MP LIVE News 27 August: नहाते समय झांकते हैं अंकल...अनुसूचित जनजाति छात्रावास में गंभीर मामला आया सामने

Last Updated: August 27, 2025, 20:12 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE News 27 August 2025 Today:  गौर कटियाघाट के पास स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में गंभीर मामला सामने आया है. छात्राओं ने छात्रावास के कर्मचारी और अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल के स्वीपर अंकल नहाते समय झांकते हैं. छात्राओं ने पर्ची लिखकर अपनी समस्याएं बताई हैं. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और कलेक्टर को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं. इस घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं. कुछ महीने पहले भी छात्रावास में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थीं.

August 27, 2025 20:12 IST शिवपुरी नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप, 18 से ज्यादा पार्षद कल सौंपेंगे इस्तीफा नगरपालिका परिषद शिवपुरी में सियासी हलचल तेज हो गई है. परिषद की अध्यक्ष और भाजपा से जुड़ी गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार और असुनवाई के आरोप लगाते हुए 18 से अधिक पार्षद कल कलेक्टर को अपने इस्तीफे सौंपेंगे. इससे पहले पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था, लेकिन पार्टी और वरिष्ठ नेताओं के दबाव में उसे वापस ले लिया था. अब सामूहिक इस्तीफे की तैयारी को अध्यक्ष हटाने की रणनीति माना जा रहा है. परिषद में कुल 39 सदस्य हैं और पार्षदों व जनता के बीच अध्यक्ष के खिलाफ गहरा असंतोष नजर आ रहा है.
August 27, 2025 18:44 IST दतिया में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबीं दो मासूम बच्चियां, एक का शव बरामद थरेट थाना क्षेत्र के सेंथरी ग्राम में बड़ा हादसा हो गया. ग्राम के तालाब में 7 वर्षीय गौरी और 6 वर्षीय प्रज्ञा डूब गईं. आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चियां रोड क्रॉस करने के दौरान तालाब में जा गिरीं. तालाब के पास ही राजघाट नहर है, जो फूट जाने से पानी तालाब और रोड पर भर रहा था. हादसे में एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है.
August 27, 2025 18:42 IST इंदौर के इस IPS अफसर का ट्रांसफर, पुलिसवालों ने दी भावुक विदाई इंदौर जोन-1 के एसपी विनोद कुमार मीणा का तबादला मंदसौर हो गया है. ताबड़तोड़ कार्रवाई और सख्त कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले IPS मीणा को इंदौर पुलिस ने भव्य विदाई दी. पुलिसकर्मियों ने जोरदार तालियों और पुष्पवर्षा के साथ अपने लोकप्रिय अधिकारी को विदा किया. विदाई समारोह में भावुक माहौल देखने को मिला. विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
August 27, 2025 17:56 IST कटरा वैष्णो देवी हादसा: लैंडस्लाइड में दबकर मध्यप्रदेश के फकीर चांद और रतन बाई की मौत

जम्मू-कश्मीर के कटरा वैष्णो देवी मार्ग पर हुआ भूस्खलन ( Landslide ) अब मध्यप्रदेश के लिए भी दर्दनाक खबर लेकर आया है. इस हादसे में प्रदेश के दो श्रद्धालुओं फकीर चांद और रतन बाई की मौत हो गई.  जानकारी के मुताबिक, दोनों श्रद्धालु मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और परिवार संग माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. लेकिन यात्रा के बीच यह हादसा उनकी जिंदगी का आखिरी पड़ाव बन गया.

August 27, 2025 16:29 IST Jabalpur News: चेन स्नेचिंग और लूट का रैकेट चलाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार संस्कारधानी से तेंदूखेड़ा तक चेन स्नेचिंग और लूट का रैकेट चलाने वाले तीन बदमाशों को संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए. जबलपुर, कटनी और तेंदूखेड़ा में इन बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम दिया था. संजीवनी नगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को पैदल मार्च करवाते हुए कोर्ट पहुंचाया. रास्ते भर आरोपी चेन स्नेचिंग और लूटपाट ना करने का संकल्प दोहराते हुए नजर आए.
August 27, 2025 15:34 IST प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाइओवर पर राहगीरों की बदसलूकी!
प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर के साथ राहगीरों की बदसलूकी जारी है. फ्लाई ओवर के लोकार्पण को एक सप्ताह भी नहीं हुआ और लोगों ने पान और गुटके से इसकी रंगत बिगाड़ दी. 7 किलोमीटर लंबे इस फ्लाई ओवर पर रात के समय जाम छलकने लगे हैं. रीलबाज और स्टंट बाजों ने यहां रील्स बनाना शुरू कर दिया है. नगर निगम ने फ्लाईओवर की मॉनिटरिंग शुरू की है और थूकने तथा गंदगी फैलाने वालों को नसीहतें दी जा रही हैं. इसके बाद गंदगी फैलाने और रील्स बनाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही होगी.

August 27, 2025 14:24 IST Viral Video: पुल पार करते समय युवक नदी में बहा पुल पार करते समय युवक सिंगरी नदी में बह गया, जिसका लाइव वीडियो वायरल हो गया है. गणेश मंदिर रोड पर बने छोटे पुल को पार करते समय युवक ने संतुलन खो दिया और नदी में गिर गया. इस घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे और देखते रहे, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. होमगार्ड और पुलिस टीम अब सिंगरी नदी में युवक की खोज कर रही है. यह घटना लोगों को सतर्क रहने की जरूरत पर जोर देती है, खासकर नदी और पुल के पास चलते समय.

August 27, 2025 13:18 IST उज्जैन मस्जिद से पकड़ा गया जैन साध्वी से अश्लील हरकत करने वाले अपराधी उज्जैन में जैन साध्वी के साथ अश्लील हरकत करने वाले अपराधी को खारा कुआं थाना पुलिस ने सवा बिलास मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी राकेश मालवीय की सूझबूझ से आरोपी को मस्जिद के हमाम से ढूंढ कर निकाला गया.

August 27, 2025 12:47 IST Jabalpur News: जबलपुर के शक्तिनगर में निकला 7 फीट लंबा अजगर शक्ति नगर रतन नगर में 7 फीट लंबे अजगर को देखकर कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया. यह अजगर संभवतः कॉलोनी से लगे पहाड़ी क्षेत्र से रहवासी इलाके में पहुंचा था. अजगर एक घर के बाहर बने चैंबर में कुंडली मारकर बैठा हुआ था. स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद सर्प मित्र अभी वर्षे मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया. उन्होंने अजगर को चैंबर से बाहर निकाला और उसके शरीर की जांच की. इसके बाद अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया.

August 27, 2025 12:43 IST बरगी में रेत गिट्टी कारोबारी की मिली लाश बरगी नगर में एक रेत गिट्टी कारोबारी की लाश मिली. 24 अगस्त की रात 26 वर्षीय नीतेश विश्वकर्मा इनोवा कार लेकर घर से निकला था. देर रात तक घर न पहुंचने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. रांझी थाना पुलिस तीन दिन से नीतेश की तलाश कर रही थी. 25 अगस्त को बरगी चौकी अंतर्गत नहर के पास नीतेश की कार मिली, जिसमें से उसका मोबाइल और अन्य सामान गायब था. 26 अगस्त की रात बरगी के पास नहर में नीतेश की लाश मिली. सिर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
August 27, 2025 12:27 IST MP News: जीतू पटवारी को महिलाओं पर बयानबाजी करना पड़ा भारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं पर दिए बयान को लेकर मामला गरमाया हुआ है. इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान बेहद शर्मनाक है और उन्होंने हमारी बहनों से अपील की कि वे इस प्रकार के नेताओं को सबक सिखाएं. खण्डेलवाल ने कहा कि बहनों ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया है, जिसके चलते कांग्रेस नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

August 27, 2025 11:29 IST उज्जैन में “रूहmantic” का शुभारंभ
उज्जैन में कुछ ही देर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन “ रूह mantic ” का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और इसके महत्व को उजागर करना है. वैश्विक स्तर पर आयोजित यह दूसरा सम्मेलन है, जिससे उम्मीद है कि देश और विदेश के पर्यटकों को उज्जैन की आध्यात्मिक धरोहर से परिचित कराने में मदद मिलेगी. ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय संस्कृति का प्रसार होता है, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलता है. सम्मेलन में विभिन्न सत्रों और चर्चाओं के माध्यम से आध्यात्मिक पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें भाग लेने वाले विशेषज्ञ और प्रतिनिधि अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे, जिससे भविष्य में पर्यटन को और भी समृद्ध और व्यापक बनाया जा सके. सम्मेलन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी, जो इसके आकर्षण को और बढ़ाएंगी. उज्जैन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, यह सम्मेलन प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

August 27, 2025 10:43 IST शाजापुर में महाराज होटल के बाथरूम का पिछली हिस्सा गिरा
शाजापुर शहर में स्थित महाराजा होटल के जर्जर बाथरूम का पिछला हिस्सा गिर गया. सुबह का वक्त होने के कारण बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. होटल के पीछे स्थित रहवासी क्षेत्र में दीवार गिरने से दो बाइक को नुकसान पहुंचा. नगर पालिका की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में दीवार गिरने की घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.

August 27, 2025 08:16 IST मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी पर सामान्य अवकाश घोषित
Location : Gwalior, Madhya Pradesh First Published : August 27, 2025, 08:12 IST homemadhya-pradesh MP Live: नहाते समय झांकते हैं अंकल…अनुसूचित जनजाति छात्रावास में गंभीर मामला