Iran Israel War Live News: ईरान की अराक न्यूक्लियर साइट पर इजरायल का हमला, अब तक 639 लोग मारे गए
Live now Last Updated: June 19, 2025, 10:21 IST Iran Israel War Live News: इजरायल-ईरान टकराव बढ़ता जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर हमला करने पर विचार कर रहे हैं. अमेरिकी सैन्य तैयारियां तेज हैं. चीन ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने …और पढ़ें Israel Iran Khabar Live Updates: इजरायल-ईरान की खबर की बात करें तो दोनों के बीच जारी टकराव अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है जहां हर पल स्थिति और विस्फोटक बनती जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि अमेरिका इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर सीधा सैन्य हमला करे या नहीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आग्रहों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, लेकिन वे एक और लंबे युद्ध में उलझने से बचना भी चाहते हैं. इस बीच, अमेरिकी सैन्य तैयारियां जोरों पर हैं. मिडिल ईस्ट में विमानों और युद्धपोतों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, जबकि एक एयरक्राफ्ट कैरियर इंडो-पैसिफिक से मध्य पूर्व की ओर बढ़ रहा है. अमेरिका के पास मौजूद 30,000 पाउंड वजनी ‘बंकर बस्टर’ बमों से ईरान के अंडरग्राउंड परमाणु ठिकानों को नष्ट करने की योजना भी चर्चा में है. इसी बीच, चीन ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने की घोषणा कर दी है, जबकि ईरान की राजधानी तेहरान से लोग तेजी से शहर छोड़ रहे हैं. इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच यूरोप भी सक्रिय हुआ है – जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक शुक्रवार को स्विट्ज़रलैंड में ईरान के साथ परमाणु बातचीत करने जा रहे हैं. उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी मध्यस्थता की पेशकश की है, लेकिन ट्रंप ने उन्हें फिलहाल यूक्रेन संकट सुलझाने पर ध्यान देने की सलाह दी है.
Israel Attack On Hezbollah: हिजबुल्ला कमांडर को ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया Israel Attack On Hezbollah: इजरायली सेना ने कहा है कि एक ड्रोन हमले में दक्षिणी लेबनान के बारिश शहर में हिजबुल्ला के रॉकेट आर्टिलरी यूनिट के कमांडर यासीन इज्ज अल-दीन को मार गिराया गया है. वह उत्तरी इजरायल पर कई रॉकेट हमलों में शामिल था और हिजबुल्ला की आर्टिलरी ताकत को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा था. IDF ने इसे इजरायल-लेबनान समझौतों का सीधा उल्लंघन बताया है.
Iran Attack On Israel: ईरान ने फिर की इजरायल पर मिसाइल स्ट्राइक
Iran Attack On Israel: ईरान से दागी गई नई बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार के बाद पूरे इजरायल में सायरन बज उठे हैं. यरुशलम सहित उत्तरी, दक्षिणी और केंद्रीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को बम शेल्टर्स में रहने की सलाह दी गई है. दक्षिण इजरायल में कई धमाके भी सुनाई दिए हैं. मेडिकल टीमों को मध्य और दक्षिण इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइल गिरने की खबरों पर तैनात किया गया है. अब तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला पिछले हमलों से कहीं अधिक तीव्र और बड़ा था.
Iran Israel War News: ईरान की मिसाइल क्षमता तबाह करना जरूरी- इजरायल Iran Israel War News: अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लाइटर ने कहा है कि ईरान को सिर्फ परमाणु हथियार बनाने से नहीं रोका जाना चाहिए, बल्कि उसकी बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन क्षमता को भी खत्म करना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘ये मिसाइलें आसमान से गिरकर भारी तबाही मचाती हैं.’ उन्होंने ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर कई हमलों या ‘सरप्राइज स्ट्राइक्स’ की बात भी कही.
Iran Death Toll Live: ‘इजरायली हमलों में अब तक 639 मौतें, 1329 घायल’ Israel Attack On Iran: ईरान पर जारी इजरायली हमलों में अब तक कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,329 लोग घायल हुए हैं. यह आंकड़े वॉशिंगटन स्थित मानवाधिकार संगठन Human Rights Activists ने जारी किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में 263 आम नागरिक और 154 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. संगठन ने बताया कि ये आंकड़े ईरान के स्थानीय स्रोतों से मिली जानकारियों को उनके देशभर के नेटवर्क के जरिए क्रॉस-चेक कर बनाए गए हैं. यही संस्था 2022 में महसा अमीनी की मौत के बाद हुए प्रदर्शनों में भी सटीक आंकड़े जारी करने के लिए जानी गई थी. गौर करने वाली बात यह है कि ईरानी सरकार ने अब तक मौतों का नियमित आंकड़ा नहीं दिया है और पहले भी हताहतों की संख्या को कम करके बताया है. ईरान की आखिरी आधिकारिक रिपोर्ट सोमवार को आई थी, जिसमें 224 मौतों और 1,277 घायलों की बात कही गई थी.
Operation Sindhu Iran Israel War: ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए 100 भारतीय छात्र Indian Student Return From Iran: इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी शुरू हो रही है. गुरुवार सुबह, ऑपरेशन सिंधु के तहत करीब 100 भारतीय छात्र दिल्ली पहुंचे. ये छात्र मंगलवार को सड़क मार्ग से ईरान से आर्मेनिया लाए गए थे और वहां से राजधानी येरेवन से विशेष विमान के जरिए भारत भेजे गए. विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरान में बढ़ते हमलों को देखते हुए भारतीय दूतावास लगातार वहां रह रहे भारतीयों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और संभव विकल्पों के जरिए उन्हें निकालने में जुटा है. ईरान में खासकर मेडिकल की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में भारतीय छात्र रहते हैं. मंत्रालय ने सभी भारतीयों को तेहरान स्थित दूतावास के इमरजेंसी हेल्पलाइन और 24×7 कंट्रोल रूम से संपर्क में रहने की सलाह दी है.
Israel Attack On Israel Live: ईरान के अराक और खोंदाब शहरों को तुरंत खाली करें- इजरायल
Israel Attack On Israel Live: इजरायली सेना (IDF) ने ईरान के दो शहरों– अराक और खोंदाब के निवासियों को फौरन शहर खाली करने की चेतावनी दी है. एक फारसी भाषा में जारी बयान में IDF ने कहा कि वह इन क्षेत्रों में ईरानी सैन्य ढांचे को निशाना बना रही है. खोंदाब शहर के बाहरी इलाके में एक हेवी-वॉटर न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर भी स्थित है, जो रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है. IDF की इस घोषणा से इन शहरों में दहशत का माहौल बन गया है.
Israel Hack Iran TV: इजरायल ने ईरान का सरकारी टीवी हैक किया, महिलाओं के प्रदर्शन की फुटेज चलाई
Israel Hack Iran TV News: ईरानी मीडिया ने बुधवार को दावा किया कि इजरायल ने कुछ समय के लिए ईरान के सरकारी टीवी को हैक कर लिया और 2022 के महिला विरोध प्रदर्शनों की फुटेज प्रसारित की. इस घटना को ‘जायोनिस्ट दुश्मन’ की साइबर अटैक रणनीति बताया गया है. इजरायल के UN प्रवक्ता ने भी इस क्लिप को शेयर किया है.
US Attack On Iran: हमले में शामिल हो अमेरिका- इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री US Attack On Iran: इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि अगर अमेरिका इस संघर्ष में शामिल होता है, तो यह पूरी दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बना सकता है. उन्होंने ट्रंप को ‘साहसी नेता’ बताया और कहा कि यह समय है जब अमेरिका को निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए.
Israel Attack On Iran: तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर इजरायल का हवाई हमला Israel Air Strike On Iran: इजरायली सेना (IDF) ने बताया है कि उसकी वायु सेना इस समय तेहरान और अन्य ईरानी क्षेत्रों में ‘सीरीज ऑफ स्ट्राइक्स’ चला रही है. इससे कुछ देर पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा था कि तेहरान में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया गया है.
Israel Attack On Iran: तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर इजरायल का हवाई हमला ईरान पर इजरायल का हमला. (फाइल फोटो)
Israel Air Strike On Iran: इजरायली सेना (IDF) ने बताया है कि उसकी वायु सेना इस समय तेहरान और अन्य ईरानी क्षेत्रों में ‘सीरीज ऑफ स्ट्राइक्स’ चला रही है. इससे कुछ देर पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा था कि तेहरान में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया गया है.
Iran Sejjil Missile Attack: पहली बार ईरान ने इजरायल पर दागीं Sejjil मिसाइलें
Iran News Attack On Israel: ईरान ने इजरायल के खिलाफ पहली बार Sejjil बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, जिनकी रेंज 2000 किलोमीटर तक बताई जाती है. यह जानकारी ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) से जुड़ी तस्नीम न्यूज एजेंसी ने दी है. रिपोर्ट के अनुसार, हमला बेहद रणनीतिक माना जा रहा है और इसका प्रभाव क्षेत्रीय हालात पर गहरा पड़ सकता है.
Russia Mediation Iran VS Israel: मध्यस्थ बनना चाहते हैं पुतिन, ट्रंप ने कहा – पहले अपना झगड़ा सुलझाओ
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस संघर्ष को खत्म कराने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वे ईरान, इजरायल और अमेरिका को एक साझा हल सुझा रहे हैं. लेकिन जब पूछा गया कि अगर इजरायल ईरान के सुप्रीम लीडर को मार दे तो रूस क्या करेगा, तो पुतिन ने जवाब देने से इनकार कर दिया. उधर ट्रंप ने पुतिन से कहा कि पहले यूक्रेन वाले अपने मसले सुलझा लें, फिर मध्य पूर्व पर बात करें.
Iran Nuclear Deal Europe: ईरान से बातचीत करेगा यूरोप Iran Nuclear Deal Europe: जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के शीर्ष राजनयिक शुक्रवार को ईरान के साथ परमाणु बातचीत के लिए स्विट्जरलैंड में मिल रहे हैं. अमेरिकी अधिकारी कहते हैं कि अमेरिका अभी इस बातचीत में शामिल नहीं होगा, लेकिन भविष्य में कुछ बदल सकता है. अमेरिका फिलहाल ‘डिफेंसिव मूड’ में है और क्षेत्र में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है.
Iran Nuclear Site Attack: क्या ‘बंकर बस्टर’ से उड़ाया जा सकता है फोर्डो प्लांट? डोनाल्ड ट्रंप ने पेंटागन से पूछा है कि क्या अमेरिका के पास मौजूद 30,000 पाउंड वजनी बंकर बस्टर बम ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट को तबाह कर सकते हैं? यह प्लांट जमीन के काफी नीचे बना है, जहां इजरायल की पहुंच नहीं है. बमों का टेस्ट हुआ है, लेकिन अब तक इन्हें युद्ध में कभी इस्तेमाल नहीं किया गया.
Donald Trump Attack On Iran Live: ईरान पर हमला करें या नहीं? दुविधा में फंसे डोनाल्ड ट्रंप
US Attack On Iran Live: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय एक कठिन फैसले की दहलीज पर खड़े हैं. इजरायल के ईरान पर हो रहे हमलों में शामिल होने को लेकर वे सोच-विचार में हैं. अमेरिकी रक्षा सलाहकारों से वे यह भी जानना चाह रहे हैं कि क्या अमेरिका के पास मौजूद ‘बंकर बस्टर’ बम ईरान के भूमिगत न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह कर सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप युद्ध में पूरी तरह उलझना नहीं चाहते, बल्कि सीमित कार्रवाई से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने की सोच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले की मंजूरी दे दी है. लेकिन आधिकारिक आदेश अभी बचा है. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें.
China Israel Iran Live: चीन ने अपने नागरिकों की निकासी शुरू की Chinese Citizen News Hindi Live: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए चीन ने इजरायल में मौजूद अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है. शुक्रवार से बसों के जरिए उन्हें टबा बॉर्डर होते हुए मिस्र ले जाया जाएगा. चीनी दूतावास ने चेताया है कि हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है.
Iran Drone Attack On Israel Live: ईरान के ड्रोन हमले किए नाकाम Iran Drone Attack On Israel Live: इजरायली सेना का कहना है कि उसने जॉर्डन घाटी के पास एक और ईरानी ड्रोन को मार गिराया है. बीते एक हफ्ते में ईरान ने करीब 1,000 ड्रोन लॉन्च किए हैं, लेकिन सिर्फ 200 से भी कम ही इजरायली सीमा तक पहुंचे हैं, और उनमें से कोई भी जमीन तक नहीं पहुंच पाया.
homeworld LIVE: ईरान की अराक न्यूक्लियर साइट पर इजरायल का हमला, अब तक 639 लोग मारे गए