UP News: अयोध्या पहुंचे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, पत्नी संग किए रामलला के दर्शन

UP News Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार दौरे से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जनता से संवाद की बात कही, वहीं लखनऊ से बड़ी खबर आई कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अब पूरी तरह डिजिटल होगी, जिसमें बायोमेट्रिक और फेस अटेंडेंस अनिवार्य किया गया है. बरेली में 72 घंटे चली इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों की छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी. उत्तर प्रदेश की पल-पल की खबर जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए न्यूज 18 से… Muzaffarnagar News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके से पुलिस ने एक बाइक और एक तमंचा बरामद किया है. जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश के खिलाफ छह से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है. रतनपुरी थाना पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Fatehpur News: राहुल गांधी कल आएंगे फतेहपुर, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से करेंगे मुलाकात
फतेहपुर में दलित हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दौरा तय हो गया है. राहुल गांधी कल सुबह 8 बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को लेकर स्थानीय प्रशासन और कांग्रेस संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इससे पहले, राहुल गांधी के निजी सुरक्षा सचिव ने मंगलवार को फतेहपुर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और पूरे रूट का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की और सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. राहुल गांधी के दौरे की आधिकारिक पुष्टि कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने की है.

Mirzapur News: पुलिस मुठभेड़ के बाद अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरफ्तार
मिर्जापुर के पडरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस से घिरते ही असलहा सप्लायर ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार असलहा तस्कर मध्यप्रदेश से पिस्टल और कट्टा लेकर वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही समेत कई जनपदों के स्थानीय असलहा सप्लायरों को सप्लाई करता था. यह असलहा तस्कर कई जिलों में छात्रों समेत युवाओं को भोकाल जमाने के लिए पिस्टल खरीदने में मदद करता था. आज पुलिस ने कुल छह युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य असलहा तस्कर भी शामिल है, जो पुलिस के बिछाए गए जाल में फंस गया. उसके कब्जे से सात पिस्टल बरामद की गई हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस गिरोह के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

Unnao News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, दो विदेशी नागरिकों की मौत उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की 240 नंबर हवाई पट्टी पर एक बड़ा हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई. चार विदेशी नागरिक श्रावस्ती से प्राइवेट कार से दिल्ली जा रहे थे. इनमें से दो मृतक और एक युवक हाल ही में छह दिन पहले थाईलैंड से भारत आए थे. हादसे से पहले, कार चालक और दो विदेशी पर्यटक लघुशंका के लिए हवाई पट्टी पर उतरे थे. कार चालक को गंभीर स्थिति में एंबुलेंस के माध्यम से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और उनकी पत्नी, किए रामलला के दर्शन
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री दंपति ने दर्शन के बाद अयोध्या के एक होटल में कुछ समय विश्राम किया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शाम 4 बजे अयोध्या से त्रिपुरा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

मुजफ्फरनगर: मादक पदार्थ तस्कर अब्दुल कादिर की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के आदेश
मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत मादक पदार्थ तस्करी में शामिल अब्दुल कादिर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने स्मैक तस्करी के जरिए करोड़ों की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की थी. अब्दुल कादिर पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. विस्तृत जांच के बाद प्रशासन ने उसकी करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई जनपदों में आलीशान संपत्तियां खड़ी की थीं, जिन पर अब पुलिस शिकंजा कस रही है. Hathras News: दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा, कान काटा, लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंची
हाथरस जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला का एक कान काट डाला, जिससे वह लहूलुहान हो गई. परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पीड़िता ने 5 से 6 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. यह वारदात पत्थर वाली रोड क्षेत्र में हुई बताई जा रही है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में गन्ना किसानों को मिला ₹25 करोड़ का भुगतान
गाजियाबाद में डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ के सख्त निर्देशों का असर साफ दिखाई दिया है. मोदीनगर चीनी मिल ने दीपावली से पहले किसानों को बड़ी राहत देते हुए ₹25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. मिल प्रबंधन ने ₹15 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान किया, जबकि ₹10 करोड़ के पोस्ट डेटेड चेक भी किसानों को सौंपे गए हैं. जिलाधिकारी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि दीपावली से पहले भुगतान नहीं हुआ, तो चीनी मिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. प्रशासनिक सख्ती के बाद मिल प्रबंधन हरकत में आया और भुगतान पूरा किया.

सोनभद्र: संदिग्ध हालात में युवक ने खाया जहर, फिर खुद काटा गला, एंबुलेंस में तोड़ा दम
सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरणा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पहले जहर खाया और फिर खुद का गला काट लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही युवक ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान रेनुकूट हिंडालको में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या या किसी साजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है. ग्रामीणों में इस घटना के बाद चौंकाने वाली चर्चा है. हरदोई: नाले में गिरे युवक की सिपाहियों ने बचाई जान, मानवता की मिसाल बना वायरल वीडियो
हरदोई जिले के दिलेरगंज मोहल्ले में उस वक्त लोगों की भीड़ लग गई जब एक शराबी युवक नाले में गिर गया. मौके पर पहुंचकर शाहाबाद कोतवाली में तैनात सिपाही मलिखान सिंह और अमरजीत ने बिना देर किए उसे नाले से बाहर निकाला. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों सिपाहियों ने युवक को नहलाकर साफ भी किया, जिससे उसकी जान बच गई. राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने दोनों सिपाहियों की मानवता और जिम्मेदारी भरे कदम की जमकर सराहना की है.

बुलंदशहर: ऑपरेशन क्लीन के तहत 309 जब्त वाहनों की नीलामी, 29 लाख से ज्यादा की बोली लगी
बुलंदशहर में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत कोतवाली नगर परिसर में जब्त वाहनों की नीलामी की गई. इस नीलामी में कुल 309 वाहन बेचे गए. जानकारी के अनुसार, 66 बोलीदाताओं ने इसमें हिस्सा लिया. नीलामी के दौरान एमवी एक्ट के तहत जब्त 178 वाहन 17 लाख 40 हजार रुपये में बिके, जबकि 131 लावारिस वाहन 11 लाख 60 हजार रुपये में नीलाम हुए. इस प्रकार कुल 29 लाख रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई. नीलामी प्रक्रिया के दौरान एसपी सिटी, एएसपी, तहसीलदार सदर और नगर कोतवाल मौजूद रहे.

कंगना रनौत केस में आज नहीं हुई सुनवाई, अब 31 अक्टूबर को होगी अगली तारीख
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ चल रहे किसानों के अपमान और राष्ट्रद्रोह के मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी. कंगना के अधिवक्ता की तबीयत खराब होने के कारण वे अदालत में पेश नहीं हुए. इस वजह से स्पेशल जज एमपी-एमएलए लोकेश कुमार की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तारीख तय की है. उस दिन दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत आगे की कार्रवाई करेगी. कन्नौज: 1.25 लाख उड़ाने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
कन्नौज में पुलिस ने किसान के बैग से 1.25 लाख रुपये उड़ाने वाले मध्यप्रदेश के कड़िया सांसी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसओजी टीम ने सीसीटीवी की मदद से गिरोह के तीन सदस्यों अमन सांसी, ऋषि सांसी और गौतम सांसी को गिरफ्तार किया. तीनों ने गुरसहायगंज तिराहे पर दुकानदार से बात करते समय किसान ब्रजकिशोर दुबे के बैग से रकम उड़ाई थी. जांच में सामने आया कि ऋषि पर यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में 20 टप्पेबाजी के मुकदमे, जबकि अमन और गौतम पर 7-7 मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तारी डुंडवा बुजुर्ग गांव के पास हुई.

प्रयागराज: नाबालिग की किडनैपिंग और निर्मम हत्या का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग हसनैन की किडनैपिंग और निर्मम हत्या का मामला सामने आया. पुलिस ने सलमान, जुनैद, शाहिल और सुहेल को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. जांच में पता चला कि पति-पत्नी विवाद के बाद पत्नी मायके रहने लगी थी, दोनों पक्षों में मारपीट और विवाद हुआ, जिस पर क्रॉस केस दर्ज था. मृतक के मामा ने बदला लेकर अपहरण और हत्या की योजना बनाई. मौके पर पुलिस को 1 फोर्चुनर और 2 प्राइम एविडेंस मिले. मामला क्राइम नंबर 455/2025 के तहत दर्ज किया गया, जिससे बीएनएस में वृद्धि हुई.

Agra News: 20 घंटे में दिल्ली से बरामद हुई लापता बच्ची, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र की मलको गली की रहने वाली मासूम बच्ची लापता हो गई थी. पुलिस ने महज 20 घंटे में बच्ची को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया. बच्ची को ले जाते समय एक लड़का सीसीटीवी में कैद हुआ. खोजबीन के लिए कई टीमें लगीं, जिनमें एडिशनल CP, डीसीपी सिटी और एसीपी ताज सुरक्षा टीमों ने मॉनिटरिंग की. अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. बच्ची को सुरक्षित आगरा लाया गया. उसकी सकुशल बरामदगी पर स्थानीय पार्षद ने पुलिस को 21 हजार रुपये नगद देने की घोषणा की. BSP Meeting Today: नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद स्वास्थ्य कारणों से बैठक में नहीं शामिल
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद स्वास्थ्य कारणों से हालिया बैठक में शामिल नहीं हो सके. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 2007 की तर्ज पर बीएसपी एक बार फिर भाईचारा कमेटी बनाने की योजना बना रही है. इस कदम का उद्देश्य 2027 के चुनावों में ज्यादा राजनीतिक बल जुटाना बताया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक के दौरान इस मुद्दे पर रणनीति पर चर्चा कर रहे थे, ताकि आगामी चुनाव में सामाजिक और राजनीतिक गठजोड़ मजबूत किया जा सके.

Bareilly News: 15 हजार के इनामी आईएमसी नेता अफजल बेग ने अदालत में किया आत्मसमर्पण
बरेली में आईएमसी के नेता अफजल बेग, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था, ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण किया. अफजल बेग मौलाना तौकीर रजा का लेफ्ट हैंड माना जाता है और 26 सितंबर को बरेली में हुए बलवे में अहम भूमिका निभाई थी. वह घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था. बरेली एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनामी रकम की घोषणा की थी. अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद अफजल बेग को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया.

Lucknow News: दिवाली के बाद ‘मिशन बिहार’ पर होंगे अखिलेश यादव, सियासी पारा चढ़ाने की तैयारी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव दिवाली के बाद बिहार के तूफानी दौरे पर होंगे. 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस ‘मिशन बिहार’ में वे राज्य के कई हिस्सों में रैलियां करेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अखिलेश की रैलियों से बिहार का सियासी पारा बढ़ेगा और जनता के बीच सपा की पकड़ मजबूत होगी. इस दौरान अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर समाजवादी एकता का बिगुल बजाया जाएगा और सत्ता के खिलाफ़ मौजूदा राजनीतिक मैदान गर्म रहेगा. मायावती लखनऊ में बसपा पदाधिकारियों की बैठक में पहुंचीं
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचीं. बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर 9 अक्टूबर को राज्यव्यापी आयोजित महा रैली की सफलता और प्रशंसनीय योगदान के लिए पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया. बसपा ने बताया कि बैठक में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल होकर मिशनरी योगदान और संगठनात्मक कार्यों की सराहना की गई. पार्टी का कहना है कि 9 अक्टूबर का आयोजन बेहद सफल रहा और इसकी सफलता के लिए सभी का आभार जताया गया.

बिजनौर: घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की सिर पर वार कर हत्या, दो आरोपी हिरासत में
थाना चांदपुर के ग्राम किरतपुर में घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने मामूली कहासुनी को लेकर यह वारदात की. सीओ चांदपुर देश दीपक कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान में जुटी है. Lucknow Today News: अजय राय ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- RSS पर लगाया जाए प्रतिबंध
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केरल में 9 अक्टूबर को आईटी प्रोफेशनल आनंदु अजि की आत्महत्या बेहद गंभीर मामला है. सुसाइड नोट में आनंदु ने लिखा था कि वह संघ शाखा में हुए वर्षों से शारीरिक शोषण से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है. अजय राय ने कहा कि RSS पर पहले भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है और अब फिर से उस पर कार्रवाई की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि RSS सांप्रदायिकता और शोषण फैलाने में लिप्त है.

Bulandshahr News: डिप्टी सेक्रेटरी राजेश कुमार दीपोत्सव में जगाएंगे पर्यावरण की अलखमिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया में डिप्टी सेक्रेटरी राजेश कुमार पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर साइकिल से दिल्ली से अयोध्या के लिए निकले हैं. 2023 से वे हर साल साइकिल से अयोध्या जाकर दीपोत्सव में शामिल होते हैं. इस बार भी वे रोजाना 180 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. बुलंदशहर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. राजेश कुमार ने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मनाए जा रहे दीपोत्सव में अपने दीपों से सहयोग करना हमारा कर्तव्य है. Bareilly News: मारिया मीट और रहबर मीट फैक्ट्रियों में इनकम टैक्स समेत कई एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र स्थित मारिया मीट फैक्ट्री और रहबर मीट फैक्ट्री पर 72 घंटे तक चली बड़ी छापेमारी खत्म हो गई. करीब पांच दर्जन अधिकारियों की टीम लगातार जांच में जुटी रही. इस दौरान फैक्ट्री के किसी भी कर्मचारी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. इनकम टैक्स विभाग के साथ अन्य एजेंसियों ने भी दस्तावेजों की गहन जांच की और कई अहम रिकॉर्ड अपने साथ ले गईं. फैक्ट्री मालिकों, परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ हुई. छापेमारी के दौरान जानवरों का कटान पूरी तरह बंद रहा. दोनों फैक्ट्रियां पहले भी विवादों में रह चुकी हैं. CM Yogi News: बिहार दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का पोस्ट

चुनाव प्रचार के तूफानी दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बिहार की जनता को संबोधित किया. उन्होंने लिखा, नमस्कार बिहार के बहिनों-बंधुगण! माता जानकी की पावन भूमि और भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बिहार में आज दानापुर और सहरसा की जनता के बीच संवाद का अवसर मिलेगा, यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है. सीएम योगी ने कहा कि बिहार की विकास यात्रा को और अधिक गति, गरिमा और गौरव देने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार प्रयासरत है. Lucknow News in Hindi: यूपी की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हुई डिजिटल
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को पूरी तरह डिजिटल बनाने का फैसला लिया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 से योजना में बायोमेट्रिक व फेस अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके. योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के विवाह पर कुल 1 लाख रुपये का खर्च निर्धारित है. इसमें 60,000 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में भेजी जाएगी, जबकि 25,000 रुपये उपहार सामग्री पर खर्च होंगे. शेष राशि आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं पर खर्च की जाएगी.

Sonbhadra Latest News: ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 किलो अवैध पटाखे के साथ एक गिरफ्तार
दीपावली से पहले ओबरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पांच पेटियों और दो बोरियों में करीब 90 किलोग्राम अवैध पटाखे मिले हैं, जिनकी कीमत लगभग 2.85 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रहा था. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Lucknow News: यूपी में शिक्षक और स्नातक कोटे की 11 MLC सीटों के लिए तैयारी शुरू
उत्तर प्रदेश में शिक्षक और स्नातक कोटे की 11 विधान परिषद (MLC) सीटों के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार मतदाता सूची तकनीक की मदद से तैयार की जाएगी और पहली बार ऑनलाइन मतदाता बनने की सुविधा दी गई है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 नवंबर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व स्नातक होना आवश्यक है. स्नातक एमएलसी मतदाता आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है. चुनाव आयोग ने पारदर्शिता और सुगमता बढ़ाने के लिए पूरी प्रक्रिया को डिजिटल करने का निर्णय लिया है. Etah News Today: एटा में इलाज कराने आई मां का मानसिक रूप से कमजोर बेटा इमरजेंसी से लापता
मेडिकल कॉलेज एटा में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. इलाज कराने आई कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलासनी गांव की महिला का मानसिक रूप से कमजोर बेटा इमरजेंसी वार्ड से अचानक लापता हो गया. महिला ने मदद के लिए स्टाफ से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. CCTV फुटेज दिखाने की मांग पर भी कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित महिला ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Ambedkarnagar News: खेत में घास चरते समय 11 बकरियों की मौत
अंबेडकरनगर के भीटी तहसील क्षेत्र के अतरौरा गांव में खेत में घास चरते समय 11 बकरियों की मौत से बकरी पालकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और मृत बकरियों को अपने साथ ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बकरियों की मौत खेत में दवा के छिड़काव या जहरीली घास खाने से हुई हो सकती है. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. Prayagraj Today News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नहीं मिली राहत

झांसी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बड़ी राहत नहीं मिली है. सेशन कोर्ट ने बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और जमीन अपने नाम कराने के दबाव के मामले में उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. यह मामला 26 अप्रैल 2023 को दर्ज हुआ था, जब प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप है कि अतीक के बेटे उमर और अली अहमद समेत छह लोगों ने बिल्डर का अपहरण कर मारपीट की और जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाया था. Sonbhadra Crime News: फरार आरोपी की 25 लाख की संपत्ति कुर्क
न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपी की करीब 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई है. यह कार्रवाई थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज सीनियर डिवीजन के निर्देश पर की. आरोपी लंबे समय से फरार बताया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की संपत्ति जब्त की. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि कानून का भय बना रहे और अपराध पर रोक लगे.