Last Updated: October 01, 2025, 23:14 IST Bareilly Violence Maulana Tauqeer Raza LIVE: बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सिर्फ तौकीर ही नहीं उनके करीबियों की भी मुश्किलें बढ़ गई है. बरेली हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें… Bareilly Violence Maulana Tauqeer Raza LIVE: बरेली हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा यूपी सरकार के रडार पर हैं. उनके काले कारनामों में शामिल रिश्तेदारों से लेकर करीबियों तक को चुन-चुनकर ढूंढा जा रहा है. लगातार तौकीर रजा और उनके करीबियों की अवैध प्रॉप्रटी को चिन्हित कर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है. बरेली में ताजा हालात और पल-पल की अपडेट जानने के लिए News18 से जुड़े रहें…
संभल: ‘आई लव मौहम्मद’ विवाद पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने ‘आई लव मौहम्मद’ विवाद पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘आई लव मौहम्मद’ शब्द गलत नहीं है और इससे किसी की आस्था प्रभावित नहीं होती. सांसद ने कहा कि ‘आई लव मौहम्मद’ के नाम पर जो दुष्प्रचार किया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है. साथ ही, उन्होंने बरेली में आरोपितों को जेल में ठूंसे जाने की बात को भी गंभीरता से लिया. जियाउर्रहमान बर्क ने बुलडोजर की कार्रवाई को उचित नहीं माना और स्पष्ट किया कि सजा देने का काम न्यायालय का है, न कि प्रशासन का. उन्होंने सभी पक्षों से संयम और कानून का सम्मान करने की अपील की.
Moradabad News: ‘I लव MUHAMMAD’ पोस्टर लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा के सब्जीपुर क्षेत्र में ‘I लव MUHAMMAD’ का पोस्टर लगाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला तब सामने आया जब आरोपी ने गांव के ही एक अन्य युवक के मकान पर विवादित पोस्टर लगाया था. पोस्टर पर “I लव मोहम्मद” के साथ-साथ सरवर आलम नाम के व्यक्ति की फोटो भी लगी थी. इस मामले में तालिब नाम के व्यक्ति ने थाना पाकबाड़ा में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरवर आलम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
Kushinagar News: योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर धमकी भरा पोस्ट
कुशीनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर धमकी भरे पोस्ट के साथ वायरल हुई. इस पोस्ट में “आई लव मुहम्मद” और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें थीं, जिन पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे. पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लाल रंग से क्रॉस का निशान बनाया गया था. साथ ही, तस्वीर पर यह भी लिखा गया था “हिसाब से रहो, साहब हम सब्र में हैं, कब्र में नहीं.” यह धमकी भरा पोस्ट इंस्टाग्राम आईडी edu_dada_302 से किया गया था. इस अकाउंट पर धार्मिक भावना भड़काने वाले अन्य आपत्तिजनक पोस्ट भी मिले हैं. आरोपी युवक का नाम आस मुहम्मद पुत्र मुरतजा बताया गया है, जो तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के नौतन हर्दो के मुसहरी टील का निवासी है. इस पोस्ट के बाद भाजपा नेता परोप्रकाश सिंह ने तुर्कपट्टी थाना में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की सक्रियता के चलते सोशल मीडिया से उक्त पोस्ट को हटा दिया गया है.
Bareilly Nafees Khan Arrest : बरेली में आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव नफीस खान को गिरफ्तार किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मौलाना नफीस ने एक इंस्पेक्टर के हाथ काटने की धमकी दी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. प्रशासन ने मामले को लेकर पूरी सतर्कता बरती है और जांच तेज कर दी गई है. Bareilly News Live Updates : इदरीश और इकबाल 200 लोगों के साथ बरेली आए, पुलिस से टियर गन लूटी
बरेली एनकाउंटर से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है, जिसके तहत पता चला है कि दंगाई इदरीस और इकबाल आईएमसी नेता मोहम्मद नदीम के बुलावे पर बरेली आए थे. बरेली के बलवा के दौरान एसपी सिटी के गनर से टियर गन लूट ली थी. दोनों के पास से लूटी गई टियर गन बरामद हुई है. इदरीश और इकबाल करीब 200 लोगों के साथ बरेली आए थे.
Bareilly Live : अवैध ई चार्जिंग स्टेशन बनाया, सपा पार्षद उमान खान समेत 5 लोगों पर FIR
बरेली के बनखाना इलाके के रजा चौक में भी कार्रवाई की गई है. यहां नगर निगम की जमीन पर अवैध ई चार्जिंग स्टेशन बना दिया गया. बिजली विभाग ने इस स्टेशन के मालिकों पर इस पर कड़ा एक्शन लिया है और उन पर बिजली चोरी का मामला भी दर्ज कराया गया है. जब टीम ने यहां चैकिंग की तो 77 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई. इस केस में सपा के पार्षद उमान खान समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर को दर्ज कर लिया गया है. Bareilly Live News : दंगा आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की मुठभेड़
बरेली में बलवाइयों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, पुलिस जब बलवा के आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो दंगाइयों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस पर करीब पांच राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान इदरीश और इक़बाल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों शाहजहांपुर से बरेली में हुए प्रदर्शन में शामिल होने आए थे और उनका आपराधिक इतिहास भी लंबा है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोप है कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान इदरीश और इक़बाल ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी. मुठभेड़ थाना सीबीगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे हुई, जब दोनों आरोपी बरेली से शाहजहांपुर लौट रहे थे.
देखें वीडियो
Bareilly Live News : बरेली हिंसा के वीडियो जारी
बरेली हिंसा का पुलिस ने वीडियो जारी किया है. इसमें देखा जा रहा है कि जमावड़ा के लिए मस्जिदों का सहारा लिया गया था. ड्रोन कैमरा से लगातार निगरानी की जा रही थी. पूरे शहर में दंगा भड़काने की साजिश रची गई थी. जगह-जगह हजारों लोगों को बुलाया गया था. एक सुनियोजित तरीके से बरेली शहर की फिजा खराब करने की साजिश थी. मोहम्मद नदीम पुलिस के लूटे गए हैंड वायरलेस सेट से लगातार पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था. एक के बाद एक छह जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. एसपी अनुराग आर्य ने हिंसक प्रदर्शन के वीडियो जारी किए हैं.
Bareilly LIVE : बरेली रेंज में विजयादशमी मेलों के दौरान सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी
डीआईजी बरेली रेंज अजय साहनी ने विजयादशमी और दशहरा के मौके पर बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में आयोजित होने वाले मेलों की सुरक्षा को लेकर सख्त अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर इन चारों जिलों के रामलीला और दुर्गा पूजा मेलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. विजयादशमी के दिन पुलिस, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), और रैपिड रीस्पांस फोर्स (आरआरएफ) को मेलों में विशेष सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा खुफिया एजेंसियों की टीम भी इन आयोजनों में तैनात रहेगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके. डीआईजी ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे मेलों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरतें. साथ ही डिप्टी एसपी और थानेदारों को ड्यूटी में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आदेश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. डीआईजी अजय साहनी ने स्पष्ट किया है कि विजयादशमी के दौरान लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई भी सुरक्षा में चूक नहीं होने दी जाएगी.
Saharanpur News : बरेली जाने की खबर लगते ही सांसद इमरान मसूद और सपा MLC शाहनवाज खान हाउस अरेस्ट
बरेली में पोस्टर को लेकर हुए दंगे के बाद यूपी की सियासत गरमाई हुई है. बरेली मामले को लेकर आज बरेली के उच्च अधिकारियों से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा MLC शाहनवाज खान को देर रात से ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. इमरान मसूद ने कहा कि धर्म देखकर कार्रवाई हो रही. हमे जाने नहीं दिया जा रहा.
Bareilly Violence Bulldozer Action: आज फिर चलेगा बुलडोजर? बरेली में आज मौलाना तौकीर रजा की कई अवैध प्रॉपर्टियों पर सीलिंग की कार्रवाई हो सकती है. तौकीर से जुड़े हुए करीबियों की अवैध प्रॉपर्टी पर आज भी नगर निगम बुलडोजर एक्शन ले सकता है. बताते चले कल तौकीर के दामाद मोहसिन को पुलिस ने बीते दिन मंगलवार को हिरासत में लिया था और उसके घर से लेकर रिसॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन लिया गया था.
Bareilly Violence: दरगाह ए आला हजरत ने पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी, मांगा ठोस कदम
बरेली से एक बड़ा बयान आया है दरगाह ए आला हजरत की तरफ से. मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी और पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाइयों को लेकर खानदान ए आला हजरत ने सामूहिक रूप से आपत्ति जताई है. उनका आरोप है कि बरेली में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और बेगुनाहों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने, मुसलमानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और बुलडोजर की कार्रवाई बंद करने की मांग की है. अगर इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो दरगाह की ओर से कड़े कदम उठाने की बात भी कही गई है. इस बयान को दरगाह के मौलाना तौसीफ रजा ने जारी किया है.
About the Author Abhijeet Chauhan न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ें न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ें न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : Bareilly, Bareilly, Uttar Pradesh First Published : October 01, 2025, 10:02 IST homeuttar-pradesh LIVE: दरोगा का हाथ दूंगा, धमकी देने वाला नफीस अरेस्ट, बरेली में हालात नॉर्मल