{“_id”:”67e6f5108b210ec2fa021bb1″,”slug”:”another-earthquake-with-magnitude-of-4-2-on-the-richter-scale-hit-myanmar-2025-03-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Earthquake: म्यांमार में देर रात फिर लगे भूकंप के झटके; अब तक 154 लोगों की मौत; भारत ने भेजी राहत सामग्री”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
म्यांमार में देर रात एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। शुक्रवार रात करीब 11:56 बजे पांचवी बार म्यांमार की धरती कांपी। म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के कारण अब तक 154 लोगों की मौत हो चुती है और 730 लोग घायल हैं। इस बीच भारत ने आपदा प्रभावित देश की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। भारत वायुसेना के एक विमान से राहत सामग्री भेज रहा है।
म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
– फोटो : पीटीआई