UP News: अगर किसी ने हिंदुओं को छेड़ा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं, मेरठ में बोले स्वामी रामभद्राचार्य
UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
Pratapgarh News: समन तामील कराने गई पुलिस टीम पर हमला
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामपुर बावरिहा गांव में जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में समन तामील कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस दौरान दरोगा और सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई और उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई. दरअसल, पुलिस टीम राम लवट के घर समन तामील कराने गई थी. उसी दौरान मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए मारपीट की. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पट्टी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, अब पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Meerut News: स्वामी रामभद्राचार्य दिया बड़ा बयान
मेरठ: स्वामी रामभद्राचार्य ने मेरठ में राम कथा के दौरान एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का पश्चिमी इलाका अब मिनी पाकिस्तान जैसा लगने लगा है. देश में हिंदू संकट में हैं और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. स्वामी रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि अब हिंदुओं को मुखर होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठानी होगी, चाहे कुछ भी हो. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी पड़ेगी और अपनी संतानों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी होगी. स्वामी रामभद्राचार्य ने स्पष्ट कहा, ‘अगर किसी ने हिंदुओं को छेड़ा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.’
Sonbhadra News: पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के हादसा, दो मजदूर घायल
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव स्थित एक पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त दोनों मजदूर पत्थर खदान में ब्लास्टिंग भर रहे थे.
UP News: मुख्य सेविकाओं को मिली गृह जनपद में तैनाती
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की 2425 नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को उनके गृह जनपदों में तैनाती देकर बड़ी सौगात दी है. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा यह तैनाती आदेश जारी किया गया है. 88.82% को प्रथम और 8.42% को दूसरी प्राथमिकता के जिले में मिली तैनाती है. प्रदेश के 69 जिलों में कुल 4730 मुख्य सेविकाओं को तैनाती मिली.
Kushinagar News: 5 कुंतल गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर जिले में तमकुहीराज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैंकर से 5 कुंतल अवैध गांजा बरामद करते हुए दो अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पुलिस के अनुसार, तस्कर उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर उत्तर प्रदेश आए थे और इसे यूपी के विभिन्न शहरों में सप्लाई करने की योजना थी.
UP News: 15 सितंबर से मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार
उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने 15 सितंबर से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में अगले दो दिनों तक उमस से राहत नहीं मिलेगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 15 से 17 सितंबर के बीच यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अच्छी बारिश के लिए लखनऊवासियों को दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
महोबा में स्मार्ट मीटर से गरीब कामगार परेशान, एक माह में आया 1200 रुपये तक का बिजली बिल
महोबा जिले के राम नगर मोहल्ले में रहने वाला गरीब मजदूर नंदू अहिरवार स्मार्ट मीटर से परेशान है. महज 100 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी करने वाले नंदू को हर महीने 1000 से 1200 रुपये का बिजली बिल थमाया जा रहा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस कामगार के लिए स्मार्ट मीटर अभिशाप साबित हो रहा है. परेशान होकर नंदू अहिरवार ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि इतनी आमदनी नहीं है कि हर महीने इतना भारी बिल चुकाया जा सके. इस मुद्दे ने स्थानीय गरीब उपभोक्ताओं की पीड़ा को उजागर कर दिया है.
भौर मक्खियों के हमले से किसान की दर्दनाक मौत, तीन लोग घायल
श्रीगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. खेत में थ्रेसर चलवाते समय अचानक भौर मक्खियों का झुंड हमला कर बैठा. हमले में 35 वर्षीय किसान सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में तीन अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना को बेहद दर्दनाक बताया और प्रशासन से मदद की मांग की.
पीलीभीत में फूड प्वाइजनिंग का मामला, परिवार के सात लोग अस्पताल में भर्ती
पीलीभीत के साहूकारा लाइन पार इलाके में फूड प्वाइजनिंग की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक परिवार ने परोरा की सब्जी खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर सातों लोगों को सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. अचानक पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ने से इलाके में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने कहा कि समय रहते इलाज मिलने से स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी, इंडिगो फ्लाइट टेकऑफ न कर सकी, दूसरी फ्लाइट से हुई रवाना
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2111 शनिवार सुबह 11:10 बजे रवाना होनी थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते टेकऑफ नहीं कर सकी. रनवे पर आगे बढ़ने के बाद भी विमान उड़ान नहीं भर पाया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. एयरलाइन ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया. करीब 1 घंटा 25 मिनट की देरी के बाद यात्रियों को रवाना किया गया. इंडिगो की ओर से फ्लाइट बदलने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. देरी और असुविधा से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली.
संभल: महिला के मेडिकल को लेकर थानाध्यक्ष और चिकित्साधीक्षक आमने-सामने, वायरल हुई हॉट टॉक
संभल के जुनावई सीएचसी में महिला के मेडिकल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. थानाध्यक्ष और चिकित्साधीक्षक के बीच फोन पर हुई तीखी बहस का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि थानाध्यक्ष महिला के मेडिकल में मनमाफिक चोटें लिखवाने का दबाव बना रहे थे. चिकित्साधीक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष सरकारी अस्पताल पहुंचकर उन्हें धमकाने और जबरन वीडियोग्राफी कराने का प्रयास कर रहे थे. मामला तूल पकड़ने पर चिकित्साधीक्षक ने एसपी से शिकायत की है. फिलहाल विवाद के चलते स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
उन्नाव दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्यकर्ताओं संग बैठक और विकास कार्यों की समीक्षा
उन्नाव पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों संग बैठक करने का कार्यक्रम तय किया. इस दौरान वे सांसद साक्षी महाराज के आवास पर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. डिप्टी सीएम मौर्य पत्रकार वार्ता भी करेंगे, जिसमें वे सरकार की उपलब्धियों और जिले की प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. उनके दौरे को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
कासगंज में किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
कासगंज: भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों सगे भाई हैं और उनके खिलाफ 36 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विरोध और शिकायतों के बाद गिरफ्तारी हुई. आरोप है कि किसान नेता एटा से लौटते समय महिला के घर फायरिंग करने के मामले में शामिल थे. एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तथाकथित किसान यूनियन स्वराज गुट के सदस्य हैं, जिनका किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. कोतवाली ढोलना क्षेत्र के गढ़ी हरानाठेर निवासी हैं.
सोनभद्र में अवैध रात्री खनन का खेल, मजदूरों की जान खतरे में
सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी में रात्रि में अवैध खनन जोरों पर है. मेसर्स अजन्ता माइंस एंड मिनरल्स की आराजी संख्या 4949 में पोकलेन मशीनों और टिपरों से खनन किया जा रहा है. नियमों के अनुसार शाम 6 बजे के बाद पत्थर खदान में काम करना वर्जित है, लेकिन सुरक्षा मानकों की परवाह किए बिना रात में खनन जारी है. समाजवादी नेता और लाइजेंसधारी की मिलीभगत में यह खेल हो रहा है. मजदूरों की जान जोखिम में है और डीजीएमएस के नियमों की अनदेखी की जा रही है. पुलिस और प्रशासन की नजर अब इस पर है.
यूपी में स्मार्ट मीटर को लेकर संग्राम! उपभोक्ता परिषद बोली- बिना अनुमति 6 गुना महंगा कनेक्शन, गरीबों पर बोझ
उत्तर प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन अब स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएंगे. UPPCL के आदेश के बाद कनेक्शन की दरें करीब 6 गुना बढ़ गई हैं. पहले 1KW का कनेक्शन 1032 रुपये में मिलता था, अब 6166 रुपये में मिलेगा. वहीं 5KW का कनेक्शन 7075 की जगह 15470 रुपये में पड़ेगा. उपभोक्ता परिषद ने इस फैसले का विरोध किया है और नियामक आयोग में लोकमहत्व का प्रस्ताव दाखिल किया है. परिषद ने 100 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर खरीद टेंडर पर भी सवाल उठाए हैं. गरीब उपभोक्ताओं पर बढ़े बोझ को परिषद ने षड़यंत्र करार दिया है.
सोनभद्र में किराना दुकान में आग, लाखों का सामान खाक, तीन लोग झुलसे
सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के परसाटोला गांव में राजेश कुमार गुप्ता की किराना दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत सीएचसी बभनी अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचीं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
कानपुर में माहौल बिगाड़ने की साजिश: ‘आई लव मोहम्मद’ बोर्ड लगाने वाले 25 पर मुकदमा दर्ज
कानपुर में गेट के सामने टट्टर पर ‘आई लव मोहम्मद’ का साइन बोर्ड लगाकर माहौल खराब करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने 15 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद 25 लोगों के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है. इनमें 8 नामजद और 15 अज्ञात शामिल हैं, जबकि दो वाहन चालक भी आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस ने शराफत हुसैन, सब नूर आलम, बाबू अली, मोहम्मद सिराज खजूर, रहमान, इकराम अहमद, इकबाल कबाड़ी के नाम सामने लाए हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम तलाश में जुटी हैं.
रामपुर में कोर्ट परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा: पति ने दी तीन तलाक की धमकी, पत्नी ने चप्पलों से की पिटाई
रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के विवाद ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच खर्चे को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था. सुनवाई के बाद बाहर निकलते ही पति ने पत्नी को तीन तलाक देने की धमकी दी. यह सुनते ही गुस्साई पत्नी ने सरेआम पति की चप्पलों से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 7 साल पहले हुई थी और तब से ही विवाद चल रहा था. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
उन्नाव दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, करेंगे समीक्षा बैठक और करेंगे शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पणउन्नाव में कल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा प्रस्तावित है. वह सुबह 11 बजे उन्नाव पहुंचेंगे और सबसे पहले भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. दौरे के दौरान सांसद साक्षी महाराज के आवास पर जाकर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही डिप्टी सीएम पत्रकारों से भी वार्ता करेंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.
प्रयागराज में पुलिस और चेन स्नैचर गैंग की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में यमुनानगर जोन पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान उमाशंकर जायसवाल और संतोष कुमार रावत के रूप में हुई. पुलिस ने उनके पास से लूटी गई चेन, नकदी, बाइक, दो अवैध देशी तमंचे, कारतूस और खोखा बरामद किया. यह वही बदमाश हैं जिन्होंने 8 सितंबर को बाजार में महिला से चेन स्नैचिंग की थी. पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
बहराइच मेडिकल कॉलेज में हंगामा: प्रिंसिपल के खिलाफ नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन
बहराइच मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने देर रात प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बड़ी संख्या में छात्र मेडिकल कॉलेज गेट के सामने जुटे और जमकर प्रदर्शन किया. मामला उस समय गरमाया जब प्रिंसिपल की डांट से आहत होकर एक छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना से नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई. देर रात तक चले इस हंगामे से कॉलेज प्रशासन और पुलिस में खलबली मच गई. फिलहाल अधिकारियों ने छात्रों को शांत कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
चित्रकूट में मुठभेड़: गैंगस्टर राजेंद्र यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के बकटा गांव में पुलिस और गैंगस्टर के अपराधी राजेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हुई. गश्त के दौरान आरोपी ने पहाड़ी पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलते ही कर्वी कोतवाली, पहाड़ी, राजापुर और एसओजी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया. राजेंद्र यादव के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह बांदा जिले का निवासी है.
मेरठ में लाखों की डकैती का खुलासा: गोदाम से लूटा 6 कुंतल एल्युमिनियम तार, पांच गिरफ्तार
मेरठ में थाना लोहिया नगर पुलिस ने लाखों की डकैती का पर्दाफाश किया है. 5 सितंबर को महालक्ष्मी एस्टेट डेवलपर्स के गोदाम पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था. लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर मिनी ट्रक समेत करीब 6 कुंतल एल्युमिनियम तार लूट लिया था. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी तारों को छीलकर एल्युमिनियम निकालकर दिल्ली में बेचते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लगभग 7 लाख रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और पत्नी नूतन पर फर्जीवाड़े का आरोप, मुकदमा दर्ज
लखनऊ में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर फर्जीवाड़ा कर औद्योगिक प्लॉट आवंटन कराने का गंभीर आरोप लगा है. मामला देवरिया के जिला उद्योग केंद्र से जुड़े प्लाट बी-2 का है. आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने एसपी देवरिया रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर पत्नी को प्लाट दिलाने में मदद की. वहीं, नूतन ठाकुर पर प्लाट आवंटन के समय नाम और पता गलत दर्शाने का आरोप है. इस संबंध में तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
शाहजहांपुर में धार्मिक टिप्पणी पर बवाल: आरोपी गिरफ्तार, थाने का घेराव
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के धार्मिक ग्रंथ कुरान और मोहम्मद साहब को लेकर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने से माहौल गरम हो गया. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग थाने के बाहर जुट गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले को लेकर समुदाय में भारी आक्रोश बना हुआ है और स्थिति पर पुलिस की पैनी नजर है.
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: टेलर और बाइक की टक्कर, एक युवक गंभीर
बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र में दहिला मोड़ के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि लखनऊ से घर लौट रहे हैदरगढ़ निवासी सूरज सिंह अपने साथी के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर मुड़ रहे टेलर से उनकी मोटरसाइकिल भिड़ गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।