Chandra Grahan 2025: पूरे देश में चंद्र ग्रहण समाप्त, सूतक खग्रास सब खत्म, देश-दुनिया में इस तरह दिखा Graha...
Last Updated: September 08, 2025, 01:30 IST Chandra Grahan 2025 : भारत में चंद्र ग्रहण अब शुरू हो गया है. भगवान उपच्छाया से निकल कर अब पूरी तरह ग्रहण में आ चुके हैं. 9 बजकर 59 मिनट में चंद्र ग्रहण शुरू हो गया था और रात एक बजक 26 मिनट पर समाप्त हो गया. यह…और पढ़ें भारत में आज चंद्र ग्रहण लगने वाला है. Chandra Grahan 2025 : भारत में साल का आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त हो चुका है. यह साल का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण है. इसे ब्लड मून भी कहा जाता है. भारत समेत यह कई अन्य देशों में चंद्रग्रहण दिखाई दिया. भारत में चंद्रग्रहण 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू हुआ पूरे 3 घंटा 28 मिनट 2 सेकेंड तक रहा. एक बजकर 26 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो गया. चंद्र ग्रहण में खग्रास का समय, सूतक काल, उपच्छाया का पहला स्पर्श, प्रच्छाया से पहला स्पर्श, उपच्छाया का समय, प्रच्छाया का समय आदि का विशेष महत्व है. इस पूरे चंद्रग्रहण के दौरान क्या-क्या हुआ, इसे विस्तार से यहां जान लीजिए.
September 8, 2025 01:30 IST चंद्रग्रहण पूरे देश में समाप्त देश में इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त हो गया. चंद्रमा अब पूरे खग्रास और प्रच्छाया से बाहर आ गया. इस साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का पूरा लेखा-जोखा इस प्रकार रहा.
चंद्रग्रहण 2025 समाप्त.
September 8, 2025 01:11 IST अब चंद्रमा छाया से बाहर निकलने लगे हैं धीरे-धीरे अब चंद्रमा प्रच्छाया से बाहर निकलने लगे हैं. इसका बेहद सुंदर और अद्भुत दृश्य निखर कर सामने आने लगा है. ग्रहण समाप्त होने में अब सिर्फ 15 मिनट का समय बचा है.
September 8, 2025 00:33 IST ग्रहण में अब थोड़ा समय बाकी चंद्रग्रहण अब समाप्ति की ओर है. लगभग ढाई घंटे चंद्रग्रहण का हो चुका है और अब कुछ देर बचा है.
September 7, 2025 23:58 IST अब बहुत कम दिख रहा है चांद पूरे देश में अब चांद बहुत कम दिख रहा है. तिरुवनंतपुरम में चांद कुछ समय पहले इस तरह लाल दिख रहा था.
September 7, 2025 23:31 IST पूर्णता में चांद का अद्भुत दृश्य, वीडियो में देखिए जब #चंद्रग्रहण अपनी पूर्ण अवस्था में पहुंचता है, आसमान में मनमोहक दृश्य उभर आता है. चांद लाल दिखने लगता है. इसे ‘ब्लड मून’ भी कहा जाता है. यह अद्भुत दृश्य है. आप भी देखिए ..
September 7, 2025 23:18 IST चंद्रग्रहण पूर्णता की ओर देश में अब चंद्रग्रहण पूर्णता की ओर बढ़ रहा है. चंद्रग्रहण अब खग्रास में पहुंच गया है. 12 बजकर 22 मिनट तक चांद खग्रास में रहेगा. अब चांद ग्रहण के आगोश में पूरी तरह जा चुका है. यहां इसकी सुंदर तस्वीरों को आप देख सकते हैं.
September 7, 2025 23:05 IST मास्को में फुल मून की समाप्ति मास्को में फूल मून यानी पूर्ण चंद्रग्रहण की समाप्ति हो चुकी है. सोशल मीडिया एक्स पर एक शिक्षिका ने यह तस्वीर पोस्ट की है.
A beautiful lunar eclipse can be admired on the evening of September 7. For a short period of time, the Earth’s satellite will acquire a mystical blood-red hue. The “Blood Moon” can be seen from any point in the world where the Earth’s satellite is above the horizon at that time.… pic.twitter.com/9Gg7Zq4M04 — Vera Bragina (@VeraBragina8395) September 7, 2025
September 7, 2025 22:44 IST चांद अब पूरी तरह कटने लगा दिल्ली एनसीआर में चंद्रग्रहण अब पूरी तरह से दिखाई देने लगा है. यहां की छतों से चंद्रग्रहण की सुंदर तस्वीरें आ रही हैं. हमारी सहयोगी प्रणति तिवारी ने नोएडा स्थित अपने घर की छतों से यह सुंदर तस्वीर खिंची है.
September 7, 2025 22:30 IST थाईलैंड में ऐसे दिख रहा है चंद्रग्रहण थाईलैंड के एक व्यक्ति ने अपने देश में चंद्रग्रहण को इस तरह देख रहे हैं.
September 7, 2025 22:16 IST नासा ने शुरुआती तस्वीर पोस्ट की अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रग्रहण की शुरुआती तस्वीर पोस्ट की है. It’s a full moon today! 🌕 Skywatchers in most of Africa, Europe, Asia and Australia may also see a lunar eclipse, or Blood Moon. Totality will begin around 1730 UTC and last for about 82 minutes. No matter where you are, you can learn how eclipses work: https://t.co/qt42ek6ojZ pic.twitter.com/pxXFRnSjUE — NASA (@NASA) September 7, 2025
September 7, 2025 22:12 IST खगोलविद ग्रहण का विश्लेषण कर रहे हैं भारत के अलग-अलग हिस्सों में खगोलविद ग्रहण का अपने-अपने तरह से विश्लेषण कर रहे हैं.
September 7, 2025 21:57 IST इस समय देश भर में चंद्रग्रहण लग चुका 9.59 मिनट पर चंद्रग्रहण की शुरुआत हो चुका है. चांद उपच्छाया से निकलकर अब ग्रहण की ओर बढ़ गया है. दिल्ली एनसीआर से फिलहाल इस तरह चांद दिख रहा हैं.
September 7, 2025 20:42 IST ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट क्यों करने पड़ते हैं बंद? ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद करने की परंपरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान देवताओं की शक्तियां प्रभावित होती हैं और मंदिरों में पूजा-पाठ करने से पहले देवताओं को विश्राम करने का समय देना चाहिए. ग्रहण के बाद मंदिरों को शुद्ध और पवित्र करने के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं. यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और धार्मिक समुदायों में इसका विशेष महत्व है. यह परंपरा मंदिरों की पवित्रता और शुद्धता को बनाए रखने में मदद करती है.
September 7, 2025 20:06 IST ज्योतिषाचार्य अनिरुद्ध ने कहा, गर्भवती महिलाओं, मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए अशुभ होगा चंद्र ग्रहण ज्योतिषाचार्य अनिरुद्ध कुमार मिश्रा ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा है कि आज लगने वाले चंद्र ग्रहण अशुभ, अमंगल लाल चंद्र ग्रहण होगा. बीमार, गर्भवती और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए सलाह है कि कृपया इस चंद्र ग्रहण को न देखें अन्यथा यह आपके लिए अशुभ और सेहत पर प्रतिकूल असर डालने वाला हो सकता है. प्रेग्नेंट महिलाएं ग्रहण के समय औजार, नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें. घर में आराम करें.
Today from 09:57 pm to 01:26 am ominous red lunar eclipse will happen. It is a advice to sick, pregnant and people with mental illness, please don’t see the luner eclipse, otherwise it will be ominous for you. आज रात 9:57 बजे से 1:26 बजे तक अशुभ लाल चंद्रग्रहण रहेगा। बीमार,… pic.twitter.com/b471ulsWSX — Anirudh Kumar Mishra (Astrologer) (@Anirudh_Astro) September 7, 2025
September 7, 2025 19:16 IST क्या चंद्र ग्रहण पर शिवजी के मंत्रों का जाप करना चाहिए? धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव जी के परम भक्त हैं चंद्र देव, इसलिए भोलेनाथ अपने मस्तक पर उन्हें धारण करते हैं. ऐसे में ग्रहण पर भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने से चंद्र देव प्रसन्न होते हैं. निम्न मंत्र का करें जाप-
ॐ नमः शिवाय:ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।श्री महेश्वराय नम:।श्री सांबसदाशिवाय नम:।
September 7, 2025 18:16 IST चंद्र ग्रहण कितने घंटे तक रहेगा, जानें फुल डिटेल
September 7, 2025 17:34 IST Chandra Grahan 2025 Effects on Pregnant Lady: चंद्र ग्रहण का प्रेग्नेंट महिलाओं पर असर ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण लगने के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. ऐसे में चंद्र ग्रहण पर प्रेग्नेंट महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. यह पेट में पल रहे शिशु और मां की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार, चंद्र ग्रहण का गर्भवती महिलाओं पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ता. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रेग्नेंट महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
September 7, 2025 17:22 IST Chandra Grahan Mantra: ग्रहण के समय करें इस 1 मंत्र का जाप तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥
अर्थ – अन्धकाररूप महाभीम चन्द्र-सूर्य का मर्दन करने वाले राहु! सुवर्णतारा दान से मुझे शान्ति प्रदान करें.
September 7, 2025 16:30 IST चंद्र ग्रहण पर करें इस मंत्र का जाप, चंद्र ग्रहण दोष से मिलेगी मुक्ति चंद्र ग्रहण के दिन आप चंद्रमा के मंत्र का जाप जरूर करें. ये मंत्र है ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः’. इससे आपकी मानसिक सेहत में सुधार होगा. मानसिक शांति प्राप्त होगी. तनाव दूर होगा. आर्थिक परेशानी, घर-परिवार से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.
September 7, 2025 15:45 IST चंद्र ग्रहण के दिन इन चीजों का करें दान, होगा शुभ चंद्र ग्रहण के दिन आप कुछ खास चीजों का दान जरूर करें. इस दिन आप सफेद चीजें जैसे दूध, चावल, दही, चीनी, सफेद वस्त्र, नारियल करें दान. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. दरअसल, सफेद चीजें चंद्रमा से संबंधित होती हैं. इससे चंद्र दोष दूर होता. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.
First Published : September 07, 2025, 10:01 IST homedharm Chandra Grahan 2025 Timing Live: पूरे देश में चंद्र ग्रहण समाप्त