Breaking News Live: सीपी राधाकृष्‍णनन होंगे NDA के उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार, BJP का संसदीय बोर्ड की बैठक के...

August 17, 2025 20:47 IST Live: सीपी राधाकृष्‍णनन होंगे NDA के उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार, BJP का ऐलान आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं ने हिस्‍सा लिया. बैठक के बाद आगामी उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी ने एनडीए के नाम का ऐलान किया. बीजेपी ने महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णनन को एनडीए का उम्‍मीदवार घोषित किया है.
August 17, 2025 19:40 IST Live: दिल्‍ली की ओर बढ़ रही जल प्रलय, हथिनी कुंज बैराज से छोड़ा गया पानी देश की राजधानी दिल्‍ली में यमुना नदी का जलस्‍तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 1.16 क्‍यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो तेजी से दिल्‍ली की ओर बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि यह पानी अगले 30 घंटे में दिल्‍ली पहुंच जाएगा. निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताई जा रही है.
August 17, 2025 15:37 IST झूठ के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े… वोट चोरी के आरोपों पर ECI का जवाब चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर करारा जवाब दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि वोट चोरी के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. इसका सच्‍चाई से कोई लेना-देना नहीं है. हम ऐसे झूठे और भ्रम फैलाने वाले आरोपों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े हैं.
August 17, 2025 14:47 IST कटरा में बिगड़ा मौसम, माता वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से बंद कटरा में बिगड़े मौसम के हालात को देखते हुए माता वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है. प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा पर्ची काउंटर भी बंद कर दिए हैं.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद यात्रियों को बाजार में घूमने से भी मना किया गया है. साथ ही, जो श्रद्धालु पहले से यात्रा मार्ग पर हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द कटरा वापस लौटने की अपील की जा रही है. प्रशासन और पुलिस लगातार घोषणा कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर लौटने की हिदायत दे रहे हैं.
August 17, 2025 14:34 IST हिमाचल के मंडी में ऑरेज अलर्ट, कल सुबह तक होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से लेकर कल सुबह 8:30 बजे तक इलाके में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है. वहीं, भूस्खलन और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.
August 17, 2025 14:18 IST BJP पर जनता का आशीर्वाद… पीएम मोदी का दिल्ली प्लान, गुरुग्राम आना-जाना हुआ आसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 11 साल से केंद्र सरकार ने लगातार काम किया है. दिल्ली एनसीआर की कनेक्टिविटी में बहुत सुधार हुआ है. मेट्रो नेटवर्क के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क क्षेत्रों में से एक है. नमो भारत जैसा रैपिड रेल सिस्टम है. पिछले 11 साल में दिल्ली एनसीआर में आना-जाना पहले के मुकाबले आसान हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने का जो बीड़ा उठाया है, वह जारी है.
इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह संयोग भी पहली बार बना है कि केंद्र के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार है. यह दिखाता है कि भाजपा पर जनता का कितना आशीर्वाद है. इसलिए अपना दायित्व समझकर हम दिल्ली-एनसीआर के विकास में जुटे हैं.
August 17, 2025 14:04 IST पीएम मोदी ने दिल्ली को दी 11,000 करोड़ की सौगात, द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 का किया उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और गुरुग्राम को 11,000 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. उन्होंने रविवार को दिल्ली के रोहिणी से यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) के दिल्ली सेक्शन और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.
August 17, 2025 13:43 IST ‘एल्विश ने बेटिंग एप का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए,’ भाऊ गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. गैंग के दो बदमाशों नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें साफ लिखा है कि एल्विश यादव के घर पर जो गोली चली, वह उन्होंने चलवाई है. पढ़ें विस्तार से खबर…
August 17, 2025 13:08 IST कठुआ में बादल फटने से तबाही, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7, घायलों को किया जा रहा एयरलिफ्ट जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7 पर पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं की व्यवस्था की गई है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब तक 6 घायलों को एयरलिफ्ट कर पठानकोट के मामून अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि डीआईजी पुलिस शिव कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर डेरा डाले हुए हैं और लगातार संपर्क में हैं. केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि ज़रूरत पड़ने पर और मदद भी मुहैया कराई जाएगी.
August 17, 2025 11:45 IST कठुआ में बादल फटने से तबाही, अमित शाह ने की सीएम उमर अब्दुल्ला से बात जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने की घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है. अमित शाह ने बताया कि राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर है और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं.
अमित शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. उन्होंने लिखा, ‘हम जम्मू-कश्मीर के अपने भाई-बहनों के साथ मज़बूती से खड़े हैं.’
August 17, 2025 11:19 IST राहुल गांधी की बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर बोले पवन खेड़ा- बात चुनाव से बढ़कर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मतदाता अधिकार यात्रा निकालने पर कहा, ‘बात चुनाव से बढ़कर है. जब वोट का अधिकार कोई चोरी कर लेगा तो चुनाव क्या रहेंगे? देश को नुकसान से बचाना है. पूरे देश के गरीब पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलित सबको नुकसान है… हमारे गठबंधन के तमाम साथी यात्रा में शामिल हो रहे हैं. पूरे रास्ते भर हम लोगों से संवाद स्थापित करेंगे.
August 17, 2025 10:01 IST कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, मंत्री जितेंद्र सिंह ने SSP से की बात जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जोड़ घाटी गांव (राजबाग) में शनिवार देर रात बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भारी बारिश के चलते क्षेत्र का संपर्क टूट गया है. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और SDRF की टीम घटनास्थल तक पहुंच पाई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
इस बीच, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘SSP कठुआ शोहित सक्सेना से बात की है. कठुआ के जांगलोट इलाके में बादल फटने से 4 लोगों की मौत की सूचना है. रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि पुलिस स्टेशन कठुआ प्रभावित हुआ है. नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल राहत कार्य में जुटे हैं. मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना.’
August 17, 2025 08:49 IST Kathua Cloudburst: कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 4 की मौत, 6 लोग घायल जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में शनिवार देर रात बादल फटने से बड़ी भारी तबाही मची है. तेज़ बारिश और अचानक आए मलबे ने कई इलाकों में लैंडस्लाइड और जलभराव की स्थिति पैदा कर दी. इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
प्रशासन और पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करने की तैयारी भी चल रही है, ताकि हर ज़रूरी मदद तुरंत पहुंचाई जा सके.
August 17, 2025 08:09 IST जम्मू-कश्मीर में फिर तबाही, किश्तवाड़ के बाद कठुआ में फटा बादल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. घाटी और जंगलोट इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे (NHW) बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है. कठुआ पुलिस स्टेशन पूरी तरह पानी में डूब गया है. सहर खड्ड और उज्ह नदी में पानी खतरनाक स्तर पर बह रहा है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन लगातार बढ़ते पानी से हालात गंभीर बने हुए हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 14 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई. CM उमर अब्दुल्लाह ने शनिवार को पीड़ितों से मुलाकात की और राहत कार्यों का जायजा लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं. यह घटना चोसिती गांव में हुई, जहां फ्लैश फ्लड ने घरों और सड़कों को बहा दिया.
August 17, 2025 07:56 IST बिहार SIR विवाद और वोट चोरी के आरोपों पर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग की आज दोपहर 3 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त प्रेस को संबोधित करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विपक्ष की ओर से लगाए गए वोट चोरी और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर होगी.
August 17, 2025 07:55 IST उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर NDA आज लगाएगी मुहर उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार के नाम पर आज मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आज शाम 6 बजे होने वाली बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में शामिल होंगे और उन्हीं की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइल किया जाएगा. यह उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेगा. इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ये पद खाली है. अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी. उसी दिन मतगणना भी होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है.