Live India-Pakistan Conflict जम्मू कश्मीर और पंजाब में सीमाओं पर शांति गोलाबारी की सूचना नहीं - Live Updates Pakistan and India have agreed to ceasef

Live India Pakistan Conflict News Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान हो गया है। भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने कई झूठी खबरें फैलाई। JF 17 से हमारे S400 व ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाने का दावा गलता है। वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 11 May 20257:04:01 AM India-Pakistan Conflict: पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी। रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली।

#WATCH | पंजाब | पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी। रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली। pic.twitter.com/LrSxyzIvHv— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025

11 May 20257:00:15 AM India-Pakistan Conflict: रेड अलर्ट पर अमृतसर  अमृतसर डीसी ने सुबह 5.24 बजे जारी एक बयान में कहा कि हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें; घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराएँ नहीं 11 May 20256:57:03 AM India-Pakistan Conflict: पुंछ में स्थिति सामान्य, कोई गोलीबारी नहीं पुंछ में स्थिति सामान्य नजर आई। बीती रात किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है।

#WATCH | J&K | पुंछ में स्थिति सामान्य नजर आई। बीती रात किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है। pic.twitter.com/SgP9YRvP9w— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025

11 May 20256:56:03 AM India-Pakistan Conflict: अखनूर में गोलाबारी की सूचना नहीं  अखनूर में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली।

#WATCH | J&K | अखनूर में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली। pic.twitter.com/ocLGZ8C9gw— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025

11 May 20256:50:37 AM Live India-Pakistan Conflict: पंजाब के फिरोजपुर में गोलाबारी की कोई सूचना नहीं पंजाब के फिरोजपुर में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है।

#WATCH | पंजाब | फिरोजपुर में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है। pic.twitter.com/DnBDLCDD2E— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025

11 May 20256:49:30 AM India-Pakistan Conflict: राजौरी में स्थिति सामान्य राजौरी में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली।

#WATCH | जम्मू और कश्मीर | राजौरी में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली। pic.twitter.com/NZLrblYyZs— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025

11 May 20256:49:06 AM India-Pakistan Conflict: जम्मू शहर में स्थिति सामान्य जम्मू शहर में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है। 10 May 202511:51:42 PM यह एक्शन आतंकवाद के खिलाफ: NSA डोभाल NSA डोभाल ने कहा कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ यह एक्शन जरूरी था। हालांकि, युद्ध किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे। 10 May 202511:42:41 PM चीनी विदेश मंत्री की NSA डोभाल से बात  चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से फोन पर बातचीत की। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।  10 May 202511:12:47 PM घुसपैठ बेहद निंदनीय: विदेश सचिव विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है। यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। हमारा मानना ​​है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए। 10 May 202511:02:39 PM पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन: विदेश सचिव विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी जानकारी है कि पाकिस्तान ने सीजफायर किया उल्लंघन किया है।  सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए।  10 May 202510:53:48 PM DGMOs के बीच एक सहमति विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए आज शाम भारत और पाकिस्तान के DGMOs के बीच एक सहमति बनी। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है। 10 May 20259:50:28 PM कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं। 10 May 20259:06:19 PM Live India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी सीजफायर के एलान के कुछ घंटे के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हो रही है। 10 May 20258:54:05 PM भारत तनाव का माहौल नहीं चाहता: मनीष तिवारी कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भारत कभी नहीं चाहता था कि पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बने। 22 अप्रैल को धर्म के आधार पर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई थी, उसका 6 और 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जवाब दिया। 10 May 20258:15:26 PM राजस्थान सीमा पर सीजफायर से लौटी शांति भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के निर्णय से राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने राहत की सांस ली। लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और सैनिकों के समर्थन में उत्साह व्यक्त किया। 10 May 20257:51:08 PM हम पर युद्ध थोपा गया: मनोज झा आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि हिंदुस्तान कभी युद्ध में नहीं घुसा, हम पर युद्ध थोपा गया, लेकिन जब लड़े तो बहादुरी से लड़े। सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम… 10 May 20256:43:43 PM सीजफायर का स्वागत: उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं सीजफायर का स्वागत करता हूं। अगर यह 2-3 दिन पहले हुआ होता, तो जानहानि नहीं होती। 10 May 20256:42:30 PM पाकिस्तान ने फैलाया झूठ: सेना भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने कई तरह के झूठ फैलाए। ब्रह्मोस को नुकसान पहुंचाने की खबर झूठी थी। भारत ने किसी धार्मिक जगह पर हमला नहीं किया। 10 May 20256:31:03 PM सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार: कांग्रेस सीजफायर के एलान के बाद कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए और राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए। 10 May 20256:20:22 PM आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अडिग: एस जयशंकर  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया है। भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा। 10 May 20255:21:36 PM गुजरात पुलिस कर रही पेट्रोलिंग गुजरात पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और दृढ़ कर दिया है। आईजी सूरत रेंज प्रेमवीर सिंह ने कहा कि समस्त दक्षिण गुजरात में समुद्री सुरक्षा के लिए मजबूत व्यवस्था की गई है। पुलिस सभी संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग कर रही है और सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।

#WATCH | Valsad, Gujarat | IG Surat Range, Prem Vir Singh, says, “Strong arrangements have been made throughout South Gujarat to secure the seafront. The Police are patrolling sensitive areas. We are entirely ready to tackle any challenge.” https://t.co/tocy0BDvh8 pic.twitter.com/2KQ6car1rL — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20254:02:26 PM फरीदकोट में रेड अलर्ट जारी पंजाब के फरीदकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी से घर में रहने की अपील की है।

Punjab: Faridkot is on red alert following air strike warnings. The administration has advised all residents to stay indoors and take necessary self-defense precautions. Public announcements are being made for awareness pic.twitter.com/sLhxUGJ1ZL — IANS (@ians_india) May 10, 2025

10 May 20254:00:12 PM आतंकवादी कार्रवाई को युद्ध माना जाएगा भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो भारत सरकार ने फैसला लिया है कि, भविष्य में पाकिस्तान की किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के ख़िलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और जवाब उसी हिसाब से दिया जाएगा। 10 May 20253:57:46 PM दिल्ली सीएम ने दिए आपातकाल की तैयारी के आदेश दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में आपातकाल की तैयारी के आदेश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इमरजेंसी के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। 10 May 20253:52:25 PM विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नहीं मांगी माफी भारत-पाक तनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह फेक वीडियो विदेश मंत्री एस जयशंकर का है, जिसमें वो माफी मांगते नजर आ रहे हैं। PIB ने फैक्ट चेक में बताया कि यह AI के द्वारा बनाया गया वीडियो है।

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025

10 May 20253:37:37 PM ओवैसी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना भारत पर वार करने के लिए पाक सेना ने ऑपरेशन बुरयान उल मरसूस चलाया है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसका मतलब समझाया है। ओवैसी का कहना है कि, “यह शब्द कुरान से लिया गया है, जिसका मतलब होता है अल्लाह आपसे बहुत प्यार करता है, इसलिए दीवार बनकर खड़े रहो। ओवैसी ने कहा कि वास्तव में पाकिस्तान कुरना का सही अर्थ समझ ही नहीं पाया है। जब उन्होंने बंगाली मुसलमानों को गोली मारी थी, तब उन्हें कुरान की याद नहीं आई?”

#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “… Pakistan has named their new attack Bunyan-al-Marsoos. This is from a verse in the Quran Sharif in which Allah says that if you love Allah, then stand like a solid wall. But the Pakistan Army and… pic.twitter.com/jpnd1dMnYb — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20253:24:32 PM जम्मू से चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है। दोनों ट्रेनें जम्मू तवी से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी।
10 May 20253:12:46 PM रिहायशी इलाकों में पाक के हमले का सबूत पाकिस्तान लगातार सीमा के पास मौजूद रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। इसका एक उदाहरण पाकिस्तान के गुरुदासपुर में देखने को मिला है, जहां पाकिस्तान के हमले से जमीन में गहरा गड्ढा हो गया है।

VIDEO | India-Pakistan Military Conflict: A suspected Pakistani shell hit an agricultural field in Punjabs Gurdaspur, creating a large crater. Security forces and bomb disposal squads reached the spot to secure the area. More details awaited.#IndiaPakistanConflict (Full… pic.twitter.com/yIOwaDyOkT — Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025

10 May 20253:04:49 PM सरकार ने जारी की एडवाइजरी भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों को एडवाइजरी जारी करते हुए सायरन न बजाने का आदेश दिया है। सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि कोई भी मीडिया चैनल अपने प्रोग्राम में सिविल डिफेंस सायरन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 10 May 20252:55:33 PM पीएम मोदी की बैठक खत्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करने के बाद CDS समेत तीनों सेना प्रमुख लोक 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हो गए हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल अभी भी पीएम आवास में मौजूद हैं।

#WATCH | Delhi | CDS and Chiefs of all three Services leave from the 7, LKM after attending the meeting with the PM. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval and Defence Minister Rajnath Singh were also present in the meeting. pic.twitter.com/iLf5tVp2LE — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20252:03:53 PM पठानकोट में रेड अलर्ट जारी पंजाब के पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पठानकोट की सभी दुकानें बंद हैं। पुलिस ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025

10 May 20252:01:43 PM पीएम मोदी ने की बैठक भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CDS समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्ष मौजूद थे।

#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS and Chiefs of all three Services, at 7, LKM. pic.twitter.com/EUA1uekOA3 — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20251:29:56 PM बाड़मेर में मिला मिसाइल का टुकड़ा राजस्थान के बाड़मेर में मिसाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी से घरों में रहने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025

10 May 20251:14:56 PM जैसलमेर में अलर्ट जारी जैसलमेर में लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। पुलिस ने लोगों से बाहर न निकलने को कहा है।

#WATCH | Announcements are being made in Rajasthans Jaisalmer, appealing people to remain in their houses. “…Everything will remain closed. Seeing the current situation, all are expected to stay home, and vehicular movements are also stopped…” pic.twitter.com/Gb7mfGTMMF — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20251:03:26 PM गुरदासपुर में जारी हुआ अलर्ट गुरदासपुर और दीनानगर में भारत पाक युद्ध की आपातकाल स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानें बंद करने की अपील की जा रही है। लोगों को बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। 10 May 202512:59:58 PM अमृतसर में ड्रोन पर बैन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अमृतसर में ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। अमृतसर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए ड्रोन पर बैन लगाने के आदेश दिए हैं। 10 May 202512:41:45 PM बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट जारी राजस्थान के बाड़मेर में हाई अलर्ट हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी नागरिकों से घर में रहने की अपील की है। लोगों से बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर से दूर रहने के लिए कहा गया है। 10 May 202512:00:35 PM सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान पर कैसे जवाबी कार्रवाई की जा रही है, भारतीय सेना ने इसका वीडियो जारी किया है।

OPERATION SINDOOR Indian Army Pulverizes Terrorist Launchpads As a response to Pakistans misadventures of attempted drone strikes on the night of 08 and 09 May 2025 in multiple cities of Jammu & Kashmir and Punjab, the #Indian Army conducted a coordinated fire assault on… pic.twitter.com/2i5xa3K7uk — ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025

10 May 202511:59:08 AM डल झील में धमाका जम्मू कश्मीर की डल झील में एक मिसाइल जैसा टुकड़ा मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार, श्रीनगर की मशहूर जगहों में शुमार डल झील में आज सुबह कुछ मिसाइल जैसी चीज गई और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास का पूरा इलाका दहल गया। कुछ देर बाद पानी में से धुआं उठने लगा।

VIDEO | A missile-like object landed deep inside the Dal Lake — a major tourist attraction in Srinagar — after loud explosions rocked the city on Saturday morning, officials said. Smoke bellowed from the surface of the lake when the object landed, the officials said.… pic.twitter.com/qC8a6vNKsr — Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025

10 May 202511:51:37 AM बठिंडा एयरबेस पर हमले की खबर झूठी सोशल मीडिया पर बठिंडा एयरबेस पर हमले की खबर वायरल हो रही है। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि बठिंडा एयरबेस को नष्ट कर दिया गया है। हालांकि, PIB ने फैक्ट चेक में इन दावों को झूठा बताया है। PIB फैक्ट चेक में कहा गया है कि बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से ऑपरेशनल है।

🚨 VIRAL CLAIM ABOUT BATHINDA ON SOCIAL MEDIA! 🚨 Posts are being artificially spread, claiming that the Bhatinda Airfield has been DESTROYED! #PIBFactCheck ❌ FAKE ALERT! ✅ The Bathinda Airfield is FULLY OPERATIONAL and there is NO DAMAGE WHATSOEVER. Dont fall for… pic.twitter.com/ihjkvyRbtH — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025

10 May 202511:38:26 AM पाकिस्तान ने मंदिर पर किया हमला पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में स्थित शंभु मंदिर को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने बीती रात इस मंदिर पर ढ़ेर सारे ड्रोन अटैक किए, जिससे न सिर्फ मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया बल्कि कई लोगों को चोटें भी आईं हैं।

Pakistan continued its hostilities on 10 May 2025 by targeting places of worship like the famous Shambhu Temple and residential areas in Jammu. Multiple armed drones have been sent through the night, endangering civilians and religious sites. The Indian Armed Forces remain… pic.twitter.com/mjCOTWT0m9 — IANS (@ians_india) May 10, 2025

10 May 202511:33:01 AM भारत ने चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर किया हमला विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।”

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, “In a swift and calibrated response, Indian armed forces carried out a precision strike only at identified military targets… Pakistan has also attempted to execute a continued malicious misinformation… pic.twitter.com/ZPkQ3gDNtA — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 202511:30:03 AM मार्को रुबियो ने एस जयशंकर को किया फोन अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की है। मार्को रुबियो ने दोनों पक्षों को पीछे हटने और बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की सलाह दी है।

Secretary of State Marco Rubio spoke with Indian External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar. Secretary Rubio emphasised that both sides need to identify methods to de-escalate and re-establish direct communication to avoid miscalculation. He further proposed U.S. support… pic.twitter.com/qIJ5a80vyx — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 202511:16:57 AM केदारनाथ की हेली सेवाएं रोकी रुद्रप्रयाग: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड नागरिक विमानन विकास प्राधिकरण (यूकाडा)ने केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेली सेवाएं रोक दी हैं। शनिवार सुबह कुछ देर के लिए हेली सेवाएं चली थीं, बाद में इस पर रोक लगा दी गई। 10 May 202511:14:23 AM पाकिस्तान की तैयारी उजागर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल सोफिया ने बताया कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान लगातार अपने सैनिकों की तादाद बढ़ा रहा है। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की मंशा ठीक नहीं है। भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। 10 May 202511:11:06 AM भारतीय एयर बेस सुरक्षित, सामने आया वीडियो पाकिस्तान ने भारतीय सेना के कई एयर बेस को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है, जिसे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खारिज कर दिया गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के सभी एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित हैं और पाकिस्तानके सभी दावे खोखले साबित हुए हैं।

#WATCH | #OperationSindoor | Debunking claims of Pakistani propaganda, India shows time-stamped images of Indian air bases undamaged. pic.twitter.com/kioq065NbY — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 202511:08:48 AM पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को बना रहा निशाना कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि, पाकिस्तानी सेना लगातार पश्चिमी सीमा पर हमले कर रही है। इसके लिए पाकिस्तान ड्रोन, लंबी रेंज की मिसाइलों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तान लगातार भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है।

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, “Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack Indias military sites… India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 202511:06:41 AM पाकिस्तान की 26 जगहों पर हवाई घुसपैठ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने 26 जगहों पर हवाई घुसपैठ की। तोप से पाकिस्तान ने गोलीबारी की। 10 May 202511:05:38 AM पाक के झूठ का पर्दाफाश कर्नल सोफिया ने पीसी में वीडियो जारी कर दिखाया कि भारत के सभी एयरफोर्स स्टेशन पूरी तरह ठीक है और उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाक ने दावा किया था कि उसने सिरसा समेत कई एयरफोर्स स्टेशन को नुकसान पहुंचाया है। 10 May 202511:03:34 AM पाकिस्तान की कार्रवाइयां तनाव बढ़ाने वाली विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है…”

#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, “I have said on numerous earlier occasions, it is Pakistani actions that have constituted provocations and escalations. In response, India has defended and reacted in a responsible and measured fashion to these… pic.twitter.com/fFFqtiaPOG — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 202511:00:59 AM पाक के चार एयरबेस पर कार्रवाई कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा – पाकिस्तान ने मिसाइल हमला किया। पाक के चार एयरबेस पर कार्रवाई की गई। पाकिस्तान ने कई झूठी खबर फैलाई। 10 May 202510:59:31 AM 80 जगहों पर एयर स्ट्राइक की कोशिश नाकाम पाक की 80 स्थानों पर एयर स्ट्राइक की कोशिश नाकाम की गई। भारतीय सेना ने सभी नापाक कोशिश नाकाम की। 10 May 202510:57:45 AM नागरिक विमानों को ढाल बनाया पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया। पाकिस्तान ने मिसाइल हमला किया। पाक के चार एयरबेस पर कार्रवाई की गई। 10 May 202510:56:56 AM S-400 को नष्ट करने के दावे झूठे  पाकिस्तान ने आदमपुर स्थित S-400 को नष्ट करने समेत कई झूठे दावे सोशल मीडिया पर फैलाए। भारत इन सभी दावों को खारिज करता है। 10 May 202510:55:54 AM पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं- सेना पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तानी गतिविधियां उकसाने वाली हैं। पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
10 May 202510:54:24 AM कर्नल सोफिया कुरेशी ने क्या कहा? पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और लॉन्ग रेंज हथियारों से LoC पर गोलीबारी किया गया। भारतीय सेना ने अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया।  10 May 202510:52:56 AM प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू  India Pakistan Conflict: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने विदेश मंत्रालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस। 10 May 202510:48:44 AM शहीद अधिकारी के परिवार से मिले उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राजौरी में शहीद ADCC राज कुमार थापा के परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बीती रात पाकिस्तान की शेलिंग में राज कुमार थापर की जान चली गई थी।

Office of J&K Chief Minister Omar Abdullah tweets, “Paid my heartfelt condolences to the family of Dr. Raj Kumar Thapa, JKAS, ADDC Rajouri who lost his life in the line of duty today due to shelling by Pakistan. His service and sacrifice will never be forgotten. The Government… pic.twitter.com/kZs8Elyz1W — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 202510:42:48 AM सुबह 5:45 पर होनी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस भारत और पाकिस्तान पर सुबह 05:45 बजे साउथ ब्लॉक में प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। हालांकि, फिर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कुछ समय के लिए टाल दिया गया। अब यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विदेश मंत्रालय में होगी, जिसका नेतृत्व विदेश सचिव विक्रम मिसरी करेंगे। 10 May 202510:38:05 AM बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट जारी राजस्थान के बाड़मेर में हाई अलर्ट हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी नागरिकों से घर में रहने की अपील की है। लोगों से बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर से दूर रहने के लिए कहा गया है।

Rajasthan | Barmer District Collector Tina Dabi says, “Everyone is directed to go to their house. There is a high red alert in the district. Dont go out in markets or public places.” — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 202510:32:13 AM जालंधर में बड़ा धमाका जालंधर में कपूरथला रोड पर गांव नहला में सुबह खेतों में धमाका हुआ है। धमाके से खेत में गढ़ा बन गया है। 10 May 202510:27:24 AM पठानकोट एयर बेस पर फिर किया गया हमला सुबह 10:15 बजे एक बार फिर से पठानकोट में हमला किया गया है, भारी गोलीबारी चल रही है, सेना की ओर से इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। 10 May 202510:10:49 AM कपूरथला में एडवाइजरी जारी  जिला कपूरथला प्रशासन ने आज नए आदेश जारी किए हैं।
1 घर से कम से कम बाहर निकले। बहुत जरूरी होने पर ही निकले
2 भीड एकत्रित न की जाए
3 ऊंची इमारत/टावरों में जाने से परहेज किया जाए
4 कपूरथला व फगवाड़ा शहर की मार्कीटो को बंद करने के हुक्म
5 जिले में पड़ती सभी ऊंची इमारत व मॉल आज बंद रहेंगे 10 May 20259:44:33 AM रक्षा मंत्री की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में तीनों सेना प्रमुखों के साथ उनकी बैठक होगी। वहीं सुबह 10:30 बजे रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिलेगी। 10 May 20259:26:56 AM एयरफोर्स स्टेशन आदमपुर पर हमले का प्रयास विफल महानगर से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भारतीय वायु सेना के अति महत्वपूर्ण आदमपुर एयरपोर्ट स्टेशन पर बीती रात हमले की नाकाम कोशिश की गई। एक दर्जन के लगभग ड्रोन एयरपोर्ट से महज 2 किलोमीटर की दूरी के ऊपर निष्क्रिय किए गए। 10 May 20259:11:51 AM पाकिस्तान के ड्रोन हमलों की पुष्टि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के द्वारा लगातार किए जा रहे ड्रोन हमलों की पुष्टि कर दी है। सेना ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास पाकिस्तान पश्चिमी सीमा से सटे कई इलाकों में ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है।

OPERATION SINDOOR Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were… pic.twitter.com/BrfEzrZBuC — ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025

10 May 20258:48:30 AM बगलिहार और सलाल बांध खोला भारत ने बगलिहार और सलाल बांध का गेट खोल दिया है। रामबन में बने बगलिहार बांध का सारा पानी खोला गया है। वहीं, रियासी के सलाल बांध के भी 5 दरवाजे खोल दिए गए हैं।

J&K: Gates of the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam in Ramban have been opened pic.twitter.com/u09IGOtRiA — IANS (@ians_india) May 10, 2025

10 May 20258:38:37 AM 10:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस भारत और पाकिस्तान के हमले के बीच सुबह 10:30 बजे दिल्ली के साउथ ब्लॉक में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी मीडिया के सामने प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।

MEA (Ministry of External Affairs) and MoD (Ministry of Defence) briefing to be held at 10:30 am today. — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20258:24:19 AM कच्छ में एडवाइजरी जारी गुजरात के कच्छ में सभी नागरिकों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है। लोगों से बाहर न निकलने और किसी तरह की अफवाह पर यकीन न करने की अपील की गई है।

All citizens should stay safe indoors. Do not step out of the house unnecessarily and do not pay attention to any rumors. Do not panic: District Administration, Kutch pic.twitter.com/R7PxWlvxTu — IANS (@ians_india) May 10, 2025

10 May 20258:18:10 AM पुंछ में जोरदार धमाका जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। पुंछ से हमले का ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें तेज धमाका सुना जा सकता है।

#WATCH | Poonch, Jammu & Kashmir | Loud explosion can be heard towards the end as Pakistan targets civilian areas. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/VQNXTGrvdY — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20258:03:43 AM उमर अब्दुल्ला ने IMF पर साधा निशाना जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने IMF के द्वारा पाकिस्तान को दिए गए बेलआउट पैकेज पर तंज कसा है। उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय कैसे युद्ध रोकने की बात कर रहा है, जब एक तरफ IMF पुंछ, राजोरी और उरी में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान को पैसे दे रहा है।

I’m not sure how the “International Community” thinks the current tension in the subcontinent will be de-escalated when the IMF essentially reimburses Pakistan for all the ordnance it is using to devastate Poonch, Rajouri, Uri, Tangdhar & so many other places. — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025

10 May 20257:58:09 AM पंजाब के गुरदासपुर में बड़ा धमाका गुरदासपुर जिले के गांव छिछरा में सुबह पौने पांच बजे बड़ा धमाका हुआ, गांव के खाली खेत में 40 फीट लंबा 15 फीट गहरा गड्डा बन गया। गांव के लोक इस धमाके की आवाज के बाद सहम गये। धमाका इतना तेज था कि 3-4 किलोमीटर एरिया में लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। 10 May 20257:51:12 AM पठानकोट में गिरा ड्रोन पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान लगातार 15 बार ड्रोन अटैक करने की कोशिश कर चुका है। पाकिस्तान की सभी कोशिशों को नाकाम किया जा चुका है। हालांकि, पाकिस्तान का एक ड्रोन पठानकोट में दुकान के पास आ गिरा। ड्रोन के धमाके की आवाज सुनकर आसपास भारी भीड़ जमा हो गई है।

Punjab: In Pathankot, Pakistans drone attacks continued since morning, with the Air Force neutralizing over 15 attempts. A drone fragment fell outside a shop, causing a crowd to gather pic.twitter.com/PQYzmmbeSH — IANS (@ians_india) May 10, 2025

10 May 20257:46:58 AM जैसलमेर में मिला मिसाइल का टुकड़ा राजस्थान के जैसलमेर में एक मिसाइल जैसी चीज बरामद हुई है। इससे पहले सुबह इसी इलाके में धमाके की आवाज सुनी गई थी।

Jaisalmer, Rajasthan: A suspicious missile-like object fell near Manzurdins house in Jamla, Bhaniyana (Jaisalmer), causing damage to the surrounding fence. This follows explosions earlier in the morning pic.twitter.com/fmKDoP2HzS — IANS (@ians_india) May 10, 2025

10 May 20257:44:40 AM उधमपुर में धमाका भारत और पाकिस्तान के हमले के बीच उधमपुर और मिया बाघ इलाके में बड़ा धमाका हुआ है।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025

10 May 20257:41:01 AM ड्रोन लॉन्च और आतंकवादी लॉन्च पैड तबाद रक्षा सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ड्रोन लॉन्च करने वाली पाकिस्तानी पोस्ट और कुछ आतंकवादी लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया है।

#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army near Jammu: Defence Sources (Source – Defence Sources) pic.twitter.com/pioiYfwyul — ANI (@ANI) May 10, 2025

10 May 20257:38:21 AM पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल से किया हमला पाकिस्तान ने भारत के कई एयरबेस पर मिसाइल से हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने इसके लिए फतेह-1 मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिससे जम्मू एयरबेस, पठानकोट एयरबेस, श्रीनगर एयरबेस, ब्यास और उधमपुर को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, भारत ने इन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इन सभी इलाकों में भयंकर धमाके की आवाज सुनने को मिली है। 10 May 20257:33:12 AM राजौरी में अफसर शहीद पाकिस्तान की तरफ से भारी बमबारी के बीच जम्मू कश्मीर के राजौरी से एक बुरी खबर सामने आ रही है। राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा बलिदान हो गए हैं। शेलिंग ने उनके घर को हिट किया, जिससे राज कुमार थापा का निधन हो गया। सीएम उमर अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी साझा की है।

Devastating news from Rajouri. We have lost a dedicated officer of the J&K Administration Services. Just yesterday he was accompanying the Deputy CM around the district & attended the online meeting I chaired. Today the residence of the officer was hit by Pak shelling as they… — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025

10 May 20257:20:56 AM दिल्ली में 10 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस India Pakistan Attack: भारत और पाकिस्तान हमले के बीच सेना ने दिल्ली के साउथ ब्लॉक में सुबह 5:45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसे रीशेड्यूल कर दिया गया है। अब यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 10 बजे की जाएगी। 10 May 20256:44:11 AM Live India Pakistan Conflict: 26 भारतीय ठिकानों पर पाकिस्तान के हमले नाकाम
सूत्रों ने एएनआई को बताया कि शनिवार को 26 भारतीय ठिकानों पर पाकिस्तान के हमले के तुरंत बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई जगहों पर अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के डिब्बर इलाके में जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठता देखा गया। लगातार विस्फोटों के बाद राजौरी क्षेत्र में मकान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अखनूर में भी जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। 10 May 20256:37:58 AM Live India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जबाव  पाकिस्तान ने कल रात 26 जगहों पर हमला किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है 10 May 20256:17:42 AM नगरोटा में हवा में नष्ट किए पाकिस्तानी ड्रोन  नगरोटा में सुबह 4:00 बजे से ड्रोन हमले जारी है भारतीय सेवा ने अभी तक नगरोटा में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन हवा में ही एंट्री ड्रोन सिस्टम से नष्ट कर दिए हैं। 10 May 20255:48:16 AM अमृतसर में सुबह 5:00 बजे फिर लगातार धमाके हुए  अमृतसर में सुबह 5:00 बजे लगातार धमाके हो रहे हैं।  10 May 20255:39:39 AM जम्मू में धमाकों की आवाज और तेज हुई जम्मू में धमाकों की आवाज और तेज हो गई है। वहीं सेना थोड़ी देर में बयान जारी करेगी। 10 May 20255:00:08 AM जालंधर में फिर 2 धमाकों की आवाज सुनी गई  जालंधर में दो धमाकों की आवाज सुनी गई है। वहीं, जालंधर में लोगों से घर के बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। 10 May 20254:21:14 AM आइसीएआइ ने स्थगित की परीक्षाएं
 पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) ने 9 से 14 मई तक होने वाली अपनी अंतिम इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आइसीएआइ ने कहा है कि देश में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं 10 May 20254:20:17 AM आइसीएआइ ने स्थगित की परीक्षाएं
 पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) ने 9 से 14 मई तक होने वाली अपनी अंतिम इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आइसीएआइ ने कहा है कि देश में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं 10 May 20252:54:58 AM चंडीगढ़ में गूंजी फाइटर जेट की आवाज चंडीगढ़ में देर रात 1.22 बजे सायरन बजे। देर रात चंडीगढ़ का आकाश फाइटर जेट की गूंज सुनाई दी। 10 May 20252:19:21 AM India Pakistan Conflict: घबराने की कोई जरूरत नहीं- भाजपा विधायक शगुन परिहार भारत-पाकिस्तान तनाव पर किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं… हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है… किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है… हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और हम सेना द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे। 10 May 202512:50:48 AM राजौरी, पुंछ में कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा पार से गोलाबारी राजौरी, पुंछ में कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा पार से गोलाबारी जारी है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है।
10 May 202512:04:36 AM पाकिस्तान से तनाव के बीच डेरा ब्यास की बड़ी घोषणा पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल के दौरान डेरा ब्यास की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। डेरा की ओर से कहा गया है कि पंजाब के सभी सत्संग घरों को जंग के दौरान प्रभावित होने वाले लोगों के लिए खोल दिया गया है।  इमरजेंसी की स्थिति में लोग सत्संग घरों में आकर रह सकते हैं।  9 May 202511:41:17 PM IMF ने 1 अरब डॉलर के ऋण को मंजूरी दी, पाकिस्तान का दावा  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री  शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा 1 बिलियन डॉलर की किस्त को मंजूरी दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया है।  9 May 202511:19:10 PM देश के 26 शहरों पर ड्रोन से हमला पाकिस्तान ने भुज, जैसलमेर, जम्मू और पठानकोट समेत देश के 26 शहरों पर ड्रोन से हमला किया है। हालांकि, भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है। 9 May 202510:56:51 PM जालंधर से ट्रेन में दिल्ली पहुंचे IPL खिलाड़ी जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए 5 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एक ट्रेन दिल्ली पहुंची है, उसमें IPL खिलाड़ी सवार थे। ये खिलाड़ी जालंधर से ट्रेन में सवार हुए थे। 9 May 202510:32:19 PM फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन लोग घायल  पाकिस्तान ने गुरुवार को रात्रि होते ही भारत पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए गए थे, अब शुक्रवार को भी रात साढ़े 8:30 बजे भारत के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। फिरोजपुर के खाई फेमी के में ड्रोन गिराया गया जिससे घर में आग लग गई। आग में तीन लोग झुलस गए तथा एक गाड़ी में आग लग गई। झुलस गए लोगों लखविंदर सिंह, पत्नी व बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 9 May 202510:30:54 PM जम्मू, पंजाब और राजस्थान के 20 जगहों पर ड्रोन अटैक  पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जगहों पर ड्रोन अटैक किए हैं।  9 May 202510:26:26 PM पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे धमाके  अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके में ड्रोन अटैक के माध्यम से आए विस्फोटक मालवा मिला है। जिसे लेकर एरिया में दहशत का माहौल है। लोगों ने से इकट्ठा कर लिया है। 9 May 202510:23:31 PM श्रीनगर हवाई अड्डे के पास धमाके  पाकिस्तान ने अबतक 20 जगहों पर ड्रोन अटैक किया है। आज पाकिस्तान ने लगातार रिहायशी इलाकों में ड्रोन गिराया जा रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 9 May 202510:15:18 PM पंजाब के ब्यास में लगातार हो रहे धमाके पंजाब के ब्यास में 9 बजे से लगातार 4-5 धमाकों की आवाज सुनाई दी। ब्यास निवासियों के मुताबिक मिलिट्री स्टेशन के अंदर से करीब 6 फायर की आवाज आई और उसके बाद ब्यास दरिया की ओर से आग दिखाई दी। 9 May 202510:05:55 PM डेरा बाबा नानक के पास ड्रोन धमाके  गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के पास पाकिस्तान की तरफ से दो ड्रोन आते देखे गए। इन ड्रोनों को बीएसएफ ने नष्ट कर दिया है 9 May 202510:04:06 PM फिरोजपुर में रिहायशी इलाकों पर ड्रोन हमला  पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 9 May 20259:59:17 PM कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट कश्मीर घाटी में भी ड्रोन हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में एक ड्रोन को मार गिराया गया। कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया। सेना हाई अलर्ट पर है। 9 May 20259:57:09 PM गुजरात के बनासकांठा में 24 सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउ गुजरात के बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने शुक्रवार देर रात बताया कि जिले के 24 सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। सभी नागरिकों से कहा गया है कि अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन करे निर्देशों का पालन करें। 9 May 20259:56:40 PM LoC के पास रहने वाले लोगों को बंकरों में ले जाया गया पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बाद कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में LoC के पास रहने वाले हजारों लोगों को बंकरों या अन्य स्थानों पर ले जाया गया है। पाकिस्तान नागरिक इलाकों पर बिना उकसावे के गोलाबारी शुरू करने के बाद लोगों को निकाला गया। 9 May 20259:55:42 PM राजस्थान के पोखरण में सुनी गई धमाके की आवाजें  राजस्थान के पोखरण में धमाके की आवाजें सुनी गई है। पूरे श्रीगंगानगर जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। 9 May 20259:49:58 PM अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए पाकिस्तान के चार ड्रोन  अमृतसर में तीन से चार ड्रोन आने की सूचना है। जिनके टारगेट पर अजनाला रोड स्तिथ एयरफोर्स स्टेशन, अमृतसर कैंट एरिया थे, जिन्हें न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। इससे लगभग 15 से 20 धमाके हवा में हुए हैं। 9 May 20259:47:55 PM आज पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों को बनाया निशाना फाजिल्का के सरहदी गांवों में आसमान में आवाजें सुनाई दे रही है। वहीं फिरोजपुर के खाई गांव में पिता-पत्नी और बेटा घायल हुए हैं। 9 May 20259:40:48 PM करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाके  गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाके हुए हैं। तिबड़ी कैंट गुरदासपुर में भी लगातार धमाके हो रहे हैं। 9 May 20259:36:53 PM पाक ने नगरोटा में 15 से अधिक मिसाइलें दागीं जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में 15 से अधिक मिसाइलें दागी गई है। बरोटा में भारतीय सेना की ओर से मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दिया गया है।
9 May 20259:34:25 PM पूरे कच्छ जिले में ब्लैकआउट गुजरात के कच्छ जिले में ब्लैकआउट लगाने का निर्णय लिया है। 9 May 20259:33:30 PM तरनतारन में छह मिसाइल हमले  फिरोजपुर के खाई फेमी में ड्रोन गिराया गया जिससे घर में आग लगी है। तीन लोग घायल हुए हैं। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तरन तारन जिले के कस्बा हरिके में 4 से 6 मिसाइल हमले हुए हैं। 9 May 20259:31:23 PM अमृतसर हवाई अड्डा पर ड्रोन हमले की कोशिश  अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रोड पर स्तिथ एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक का प्रयास हुआ है। जिसे न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। 9 May 20259:02:28 PM मैं जहां हूं, वहां हो रहे धमाके: उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने एक पोस्ट में कहा कि जहां मैं हूं, वहां से धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है। तोपों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। 9 May 20258:38:36 PM फिरोजपुर में भी धमाके की आवाज पंजाब के फिरोजपुर में भी धमाके की आवाज सुनी गई है। इमरजेंसी सायरन फिर बजा है। 9 May 20258:34:55 PM जम्मू और सांबा में धमाके की गूंज जम्मू क्षेत्र में धमाके सुने गए। सांबा में भी धमाका हुआ है। शहरों में पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया है। 9 May 20258:14:36 PM दिल्ली AIIMS में छुट्टियां रद भारत-पाक तनाव के बीच एम्स दिल्ली में छुट्टियां रद कर दी गई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। 9 May 20258:10:25 PM ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत आरएसएस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों और उनके सहयोगी तंत्र पर केंद्र सरकार और सैन्य बल की निर्णायक कार्रवाई आपरेशन सिंदूर की सराहना की है। 9 May 20257:46:32 PM राजस्थान के इन इलाकों में ब्लैकआउट राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर में शाम 6 बजे से, श्रीगंगानगर और फलोदी में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। बीकानेर में भी ब्लैकआउट रहेगा, लेकिन समय अभी तय नहीं है। 9 May 20257:24:24 PM कई शहरों में ब्लैकआउट हरियाणा के अंबाला में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा, जबकि पंचकूला में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार और स्ट्रीट लाइटें बंद करनी होंगी। 9 May 20257:21:59 PM उड़ी, पुंछ में फिर गोलीबारी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी, पुंछ में फिर गोलीबारी की है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 9 May 20257:00:54 PM उड़ी में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू  उड़ी के गोहालन में पाकिस्तान की ओर से फिर भारी गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान गांवों को निशाना बना रहा है। 9 May 20256:58:08 PM CDS और NSA अजित डोभाल भी पीएम आवास पहुंचे तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक के बीच सीडीएस जनरल अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं। 9 May 20256:49:27 PM प्रधानमंत्री की तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक जारी  प्रधानमंत्री आवास पर इस समय बड़ी बैठक चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं। 9 May 20256:35:13 PM पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से किया उकसावे वाला हमला विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि 7 मई की रात 8:30 बजे पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से असफल व उकसावे वाला हमला किया। उसके बाद भी उसने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है। यह जानते हुए कि भारत की एयर डिफेंस से त्वरित जवाब मिलेगा। यह स्थिति अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित आम नागरिक विमानों के लिए खतरनाक है। जो भारत-पाक सीमा के पास उड़ान भर रहे थे। 9 May 20256:15:34 PM करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा रोकी गई विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पूंछ में गुरुद्वारा पर हमले की कोशिश की वहीं ननकाना साहब पर भी हमले का नापाक प्रयास किया गया है। 9 May 20256:12:58 PM पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की। जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है। 9 May 20256:10:24 PM पाक ने की बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV (मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थालों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए गए। इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा। 9 May 20256:05:13 PM पाकिस्तान ने पूंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया था  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय पाकिस्तान ने बेतुका और अपमानजनक दावा कर रहा है। विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए नानकम साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया जो सरासर झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से ऐसी गलतबयानी कर रहा है। 9 May 20255:47:06 PM पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया  विदेश मंत्रालय ने बताया  कि  पाक वायुसेना ने बड़े पैमाने पर हमले किए, बठिंडा स्टेशन पर हमले की कोशिश की गई। PAK ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया। 9 May 20255:44:41 PM पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन से हमले किए  विदेश मंत्रालय ने बताया कि 8-9 मई की मिड नाइट पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय युद्ध क्षेत्र में कई बार हमला किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर घुसपैठ का प्रयास किया गया। भारत ने घुसपैठियों को मार गिराया। ये तुर्किये के ड्रोन थे। इनकी जांच की जा रही है। 9 May 20255:43:02 PM पाकिस्तान ने भारतीय एयरोस्पेस का उल्लंघन किया: विदेश मंत्रालय विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय पक्ष का हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद है। हाई अलर्ट किया गया है। इसके बावजूद विमान एयरबस का 5:50 दमन से शुरू हुआ और रात के 9 बजे लाहौर में उतरा। भारतीय वायुसेना ने जिम्‍मेदारी दिखाते हुए पाकिस्‍तानी नागरिक विमान की सुरक्षा सुनिश्चित की। 9 May 20255:42:46 PM ड्रोन अटैक पर बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि इतने बड़े लेवल पर ड्रोन और मिसाइल हमला करने का मकसद वायुसेना प्रणाली का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी जुटाना था। 9 May 20255:41:14 PM विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्‍तानी सेना ने सैन्‍य ढांचे को निशाना बनाने के लिए कई बार सीमा का उल्‍लंघन किया। 9 May 20255:05:35 PM क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी चेन्नई में क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल में लिखा गया कि अगर यहां क्रिकेट कार्यक्रम आयोजित किए गए तो बम विस्फोट किया जाएगा। 9 May 20254:19:40 PM थोड़ी देर में विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की थोड़ी देर में प्रेस ब्रीफिंग होगी।। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों और भारतीय सेना की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर ये प्रेस ब्रीफिंग होगी। 9 May 20254:07:41 PM चंडीगढ़ के हॉस्टल में बम की धमकी चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित MLA हॉस्टल में बम की धमकी मिली है। पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम हॉस्टल की तलाशी ली। पुलिस का कहना है कि यह एक फेक कॉल थी।

Watch: A bomb threat was reported at the MLA Hostel in Sector 3, Chandigarh. Police, along with the bomb squad and fire brigade, conducted a thorough search but found nothing. Authorities confirmed it was a hoax call pic.twitter.com/ee0FLqnop6 — IANS (@ians_india) May 9, 2025

9 May 20254:03:47 PM गुजरात में पटाखे और ड्रोन बैन गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने 15 मई तक पटाखे और ड्रोन बैन कर दिए हैं। गुजरात सरकार ने इसके तहत आदेश जारी किए हैं।

“Gujarat: No firecrackers or drones will be allowed in any functions or events until the 15th of this month. Kindly cooperate and follow the guidelines,” posts Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh). pic.twitter.com/2CS47DKp1Q — Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 20253:58:32 PM ITO की PWD बिल्डिंग पर बजा सायरन दिल्ली के ITO में PWD की बिल्डिंग पर सायरन लगाया गया है। इसकी टेस्टिंग कुछ देर पहले ही हुई। इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री परवेज वर्मा भी मौजूद रहे। इस सायरन की आवाज 8 किलोमीटर तक सुनी जा सकती है।

#WATCH | Delhi: Testing of air raid sirens installed at PWD (Public Works Department) headquarters in ITO was conducted; Delhi PWD Minister Parvesh Verma was also present at the spot pic.twitter.com/bWzhnZuSVI — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20253:54:11 PM फरीदकोट में पटाखे बैन पंजाब के फरीदकोट में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। 5 जुलाई तक शादी समेत किसी भी खास मौके पर पटाखे नहीं जलाए जाएंगे। 9 May 20253:52:01 PM जैसलमेर में पटाखों की दुकानें बंद  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर जैसलमेर प्रशासन ने एक बड़ा फैसला किया है। राजस्थान के जैसलमेर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही पटाऱों की सभी दुकानें बंद करने का आदेश दे दिया गया है। 9 May 20253:47:15 PM दिल्ली की बड़ी इमारतों में लगेंगे सायरन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री परवेश वर्मा ने राजधानी की सभी बड़ी बिल्डिगों में सायरन लगाने की घोषणा की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में सायरन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। ऊंची इमारतों में सायरन लगाए जाएंगे, जिनकी रेंज 8 किलोमीटर तक होगी। पूरी दिल्ली में 40-50 सायरन लगाने का काम आज से शुरू हो गया है।

#WATCH | Delhi PWD Minister Parvesh Verma says, “The work of installing sirens in Delhi has started. Sirens will be installed on all the high-rise buildings in Delhi. Its range is 8 kilometres. Starting tonight, 40-50 more sirens will be installed in high-rise buildings in Delhi.… https://t.co/54HNcnT6Ym pic.twitter.com/ZBLccAW0am — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20253:45:55 PM देश में लगेंगे रक्तदान शिविर रेजिडेंट डाक्टरों के संगठन एफएआइएमए (फेडरेशन आफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने देशभर के अस्पतालों के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशनों से रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की, ताकि जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में ब्लड की कमी न होने पाए। इसके मद्देनजर अस्पतालों में बड़े स्तर पर आयोजित किए जा सकते हैं रक्तदान कैंप। 9 May 20253:39:51 PM सेना के सामान के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने राष्ट्रहित में लिया निर्णय। एसोसिएशन से संबंधित ट्रांसपोर्टरों के पास पूरे देश में लगभग छह लाख मालवाहक वाहन हैं। जब तक युद्ध चलेगा तब तक सभी अपने ट्रांसपोर्ट की सेवाएं फ्री में उपलब्ध कराएंगे। एसोसिएशन के चेयरमैन रणबीर सिंह का कहना है कि राष्ट्र के लिए कुछ करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। 9 May 20253:36:38 PM गुजरात में सुरक्षा पर बैठक गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि देश की सिक्योरिटी फोर्सेस, राज्य आलाअधिकारियों के साथ सरकार ने तैयारियों को लेकर मीटिंग की। कुछ चीजें हैं, जिनमें सुधार करने का सुझाव दिया गया है। 9 May 20253:25:22 PM राजस्थान के श्रीगंगानगर में ब्लैकआउट के आदेश राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को पूरी तरह से ब्लैक आउट करने और खिड़कियों-दरवाजों को ढंकने के लिए कहा गया है। 9 May 20253:10:33 PM गृह मंत्रालय का बड़ा आदेश गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को सुरक्षा उपायों को लेकर निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि सिविल डिफेंस रूल्स के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 9 May 20253:07:53 PM केंद्र ने टेरिटोरियल आर्मी के लिए आदेश जारी किया रक्षा मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर सेना प्रमुख को प्रादेशिक सेना नियम, 1948 के नियम टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवानों-अफसरों को बुलाने का अधिकार दिया है। 9 May 20253:00:39 PM जम्मू से 2 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी  जम्मू कश्मीर से यात्रियों को लाने के लिए रेलवे आज दो विशेष ट्रेन चला रही है। पहली ट्रेन सुपरफास्ट एक्सप्रेस होगी, जो जम्मू तवी से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। दूसरी ट्रेन वंदे भारत स्पेशल ट्रेन है, जो कैप्टन तुषार महाजन से नई दिल्ली तक जाएगी।
9 May 20252:54:38 PM 10 शहरों के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चार्ज इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए आठ मई तक की गई बुकिंग पर परिवर्तन और रद्दीकरण शुल्क माफ करने की घोषणा की है। यह सुविधा 22 मई तक की यात्रा के लिए लागू होगी।
कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन 10 शहरों के लिए निर्धारित अवधि तक की बुकिंग पर यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान बदल या रद कर सकते हैं। 9 May 20252:49:09 PM IGI एयरपोर्ट पर कई 46 उड़ानें रद India Pakistan Conflict: आइजीआइ एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक कई उड़ानों बदलाव किया गया है। कुल 61 उड़ानों में देरी और 46 उड़ानें रद कर दी गई हैं। जिन उड़ानों को रद किया गया है उनमें ज्यादातर श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की हैं। 9 May 20252:44:34 PM गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की
भारत-पाक में तनाव के बीच बैठकों का दौर जारी है। अब गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की।

9 May 20252:15:06 PM पाकिस्तान पर फूटा उमर अब्दुल्ला का गुस्सा जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान ने खूब खरी खोटी सुनाई है। जम्मू का दौरा करने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “पाकिस्तान ने आम जनता को निशाना बनाया। उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल किया। मगर हमारी सेना ने सभी हमलों को विफल कर दिया।”

#WATCH | Samba: J&K CM Omar Abdullah says, ” Biggest thing is they have tried to target civilians…they used drones…but the credit goes to our defence forces, they shot down all the drones…in Kashmirs Anantnag ammunition depot was also targeted but the attempt was… pic.twitter.com/75xHspu0YE — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20252:06:11 PM पाकिस्तान की नापाक हरकत का वीडियो आया सामने Pakistan Drone Attack: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सरकार शांति की दुहाई दे रही है, तो पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। पाकिस्तान पिछले 2 दिन से जम्मू कश्मीर में शेलिंग से हमला कर रहा है। वहीं, अब इसका सबूत भी सामने आ गया है। समाचार एजेंसी ANI ने पुंछ के एक घर का सीसीटीवी वीडियो साझा किया है, जिसमें पाकिस्तान की शेलिंग से हुई तबाही को देखा जा सकता है।

— ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20251:58:51 PM विराट कोहली ने कहा सेना को शुक्रिया
India Pakistan Conflict: क्रिकेटर विराट कोहली ने भारतीय सेना का दिल से आभार व्यक्त किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि, “इस संकट की घड़ी में हम अपनी सेना को सलाम करते हैं, जो इतने मुश्किल समय में भी देश की रक्षा कर रहे हैं। सेना की इस बहादुरी के लिए हम हमेशा कर्जदार रहेंगे। सेना और उनके परिवार के इस बलिदान के लिए दिल से शुक्रिया।”

Cricketer Virat Kohli posted on Instagram, “We stand in solidarity with, and salute our armed forces for fiercely protecting our country in these difficult times. We are forever indebted to our heroes for their unwavering bravery and heartfelt gratitude for the sacrifices they… pic.twitter.com/zO0P3V0klS — IANS (@ians_india) May 9, 2025

9 May 20251:56:46 PM अन्न की उपलब्धता को लेकर कृषि मंत्री की बैठक  कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में अन्न की उपलब्धता को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इसके बाद शिवराज सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं। चाहे गेहूं हो, चावल हो या कोई और अनाज, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अनाज है। 9 May 20251:52:50 PM सिंधु जल समझौते पर क्या बोले वर्ल्ड बैंक के प्रमुख? विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा भारत में हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल समझौते पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। अजय बंगा का कहना है कि हमने सिर्फ सहायक की भूमिका अदा की थी। सभी को लग रहा है कि वर्ल्ड बैंक चीजों को ठीक कर देगा, लेकिन यह सब गलत है। इस समझौते में वर्ल्ड बैंक सिर्फ एक सहायक थी।

“We have no role to play beyond a facilitator. There’s a lot of speculation in the media about how the World Bank will step in & fix the problem but it’s all bunk. The World Bank’s role is merely as a facilitator,” World Bank President, Ajay Banga on Indus Waters Treaty… pic.twitter.com/s19jkAl7WG — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20251:48:30 PM IPL रद होने पर पूर्व क्रिकेटर का बयान पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने IPL रद होने पर बयान दिया है। उनका कहना है कि यह एक अच्छा फैसला है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। ऐसे में हम क्रिकेट के लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। BCCI को सरकार के साथ मिलकर फैसला लेना चाहिए।

#WATCH | Noida, UP: IPL 2025 suspended with immediate effect, in view of India-Pakistan tension Former Indian cricketer Madan Lal says, ” It is a good decision as India-Pakistan tensions are going on…we can wait. BCCI should take further decisions by consulting with govt…” pic.twitter.com/ZE2Egtknzh — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20251:40:54 PM केंद्रीय मंत्री नड्डा ने स्वास्थ्य ढांचे की समीक्षा की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने भारत-पाक तनाव के बीच देश के अस्पतालों में स्वास्थ्य ढांचे की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि नियंत्रण केंद्र से पूरी निगरानी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि नड्डा और उनकी टीम ने देश भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का आकलन किया। 9 May 20251:29:35 PM LG मनोज सिन्हा का उरी दौरा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा उरी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करके हालात का जायजा लिया है।

#WATCH | J&K LG Manoj Sinha visits Uri to meet security forces and review the ground situation, also meets locals Pakistan had targeted civilian areas in the Uri sector, last night pic.twitter.com/0LS46d1Ybx — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20251:19:16 PM राज्यपाल मनोज सिन्हा उरी पहुंचे
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी का जायजा लिया है। बीती रात पाकिस्तान ने यहां जमकर शेलिंग की थी।

#WATCH | J&K LG Manoj Sinha arrives in Uri to meet security forces and review the ground situation Pakistan had targeted civilian areas in the Uri sector, last night pic.twitter.com/Bgd5TGSeLK — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20251:11:13 PM दिल्ली में हवाई हमले के अलर्ट की ड्रिल होगी डायरेक्ट्रेट ऑफ सिविल डिफेंस (DCD) दोपहर 3 बजे दिल्ली में हवाई हमले के सायरन की टेस्टिंग करेगा। सायरन ITO स्थित PWD हेडक्वार्टर में लगाया गया है। 9 May 20251:08:32 PM गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री से बात की गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। पाकिस्तान से तनाव के बीच गुजरात की सीमा सुरक्षा के संबंध में टेलीफोन पर बातचीत हुई। सीमा क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा और सुविधा पर चर्चा की गई। 9 May 202512:54:57 PM पाकिस्तान ने गुरुद्वारे पर किया हमला
India Pakistan News: बीती रात पाकिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ शेलिंग की गई। इससे कई लोगों के घर टूट गए, तो वहीं गुरुद्वारा भी इससे क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुद्वारे की दीवारों पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों के सबूत साफ नजर आ रहे हैं।

#WATCH | J&K | The boundary wall of a gurudwara located in a border town suffered damage due to heavy shelling by Pakistan last night pic.twitter.com/2l6ogls7VM — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 202512:49:06 PM ITO में बजेगा सायरन Mock Drill: देश की राजधानी दिल्ली में ITO स्थित PWD मुख्यालय में एयर रेड सायरन लगाए गए हैं। आज दोपहर 3 बजे इनकी टेस्टिंग होगी।

Delhi | Directorate of Civil Defence will be testing air raid sirens installed at PWD headquarters, ITO at 3pm today pic.twitter.com/vITlzfBw0x — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 202512:45:40 PM बॉर्डर छोड़कर जाने लगे लोग India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीमा पर रहने वाले लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की शेलिंग से बचने के लिए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है।

#WATCH | A group of locals from a border town in J&K is moving to a safer location as Pakistan continues shelling from across the border pic.twitter.com/BsKu26ny59 — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 202512:30:39 PM गृह मंत्री अमित शाह से मिले डोभाल India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के तनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है। 9 May 202512:19:56 PM रोहित शर्मा ने किया ट्वीट India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान युद्ध की अटकलों के बीच जहां एक तरफ IPL रद होने के कयास लगाए जा रहे हैं, तो वहीं भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को इसका जरा भी मलाल नहीं है। रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए भारतीय सेना की सराहना की है।

With every passing moment, with every decision taken I feel extremely proud of our Indian Army, Indian Airforce & Indian Navy. Our warriors are standing tall for our nation’s pride. It’s important for every Indian to be responsible and refrain from spreading or believing any fake… — Rohit Sharma (@ImRo45) May 9, 2025

9 May 202512:04:50 PM इंडिगो ने 10 मई तक रद की कई उड़ानें India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच खराब हालातों के चलते कई उड़ानें भी रद कर दी गई हैं। इंडिगो ने 10 मई की रात 12 बजे तक श्रीनगर, अमृतसर, लेह, जम्मू, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट जाने वाली उड़ानें रद करने की घोषणा की है।

“#6ETravelAdvisory: Your safety is paramount. Flights to/from the following cities are cancelled until 2359 hrs on 10th May. We are here to help you travel with ease. Check flight status here https://t.co/vT8zBbIWNl. To rebook or claim a refund, visit https://t.co/VcIraSeFe5,”… pic.twitter.com/YoLpcqgnyi — Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 202512:00:02 PM IPL स्थगित, केंद्र सरकार से बात कर रहा BCCI भारत-पाक में तनाव के बीच आईपीएल स्थगित हो गया है। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। 9 May 202511:45:28 AM पाकिस्तान की मिसाइल के टुकड़े मिले India Pakistan Conflict: पंजाब के होशियारपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के द्वारा भेजी गई मिसाइल के टुकड़े देखे जा सकते हैं।

#WATCH | Remnants of a missile fired by Pakistan found in Punjabs Hoshiarpur pic.twitter.com/20tCMwVdXA — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 202511:34:33 AM 7 आतंकियों की मौत  India Terrorist Attack: भारत ने पाकिस्तान बॉर्डर पर 7 आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रेंजर्स की एक पोस्ट भी तबाह कर दी है। 9 May 202511:33:00 AM जैसलमेर में मिली संदिग्ध वस्तु India Attack Pakistan: पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर में एक अजीब सी चीज बरामद हुई है। पुलिस और सुरक्षाबल पहले से मौके पर मौजूद हैं। पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है।

#WATCH | Rajasthan: A projectile-like object found in Rajasthans Jaisalmer, security forces and Police at the spot. Investigation underway. pic.twitter.com/tvFzhtTohy — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 202511:29:29 AM जैसलमेर में बम का अलर्ट India Pakistan Conflict: जैसलरमेर के SHO प्रेमानंद ने बताया कि, हमें सीमा के पास बम होने की सूचना मिली है। हमने गांवों को खाली करवाकर छानबीन शुरू कर दी है।”

#WATCH | Jaisalmer: Premdan, SHO, says, ” We have received information that this could be a bomb or a part of it. Therefore, Police have reached the spot and an investigation is underway” https://t.co/M9nzVcM0K2 pic.twitter.com/n0JR2u29s4 — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 202511:24:47 AM जैसलमेर में 5 गांव खाली कराए गए राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी सीमा से सटे कुछ गांवों को खाली कराया जा रहा है। खबरों की मानें तो बॉर्डर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तक मौजूद 5 गांव खाली कराए जा चुके हैं। 9 May 202511:07:43 AM चंडीगढ़ में जारी हुआ अलर्ट India Pakistan Conflict: चंडीगढ़ में एयर सायरन बजने के बाद पुलिस ने सभी से घरों में रहने की अपील की है। एयर फोर्स स्टेशन की चेतावनी के बाद चंडीगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है।

#WATCH | Chandigarh Police advises citizens to move indoors when sirens are sounded in the city pic.twitter.com/YKzQMUyBqy — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 202511:01:30 AM वैष्णों देवी में उमड़ा भक्तों का सैलाब India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद वैष्णों देवी आने वाले भक्तों का उत्साह जोरों पर है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हमें हमारी सेना पर पूरा भरोसा है।

STORY | Katra, Jammu and Kashmir: The Vaishno Devi pilgrimage is going on smoothly. Devotees have continued their journey with faith and patience, showing strong support for the precautionary actions and security measures implemented by the Indian security forces. These steps… pic.twitter.com/pD75Me4U1w — Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 202510:41:23 AM मुंबई में दिखा संदिग्ध ड्रोन India Pakistan Conflict: मुंबई के सकीनाका इलाके में एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया है। यह घटना आज सुबह 5 बजे की है। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस इलाके में एक्टिव हो गई। ड्रोन को ढूंढने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को शक है कि यह ड्रोन किसी स्थानीय शख्स का हो सकता है, जो ड्रोन नियमों का उल्लंघन करके आसमान में बेहद ऊपर उड़ने लगा था। 9 May 202510:38:26 AM साउथ ब्लॉक में बैठक जारी  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के साउथ ब्लॉक में सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में CDS समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं। 9 May 202510:36:42 AM रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला रवाना India Attack Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी सेना अध्यक्षों के साथ हाई लेवल बैठक कर सकते हैं।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 202510:26:17 AM पाकिस्तान ने पार की हद India Pakistan War Live Update:बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अखनूर पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की थी। अखनूर के रहने वाले दीपक सिंह का कहना है कि पाकिस्तान कई बार यहां फायरिंग करता रहता है, लेकिन पिछली रात तो पाकिस्तान ने सारी हद पार कर दी।

J&K: Morning visuals from Akhnoor. Overnight, the Indian Armed Forces successfully intercepted Pakistani drones and missiles A local, Deepak Singh says, “Pakistan had been firing like this for some time, but last night they crossed the limit. As you all know, they launched a… pic.twitter.com/H1zWmujyMu — IANS (@ians_india) May 9, 2025

9 May 202510:07:37 AM पहले मांगी भीख फिर बोला हैक हुआ अकाउंट India Attack on Lahore: भारत पर कायराना हमले के बाद अब पाकिस्तान दुनिया के अन्य देशों के साथ पैसे की भीख मांग रहा है। हमले की दुहाई देते हुए पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय देशों से अपील की है कि, “दुश्मन (भारत) ने हमारा काफी नुकसान कर दिया है, जिसके कारण हमें लोन की जरूरत है। युद्ध के चलते हमारा शेयर बाजार क्रैश हो गया है। हम सभी पार्टनर से मदद की अपील करते हैं।” हालांकि, अब पाकिस्तान का कहना है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। 

Official account of the Ministry of Economic Affairs, Economic Affairs Division – Government of Pakistan posts a tweet, “Govt of Pakistan appeals to International Partners for more loans after heavy losses inflicted by enemy. Amid escalating war and stocks crash, we urge… pic.twitter.com/sPQ4HgL4UW — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20259:55:22 AM चंडीगढ़ में सायरन बजने से चेतावनी जारी Pakistan Drone Attack: चंडीगढ़ में दिन में भी सायरन बज रहे हैं। एयर फोर्स स्टेशन ने वॉर्निंग जारी करते हुए हमले की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर चंडीगढ़ में सभी को घर क अंदर रहने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही लोगों को बालकनी में या घर के बाहर खड़े न रहने की सलाह दी गई है। 9 May 20259:51:33 AM बिहार में फुटबॉल मैच रद Latest on India vs Pakistan: हिंदुस्तान-पाकिस्तान में जारी तनाव के कारण राजस्थान सरकार द्वारा फुटबाल टीम को अचानक से वापस बुला लिए जाने के कारण शुक्रवार की सुबह रिफाइनरी स्टेडियम में होने वाला फुटबाल मैच रद कर दिया गया। आज सुबह में राजस्थान और बिहार की महिला टीम के बीच मैच होना था। खेलो इंडिया के तहत जिले में मैच चल रहा है। अब शाम में मणिपुर और दिल्ली की महिला टीम का मैच होगा।

9 May 20259:38:05 AM पटना में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी Operation Sindoor Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बिहार के पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस सभी लोगों के सामान की तलाशी ले रही है। 10 मई तक के लिए भुवनेश्वर, चंडीगढ़ समेत कई रूट्स की फ्लाइट रद कर दी गईं हैं।

Patna, Bihar: Jay Prakash Narayan International Airport is on high alert amid tensions between India and Pakistan. 6 flights have been cancelled until May 10, including routes to Bhubaneshwar, Chandigarh, and others. Security measures have also been enhanced at the airport. pic.twitter.com/eU5ZomY667 — IANS (@ians_india) May 9, 2025

9 May 20259:25:15 AM उरी के लागमा गांव पर हमला Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान ने बीती रात उरी के लागमा गांव पर भी शेलिंग से हमला किया। यह हमला रात 12-1 बजे के बीच किया गया। इस हमले में 3 दुकाने बुरी तरह से जलकर राख हो गईं।

Uri, J&K: Pakistan targeted Lagama village in the Uri sector, with Pakistani shells landing between 12:00 and 1:00 AM. Three shops in the village were hit, and the explosions resulted in the shops being completely destroyed pic.twitter.com/NNC3FresDN — IANS (@ians_india) May 9, 2025

9 May 20259:21:23 AM जम्मू एयरबेस में ब्लास्ट की खबर झूठी India Pakistan War Live Updates: बीते दिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बिगड़ते हालातों के बीच जम्मू कश्मीर एयरबेस पर ब्लास्ट का दावा किया जा रहा था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे थे। हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। वास्तव में यह तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट की हैं।

❓Explosion at Jammu Air Force Base? Heres the truth! An old image is being circulated with false claims of multiple explosions at the Jammu Air Force Base in India.#PIBFactCheck ✅ This image is from the Kabul Airport blast in August 2021. ✅ Here’s a report from that… pic.twitter.com/y99zbukBGM — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025

9 May 20259:15:47 AM उमर अब्दुल्ला ने किया जम्मू का रुख India Pakistan War Live Update: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की तरफ बढ़ रहा है। बीती रात पाकिस्तान के ड्रोन हमलों और ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद सीएम खुद मौके का जायजा लेने जा रहे हैं।

#WATCH | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullahs convoy heads to Jammu via Udhampur The CM is heading to Jammu to take stock of the situation after last night’s failed Pakistani drone attack directed at Jammu city & other parts of the division. Visuals from Udhampur pic.twitter.com/8danda7v30 — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20259:11:45 AM राजस्थान में क्या बोले लोग? India Pakistan War: राजस्थान में सीमा के पास रहने वाले लोगों ने बीती रात का मंजर अपनी आंखों से देखा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है। भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। हमने ब्लैकआउट की सभी गाइडलाइन्स को फॉलो किया।

#WATCH | Rajasthan | A local says, “…There is no need to be afraid due to yesterdays incident. The Indian air defence neutralised all the attacks. The people followed the guidelines for blackout…They (Pakistan) can try as much as they want, but they will never succeed…All… pic.twitter.com/cGcrSj67Mq — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20259:08:49 AM शेलिंग में स्थानीय दुकानें भी ध्वस्त India Pakistan News: जम्मू कश्मीर में स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती शाम उन्होंने अपनी दुकानें बंद की, तभी पाकिस्तान की तरफ से शेलिंग होने लगी। जब आज सुबह हम यहां पहुंचे तो देखा कि मेरी दुकान पूरी तरह से टूट चुकी है।

#WATCH | A resident of a border village in J&K says, “After we closed our shop last night, shelling started. This morning I saw that my shop is completely damaged. This is like target killing of civilians.” pic.twitter.com/3bmChyj8Qa — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20258:50:40 AM बगलिहार बांध खोला गया India Pakistan Conflict: भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध का पानी खोल दिया गया है। बगलिहार बांध का एक गेट खोला जा चुका है।

#WATCH | Jammu and Kashmir | A gate at the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam built on the Chenab River in Ramban has been opened. (Visuals from the spot shot around 8:15 am) pic.twitter.com/wDsQQqnOzf — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20258:47:35 AM उरी और बारामूला में हालात सामान्य India Pakistan War: जम्मू कश्मीर में LoC से सटे बारामूला और उरी में हालात काफी हद तक सामान्य हैं। बीती रात पाकिस्तान ने उरी और बारामूला को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 20258:37:53 AM नौशेरा में 2 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर India Attack Pakistan: जम्मू कश्मीर के नौशेरा में भारतीय सेना ने 2 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों तरफ से भीषण आर्टिलरी हमले देखने को मिले हैं। 9 May 20258:31:15 AM अखनूर में कैसे हैं हालात?  बीती रात भारी बमबारी के बाद जम्मू कश्मीर के अखनूर में भी सन्नाटा छाया हुआ है। पाकिस्तान ने अखनूर पर भी हमला करने की कोशिश की थी, जिसे S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह कर दिया।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 20258:27:55 AM हमले में कई लोगों के घर तबाह बीती रात बॉर्डर पर बमबारी के बाद सुबह जम्मू कश्मीर के कई इलाकों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के द्वारा की गई शेलिंग में कई लोगों के घर तबाह हो गए हैं।

#WATCH | Burnt and damaged civilian houses and shops in a border village of Jammu & Kashmir after Pakistan resorted to heavy shelling last night (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZClcxAnPiK — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20258:25:22 AM श्रीनगर में पसरा सन्नाटा  Srinagar: बीती रात जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में बमबारी के बाद पूरे श्रीनगर में सन्नाटा छा गया है। जम्मू कश्मीर ने सभी स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

VIDEO | Morning visuals of Lal Chowk, Srinagar. The Jammu and Kashmir government has ordered the closure of all schools, colleges and universities in the Union Territory for two days as a precautionary measure. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)… pic.twitter.com/zhLd9C2SPh — Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 20258:23:20 AM राजौरी में सुरक्षा कड़ी  Jammu Kashmir News: भारत पाकिस्तान तनाव के चलते राजौरी में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है। सभी आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025

9 May 20258:00:48 AM सलाल बांध का गेट खुला
Salal Dam Gate Open: पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच चिनाब नदी पर बने सलाल बांध का गेट खोल दिया गया है। रियासी में स्थित सलाल बांध के 3 गेट खोले गए हैं, जिसका वीडियो सामने आया है।

#WATCH | Jammu and Kashmir: Latest visuals from Reasis Salal Dam built on Chenab River; 3 gates of the dam are seen open. (Visuals shot at 7.30 am) pic.twitter.com/D7trUZ4avi — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20257:53:50 AM भारतीय सेना ने दी जानकारी India-Pakistan Conflict: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन अटैक पर तगड़ा पलटवार किया है। भारतीय सेना ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि 8-9 मई की रात पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान ने कई सारे ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने LoC पर सीजफायर तोड़ दिया है। सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया है। भारत जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

Indian Army says, “Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 8 and 9 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/3HBfuUtCH5 — ANI (@ANI) May 9, 2025

9 May 20257:46:58 AM उमर अब्दुल्ला जम्मू रवाना Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

Driving to Jammu now to take stock of the situation after last night’s failed Pakistani drone attack directed at Jammu city & other parts of the division. pic.twitter.com/8f8PLA6Vgg — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025