KBC LIVE: पहलगाम हमले को याद कर इमोशनल हुए अमिताभ, कर्नल सोफिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सुनाई वीरगाथा
Kaun Banega Crorepati LIVE: आज (15 अगस्त) कौन बनेगा करोड़पति अपने दर्शकों के लिए लेकर आया है आजादी का खास तोहफा. शो के Independence Day Maha Utsav स्पेशल एपिसोड में मंच पर आईं भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की तीन शेरदिल अफसर. इन तीनों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने में अहम भूमिका अदा की है.
KBC के मंच पर सेना से आएंगी कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में भी भारत का नाम रोशन किया. वायुसेना से होंगी विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिनकी उड़ान का हौसला अदम्य है. और नौसेना का प्रतिनिधित्व करेंगी कमांडर प्रेरणा देवस्थली, जो समंदर की लहरों को भी चुनौती देती हैं. August 15, 2025 22:52 IST KBC 13: 1 लाख के सवाल पर कर्नल सोफिया की युवाओं से अपील नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन ने जो 1 लाख रुपये का सवाल वीरांगनाओं से पूछा, उसे युवाओं को भी जानना चाहिए. सवाल है- ‘जेम्स क्लियर द्वारा लिखी किस बेस्ट-सेलिंग पुस्तक का उपशीर्षक ‘टाइनी चेंजेज, रिमार्केबल रिजल्ट्स’ है?
A. फ्रीकोनॉमिक्स
B. थिंकिंग फास्ट एंड स्लो
C. एटॉमिक हैबिट्स
D. नज
वीरांगनाओं ने 1 लाख रुपये के सवाल के जवाब के तौर पर विकल्प C. एटोमिक हैबिट को चुना. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उन्होंने यह किताब न सिर्फ पढ़ी है, बल्कि इसे अपने जीवन में उतारा है. उन्होंने युवाओं को यह किताब पढ़ने की सलाह दी.
August 15, 2025 22:45 IST कर्नल सोफिया कुरैशी की तीन पीढ़ियों ने की देश की सेवा नई दिल्ली: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियों ने भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दी हैं. उनकी पूर्वजों ने रानी लक्ष्मीबाई के साथ युद्ध भी लड़ा था. वे वीर गाथाओं को सुनते हुए बड़ी हुई हैं.
August 15, 2025 22:16 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: 3 लाख के सवाल पर इस्तेमाल की पहली लाइफ लाइन नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन ने 3 लाख रुपये का 9वां सवाल पूछा. सवाल है- इनमें से कौन सी नदी राक्षसताल नामक स्थान के पास से निकलती है?
A.सिंधू
B. रावी
C. यमुना
D. सतलुज
वीरांगनाओं ने अपनी पहली लाइफ लाइन ‘ऑडियंस पोल’ का इस्तेमाल किया. ज्यादातर ऑडियंस ने विकल्प ‘D सतलुज’ को चुना. वीरांगनाओं ने ऑडियंस की बात मानी और ‘सतुलज’ को चुनकर 3 लाख रुपये जीते.
August 15, 2025 21:38 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: 2 लाख रुपये के लिए आठवां सवाल KBC के आज के एपिसोड में 2 लाख रुपये के लिए आठवां सवाल है – लैबोरटरीज में आम तौर पर दिखने वाले इस उपकरण का नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर है? फोटो में पेट्री डिश दिखाई गई थी और तीनों ने जूलियस रिचर्ड पेट्री का विकल्प चुनाव. वे एक जर्मन माइक्रोबायोलॉजिस्ट थे.
August 15, 2025 21:33 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सीक्रेट्स जानिए केबीसी के मंच पर मौजूद तीनों वीरांगनाएं हमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में नई-नई जानकारियां दे रही हैं. कैसे सिविलियन इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों को पिन-प्वॉइंट टारगेट किया गया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि हमारे वेपन इतने अच्छे और प्रिसिजन वाले थे कि हमने सटीक टारगेट हिट किए.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने जब यह प्लान किया तभी यह तय था कि हमारा यह एक्शन नॉन-एस्केलेटरी है. उन्होंने कहा कि ‘सारे भारतवासी हमारे साथ खड़े थे और हम उसी भरोसे के दम पर यह सब कुछ कर पाए.’
August 15, 2025 21:26 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: जयशंकर के फैन हैं अमिताभ छठा सवाल डॉ. एस जयशंकर से जुड़ा था. अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘मैं उनके वीडियोज देखता रहता हूं, तगड़ा बोलते हैं… ऐसे बोलते हैं लगता है कि आर्म्ड फोर्सेज में ही चले जाएंगे.’
August 15, 2025 21:24 IST KBC LIVE: सीधे छठे सवाल से शुरू होगा आज का खेल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिकाओं के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का आज का खेल सीधे छठे सवाल से शुरू होगा. छठा सवाल था कि चित्र में दिख रहे केंद्रीय मंत्रियों के क्रम में अगले कौन हैं. फोटो में सलमान खुर्शीद और स्वर्गीय सुषमा स्वराज को दिखाया गया. तीनों ने सही जवाब दिया कि डॉ. एस जयशंकर इस क्रम में तीसरे नंबर पर आएंगे. बाकी दोनों उनके पूर्ववर्ती हैं.
August 15, 2025 21:20 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: जो रकम जीतेंगी, वो आर्म्ड फोर्सज के लिए होगी कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा नूरस्थली ने कहा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आज जो भी राशि जीतेंगी, वे उनकी संबंधित फोर्सेज के वेलफेयर फंड को जाएगी. KBC के सेट पर तीनों ऑफिसर्स का परिवार भी मौजूद है.
August 15, 2025 21:18 IST LIVE: KBC के मंच पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेस ब्रीफिंग की कहानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि जब उन्हें प्रेस ब्रीफिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई तो बस एक बात ही अलग थी कि ऑडियंस बदल गई. अब हमें पब्लिक के सामने, शायद पूरी दुनिया को बताना था कि हमने क्या किया है. वो प्रेस ब्रीफिंग्स महज प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं थीं, वो विक्ट्री मैसेज थीं.
August 15, 2025 21:14 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने क्या कहा? WC व्योमिका सिंह ने KBC में कहा कि ‘मेरा पहलगाम से पर्सनल कनेक्शन है. मैंने वहां बहुत वक्त बिताया है, सेब के बागान देखे हैं… पाकिस्तान ने ये हमला वहां के टूरिज्म से परेशान होकर किया. वहां लास्ट ईयर रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आए थे.
August 15, 2025 21:13 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: पहलगाम हमले पर क्या बोलीं कर्नल सोफिया? कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, हिंदुस्तान की आर्म्ड फोर्सेज ऐसे हमलों का जवाब देना जानती है. पाकिस्तान कई दशकों से ऐसी हरकतें करता आ रहा है. कितने हमले गिनवाएं… 22 अप्रैल का पहलगाम अटैक… जवाब देना बनता था… इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर को प्लान किया गया. यह रिटैलिएशन नहीं था, जवाब था कि यह नया भारत है. पूरे विश्व को बताना था कि एक नया भारत, नई सोच के साथ है.
August 15, 2025 21:10 IST KBC Live Episode: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने क्या कहा? विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी अमिताभ बच्चन की फैन निकलीं. उन्होंने वायुसेना का शुक्रिया अदा किया और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
August 15, 2025 21:09 IST KBC LIVE: कर्नल सोफिया कुरैशी ने केबीसी में क्या कहा? कर्नल सोफिया कुरैशी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. कुरैशी ने भारतीय सेना भी धन्यवाद दिया कि उन्हें यह मौका मिला कि वे अमिताभ बच्चन के सामने बैठ पाईं.
August 15, 2025 21:06 IST KBC LIVE: KBC में अमिताभ बच्चन ने किया वीरांगनाओं का स्वागत ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के स्पेशल एपिसोड में आज भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की महिला अधिकारी मेहमान बनी हैं. होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आज भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी, भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और इंडियन नेवल वॉरशिप की पहली महिला कमांडर प्रेरणा देवस्थली हमारे बीच हैं.
August 15, 2025 21:00 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: कौन हैं कमांडर प्रेरणा देवस्थली? कमोडोर प्रेरणा देवस्थली भारतीय नौसेना की एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं, जिन्होंने इतिहास रचते हुए किसी नौसैनिक युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिला बनने का गौरव प्राप्त किया. वह टुपोलेव टीयू-142 समुद्री टोही विमान पर नौसेना की पहली महिला पर्यवेक्षक भी रही हैं. उनकी यह उपलब्धियां न केवल भारतीय नौसेना के लिए मील का पत्थर हैं, बल्कि देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं. अपनी अदम्य हिम्मत, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट सेवा से उन्होंने यह साबित किया है कि समंदर की गहराइयों और चुनौतियों पर अब महिलाओं का भी बराबर का अधिकार है.
August 15, 2025 20:47 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह? थल सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी को पिछले दिनों देश का बच्चा-बच्चा जान गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शुरुआती दौर में वह मिशन का चेहरा थीं. कर्नल सोफिया ने ही हमें आर्मी ऑपरेशंस की जानकारी दी. उनके साथ पीसी में विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी एयरफोर्स के ऑपरेशंस के बारे में बताने को मौजूद रहती थीं.