्थित रहे. यह गेस्ट हाउस क्षेत्र में महत्वपूर्ण अतिथियों के लिए सुविधाजनक ठहराव प्रदान करेगा. परियोजना से स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

युवक ने राजस्व विभाग की टीम के सामने खुद को लगाई आग, वृद्ध गंभीर

मथुरा के थाना जैंत इलाके में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान एक युवक ने राजस्व विभाग की टीम के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. गंभीर हालत में 70 वर्षीय सत्यवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया. जिलाधिकारी सी.पी. सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया. नायब तहसीलदार के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई चल रही है. जिलाधिकारी ने अन्य दोषी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

रायबरेली: स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने के मामले में नया मोड़, आरोपी के परिजनों ने दर्ज कराई तहरीररायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने की घटना के बाद अब मामला पलट गया है. आरोपी रोहित द्विवेदी के परिजनों ने मिल एरिया थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि मौर्य के इशारे पर रोहित और शिवम् की पिटाई की गई. दोनों को कल मौर्य पर हमले की कोशिश के आरोप में जेल भेजा गया था. अब पुलिस दूसरी तरफ से भी जांच में जुट गई है. मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.

अम्बेडकरनगर: असलहे के बल पर दिनदहाड़े युवती का अपहरण, पूर्व प्रधान की बेटी को कार सवार ले उड़े
अम्बेडकरनगर जिले के जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व प्रधान की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. युवती अपनी बहनों के साथ बाजार जा रही थी तभी कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है.

शव मिलने से सनसनी: शीनगर के माधोपुर बुजुर्ग गांव में झाड़ियों के बीच पानी में मिला नग्न शव
उत्तर प्रदेश के तमकुही थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब झाड़ियों के बीच पानी में एक नग्न अवस्था में शव तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे हत्या या दुर्घटना को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त और मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पूरे गांव में दहशत और चर्चाओं का माहौल है.

हमीरपुर में रामलीला मंच पर अश्लील डांस का वायरल वीडियो, धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में फूहड़ता फैलाई गई
हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के भैंसाय गांव में रामलीला मंचन के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मामला सामने आया है. रामलीला के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस कराया गया, जो आयोजकों की अनुमति से हुआ. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है. धार्मिक मंच पर अश्लीलता को लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. मामले की जांच की मांग उठ रही है.

संभल में पुलिस लाइन कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने सीएम योगी को बांधी राखी, मिला प्यारा तोहफा

सम्भल पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन से पहले एक भावुक दृश्य देखने को मिला. कार्यक्रम में मौजूद कई बच्चियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी. इस पर मुख्यमंत्री जी ने बच्चियों से स्नेहपूर्वक बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भेंट की. इस खास पल ने कार्यक्रम में एक पारिवारिक और आत्मीय माहौल बना दिया. मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं. बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी देखते ही बन रही थी.

बागपत में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, खेत में ईंख की बढ़ाई करते समय हुआ हादसा
बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव के जंगल में एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई. सहारनपुर जिले के तीतरा गांव से मजदूरी करने आया रोहित खेत में ईंख की बढ़ाई कर रहा था, तभी वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

साध्वी प्राची के बयान पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का पलटवार, कहा- समाज में नफरत फैला रही हैं

बरेली में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने साध्वी प्राची के रक्षाबंधन पर दिए बयान को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि साध्वी प्राची को एक धर्मगुरु होने के नाते समाज में सौहार्द और प्रेम का संदेश देना चाहिए, न कि नफरत. उन्होंने कहा कि चांद, सितारे और सूरज पूरी दुनिया को रोशनी देते हैं, उन्हें मजहब से जोड़ना गलत है. साध्वी को बहनों को राखी का महत्व समझाना चाहिए, न कि धार्मिक भावनाओं को भड़काना. हर बात को धर्म से जोड़ना समाज को बांटने जैसा है.

लखनऊ के कारोबारी निकांत जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लखनऊ के कारोबारी निकांत जैन के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ में तीन, नोएडा और मेरठ में एक-एक जगह कार्रवाई हुई. छापे उनके घर, दफ्तर और पैतृक निवास पर मारे गए. निकांत पर सोलर कलपुर्जे बनाने की फैक्ट्री के लिए कमीशन लेकर सब्सिडी दिलाने का आरोप है. हाल ही में एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया. मामले में कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं. जांच जारी है.

प्रयागराज में सड़कों की बदहाली ने दिखाई सिस्टम की सच्चाई

प्रयागराज के कोरांव विधानसभा क्षेत्र के दिघलो बिहार बस्ती से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां पक्की सड़क न होने के कारण एक बीमार महिला को चारपाई पर लादकर सड़क तक ले जाना पड़ा. बारिश से कच्चे रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए हैं. एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई, जिससे परिवार को खुद मरीज को उठाकर गाड़ी तक लाना पड़ा. यह हाल तब है जब विधायक राजमणि कोल पिछले आठ वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ग्रामीणों में भारी नाराजगी है, लेकिन ग्राम प्रधान व प्रशासन मौन हैं.

प्रयागराज में पानी बना मौत का कारण, तीन की डूबने से मौत

प्रयागराज के फूलपुर के देवली गांव में अमृत सरोवर में नहाते समय दो बच्चों कुशल वर्मा और तौहीक की डूबकर मौत हो गई. तीसरा बच्चा उमेश शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी. हादसे से गांव में शोक की लहर है. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया. वहीं करेली में लापता 47 वर्षीय दिव्यांग अकरम अहमद का शव बुधवार को घर से 200 मीटर दूर नाले में मिला. जांच में पता चला कि अकरम की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई. प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

यूपी में डोनेशन के नाम पर टैक्स चोरी का खुलासा

उत्तर प्रदेश के 20 पंजीकृत लेकिन गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा डोनेशन के नाम पर टैक्स छूट का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. ये दल डोनेशन की रकम का हिस्सा कमीशन में रखकर बाकी रकम वापस कर देते थे. 14 जुलाई को देशभर में चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स एडवोकेट्स और बिचौलियों के 150 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी में यह खुलासा हुआ. अधिकतर दल सिर्फ कागजों पर मौजूद हैं और एक कमरे के दफ्तर से संचालित होते हैं. टैक्स में छूट पाने के लिए कई संस्थाएं इन दलों को फर्जी डोनेशन देती थीं.