Live now Last Updated: October 03, 2025, 00:03 IST Bareilly News: बरेली हिंसा को लेकर नया खुलासा सामने आया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हिंसा के दौरान धार्मिक नारे लगाए गए और पुलिस पर हमला बोला गया था.
पुलिस अलर्ट बरेली में हाल ही में हुई बरेली हिंसा को लेकर नया खुलासा सामने आया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हिंसा के दौरान भीड़ ने गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए थे. पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक तौहीर रजा की पार्टी आईएमसी के नेता नदीम और उसके साथियों ने भीड़ को भड़काया था. उनके उकसावे के बाद हजारों की संख्या में जुटी भीड़ हिंसक हो उठी और धार्मिक नारे लगाते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया. उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर धारधार हथियारों, लाठी डंडों से हमला भी किया और अवैध हथियारों से गोली भी चलाई.
एफआईआर में यह भी दर्ज है कि तौकीर रजा से जुड़े नेताओं ने भीड़ से कहा कि “आज अपना मकसद पूरा करना है. शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे पुलिसवालों की हत्या ही क्यों न करनी पड़े. मुसलमानों की ताकत दिखानी है. इस उकसावे के बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव और हमला शुरू कर दिया. एफआईआर के अनुसार, दंगाइयों ने हिंसा के दौरान पुलिस से एंटी-राइट गन और वायरलेस सेट भी छीन लिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और शहर में भारी तनाव फैल गया। बरेली हिंसा के बाद से प्रशासन लगातार अलर्ट पर है. दशहरा और दुर्गा विसर्जन के मद्देनज़र सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं. बरेली मंडल के चारों जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. कमिश्नर बरेली मंडल भूपेंद्र एस चौधारी ने शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं के डीएम को खास सतर्कता बरने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी डीएम, एसडीएम विजयदशमी दशहरा और दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर खास निगरानी रखें. रावण पुतला दहन के दौरान कड़ी निगरानी रखें. सभी जिम्मेदार अधिकारी सतर्क रहकर ड्यूटी करें. वहीं लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है. October 2, 2025 22:26 IST मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और नमाज के बाद घर लौट जाने की अपील तौसीफ रजा ने खानदान-ए-आला हजरत की ओर से अपील की कि लोग अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और नमाज के बाद घर लौट जाएं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे किसी भी अफवाह का हिस्सा न बनें और न ही सोशल मीडिया पर कोई गलत जानकारी फैलाएं. साथ ही प्रशासन के साथ सहयोग कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में मदद करें.
October 2, 2025 22:23 IST प्रशासन और तौकीर रजा मिलकर बातचीत करते तो समाधान आसानी से निकल सकता: तौसीफ रजा मौलाना तौकीर रजा के भाई तौसीफ रजा खान ने हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ज्ञापन शांति के साथ दिया गया होता तो स्थिति न बिगड़ती. उन्होंने बताया कि प्रशासन को पहले से ज्ञापन सौंपने की योजना थी, लेकिन भीड़ को जमा न होने देने की सूचना सभी तक नहीं पहुंच सकी. तौसीफ रजा ने कहा कि यदि प्रशासन और तौकीर रजा मिलकर बातचीत करते तो समाधान आसानी से निकल सकता था.
October 2, 2025 15:45 IST Bareilly Violence Live: 48 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद, गृह विभाग का आदेश जिले में एक बार फिर से इंटरनेट और SMS सेवाएं 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं. गृह विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश 2 अक्टूबर 2025 को शाम 3 बजे से प्रभावी होकर 4 अक्टूबर 2025 को शाम 3 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और मैसेजिंग सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनज़र लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट और SMS सेवाओं के माध्यम से अफवाहें तेजी से फैलती हैं, जिससे स्थिति बिगड़ने की आशंका रहती है. इसलिए सावधानी के तौर पर यह कदम उठाया गया है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. साथ ही लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
October 2, 2025 14:19 IST Bareilly Violence Live : जुम्मे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घर को जाएं, मौलाना शहाबुद्दीन की मुसलमानों से अपील बरेली में पिछले शुक्रवार को नमाज के बाद आई लव मोहम्मद के समर्थन में भीड़ जुटी थी. इसके बाद बवाल हो गया था. इसको देखते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील की है कि जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घरों को वापस हो जाएं. भीड़ का हिस्सा न बनें.
October 2, 2025 10:27 IST बरेली में ऐसे हुई थी हिंसा, वीडियो में आए सामने, अब पुलिस कर रही पहचान बरेली में शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर आए उपद्रवियों के बवाल के ड्रोन कैमरों से बनाए गए वीडियो को पुलिस की ओर से जारी किए गए हैं. अब यही वीडियो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के काम आ रहे हैं. उच्च क्षमता के कैमरों से ली गईं तस्वीरें व वीडियो इतने स्पष्ट हैं कि चौकी प्रभारियों को प्रमुख आरोपियों को तलाशने में कोई खास अड़चन नहीं आ रही है.
October 2, 2025 10:06 IST पूरे शहर की सुरक्षा पर पैनी नज़र पूरे शहर में पैदल गश्त, बैरियर और पिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिकारियों की खास निगरानी रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके.
October 2, 2025 10:05 IST ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन एसएसपी ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए आदेश दिया है कि सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ निभाएं.
October 2, 2025 10:05 IST रावण दहन के चलते रूट डायवर्जन दशहरा पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. सुबह 7 बजे से लेकर मेला समाप्त होने तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
October 2, 2025 10:04 IST Bareilly Violence Live: शहर में बढ़ाई गई पुलिस ड्यूटी बरेली में विजयदशमी दशहरा को लेकर बरेली में प्रशासन ने पूरी तरह सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. शहर में स्थिति सामान्य है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन ने खास इंतज़ाम किए हैं. त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शहर के हर हिस्से में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जगह-जगह अधिकारी भी लगातार गश्त कर स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं.
October 2, 2025 07:50 IST Bareilly Violence Live: संभल सांसद का आई लव मोहम्मद विवाद पर बड़ा बयान, उठाए सवाल संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन अल्फ़ाज़ में किसी तरह की बुराई नहीं है और इससे किसी की आस्था प्रभावित नहीं होती. बर्क ने आरोप लगाया कि “आई लव मोहम्मद” के नाम पर दुष्प्रचार किया जा रहा है और निर्दाेष लोगों को जेल में ठूंसा जा रहा है.
उन्होंने बरेली हिंसा के बाद की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मजलूमों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने बुलडोज़र कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई और कहा कि सजा देने का अधिकार केवल न्यायालय का है, प्रशासन का नहीं.
Location : Bareilly, Uttar Pradesh First Published : October 02, 2025, 07:44 IST homeuttar-pradesh गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’….बरेली हिंसा पर बड़ा खुलासा