Video : Liquor Shops Should Be Closed! Men Going Out To Buy Vegetables Are Returning With Liquor, Women Said - Amar Ujala Hindi News Live

VIDEO : Liquor shops should be closed! Men going out to buy vegetables are returning with liquor, women said

रानीपुर में नवीन सब्जी मंडी के पास नंबर एक शराब की दुकान हटाने के लिए नगर की महिला व पुरुषों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि इस दुकान से यहां पर शराबियों का जमावड़ा रहेगा तथा यहां से नवीन सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए महिलाएं भी जाती हैं। इसलिए इस दुकान के रहने से शराबी अभद्र भाषा का प्रयोग, गंदी गालियां अश्लीलता का अंदेशा रहेगा। इसलिए इस दुकान को यहां से हटाया जाए।
महिलाओं ने यह भी कहा कि यहां की अधिकांश महिलाएं बीड़ी बनातीं हैं, वह मुश्किल से 50-100 की बीड़ी बना पाती हैं। मगर परिवार के लोग सब्जी खरीदने जाते हैं तो वह सब्जी न लाकर शराब पी लेते हैं। इससे घर परिवार भी बिगड़ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए हुए चल रही थीं तथा नारेबाजी करते हुए शराब की दुकान बंद करो व शराब घर की बर्बादी है नारे लगाते हुए नारेबाजी कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अगर एक तारीख के बाद यहां दुकान चालू हुई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा।
शराब की दुकानों का ठेका हो चुका है। यहां नवीन सब्जी मंडी के पास नंबर एक की दुकान का भी ठेका होना बताया जा रहा है, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन की सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी निखिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। इस संबंध में एक ज्ञापन चौकी प्रभारी को दिया गया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी ज्ञापन देने की बात कही।

Source link