MP News Live 25 August: जबलपुर में धूम मचाने आ रहे सीएम मोहन यादव, जेपी नड्डा संग करेंगे बड़े ऐलान!

August 25, 2025 21:08 IST भोपाल: आसाराम बापू गुरुकुल को कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब भोपाल में आसाराम बापू गुरुकुल में छात्रों द्वारा किए गए हंगामे के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. तीन दिन में जवाब मांगा है. आरोप है कि हंगामे के दौरान स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों को रोकने का प्रयास नहीं किया. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान छात्रों ने प्रदर्शन किया था. मामले पर अब प्रशासनिक सख्ती देखी जा रही है.
August 25, 2025 21:04 IST रायसेन: गाय को बचाने में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत रायसेन में नेशनल हाईवे 45 पर ग्राम सिलारी कला के पास बड़ा हादसा हुआ. सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से जा टकराई. हादसे में गढ़वाल परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. परिवार नरसिंहपुर में अंतिम संस्कार में शामिल होकर इंदौर लौट रहा था. घटना उदयपुरा थाना क्षेत्र की है. सड़कों पर बैठे गौवंश को लेकर हाल ही में कलेक्टर की अधिकारियों संग बैठक हुई थी, लेकिन उसका असर देखने को नहीं मिला.
August 25, 2025 18:59 IST खंडवा: इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले, नर्मदा तटीय क्षेत्रों में अलर्ट खंडवा के इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. 12 गेट खोलकर 3328 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. अपस्ट्रीम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद यह कदम उठाया गया. वर्तमान में बांध का जलस्तर 260.57 मीटर है, जबकि पूर्ण जलस्तर 262.13 मीटर है. गेट खोले जाने के बाद डाउनस्ट्रीम में अलर्ट जारी किया गया है. नर्मदा नदी के तटीय और निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.


August 25, 2025 18:33 IST देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन पद से हटाई गईं, तीन आरोप साबित देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को पद से हटा दिया गया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया. अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत पत्र में चार आरोप लगाए गए थे, जिनमें से तीन सही पाए गए. भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के समर्थन से नेहा जैन अध्यक्ष बनी थीं, लेकिन कुछ पार्षद लंबे समय से नाराज चल रहे थे. उनके खिलाफ क्षेत्रीय विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने भी विधानसभा में मुद्दा उठाया था. इस कार्रवाई के बाद देवरी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

August 25, 2025 18:06 IST ग्वालियर में निर्माणाधीन मकान ढहा, मलबे में दबे मिस्त्री की तलाश जारी ग्वालियर के रंगियाना मोहल्ले में निर्माण कार्य के दौरान पुराना मकान ढह गया. तुड़ाई के समय हादसा होने से किराएदार परिवार के दो सदस्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं एक मिस्त्री के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.


August 25, 2025 17:57 IST शिवपुरी नगरपालिका अध्यक्ष पर संकट गहराया, कलेक्टर के पाले में फैसला शिवपुरी नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. 22 पार्षदों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद 18 पार्षद सत्यापन के लिए पहुंचे, जिनमें से 17 ने हस्ताक्षर सत्यापित कराए. उपाध्यक्ष पार्षद ने सत्यापन नहीं कराया. अब अध्यक्ष पद पर बने रहने का फैसला कलेक्टर के पाले में है, जिस पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
August 25, 2025 16:58 IST केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया श्योपुर-सिंगरौली मेडिकल कॉलेजों का भव्य लोकार्पण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश के श्योपुर और सिंगरौली में 305 और 242 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण किया. दोनों कॉलेजों में MBBS की 100-100 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में 4 नए मेडिकल कॉलेज PPP मॉडल पर खुलेंगे.
August 25, 2025 14:59 IST MLB कॉलेज में कंप्यूटर खरीदी घोटाला, 35 हजार का सिस्टम खरीदा 93 हजार में, शिकायत पहुंची PMO तक ग्वालियर के जिस MLB कॉलेज से देश के पूर्व PM भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने पढ़ाई की थी उस MLB कॉलेज में कंप्यूटयर खरीदी में घोटाले की शिकायत PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) तक पहुंची है. जी हां एमएलबी कॉलेज में कंप्यूटर खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत PMO तक पहुंची है. जिसके बाद मामले की जांच भी शुरू हो गई है. यहां कम्प्यूटर 93 हज़ार रुपए प्रति सेट के हिसाब से खरीदे गए हैं, उन कंप्यूटयर की कीमत खुले मार्केट में 35 हज़ार रुपए है.
August 25, 2025 13:52 IST राजगढ़ जिले के पचौर-तलेन मार्ग पर चौमा गांव के पास आदर्श पब्लिक स्कूल की बस पलटी
August 25, 2025 13:21 IST “नई कांग्रेस, नई कहानी” – लक्ष्मण सिंह ने Digvijay Singh के बयान पर कसा तंज लक्ष्मण सिंह ने अपने भाई दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेतृत्व को आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि अब वक्त है एक ऐसी कांग्रेस बनाने का जो हाईकमान नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के दम पर चले. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब सरकार गिर रही थी तब हाईकमान कोई मदद नहीं कर सका था.
August 25, 2025 13:01 IST संस्कारधानी पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा जी के आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी श्री महेंद्र सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महापौर जगत बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधयाक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बारकडे ने डुमना विमानताल में स्वागत किया.
August 25, 2025 12:37 IST बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने कांग्रेस का हाथ थामा! मध्यप्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. सुसनेर की बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उनके साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी को कांग्रेस में सम्मिलित करवाया. सुसनेर विधायक भैरो सिंह बापू के नेतृत्व में यह ज्वाइनिंग हुई है.
August 25, 2025 12:14 IST हनुमानताल के तालाब में मिला रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी का शव हनुमानताल तालाब में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी का शव मिला है. मृतक एस के वर्मा दो महीने पहले ही रेलवे से रिटायर्ड हुए थे. उनके हाथों में लगी ड्रिप कई तरह की आशंकाओं की ओर इशारा कर रही है. सुबह मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस अब परिजनों और करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्या या आत्महत्या के पहलू पर जांच कर रही है.
August 25, 2025 11:54 IST तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा धार में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे लगभग 20 मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से 1 की हालत गंभीर है. घायल मजदूरों में बच्चे भी शामिल हैं. सभी मजदूर मेघापुरा से सादलपुर मजदूरी करने जा रहे थे. घटना देदला फाटे पर हुई. सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
August 25, 2025 11:32 IST सिंगरौली को मिला बड़ा तोहफा! नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का आज होगा वर्चुअल शुभारंभ सिंगरौली जिले को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिले के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शुभारंभ आज दोपहर 3 बजे किया जाएगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जबलपुर से वर्चुअली करेंगे. इस मौके पर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने से सिंगरौली और आसपास के जिलों के छात्रों को अब मेडिकल पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. साथ ही यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बड़ा सुधार होगा, क्योंकि कॉलेज से जुड़ा अस्पताल मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाएगा

August 25, 2025 11:26 IST MP के CM मोहन यादव के हस्तक्षेप से महाराष्ट्र के भक्तों को मिली बप्पा की प्रतिमा! बुरहानपुर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के हस्तक्षेप से महाराष्ट्र के भक्तों को गणपति प्रतिमा मिली. गणेश प्रतिमा मिलते ही श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया” और “मुख्यमंत्री मोहन यादव” के जयकारे लगाए. उल्लेखनीय है कि जर्जर सड़क पर ट्रॉली पलटने से गणपति प्रतिमा खंडित हो गई थी और हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. हादसे के बाद प्रशासन ने गड्ढे भरने की बजाय ऊंची मूर्तियों का हवाला देकर मूर्तिकार सम्राट मौर्य के कारखाने पर ताला जड़ दिया था. इससे महाराष्ट्र से आए 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं की बुक की गई मूर्तियां कारखाने में फंस गई थीं. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से कारखाना खुला और मूर्तियां भक्तों को सौंप दी गईं.

August 25, 2025 10:57 IST क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हवाई फायरिंग की घटना मानपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इंदौर शहर के समीप मानपुर में स्थित जाकूखेड़ी गाँव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हवाई फायर की घटना हुई. इस हवाई फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, पुलिस को इस घटना की भनक नहीं लगी थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मानपुर थाना पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस इस वीडियो के आधार पर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.