Bihar Chunav 2025 LIVE: बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर लड़ा बेंगलुरू चुनाव, पकड़े गए तो लाए SIR- राहुल गांधी...
Last Updated: August 17, 2025, 22:20 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा आज से शुरू हुई. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव सभी एक मंच पर नजर आए. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार के सासाराम में राहुल गांधी ने जनता संबोधित किया. उन्होंने कहा कि – राहुल ने लोगों से पूछा आपका मूड कैसा है. यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. आज बीजेपी संविधान को बिगाड़ने की कोशिश कर रही. जहां चुनाव होता है बीजेपी जीतती है. एकजुट पोल हमारी जीत बताती है अचानक बीजेपी जीत जाती है. जांच में पता चला निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में 1 करोड़ नया वोटर पैदा कर दिया. बीजेपी को सारा नया वोट मिला जाता है. कर्नाटक जांच शुरू किया तो बड़ा खुलासा हुआ. एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुआ. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जादू से एक करोड़ मतदाता हुआ पैदा. जहां भी नए वोटर आया, वहां बीजेपी की जीत हुई. बीजेपी के नए वोटरों का वोट मिली. ECI ने वीडियो फुटेज नहीं दिखाया.
राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनके साथ ही मंच पर लालू प्रसाद यादव भी मौजूद हैं. लालू यादव ने राहुल को गले लगाया. राजद सुप्रीमो इस यात्रा का हरी झंडी दिखाने पहुंचे हैं.
बिहार में आज राहुल गांधी ‘ वोटर अधिकार यात्रा ‘ शुरू कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही विपक्ष के अलग-अलग राज्यों के कई बड़े नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी कल 10.30 बजे विशेष विमान से गया पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से 11.05 बजे एसपी जैन कॉलेज सासाराम उतरेंगे. 12 बजे से 2 बजे तक सासाराम से सुवारा में राहुल गांधी सहित गठबंधन के तमाम नेताओं का संबोधन होगा. 4.30 बजे देहरी ऑन सोन के आंबेडकर चौक से यात्रा शुरू होगी. राहुल गांधी सहित तमाम नेता खुली गाड़ी से यात्रा करेंगे. रोहतास से शाम 7.30 बजे औरंगाबाद से रमेश चौक पहुंचेगे . रमेश चौक पर राहुल गांधी, तेजस्वी सहित तमाम नेताओं का संबोधन होगा. रात में बंभनडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड में सभी नेता रुकेंगे. अगले दिन सुबह 8 बजे अम्बा कुटुंबा से यात्रा शुरू होगी. 9.30 बजे राहुल गांधी देव के सूर्य मंदिर विजिट करेंगे. वहां से दोपहर गुरारू गया में सभी नेताओं का लंच होगा . शाम 6.30 बजे गया के खालिस पार्क चौक पर पब्लिक एड्रेस होगा. रात में रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में रुकेंगे.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि- लोकतंत्र में इस से बड़ी विडंबना क्या होगी कि लोगों से उनके वोट डालने की और सरकार चुनने की आजादी छिनी जा रही है. हम आप सभी को आश्वस्त करते है कि आपकी वोट डालने की लड़ाई शिद्दत के साथ लड़ेंगे . इसी आवाज को मुखर करने और न्याय पाने के लिए हम 17 अगस्त से “ वोटर अधिकार यात्रा ” शुरू कर रहे हैं .
August 17, 2025 22:20 IST चुनाव आयोग ने प्रकाशित की वोटर लिस्ट से काटे 65 लाख वोटरों की लिस्ट
बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया में जिन 65 लाख वोटरों के नाम काटे गए थे अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने उनकी लिस्ट राज्य और जिला स्तर पर प्रकाशित की है. सीईओ बिहार ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है. इसमें मृत, स्थानांतरित और दो जगह के वोर्टस होने वाले लोगों के नाम की लिस्ट प्रकाशित की गई है. यह लिस्ट CEO बिहार और जिला निर्वाचन अधिकारी के वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी आज प्रकाशन की जानकारी दी थी.
August 17, 2025 21:20 IST बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर लड़ा बेंगलुरू का चुनाव, तरकीब पकड़ी गई तो निकाला SIR: राहुल गांधी राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान संबोधन दिया और कहा, “ बिहार में हमने वोट अधिकार यात्रा शुरू किया . काफी सालों से शक था कि चुनाव में घपला है . जहां भी नए वोटर बने वो सभी वोट बीजेपी को मिले . कर्नाटक में हमने जांच में साबित किया कि फर्जी वोटर बनाए गए . एक विधानसभा में 1 लाख फर्जी वोटर बनाए गए . बीजेपी और निर्वाचन आयोग ने मिलकर बेंगलुरु सेंट्रल का चुनाव जीता. मुझसे एफिडेफिट मांगा जाता है पर अनुराग ठाकुर से नहीं मांगा जाता. सब तरकीब पकड़ी गई तो अब नया तरीका SIR निकाला है. “
August 17, 2025 19:14 IST राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की उपेक्षा! राहुल गांधी के मतदाता अधिकार यात्रा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की उपेक्षा की बात सामने आई है. उन्हें मंच पर संबोधन का मौका नहीं मिला. नेताओं ने भी अपने संबोधन में पप्पू यादव का नाम नहीं लिया. एकता प्रदर्शन के दौरान सामूहिक रूप से हाथ मिलाने के दौरान भी पप्पू यादव किनारे रहे. आगे की यात्रा में शामिल होने के सवाल पर पप्पू यादव ने चुप्पी साध ली. राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा औरंगाबाद के रमेश चौक पहुंची है. रमेश चौक पर सभी नेताओं का संबोधन जारी है और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है.
August 17, 2025 17:12 IST राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि आज बिहार में एक यात्रा शुरू हुई लेकिन, चिंता हो रही. उन्होंने कहा कि चोर-चोर मौसेरा भाई ने भारत को लूटने का काम किया है. एक ने परिवार को बढ़ाया और वो कह रहे हैं कि SIR से वोटों की चोरी हो रही है. बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर हुए, जयप्रकाश हुए. यहां राहुल गांधी बिना मेहनत के ही जननायक बनना चाहते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग का काम कांग्रेस पार्टी करती थी. राहुल गांधी की यात्रा पूर्ण रूप से नौटंकी है. 55 वर्षों तक कांग्रेस ने सत्ता चलाया. आज अगर कोई दोषी है तो लालू और गांधी परिवार है.
August 17, 2025 16:53 IST हलफनामा देना होगा या देश से माफ़ी मांगनी होगी..तीसरा कोई विकल्प नहीं…राहुल गांधी पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार #WATCH | दिल्ली: चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “…या तो हलफनामा देना होगा या देश से माफ़ी मांगनी होगी। कोई तीसरा विकल्प नहीं है। अगर 7 दिनों के अंदर हलफनामा नहीं मिलता है तो इसका मतलब है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं…” pic.twitter.com/zoI1DUlpKs — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 16:46 IST चुनाव आयोग ने महागठबंधन, कांग्रेस और राजद को मारा करारा तमाचा: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चुनाव आयोग ने महागठबंधन , कांग्रेस और राजद के लोगों को करारा तमाचा मारा है. ये जो संवैधानिक संस्था को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं कि 7 करोड़ से ज्यागा लोगों के नाम आ गए. अगर किसी को लगता है नाम रह गया है तो अभी समय है नाम जुड़वा सकते हैं. चुनाव आयोग की नियत किसी के नाम को काटने की नहीं है लेकिन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हार के डर से हार की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर थोपना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा राहुल , लालू और तेजस्वी बोल रहे हैं यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
August 17, 2025 16:10 IST मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट का हो सकता है दुरुपयोग: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
सीईसी ( CEC ) ज्ञानेश कुमार ने कहा मशीन रीडेबल मतदाता सूची और सर्चेबल मतदाता सूची में फर्क समझना होगा. चुनाव आयोग से मतदाता सूची को डाउनलोड किया जा सकता और सर्च किया जा सकता है. ज्ञानेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मशीन रीडेबल मतदाता सूची से निजता का हनन हो सकता है. मशीन रीडेबल वर्जित है. ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. किसी के फोटो को बदला जा सकता है . कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
August 17, 2025 16:07 IST राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगे जाने के मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की सफाई
राहुल गांधी के शपथ पत्र वाले मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ RP एक्ट में समय रहते शिकायत करने का पूरा मौका है. आप फॉर्म भर सकते हैं. आपको उस विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचक होना चाहिए लेकिन, आप उस क्षेत्र के निर्वाचक नही हैं और भ्रम फैला रहे हैं. आपके पास कानून में विकल्प है कि आप एक विटनेस के तौर पर शिकायत कर सकते हैं. ये कानून यहां बैठे सभी लोगों के जन्म के पूर्व बना है . “
August 17, 2025 16:02 IST मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- क्या चुनाव आयोग को शेयर करना चाहिए CCTV वीडियो भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “हमने कुछ दिन पहले देखा कि कई मतदाताओं की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के मीडिया के सामने पेश की गईं. उन पर आरोप लगाए गए, उनका इस्तेमाल किया गया. क्या चुनाव आयोग को किसी भी मतदाता, चाहे वह उनकी मां हो, बहू हो, बेटी हो, उनके CCTV वीडियो साझा करने चाहिए? जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, वे ही अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट डालते हैं.”
August 17, 2025 15:50 IST ना कोई पक्ष है ना कोई विपक्ष….प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि 18 वर्ष के हर नागरिक को मतदाता बनना चाहिए. चुनाव आयोग के लिए ना कोई विपक्ष है और ना कोई पक्ष. चुनाव आयोग के लिए सब समकक्ष हैं. आयोग ने कहा कि वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल सही नहीं है. चुनाव आयोग झूठे आरोपों से नहीं डरता है . निडरता के साथ सभी मतदाताओं के साथ खड़े हैं और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है. सभी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. चुनाव आयोग झूठे आरोपों से नहीं डरता है . निडरता के साथ सभी मतदाताओं के साथ खड़े हैं.
August 17, 2025 14:58 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: राहुल गांधी का 22वां लांच फेल… भाजपा महासचिव तरुण चुघ का बयान Rahul Gandhi Bihar Yatra: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “राहुल गांधी का यह 22वां लॉन्च भी फेल हो गया है क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. वे मुद्दाविहीन हो गए हैं, इसीलिए अपने विदेशी आकाओं को खुश करने के लिए झूठ और डर का माहौल बनाकर देश के लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं को बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं. आपके पास तथ्य नहीं हैं, चुनाव आयोग सबूत मांगता है, आपके पास सबूत नहीं है…”
#WATCH | चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “राहुल गांधी का यह 22वां लॉन्च भी फेल हो गया है क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वे मुद्दाविहीन हो गए हैं, इसीलिए अपने विदेशी आकाओं को खुश करने के लिए झूठ और डर का माहौल बनाकर देश के लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं… pic.twitter.com/8Uv4lLClXr — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 14:38 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: चुनाव चोरी हो रहे…राहुल गांधी का सासाराम में बयान
Rahul Gandhi Bihar Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें . हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे . “
#WATCH | सासाराम, रोहतास: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव… pic.twitter.com/5IKmQKi6OJ — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 14:10 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: मल्लिकार्जुन खरगे ने सासाराम में दिया बड़ा बयान Rahul Gandhi Bihar Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि- “बिहार लोकशाही की जन्मभूमि है. राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हो रही है. यह यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसका समापन 1 सितंबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा… तेजस्वी यादव और तमाम नेता इसमें हिस्सा लेंगे. आप अपने हित में, देश हित में, संविधान बचाने के लिए की जा रही इस यात्रा का समर्थन करें.”
#WATCH | सासाराम, रोहतास: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बिहार लोकशाही की जन्मभूमि है। राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हो रही है। यह यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका समापन 1 सितंबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान… pic.twitter.com/WFu1KqsXwI — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 13:20 IST Bihar Chunav LIVE: कन्हैया कुमार का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप
Bihar Chunav LIVE: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “चुनाव आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा है कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं है. जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि गड़बड़ी है और आप जांच कीजिए, जब उन्हें (चुनाव आयोग को) पता चला कि जांच हो रही है और गड़बड़ियां पाई जाएंगी, तब उन्होंने कहा कि SIR गड़बड़ियों को रोकने के लिए किया गया है. अब आज अचानक चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. चुनाव आयोग को चुनाव लड़वाना छोड़कर खुद चुनाव लड़ना चाहिए…”
#WATCH | सासाराम, रोहतास: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “चुनाव आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा है कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं है। जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि गड़बड़ी है और आप जांच कीजिए, जब उन्हें (चुनाव आयोग को) पता चला कि जांच हो रही है और… pic.twitter.com/a0u4OzAS47 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 12:49 IST Bihar Chunav LIVE: नीतीश सरकार में महिला के लिए हुआ काम…बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान
Bihar Chunav LIVE: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि- “जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, जिस तरह से उन्होंने पूरे बिहार में महिलाओं के लिए काम किया है, जिस तरह से उन्हें सुविधाएं प्रदान की हैं, आज पंचायती राज, नगर निकाय में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण है… आज पूरे बिहार में महिलाओं को नीतीश कुमार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं से सशक्तिकरण मिला है…”
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, जिस तरह से उन्होंने पूरे बिहार में महिलाओं के लिए काम किया है, जिस तरह से उन्हें सुविधाएं प्रदान की हैं, आज पंचायती राज, नगर निकाय में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण है… आज पूरे… pic.twitter.com/EM7uHUWjAV — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 12:32 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: कांग्रेस पार्टी दिगभ्रमित… यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान
Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार रैली पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से दिग्भ्रमित है . वे चूक गए हैं . उनका संवैधानिक संस्थानों पर कोई भरोसा नहीं है . लगातार वे आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं . जब चुनाव जीतते हैं तो EVM अच्छी है चुनाव हारते हैं तो EVM खराब है . कांग्रेस पार्टी का कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचने वाला है . कांग्रेस पार्टी अपने कुकृत्यों की वजह से समाप्त होने की कगार पर है . “
#WATCH लखनऊ: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार रैली पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से दिग्भ्रमित है। वे चूक गए हैं। उनका संवैधानिक संस्थानों पर कोई भरोसा नहीं है। लगातार वे आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं। जब चुनाव… pic.twitter.com/RerMBrj67E — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 12:05 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: चुनाव आयोग बना अंपायर…RJD नेता मनोज झा ने ऐसा क्यों कहा? Rahul Gandhi Bihar Yatra: राजद नेता मनोज झा ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा कि- “चुनाव आयोग अंपायर नहीं, खिलाड़ी बन गया है. कल चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमें पहले नहीं बताया. आप सुनते कहां हैं? ये(मतदाता अधिकार यात्रा) जो बिहार से शुरू हुआ अलग-अलग राज्यों में होगा क्योंकि मतदाताओं का उन लोगों से विश्वास उठ गया है जो इतने महत्वपूर्ण निकायों में नियुक्तियां करते हैं.”
#WATCH | दिल्ली: राजद नेता मनोज झा ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा, “चुनाव आयोग अंपायर नहीं, खिलाड़ी बन गया है। कल चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमें पहले नहीं बताया। आप सुनते कहां हैं? ये(मतदाता अधिकार यात्रा) जो बिहार से शुरू हुआ अलग-अलग राज्यों में होगा क्योंकि… pic.twitter.com/COo2ht4q0I — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 11:43 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: राहुल गांधी की यात्रा पर पप्पू यादव क्या बोले? Rahul Gandhi Bihar Yatra: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “…राहुल गांधी भारत की जनता की आवाज़ बनने के लिए 10,000 किलोमीटर पैदल चले हैं, वे युवाओं की बात करते हैं. राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं, वे राजनीतिक फायदा-नुकसान के लिए नहीं निकले हैं. राहुल गांधी नफरत मिटाने, चुनाव आयोग की लूट रोकने, किसानों के कल्याण और युवाओं के रोजगार के लिए निकले हैं…”
#WATCH | सासाराम, रोहतास: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…राहुल गांधी भारत की जनता की आवाज़ बनने के लिए 10,000 किलोमीटर पैदल चले हैं, वे युवाओं की बात करते हैं। राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं, वे राजनीतिक फायदा-नुकसान के लिए नहीं निकले हैं। राहुल… pic.twitter.com/VWXD4mFkSk — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 11:21 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: लोकतंत्र को बचाने के लिए… लालू प्रसाद यादव क्या बोले? Rahul Gandhi Bihar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं. आगे भी करते रहेंगे. मिटने नहीं देंगे…”
#WATCH पटना, बिहार: वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। मिटने नहीं देंगे…” pic.twitter.com/EDmzMflQbC — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
August 17, 2025 10:40 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: तेजस्वी की यात्रा का टायर पंचर…बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
Rahul Gandhi Bihar Yatra: पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जो वोट अधिकार यात्रा है उस यात्रा का टायर पहले ही पंचर हो गया है. सुप्रीम कोर्ट खुद निगरानी कर रहा है. भारत की जनता ऐसे लोगों के साथ नहीं रहती है जिनको सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है. जिसको संवैधानिक संस्था पर भरोसा नहीं है… बिहार की जनता को मालूम है कि चुनाव आयोग उनके साथ कैसे न्याय करेगा…”
#WATCH पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जो वोट अधिकार यात्रा है उस यात्रा का टायर पहले ही पंचर हो गया है। सुप्रीम कोर्ट खुद निगरानी कर रहा है। भारत की जनता ऐसे लोगों के साथ नहीं रहती है जिनको सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है। जिसको… pic.twitter.com/PC8nYxFjcv — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : August 17, 2025, 07:46 IST homebihar Live: बीजेपी और चुनाव आयोग ने लड़ा बेंगलुरू चुनाव, पकड़े गए तो लाए SIR- राहुल