Bareilly Violence Sambhal Masjid: हथौड़े से तोड़ी जा रही है संभल की मस्जिद, बरेली में चलेगा बुलडोजर
Last Updated: October 07, 2025, 00:07 IST Bareilly Violence Sambhal Masjid Demolish Live: बरेली में सोमवार को भी बवाल करने वालों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है. प्रशासन हिंसा के मास्टरमाइंड डॉ. नफीस, नदीम फरहत और आरिफ की 300 करोड़ की सीज संपत्तियों …और पढ़ें Bareilly Violence Sambhal Masjid Demolish: उत्तर प्रदेश के बरेली और संभल शहर में सोमवार को बुलडोजर चलेगा. एक तरफ जहां संभल में बुलडोजर के जरिए मस्जिद गिराई जाएगी तो वहीं बरेली में हिंसा के आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा. संभल में मस्जिद को गिराने का आदेश दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक मस्जिद जस की तस बनी हुई है. वहीं बरेली में 300 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर प्रशासन द्वारा एक्शन लिया जा सकता है. बरेली में हिंसा के बाद से लगातार सड़कों पर बुलडोजर दौड़ रहे हैं. यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट…
October 6, 2025 13:14 IST Sambhal Masjid News: संभल मस्जिद तोड़ने का काम फिर रुका संभल के गौसुलवरा मस्जिद का ध्वस्तीकरण फिरा हुआ बंद. करीब दो घंटे हैमर चलने के बाद बंद हुआ मस्जिद को तोड़ने का काम. काम बंद होने की वजह अभी साफ नहीं. चार दिन में सिर्फ करीब पांच घंटे हुआ काम.
October 6, 2025 11:25 IST Bareilly Violence News: मौलाना तौकीर के करीबी नफीस और नदीम एक एक और मुकदमा मौलाना तौकीर रज़ा के क़रीबी और बरेली हिंसा में आरोपी डॉक्टर नफीस और नदीम पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. बरेली कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 318(4), 338(3) और 340(2) के तहत फर्जी पत्र का मुकदमा दर्ज. लियाकत पुत्र सफीयुल्लाह, निवासी फरीदपुर चौधरी, इज्जतनगर, बरेली ने फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत की. बरेली हिंसा में आरोपी आरोपी नदीम खान और डॉ. नफीस खान के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया. 25 सितंबर 2025 शाम को आरोपियों ने साजिश कर आईएमसी का फर्जी पत्र बनाया, लियाकत के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए. पत्र का उद्देश्य 26 सितंबर 2025 को मौलाना तौकीर रजा के धरने के लिए लोगों को बुलाना, प्रशासन को गुमराह करना और शहर की शांति भंग करना था. लियाकत के मुताबिक आईएमसी से उसका कोई संबंध नहीं, घटना के दिन गांव में थे, गांव से कोई धरने में नहीं गया.
October 6, 2025 11:13 IST Bareilly News: नफीस की क्लीनिक पर प्रशासन ने लगाया पोस्टर बरेली उपद्रव के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टर नफीस के ठिकानों पर पुलिस प्रशासन का सख्त एक्शन जारी है. बरेली मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से चौपला रोड स्थित डॉक्टर खान ऑप्टिकल्स पर नोटिस चस्पा कर उस पर सील लगा दी गई है. डॉक्टर नफीस यहां एलोपैथी दवाएं भी देता था. आरोप है कि इस इस प्रैक्टिस से संबंधित पंजीकरण दस्तावेज़ पेश ना कर पाने के कारण ये कार्यवाही हुई है. मौलाना तौकीर के करीबी डॉक्टर नफीस पर लियाकत नाम के शख्स ने फर्जी दस्तखत करने का मुकदमा भी करवाया. नफीस के साथ साथ नदीम को भी फर्जी दस्तखत मामले में आरोपी बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ मौलाना तौकीर के 7 करीबियों पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. इससे डॉक्टर नफीस के रजा पैलेस पर भी बुलडोजर एक्शन देखा गया.
October 6, 2025 10:44 IST Sambhal News: हथौड़े से तोड़ी जा रही है संभल की मस्जिद संभल के गौसुलवरा मस्जिद का ध्वस्तीकरण शुरु हो गया है. हैमर से मस्जिद तोड़ी जा रही है. मस्जिद कमेटी ने की एक हैमर की व्यवस्था की है. संभल के रायाबुजुर्ग की अवैध मस्जिद के ध्वस्तीकरण का मामला है.
October 6, 2025 10:05 IST Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा के करीबी बौखलाए बरेली में बलवाइयों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही के बाद मौलाना तौकीर रजा के करीबी बौखलाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद अभद्र टिप्पणी की. मुख्यमंत्री के खिलाफ ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जा रही. थाना देवरनिया और थाना फरीदपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
October 6, 2025 09:07 IST Bareilly Violence News: इन आरोपियों पर रखा गया इनाम 1. साजिद सकलैनी पुत्र नियाजु निवासी मदीना शाह इमामबाड़ा, रोहली टोला, थाना बारादरी (युवा जिलाध्यक्ष, बारादरी से वांछित)
2. अल्तमस रज़ा पुत्र वाहिद निवासी शाहबाद, थाना प्रेमनगर (यूथ अध्यक्ष, प्रेमनगर व बारादरी से वांछित)
3. अफजाल बेग पुत्र महमूद बेग निवासी नीम वाली मस्जिद, मलूकपुर, थाना किला (पार्टी सदस्य, किला व बारादरी से वांछित)
4. नायाब उर्फ निम्मा पुत्र सखावत निवासी चक महमूद, थाना बारादरी (हिस्ट्रीशीटर, अनीस सकलैनी का करीबी, बारादरी से वांछित)
5. बबलू खान पुत्र शराफत उल्लाह निवासी चक महमूद, थाना बारादरी (छह मुकदमों में नामजद हिस्ट्रीशीटर, अनीस सकलैनी का खास गुर्गा)
6. नदीम पुत्र शराफत उल्लाह निवासी चक महमूद, थाना बारादरी (उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर का भाई, सामूहिक बलात्कार केस में भी अभियुक्त)
7. अदनान सकलैनी पुत्र अनीस सकलैनी निवासी बारादरी (नई उम्र के युवकों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोपी)”
October 6, 2025 09:06 IST Bareilly News: बरेली हिंसा के आरोपियों पर इनाम बरेली बवाल के आरोपियों पर पुलिस प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है. इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) से जुड़े सात नेताओं पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इनमें पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष साजिद सकलैनी और यूथ अध्यक्ष अल्तमस रज़ा समेत कई अन्य नाम शामिल हैं. पुलिस जांच में पता चला कि इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के कुछ नेताओं ने प्रदर्शन की आड़ में दंगा भड़काने की साजिश रची थी. तौकीर रज़ा की पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी इस साजिश में शामिल पाए गए हैं. अब तक पुलिस 83 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि कई आरोपी नेता अभी भी फरार हैं. सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
October 6, 2025 08:19 IST Bareilly News: मौलाना तौकीर के करीबियों के खिलाफ 1 करोड़ 26 लाख रुपये की आरसी मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. बिजली चोरी कर चार्जिंग स्टेशन चला रहे आरोपियों के खिलाफ समान शुल्क वसूली की आरसी जारी की गई. एक करोड़ 26 लाख रुपए की आरसी जारी की गई. वक्फ की जमीन पर कब्जा कर अवैध चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था. बड़े पैमाने पर ई-रिक्शा चार्जिंग का कारोबार किया जा रहा था. वसीम खान, मोनिस खान, बरखान रजा, अमान रजा, और गुलाम नबी के खिलाफ आरसी जारी की गई. मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने वसूली के लिए आरसी जारी की.
October 6, 2025 08:18 IST Bareilly News: बरेली हिंसा के फरार आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम बरेली हिंसा अपडेटः बरेली में बलवा करने वाले फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया. फरार आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया. साजिद सकलैनी,अल्तमश रजा, अफजाल बेग,अदनान, नदीम, बबलू खान सहित कई आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया. बरेली बलवा में 10 मुकदमा दर्ज हैं. सवा सौ नामजद और करीब ढाई हजार अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज है. बरेली में बलवा करने वाले फरार हैं. आरोपियों की तलाश जारी है. थाना कोतवाली थाना बारादरी और थाना प्रेम नगर इलाके के आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया.
October 6, 2025 07:32 IST Sambhal News: संभल में आज पूरी टूट जाएगी मस्जिद संभल के रायाबुजर्ग में सरकारी तालाब की जमीन पर बनी मस्जिद को गिराने का आदेश तहसीलदार कोर्ट ने दिया था, जिसके ध्वस्तीकरण के लिए गुरुवार को पहुंची प्रशासन की टीम से मस्जिद कमेटी ने स्वंय तोड़ने के लिए 4 दिन का समय मांगा पर चार दिन का समय बीत जाने के बाद भी मस्जिद का चौथाई हिस्सा भी नहीं तोड़ा जा सका. ऐसे में समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद सोमवार को प्रशासन की टीम मस्जिद पर बुल्डोजर की कार्रवाई कर सकती है. शनिवार को हाईकोर्ट ने भी मस्जिद के ध्वस्तीकरण के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी. हालांकि ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ निचली अदालत में अपील करने की छूट दी गई है.
October 6, 2025 07:18 IST Bareilly Buldozer Action: बरेली में चलेगा बुलडोजर बरेली विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अब सोमवार 6 अक्टूबर को भी बुलडोजर की कार्रवाई होने की संभावना है. मौलाना तौकीर रजा के मददगार आईएमसी नेता डॉ नफीस, नदीम फरहत और आरिफ की अवैध सीज संपत्तियों पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है. बरेली में 26 सितंबर को बलवा करने वाले आरोपियों की अब तक करीब 300 करोड़ की संपत्तियां सीज की गई हैं. वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा कर इन लोगों ने कराया है निर्माण.
October 6, 2025 07:06 IST Bareilly Violence News: बरेली में 300 करोड़ की संपत्ति पर चल सकता है बुलडोजर बरेली हिंसा अपडेटः उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में सोमवार को भी बवाल करने वालों पर हो सकती है बुल्डोजर की कार्रवाई. हिंसा के मास्टरमाइंड डॉ. नफीस, नदीम फरहत और आरिफ की 300 करोड़ की सीज संपत्तियों पर चल सकता है बुलडोजर.
October 6, 2025 07:04 IST Sambhal Masjid Update: संभल मस्जिद पर चल सकता है बुलडोजर संभल मस्जिद अपडेटः उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायाबुजुर्ग में तालाब की जमीन पर बनी मस्जिद को स्वयं तोड़ने का समय पूरा हो चुका है. लेकिन मस्जिद कमिटी मस्जिद का एक चौथाई हिस्सा भी नहीं तोड़ पाई है. इसलिए संभावना है कि सोमवार को प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई कर सकता है.
Location : Bareilly, Uttar Pradesh First Published : October 06, 2025, 06:57 IST