Bihar Chunav 2025 LIVE: कांग्रेस के एआई वीडियो पर भड़का एनडीए, नेताओं ने कही ये बातें
September 12, 2025 21:14 IST पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, हुई बैठक, कल मीडिया टीम के साथ होगी मीटिंग बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पटना पहुंचे. उन्होंने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की. चुनावी रणनीति को लेकर अलग-अलग नेताओं के साथ उन्होंने बातचीत की. कल सुबह सोशल मीडिया और मीडिया की टीम के साथ बैठक करेंगे.
September 12, 2025 18:37 IST कांग्रेस के एआई वीडियो पर भड़की एनडीए की महिला नेता, लगाए ये आरोप केंद्र की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है वहीं बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने पीएम मोदी को अपशब्द कहा है. अब एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जनरेटेड वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस वीडियो को मोदी और उनकी मां का अपमान बताया है. इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए एनडीए की महिला नेताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. नेत्रियों ने इसे न केवल पीएम मोदी की मां का अपमान बताया, बल्कि पूरे समाज की मातृशक्ति के प्रति असंवेदनशीलता का प्रतीक करार दिया.
September 12, 2025 16:54 IST एनडीए की पांचों पार्टी जिसे उम्मीदवार चुनेंगी वही होगा मान्य…चिराग पासवान के नेता धीरेंद्र मुन्ना ने दे दिया बड़ा बयान चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना ने बड़ा बयान दे दिया है. नवादा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में धीरेंद्र मुन्ना ने कहा कि एनडीए के सभी पांचों पार्टी के शीर्ष नेता जिसे उम्मीदवार चुनेंगे वही मान्य होगा. इसके आगे उन्होंने कहा कि आजकल कई इलाकों में कुछ नेताओं को उम्मीदवार घोषित किया जा रहा है. हो सकता है वो उनका चहेता हो, मगर एनडीए के उम्मीदवार वह तभी होंगे जब गठबंधन के शीर्ष नेता उन्हें चुनेंगे.
September 12, 2025 16:29 IST अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है कांग्रेस….आखिर किस बात पर भड़के चिराग पासवान चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. लगातार प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता का अपमान किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय और दुखद है. राजनीति में मतभेद होने चाहिए लेकिन, माता का अपमान कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. बिहार की जनता समझदार है और समय आने पर माकूल जवाब भी दिया जाएगा.
September 12, 2025 15:22 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: कांग्रेस पर हमलावर हुआ एनडीए गठबंधन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बीजेपी MLC अनामिका सिंह का बयान….यह बीजेपी और पीएम मोदी की मां का विषय नहीं है ….जिस महिला ने अपना शरीर छोड़ दिया , दिवंगत हो चुकी है और उनका वीडियो इस तरह जारी किया गया …कांग्रेस ने अपना संस्कार दिखाया है . राहुल गांधी को भारत की संस्कृति नहीं मालूम ….तेजस्वी यादव ने घर में महिला को घर में प्रताड़ित किया और दो महिलाओं की जीवन बर्बाद किया जेडीयू प्रवक्ता अनुप्रिया का बयान . कहा कि- राजद और कांग्रेस की सरकार में महिलाओं का उत्पादन किया गया. आज चुनाव लड़ना है तो पीएम की मां को अपमानित किया जा रहा है. कांग्रेस और राजद राजनीतिक के हाशिए पर है. पितृपक्ष महीने में पीएम की मां का अपमान किया जा रहा है. लोजपा आर की नेत्री सोनम पासवान का बयान. बिहार में नेता प्रतिपक्ष यह भूल गए हैं बिहार में महिलाएं रहती हैं. महिलाओं में 90 के दशक की बात याद है …. जब पीएम की मां को नहीं छोड़ा गया तो बाकी महिलाओं का क्या हाल होगा. हम पार्टी की मनीला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा का बयान. विपक्ष ने बिहार के लोगों को शर्मसार किया. 90 का दशक याद करते हुए महिलाओं की रुक कांप जाती है.
September 12, 2025 14:20 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ… यूपी के मंत्री का राहुल पर बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए एआई-जनरेटेड वीडियो पर, जिसमें कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिखाई दे रहे हैं उस पर यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि ये कांग्रेसी राहुल गांधी को कहां ले जाना चाहते हैं. यह भाजपा की नहीं है, यह कांग्रेस सदस्यों की राजनीति है. इसलिए कांग्रेसी राहुल गांधी और गांधी परिवार को गड्ढे में गिराने के लिए बार-बार पीएम मोदी की मां का उपयोग कर रहे हैं इससे कांग्रेस को बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़ी हानि होगी.”
#WATCH लखनऊ: बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए एआई-जनरेटेड वीडियो पर, जिसमें कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिखाई दे रहे हैं उस पर यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि ये कांग्रेसी राहुल गांधी को कहां ले जाना चाहते हैं।… pic.twitter.com/qYDGtPlAqO — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
September 12, 2025 13:21 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान… मुस्लिमों को बताया ‘नमक हराम’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर तुम मस्जिदों से फतवा जारी करोगे तो, हम भी मंदिरों से हुंकार भरेंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुसलमान नमक हराम होते हैं. केंद्र में मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार ने मुसलमान को हर योजना का लाभ दिया, लेकिन मुसलमान के द्वारा वोट नहीं दिया जाता. कई बार मुसलमान से इस बात पर पूछा गया तो, उन्होंने योजना से लाभान्वित होने की बात स्वीकार की, लेकिन वोट देने के नाम पर वह मुकर गए.
September 12, 2025 13:00 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: वो फ्रॉड और चरित्रहीन… किस पर गरजे गिरिराज सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बेगुसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI- जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कहा, “इन्होंने(बिहार कांग्रेस) प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी का AI वीडियो बनाया. जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं वे फ्रॉड और चरित्रहीन हैं.”
#WATCH बेगुसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कहा, “… इन्होंने(बिहार कांग्रेस) प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी का AI वीडियो… pic.twitter.com/RqThcrkxwp — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
September 12, 2025 12:36 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI- जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कहा, “बिहार कांग्रेस बिहार की संस्कृति और संस्कार से दूर जा चुका है. ये अराजकता का प्रतीक है. इस तरह की मानसिकता भारतीय संस्कृति और संस्कार में कभी स्वीकार नहीं होगा. इसका जवाब जनता देगी और उन्हें सबक सिखाएगी.”
#WATCH पटना (बिहार):बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कहा, “बिहार कांग्रेस बिहार की संस्कृति और संस्कार से दूर जा चुका है। ये अराजकता का… pic.twitter.com/aaw3Us69zc — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
September 12, 2025 12:14 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आरजेडी पर दागा सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “… जो व्यक्ति (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन) भगवान राम को नहीं मानते, वे राम मंदिर निर्माण के खिलाफ थे और उनके बेटे ने सनातन धर्म के बारे में जो बयान दिए, उससे सनातन धर्म का अपमान हुआ . कांग्रेस और RJD ने उन्हें अपने मंच पर जगह क्यों दी? बिहार की जनता यह जानना चाहती है . ”
#WATCH पटना, बिहार: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “… जो व्यक्ति (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन) भगवान राम को नहीं मानते, वे राम मंदिर निर्माण के खिलाफ थे और उनके बेटे ने सनातन धर्म के बारे में जो बयान दिए, उससे सनातन धर्म का अपमान हुआ। कांग्रेस और RJD ने उन्हें अपने… pic.twitter.com/1hTPkJlTcq — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
September 12, 2025 11:48 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: पीएम मोदी की मां के अपमान पर फिर छिड़ा घमासान, जेडीयू नेता क्या बोले?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एक एआई ( AI) जनरेटेड वीडियो ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को सपने में अपनी दिवंगत मां से डांट सुनते हुए दिखाया गया है. वीडियो सामने आते ही राजनीति में बवाल मच गया है. जेडीयू ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार बबलू ने बयान जारी कर कहा कि यह न सिर्फ प्रधानमंत्री की मां का, बल्कि सभी महिलाओं और गरीबों का अपमान है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी राजनीति में मानसिक पूर्वाग्रह से ग्रसित हो चुकी है. पितृपक्ष के मौके पर एआई का इस्तेमाल कर दिवंगत हीराबेन को इस तरह दिखाना कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह कदम पितरों का भी अपमान है. नीरज बबलू ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने ऑफिशियल हैंडल से कभी राहुल गांधी को जननायक बताती है तो कभी कर्पूरी ठाकुर जैसे असली जननायक को भारत रत्न मिलने पर नाराजगी जाहिर करती है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस की राजनीति अब सम्मान और परंपरा की मर्यादा से परे हो चुकी है.
September 12, 2025 11:02 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: राहुल गांधी के इशारे पर किया जा रहा… शाहजाद पूनावाला का बड़ा हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI- जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कहा, “मां का अपमान, मातृशक्ति और नारी का अपमान यही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे तथा उस पर माफी मांगने के बदले राहुल गांधी के इकोसिस्टम ने उसे जस्टिफाई किया. उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया जिसने अपशब्द कहे…अभी भी उनके मन में पीड़ा नहीं है तभी उन्होंने इतना अपमानजनक वीडियो बनाया है और फिर से एक बार पीएम मोदी की माता का ही नहीं बल्कि उन्होंने हर माता का अपमान किया है. केवल मां के प्रति ये भावना नहीं है उन्होंने तो बिहार को भी बीड़ी बोल दिया है. ये सब राहुल गांधी के इशारे पर किया जा रहा है. राहुल गांधी इसके लिए माफी मांगे क्योंकि ये तो ऑफिसियल हैंडल से किया गया है.”
September 12, 2025 10:24 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: भागलपुर में बजेगा चुनावी बिगुल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः भागलपुर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से युवा शंखनाथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ मंत्री नितिन नवीन शामिल होंगे. कार्यक्रम से पहले पूरे शहर में पार्टी का बैनर पोस्टर और झंडा लगाया गया है. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से एक तरह से चुनावी माहौल तैयार किया गया है. युवा शंखनाद के माध्यम से एक तरह से बीजेपी भागलपुर से बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है.
September 12, 2025 10:14 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः लखनऊ: बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI- जनरेटेड वीडियो, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिखाई दे रहे हैं उस पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “… क्या यह बात सच नहीं है कि मां के अपमान के नाम पर बिहार में वोट मांगे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मां के अपमान के नाम पर हर बिहारी की मां को गाली देकर बिहार बंद कराया गया है. यह भावना की अभिव्यक्ति है. भावनाओं की अभिव्यक्ति कलाकृती के माध्यम से होती है. हम इसका पूरा समर्थन करते हैं..”
September 12, 2025 09:34 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: मोतिहारी में एनडीए का सम्मेलन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मोतिहारी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री मंगल पांडे, जेडीयू सांसद आरपी मंडल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ सभी एनडीए घटक दल के नेता जुटेंगे. सभी घटक दल के नेता कार्यकर्ताओं को 2025 में 225 सीट जीतने नेता गुरु मंत्र देंगे. मोतिहारी के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
September 12, 2025 08:56 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: पीएम के अपमान वाले मामले पर राजस्थान भाजपा नेता का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः जयपुर, राजस्थान: बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI- जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि- “कांग्रेस अपना वर्चस्व खो चुकी है और अब वो घटिया हथकंडे अपना रही है, कभी मोदी सरनेम को लेकर और कभी वे मां के नाम पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस ने अपने स्टेट हैंडल पर जो वीडियो अपलोड किया वो बेहद निंदनीय है. राजनीति में जब कोई निराश या हताश हो जाता है, तब इस प्रकार की घटिया हथकंडे अपनाता है. कांग्रेस ने जो भी निंदनीय कृत्य किए हैं, समाज उनकी निंदा भी करेगा और उन्हें सबक भी सिखाएगा.”
#WATCH जयपुर, राजस्थान: बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा, “कांग्रेस अपना वर्चस्व खो चुकी है और अब वो घटिया हथकंडे अपना रही है, कभी मोदी सरनेम को… pic.twitter.com/d8KPbfMR72 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
September 12, 2025 08:28 IST Bihar Chunav Live: पटना में RJD नेता की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार
Bihar Chunav Live: पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास 10 सितंबर 2025 को एक सनसनीखेज घटना में जमीन कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राजकुमार राय उर्फ अल राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर निवासी राजकुमार राय पर दो अज्ञात अपराधियों ने बाइक से आकर ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जमीन कारोबारी ओर आरजेडी नेता राज कुमार यादव हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया .
September 12, 2025 07:51 IST Bihar Chunav Live: बिहार में फिर पीएम के अपमान पर घमासान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपमानजनक शब्द को लेकर एकबार फिर राजनीति छिड़ गई है. बिहार बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि- कांग्रेस पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी जी के बार-बार अपमान की कसम खा ली हैं.
कांग्रेस पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी जी के बार-बार अपमान की कसम खा ली हैं। कुछ नहीं मिला तो नक़ली वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी जी की माता जी नक़ली वीडियो में उनके मुँह से वो शब्द बोलते दिखा रही है जो उनका सरासर अपमान है। वो इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन… https://t.co/V7PX0vKNf5 — BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 11, 2025
September 12, 2025 07:48 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: 15 सितंबर को पीएम मोदी का दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः सीमांचल के जिला पूर्णिया में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से सौगातों की बारिश होने वाली है.15 सितंबर को पूर्णिया से हवाई सेवा और कई ट्रेनों की शुरुआत होने से सीमांचल से देश के कोने-कोने तक यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगी. जिससे पूरे इलाके के लोगों को बड़ा लाभ मिलने वाला है. ऐसे में पूर्णिया के पड़ोस के जिला कटिहार के लोग पिछले 9 सालों से 5 करोड़ के लागत से बनकर तैयार होने के बावजूद मॉडल बस स्टैंड अब तक शुरू नहीं होने से परेशान हैं. ऐसे में बड़ी परेशानी यह है कि करोड़ों खर्च कर मॉडल बस स्टैंड नौ साल पहले निर्माण हुआ है, जिससे अब तक बसों का परिचालन शुरू ही नहीं हुआ है. ऐसे में इस इलाके को अब नगर निगम कचरा डंपिंग पॉइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानी दुगनी हो गई है.