सीलमपुर: कुणाल मर्डर केस में आरोपी 'लेडी डॉन' को पुलिस ने दबोचा, प्रदर्शन खत्म

कुणाल मर्डर केस में आरोपी ‘लेडी डॉन’ जिकरा को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, सीलमपुर में प्रदर्शन खत्म Last Updated: April 18, 2025, 21:55 IST Seelampur Murder Case News: दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामले में जिकरा नाम की एक ‘लेडी डॉन’ का नाम आया है जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सीलमपुर के कुणाल हत्याकांड में ‘लेडी डॉन’ जिकरा का आया नाम. (File) हाइलाइट्स दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की बेरहमी से हत्या की गई. परिजनों और लोकल्स ने सड़क जाम कर आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग की. पूरे केस में एक लेडी डॉन का नाम आ रहा है, तीन महीने पहले जेल से छूटी थी. नई दिल्ली: सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में ‘लेडी डॉन’ जिकरा को अरेस्ट कर लिया है. उसके अलावा तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिकरा का कज़िन साहिल भी पुलिस के संपर्क में है. वारदात के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सीलमपुर चौक के पास फिर से ट्रैफिक रोक दिया और सड़क जाम कर दी. भीड़ की मांग थी कि कुणाल का शव पोस्टमार्टम के बाद इलाके में लाया जाए, ताकि अंतिम विदाई दी जा सके. सीलमपुर में चल रहा प्रदर्शन पुलिस ने खत्म करवा दिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि कल तक सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो दोबारा प्रदर्शन करेंगे. अब पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है.

कुणाल की गुरुवार शाम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक के परिवार के साथ पूरा न्याय होगा. सीलमपुर के कुणाल हत्याकांड पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

Seelampur News: Kunal Murder Case Updates

सूत्रों के मुताबिक जिकरा नाम की युवती को हिरासत में लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. सीलमपुर के कुणाल हत्याकांड में पीड़ित परिवार ने जिकरा और उसके साथियों का नाम दिया था और हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए थे. पुलिस इस हत्याकांड के सभी एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिकरा की भूमिका का पता लगाया जा रहा है और कोई भूमिका सामने आने पर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल नाम के युवक की हत्या के बाद एक बार फिर उसके शव को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कुणाल के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो पुलिस ने शव को दाह संस्कार के लिए भेज दिया. जिसकी वजह से स्थानीय लोग विरोध करने लगे. उनका आरोप था कि यहां पर शव को लाया जाए. अब पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर बस में बिठाकर शमशान की तरफ ले जा रही है ताकि यहां जाम खुलवाया जा सके.

#WATCH दिल्ली | सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए इलाके में सड़क जाम कर दिया; पुलिस अधिकारी यहां मौजूद हैं।

पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने और पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं; जांच जारी है। pic.twitter.com/NMA6ogWuQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025

सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सीलमपुर में युवक की हत्या पर कहा, ‘मैंने खुद पुलिस कमिश्नर से बात की है. कुणाल पर चाकुओं से हमला हुआ था. परिवार के लोग गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. मृतक के परिवार के साथ पूरा न्याय होगा. इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.’

स्थानीय लोगों ने ‘लेडी डॉन’ नाम की एक महिला पर आरोप लगाया है जो इलाके में दहशत फैलाती है. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में जेल से बाहर आई है. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, विरोध जारी रहेगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह बताया था कि चाकू घोंपने की घटना की सूचना सीलमपुर थाने को मिली थी. इसके बाद तुरंत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, तब तक कुणाल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद, गहन जांच के लिए क्राइम टीम को भी मौके पर भेजा गया था. सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं.

वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मनोज तिवारी ने दिया जल्द गिरफ्तारी का भरोसा

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गहरी चिंता व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है. तिवारी ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सीलमपुर में कुणाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या अत्यंत चिंताजनक है. क्षेत्र के लोगों में रोष स्वाभाविक है. मैं रात से ही जिले के तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं. अधिकांश अपराधी चिह्नित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है. अपराधी कहीं भी छिपने की कोशिश करें, जल्द ही गिरफ्तार होंगे और कड़ी सजा मिलेगी. लोगों में रोष स्वाभाविक है, पर क्षेत्र के लोग संयम रखें, पुलिस को कार्रवाई में बाधा न हो ऐसा प्रयास करें.’

भाजपा नेता ने दोपहर बाद एक अन्य पोस्ट में कहा कि वह स्वयं सीलमपुर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट में देरी होने के कारण नहीं पहुंच पाए. उन्होंने लिखा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी सजा मिलेगी.’
Location : New Delhi, Delhi First Published : April 18, 2025, 17:12 IST homedelhi-ncr सीलमपुर: कुणाल मर्डर केस में आरोपी ‘लेडी डॉन’ को पुलिस ने दबोचा, प्रदर्शन खत्म