निक्की हत्याकांड में नया मोड़, अस्पताल की रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में नया मोड़, अस्पताल की रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा Last Updated: August 28, 2025, 20:45 IST Nikki Bhati Case News: दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की भाटी के केस ने अब नया मोड़ ले लिया है. एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है. अब इस मामले में निक्की की बहन पर शक गहरा रहा है.
निक्की हत्याकांड लाइव. Nikki Murder Case News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड में लगातार नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. निक्की की हत्या का मामला जब पहली बार सामने आया तब दहेज हत्या का आरोप लगा. फिर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे कहानी में कई और एंगल नजर आने लगे. जानकारी के मुताबिक, एक तरफ जहां मृतक महिला के परिवार वालों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है. वहीं दूसरी तरफ आरोपित परिवार का कहना है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से निक्की की मौत हुई है. साथ ही इस पूरे मामले के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में निक्की जलती हुई दिख रही है, दूसरे वीडियो में निक्की को ससुराल वाले कथित तौर पर पीट रहे हैं, तीसरे वीडियो में विपिन घटना के वक्त कथित तौर पर घर के बाहर नजर आ रहा है. चौथा वीडियो निक्की के अंतिम संस्कार का है, जिसमें उसके ससुर उसे मुखाग्नि दे रहे हैं. इस पूरे मामले में महिला आयोग की भी एंट्री हो चुकी है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
निक्की हत्याकांड में अस्पताल की सामने आई रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के सिरासा गांव में हुई निक्की हत्याकांड में नया खुलासा सामने आया है. घटना के दिन यानी 21 अगस्त को निक्की भाटी को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां परिजन सिलेंडर फटने को जलने का कारण बता रहे थे. अस्पताल की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है. हालांकि, पुलिस अब अस्पताल के डॉक्टरों से बयान लेकर मामले की गहराई से जांच करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि आरोप हैं कि निक्की को उसके पति विपिन ने दहेज के लिए पहले पीटा और फिर आग लगा दी.
जून-2024 में विपिन के प्रेमिका के साथ पकड़ा
निक्की भाइयों के साथ विपिन को पकड़ने की फिराक में थी. जून-2024 में जब विपिन प्रेमिका से मिलने दनकौर के लिए निकला तो पीछा करना शुरू कर दिया. जब वह मकान में घुसा तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया.
दूसरी शादी करना चाहता था विपिन
एक हिंदी न्यूज चैनल से बात करते हुए निक्की की बहन कंचन जिसकी उसी घर में शादी हुई थी, उसने बताया कि ससुराल वाले विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे. वो निक्की से पीछा छुड़ाना चाहते थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी.
अमरोहा में एक और निक्की
यूपी के ग्रेटर नोएडा का निक्की भाटी मर्डर केस की अभी जांच पूरी नहीं हो पाई, उससे पहले अमरोहा से वैसा ही मामला सामने आ गया. यहां के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा में दहेज लोभियों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. ससुराल पक्ष ने बहू गुलफिजा से 10 लाख रुपये और कार की मांग की. जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे तेजाब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया गया. 17 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद आखिरकार गुलफिजा ने दम तोड़ दिया.
डराते है ये आंकड़े
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के मुताबिक, साल 2022 में भारत में 6,450 दहेज हत्याएं दर्ज हुई. यानी औसतन हर दिन 18 औरतें दहेज की वजह से जान गंवा देती हैं. साल 2018 से 2022 के बीच कुल 34,477 औरतों की जान इस हिंसा ने ले ली.
ये क्या कर लिया… नया वीडियो वायरल
जांच में नए खुलासे जांच एजेंसियों को निक्की के कमरे से ज्वलनशील पदार्थ मिला है. जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही कई वीडियो क्लिप सामने आए, जिनमें एक में सास दया, निक्की और विपिन को झगड़े के बीच अलग करने की कोशिश करती दिख रही हैं. लेकिन असली तहलका उस वीडियो ने मचाया जिसे कंचन ने शूट किया. इसमें झगड़े की अफरा-तफरी के बीच अचानक एक आवाज सुनाई देती है. ‘ये क्या कर लिया’ अब पुलिस इस वीडियो की असलियत और आवाज की पहचान पर फोकस कर रही है.
28 साल की थी निक्की
ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए 28 साल की निक्की पाल्या उर्फ निक्की भाटी की जलाकर हत्या कर दी गई और इल्जाम उसके पति विपिन भाटी पर लगा है. इस हत्याकांड की गुत्थियां लगातार उलझती जा रही हैं. सिरसा गांव में निक्की की मौत के बाद कासना पुलिस ने घर के अंदर से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है जिसको डालकर निक्की की आग लगने से मौत हुई थी.
सेकंड फ्लोर के कैमरे बंद
सूत्रों के मुताबिक घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन सेकंड फ्लोर के कैमरे बंद मिले. जबकि गेट और बाहर दुकान के कैमरे चल रहे थे, जिनमें विपिन बाहर दिखाई दिया है. पुलिस ने घर के अंदर, दुकान के बाहर लगे कैमरे, रोड के कई और कैमरों की फुटेज लेकर जांच के लिए भेजी है. दुकान में लगे कैमरे में विपिन 05.30 से 6 बजे के बीच घर के सामने वाली बेकरी से होता हुआ घर के अंदर नजर आया है.
कंचन के बयान के दोबारा होगी जांच
वहीं, इस मामले में यूपी महिला आयोग ने कल निक्की के पिता, मां और बहन कंचन से बात की है. कंचन इस केस में अहम किरदार है क्योंकि वो घर के अंदर मौजूद थी और उसके स्टेटमेंट और सीसीटीवी में बहुत फर्क है. पुलिस अब निक्की की बहन कंचन के बयान की दोबारा जांच करेगी, जिसने कथित तौर पर निक्की के जलने का वीडियो बनाया था और FIR दर्ज करवाई थी. इसके अलावा कंचन ने यह भी दावा किया था कि उसने बीच बचाव करने की कोशिश की थी.
निक्की हत्याकांड का सच क्या है?
निक्की की मौत गुरुवार, 21 अगस्त की रात को हुई थी. उसकी मौत का वीडियो उसकी बहन कंचन ने शेयर किया था जिसमें निक्की के शरीर में आग लगी है और वह सीढ़ियों से उतरती हुई दिखाई दे रही है. कंचन की शादी भी ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के उसी परिवार में हुई है और वह निक्की की जेठानी है. कंचन ने बताया कि विपिन ने निक्की के शरीर पर ज्वलीनशील पदार्थ छिड़का और लाइटर से आग लगा दी. निक्की के छोटे से बेटे ने भी यही बताया है. कंचन ने यह भी कहा था कि अपनी 28 वर्षीय बहन को जलता हुआ देखकर वह बेहोश हो गई थी और अपराध के बाद परिवार के सदस्य भाग गए थे.
अस्पताल की रिपोर्ट कुछ और कह रही
निक्की को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस अस्पताल की रिपोर्ट जो सामने आई है उसमें उसकी मौत सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से हुई है. हालांकि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां सिलेंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि ज्वलीनशील पदार्थ का डिब्बा और लाइटर मिला है. वहीं, जिस वक्त घर में निक्की को आग लगी उस वक्त के सीसीटीवी में उसका पति विपिन घर के पास एक दुकान के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है.
विपिन का था अफेयर
इस मामले में एक और नया एंगल सामने आया है जिसके तहत विपिन के विवाहेतर संबंध भी थे और वह उसकी तस्वीर भी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, विपिन जिस लड़की के साथ रिश्ते में था, उससे भी मारपीट किया करता था. इस तरह से इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : Greater Noida, Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh First Published : August 28, 2025, 10:30 IST